Dr. Irfan Ansari
@IrfanAnsariMLA
Followers
90K
Following
5K
Media
6K
Statuses
9K
MBBS, MD~ MLA 3rd Term, Jamtara, INC | Cabinet Minister for Health, Medical Edu. & Family welfare, Food & Supply, Disaster Management. Chairman, Hajj committee
Jharkhand, India
Joined November 2017
देश के नेता आदरणीय राहुल गांधी जी ,@RahulGandhi के बारे में , राज्य के आदिवासियों के बारे में , राज्य के लोकप्रिय मुख्यमंत्री आदरणीय हेमंत सोरेन जी के बारे में क्या कहा,और भाजपा के वरिष्ठ नेता बाबूलाल मरांडी जी के बारे में सदन में डॉ इरफान अंसारी ने क्या कहा जरूर सुने, @kharge
30
21
166
खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ. इरफान अंसरी की अपील, 15 से अधिप्राप्ति केंद्र में लिये जायेंगे धान @IrfanAnsariMLA
#IrfanAnsari #FoodSupplyDepartment #DhanProcurement #JharkhandNews #FarmerUpdate
0
1
0
The Small-Cap Income Opportunity: Why Infrastructure Capital Small Cap Income ETF (SCAP) Might Be a Barometer for Risk Appetite
0
6
39
Truth may be troubled, but not defeated. मैं साफ़ शब्दों में कहना चाहता हूँ— नियत साफ़ हो तो रास्ते अपने आप बन जाते हैं। कुदरत इम्तिहान ज़रूर लेती है, लेकिन सच्चे इंसान को कभी हरा नहीं सकती। @sirivellaprasad @RahulGandhi @HemantSorenJMM @INCBihar @INCJharkhand_ @INCIndia
13
5
70
केंदुआडीह गैस रिसाव मामले में मंत्री इरफान अंसारी का बयान, 'मृतक के परिवार को दो- दो लाख मुआवजा @IrfanAnsariMLA
#Kenduadih #GasLeak #IrfanAnsari #CompensationAnnouncement #JharkhandNews #BreakingNews
2
1
4
आदरणीय मुख्यमंत्री @HemantSorenJMM जी आपको अवगत कराना चाहूँगा की सभी सरकारी ब्लड बैंक में ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन युनिट लगाने की कार्रवाई की जा रही है।इस क्रम में विभागीय पत्रांक 44 दिनांक 19.11.2025 द्वारा राज्य के 17 जिलों में वित्तीय वर्ष 2025-26 में ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन यूनिट
मंत्री श्री .@IrfanAnsariMLA जी - तत्काल संज्ञान लें।
15
6
171
केंद्र एवं राज्य की कई सरकारी योजनाओं और व्यवस्थाओं को लेकर मुख्यमंत्री आदरणीय श्री हेमंत सोरेन जी @HemantSorenJMM ने भारतीय जनता पार्टी की वास्तविकता को बेनक़ाब कर दिया है। आज एयरपोर्ट पर लाखों लोग भीषण ठंड में अपनी समस्याएँ और परेशानियाँ से जूझ रहे हैं, लेकिन ऐसा लगता है कि
15
7
94
Smt. @priyankagandhi ji’s address in Parliament reminded me why leadership matters. She didn’t just quote history, she reclaimed it. Her message was simple: #VandeMataram belongs to every Indian and no political party has the right to twist its legacy. When she challenged the
वंदे मातरम् की क्रोनोलॉजी समझिए 👇 🔹 1875 में बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय जी ने इस गीत के पहले दो अंतरे लिखे, जो आज हमारा राष्ट्रगीत है 🔹 1882 में 7 साल बाद बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय जी का आनंदमठ उपन्यास प्रकाशित हुआ और इसमें यही गीत प्रकाशित किया और उसमें 4 अंतरे जोड़ दिए गए
0
20
47
"माननीय मुख्यमंत्री श्री @HemantSorenJMM जी को दिल से धन्यवाद। आलिम–फाज़िल के छात्रों के लिए सरकारी नौकरी का रास्ता साफ कर आपने एक ऐतिहासिक कदम उठाया है। इसके लिए आपको बहुत-बहुत बधाई। आज आपने यह साबित कर दिया है कि आप राज्य की सभी जनता का समान रूप से सम्मान करते हैं और सबके
8
8
120
“त्याग, साहस और समर्पण की मूर्ति, सशक्त एवं दृढ़ संकल्प वाली महिला—आदरणीय श्रीमती सोनिया गांधी जी को जन्मदिन की हार्दिक शु��कामनाएँ। आपका संघर्ष, त्याग और राष्ट्र के प्रति समर्पण हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। ईश्वर आपको उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायु और निरंतर ऊर्जा प्रदान करे।”
1
0
13
