JAMES HERENJ
@james_herenj
Followers
867
Following
0
Media
181
Statuses
377
State Convenor, Jharkhand NREGA Watch
Joined January 2018
नंगी आँखों के सामने हो रहे सरकारी योजनाओं में हो रहे लूट का स्थानीय और जिला प्रशासन गंभीरता दिखाए. @LateharDistrict, @MoRD_GoI, @JharkhandCMO, @PMOIndia, @INCIndia, @JharkhandPolice, @NREGA_Sangharsh, @JharkhandJanad1
0
1
2
हेताडकला (चिनिया, गढ़वा) के ग्राम प्रधान ने बिना नम्बर के ट्रैक्टरों से पौधा ढुलाई के खिलाफ स्थानीय रेंजर पर प्राथमिकी दर्ज कराने का आवेदन दिया. अब देखना ये है कि पुलिस प्रशासन कार्रवाई करती है या रिश्वत लेकर मैनेज कर लेगी? @JharkhandPolice, @JharkhandCMO, @TribalAffairsIn
0
0
0
वन विभाग (चिनिया रेंज, गढ़वा) अपने वृक्षारोपण योजना जो 29 जून को हेताड़कला में किया जाना था. दर्जनों बाल मजदूरों से पौधे लगवाने का कार्य कराया जा रहा था. क्या बाल अधिकारों के संस्थान इस मामले में विभागीय अधिकारियों पर कार्रवाई करेंगे? @JharkhandCMO, @CRYINDIA, @JharkhandPolice
0
2
2
देश के 14.57 करोड़ श्रमिक परिवारों अथवा झारखण्ड के 101.97 श्रमिकों का सवाल है। मुद्दा सिर्फ केन्द्रीय फ्लैगशिप कार्यक्रम का नहीं परंतु भारतीय संविधान के अनुछेद 41 के अनुसार श्रमिकों के मुद्दे के लिए राज्य सरकारों की भी एक बड़ी सांविधानिक जिम्मेदारी है। @JharkhandCMO, @MoRD_GoI
0
3
4
आंगनबाड़ी केंद्र (अमदरी, गडरपो, लोहरदगा) में ताला लगा हुआ है। सेविका और सहायिका दोनों अनुपस्थित रहे। बच्चे आंगनबाड़ी से वापस लौटे। @DC_LOHARDAGA, @MSJEGOI, @JharkhandCMO, @mp_wcdmp
0
7
8
आदरणीय मुखियमंत्री आप के कथनी ओर करनी मे अन्तर अभी से दिखाई दे रहा हे आप के सरकार मे आदिवासियों को काफी दिकत का सामना करना पड रहा हे कृपया ध्यान दे 🙏 @HemantSorenJMM @JharkhandCMO
आदिम जनजाति परिवारों को नहीं मिला राशन @LateharDistrict के बरवाडीह के लाभर गांव के आदिम जनजाति परहिया समुदाय के परिवारों को अक्तूबर के बाद राशन नहीं मिला है। राशन कार्डधारियों को 100 रु किराया देकर अपनी फरियाद लेकर प्रखंड कार्यालय आना पड़ा। @HemantSorenJMM @IrfanAnsariMLA
2
5
5
हेमंत सरकार में अधिकारी बेलगाम हैं। 13 माह से राशन से वंचित रखा। सिर्फ तारीख पे तारीख दे रहे हैं। कल ही इस मामले की सुनवाई गाँव में आयोग के अधिकारी ने की थी। इस साहब को जून में शिकायत सौंपी गई तब ये कान में तेल डाल सोते रहे। इतना ही संवेदनशील होते तो ब्लॉक में सुनवाई कर सकते थे
0
6
8
केंद्र संचालित मनरेगा योजनाओं में स्थानीय जिला एवं प्रखण्ड प्रशासन की संलिप्तता, नौनिहालों से कार्य कराया जा रहा है। इसमें श्रम विभाग, जिला बाल कल्याण समिति, थाना और बाल संरक्षण आयोग सभी ने आंखे बंद कर ली हैं। मामला गारू, बारेसाढ का है। @LateharDistrict, @NCPCR_ @JharkhandCMO
0
5
10
झारखंड में राशन कार्ड e KYC की समस्या @LateharDistrict के बरवाडीह के बारीदोहर की मालती देवी की बेटी सुबंती कुमारी का आधार अपडेट नहीं होने के कारण राशन कार्ड e-KYC नहीं हो पा रहा है। बरवाडीह में बेतला छोड़कर सभी आधार केंद्र बंद हैं. @HemantSorenJMM
@IrfanAnsariMLA
4
12
19
नव प्राथमिक विद्यालय कसमार स्कूल के प्रधानाध्यापक ब्रजेश सिंह, आज (6-12-2024) सुबह 9.45 बजे ड्यूटी अवधि में शिक्षण कार्य का दायित्व निर्वहन न कर शराब सेवन कर रहे हैं। ऐसे गैरजिम्मेदार शिक्षकों के भरोसे है नौनिहालों का भविष्य। @dc_garhwa, @HemantSorenJMM, @Ramdassoren831
1
4
7
राज्य के 24 वें स्थापना दिवस पर आप तमाम राज्यवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं । आज स्थिर दिमाग से मनन करें, राज्य की इस स्थिति के लिए जश्न मनाएं या अफसोस जताएं?
0
1
3
रघुवर सरकार का कारनामा। नौकरी/पढ़ाई हेतु जाति प्रमाण चाहिए। ST/SC हैं तो 1950 का लैण्ड रिकॉर्ड चाहिए। पिछड़ा वर्ग हैं तो 1978 का और केन्द्रीय अन्य पिछड़ा वर्ग से हैं तो 1993। ऐसे झारखंड के मूलवासियों को हासिए पे धकेलने की साजिश रची जाती है। वोट देने से पहले एक बार सोच लें।
0
2
4
जिला प्रशासन के नाक के नीचे हो रहा करोड़ों का गबन। प्रशासन कर रहा नींद में सोने का नाटक। @LateharDistrict, @roadscholarz, @JharkhandCMO, @RDD_Jharkhand, @MoRD_GoI, @ChouhanShivraj, @NREGA_Sangharsh, @NregaWatch, @nikhilmkss, @rozi_roti
1
7
4
धर्मपुर ग्राम सभा, लबरी पंचायत, बरहेट (साहेबगंज) के 90 फीसदी मनरेगा श्रमिकों के जॉब कार्ड नवीनकरण के नाम पर 2015-16 में पंचायत ने ले लिया। आज तक उनके पास जॉब कार्ड वापस नहीं मिला। कौन हैं इसके लिए जिम्मेवार? स्थानीय सामाजिक संगठन? सोशल ऑडिट सरकारी मशीनरी या और कोई?
0
3
4
@झारखंड के मुख्यमंत्री माननीय श्री हेमंत सोरेन एवं सामाजिक सँगठनों के अनवरत प्रयास से राज्य के नौनिहालों को आंगनबाड़ी केंद्रों में साप्ताहिक 6 दिन अण्डे मिलना प्रारंभ हो गया है। इस महत्वकांक्षी योजना से कुपोषण के प्रभाव को कुछ हद तक कम करने में मदद मिलेगी। @JharkhandCMO
0
4
14
वन विभाग गारू(लातेहार) पूर्वी के रेंजर दलदलिया गाँव के जंगल क्षेत्र में बाँस रोपण योजना को बाजबरदस्ती लगवाने के इरादे से शाम के अंधेरे में ग्राम सभा करने पहुँचे। ग्रामीणों ने इसका कड़ा विरोध किया विभाग बारा विश्रामपुर की घटना से भी सबक नहीं ले रहा@LateharDistrict@JharkhandCMO
1
1
5
वेंडर और अधिकारी मिलकर झारखंड को संगठित तरीके से लूट रहे हैं और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के लिए पैसे नहीं होने का रोना रोते हैं। साथ ही हर साल के बजट में ऐसी योजनाओं के लिए बजट कम कर रहे हैं। टैक्स चुराने वाले ही हक वाली योजनाओं को रेवड़ी बांटने का संज्ञा देकर बदनाम करते हैं।
0
5
10
ब्याघ्र आरक्ष परियोजना के पदाधिकारी तथा उनसे मिले ठेकेदार, ग्रामीणों पर प्राथमिकी दर्ज करने का भय दिखाकर अपने परियोजना के अनुरूप निर्णय लेने को विवश कर रहे हैं। @LateharDistrict, @JharkhandCMO, @JharkhandJanad1, @TribalAffairsIn, @INCIndia, @JmmJharkhand, @RahulGandhi
1
7
13
ग्रामीणों के ऐसे सराहनीय प्रयासों को सरकारी मदद की जरूरत है, जिला प्रशासन और सरकार के विभिन्न विभाग ऐसे पारंपरिक देशज ज्ञान को प्रोत्साहन दे। वन विभाग ग्रामीणों के परंपरिक रूढ़िगत अधिकारों में हस्तक्षेप से बाज आए। @LateharDistrict, @JharkhandCMO, @svaradarajan, @SirRavishFC
0
1
3