हर साल की तरह इस साल भी ठंड की कड़ाके भरी मार को देखते हुए मैंने जरूरतमंद भाइयों–बहनों के बीच कंबल वितरण की शुरुआत कर दी है। यह सेवा कार्य लगातार महापर्व वंदना सोहराय तक चलता रहेगा, ताकि किसी की भी रात ठंड से कांपते हुए न गुज़रे। मेरे लिए राजनीति या पद नहीं, बल्कि लोगों की सेवा
0
4
16
“मेरा अटूट विश्वास और अडिग भरोसा हमेशा मेरे बड़े भाई पर रहा है। मैंने जीवन में सदा ईमानदारी और निष्ठा के साथ सेवा का मार्ग चुना, और उसी का प्रतिफल है कि मुझे सदैव बड़े भाई का स्नेह और आशीर्वाद मिलता रहा। जीवन की राह में बहुत लोग आए, जिन्होंने भटकाने की कोशिश की, साजिशें रचीं और
2
8
115
“मेरे बड़े भाई @HemantSorenJMM जी और मेरी प्यारी भाभी @JMMKalpanaSoren जी का यही मुस्कुराता हुआ चेहरा आने वाले 25 वर्षों तक झारखंड की जनता की निस्वार्थ सेवा करता रहेगा। उनके स्नेह, समर्पण और सेवा भाव से हर चेहरे पर मुस्कान और हर घर में खुशहाली आती रहेगी। ‘मंईयां सम्मान योजना’
21
21
336
“लोकप्रिय मुख्यमंत्री आदरणीय श्री हेमंत सोरेन जी का स्पष्ट निर्देश है कि पूरे राज्य के हर जिले एवं हर प्रखंड पर विशेष निगरानी रखी जाए, ताकि कहीं भी कोई भी घटना घटे तो उसका तुरंत और प्रभावी समाधान सुनिश्चित किया जा सके। धनबाद में हुई गैस लीक की दर्दनाक घटना ने हम सभी को भीतर तक
3
2
31
“गोवा में हुई दुःखद घटना ने मुझे भी अंदर तक झकझोर कर रख दिया है। मैंने तत्काल अपने विभाग को अलर्ट किया है ताकि झारखंड में इस प्रकार की घटना दोबारा न हो। जिम्मेदार व्यवस्था सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता है। इस विषय को गंभीरता से उठाने के लिए मैं मीडिया और अख़बारों का धन्यवाद
0
2
22
अपने अवाम के नाम स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी का संदेश: “कर्म से बड़ा कोई धर्म नहीं होता। इसलिए जीवन में हमेशा अच्छे कर्म करते रहिए। मेरे पास एमबीबीएस और एमडी की डिग्री है, लेकिन उससे भी बड़ा मेरा संकल्प है — जनता की निस्वार्थ सेवा। मेरी रग-रग में इंसानियत बसती है और मेरा
1
2
22
कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता रसलत शेख जी के स्वास्थ्य की जानकारी लेकर मन अत्यंत व्यथित हुआ। हाल ही में हुए मोटरसाइकिल हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इस दुर्घटना के बाद उन्हें पैरालिसिस जैसी गंभीर स्थिति का सामना करना पड़ा है और फिलहाल डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज
0
3
34
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और समाजसेवी, पूर्व प्राचार्य भोला पाठक जी के जीवन में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उनकी इकलौती बहू, मात्र 32 वर्ष की आकाश मिली का अचानक निधन हो गया। वह अपने पीछे दूधमुंही छोटी-छोटी बच्चियों को छोड़कर चली गईं। ऐसी हृदयविदारक घटना से पूरा मिहिजाम स्तब्ध और
1
2
49
खेती कीजिए — जहां हरियाली है, वहीं सच्ची खुशी है। हरा रंग इंसान के जीवन में सुकून और सकारात्मकता भरता है। मैं डॉक्टर हूं, जनप्रतिनिधि हूं, पर साथ ही एक किसान का बेटा भी हूं। इसलिए अपने व्यस्त समय में से कुछ पल निकालकर आज भी खेती करता हूं—ताकि लोगों को संदेश दे सकूं कि भाग-दौड़
13
13
186
गोवा के नाइट क्लब में हुए भीषण अग्निकांड ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। निर्दोष लोगों की असमय मौत बेहद दुखद, हृदयविदारक और पीड़ादायक है। यह घटना केवल एक हादसा नहीं, बल्कि सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर प्रश्न खड़े करती है। मैं देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी
0
2
27
✨विशेष आमंत्रण✨ ★झारखंड के माननीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक और ऐतिहासिक पहल करने जा रहे हैं। 📅 दिनांक : 7 दिसंब�� ⏰ समय : दोपहर 12:00 बजे 📍 स्थान : नारायणपुर नारायणपुर को सौंपा जाएगा — 🌺 “पलाश सुपर मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स” 🌺 यह
3
1
18
जामताड़ा: डायवर्सन पुल निर्माण कार्य का मंत्री ने की कार्य की शुरुआत @IrfanAnsariMLA
#Jamtara #DiversionBridge #BridgeConstruction #MinisterInauguration #JharkhandNews
0
1
5