Khushi Dubey
@dube89142khushi
Followers
28
Following
367
Media
42
Statuses
90
ट्रांसजेंडर कम्यूनिटी को फैमिली, स्कूल से लेकर पब्लिक प्लेसेज तक में डिस्क्रिमिनेशन का शिकार होना पड़ता है.उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए क्या कदम उठाए जाने चाहिए?
0
8
9
टीनएजर्स में अपराध की प्रवृत्ति बढ़ने के साथ ही उनका बिहेवियर भी खासा हिंसक हुआ है. इसके पीछे सामाजिक माहौल के साथ-साथ पैरेंट्स द्वारा उनसे दूरी बनाया जाना शामिल है. राह से भटके टीनएजर्स में कैसे सुधार संभव है...
0
8
9
घर-परिवार की निगरानी और अपनापन टीनएजर्स के भटके कदम अपराध की ओर जाने से रोक सकता है। फैमिली थेरेपी न सिर्फ उन्हें सही राह दिखाती है, बल्कि अपराध की गहरी खाई में जाने से बचाने में ढाल भी बनती है। एक्सपर्ट्स मानते हैं कि ये तरीका बच्चों का भविष्य सुरक्षित कर सकता है। #SaveOurTeens
मोबाइल की दुनिया में खोए टीनएजर्स के लिए नींद न आना अब गंभीर खतरा बनता जा रहा है। केजीएमयू के चाइल्ड साइकियाट्री विभाग में हर माह 10-15 किशोर अनिद्रा की समस्या लेकर पहुंच रहे हैं। विशेषज्ञ व्यायाम, मेडिटेशन और डिजिटल डिटॉक्स को ही इसका कारगर इलाज मानते हैं। #SaveOurTeens
0
5
5
मोबाइल की दुनिया में खोए टीनएजर्स के लिए नींद न आना अब गंभीर खतरा बनता जा रहा है। केजीएमयू के चाइल्ड साइकियाट्री विभाग में हर माह 10-15 किशोर अनिद्रा की समस्या लेकर पहुंच रहे हैं। विशेषज्ञ व्यायाम, मेडिटेशन और डिजिटल डिटॉक्स को ही इसका कारगर इलाज मानते हैं। #SaveOurTeens
यंगस्टर्स का झुकाव रियल जिंदगी से ज्यादा वर्चुअल वर्ल्ड की चकाचौंध की ओर बढ़ा है। लाइक्स/व्यूज की तलाश ने उन्हें असल रिश्तों से दूर कर दिया है। यह वर्चुअल दुनिया जहां उन्हें कुछ पलों की खुशी देती है, वहीं अकेलापन, तनाव, मानसिक दबाव जैसी समस्याओं को जन्म देती है। #SaveOurTeens
0
5
5
यंगस्टर्स का झुकाव रियल जिंदगी से ज्यादा वर्चुअल वर्ल्ड की चकाचौंध की ओर बढ़ा है। लाइक्स/व्यूज की तलाश ने उन्हें असल रिश्तों से दूर कर दिया है। यह वर्चुअल दुनिया जहां उन्हें कुछ पलों की खुशी देती है, वहीं अकेलापन, तनाव, मानसिक दबाव जैसी समस्याओं को जन्म देती है। #SaveOurTeens
टीनएजर्स में गुस्सा और अपराध की प्रवृत्ति बढ़ रही है। विशेषज्ञों का मानना है कि इसका सबसे बड़ा कारण है माता-पिता की कमजोर निगरानी और जरूरत से ज्यादा लाड़-प्यार। ऐसे में, बच्चों को डांटने या दंड देने के बजाय धैर्य दिखाने और उन्हें सही मार्गदर्शन देने की जरूरत है। #SaveOurTeens
0
7
7
टीनएजर्स में गुस्सा और अपराध की प्रवृत्ति बढ़ रही है। विशेषज्ञों का मानना है कि इसका सबसे बड़ा कारण है माता-पिता की कमजोर निगरानी और जरूरत से ज्यादा लाड़-प्यार। ऐसे में, बच्चों को डांटने या दंड देने के बजाय धैर्य दिखाने और उन्हें सही मार्गदर्शन देने की जरूरत है। #SaveOurTeens
ऑनलाइन मनी गेम्स आज के डिजिटल युग की एक DARK REALITY बनकर सामने आए हैं, जिन्होंने टीनएजर्स को अपराध, आत्महत्या, डिप्रेशन जैसे रास्तों पर धकेलने का काम किया है। आसान पैसा कमाने का लालच धीरे-धीरे समाज को खोखला कर रहा है और बड़ी चिंता का विषय बन गया है। #SaveOurTeens
0
7
7
ऑनलाइन मनी गेम्स आज के डिजिटल युग की एक DARK REALITY बनकर सामने आए हैं, जिन्होंने टीनएजर्स को अपराध, आत्महत्या, डिप्रेशन जैसे रास्तों पर धकेलने का काम किया है। आसान पैसा कमाने का लालच धीरे-धीरे समाज को खोखला कर रहा है और बड़ी चिंता का विषय बन गया है। #SaveOurTeens
टूटते परिवार, आये दिन के झगड़े, पेरेंट्स के पास बच्चों के लिए वक्त न होना और अकेलापन- ये टीनएजर्स को क्राइम की ओर धकेल रहा है, जो कई रिसर्च में सामने आया है। बच्चों को इससे बचाने के लिए पेरेंट्स को उनके अकेलेपन को दूर करने के साथ ही उनसे संवाद स्थापित करना चाहिए। #SaveOurTeens
0
7
9
टूटते परिवार, आये दिन के झगड़े, पेरेंट्स के पास बच्चों के लिए वक्त न होना और अकेलापन- ये टीनएजर्स को क्राइम की ओर धकेल रहा है, जो कई रिसर्च में सामने आया है। बच्चों को इससे बचाने के लिए पेरेंट्स को उनके अकेलेपन को दूर करने के साथ ही उनसे संवाद स्थापित करना चाहिए। #SaveOurTeens
किताबों और बेहतर भविष्य के सपनों में खोने की उम्र में टीनएजर्स अपराध की गलियों में भटक रहे हैं। लखनऊ में बीते कुछ सालों में ऐसे कई मामले सामने आए हैं जब किशोरों ने जघन्य अपराधों को अंजाम दिया है। जल्द पॉपुलैरिटी पाने के लिए वे सोशल मीडिया का भी इस्तेमाल कर रहे हैं। #SaveOurTeens
0
9
15
टीनएज बच्चों में हिंसा, नशा, गैंगबाजी जैसे अपराधों की प्रवृत्ति बढ़ी है। इसके पीछे की वजह क्या है? इसका जवाब तलाशती हमारी सीरीज #SaveOurTeens इस मुद्दे से जुड़े अलग-अलग पहलुओं पर फोकस करेगी। तो पढ़िए, समझिए और सोचिए, क्योंकि ये सवाल हमारे बच्चों और हमारे आने वाले कल से जुड़ा है।
0
7
8
लिवइन रिलेशनशिप पर बहस छिड़ी है. लिवइन के केस पुलिस स्टेशन और कोर्ट भी पहुंच जाते हैं, वहीं सोसायटी में अनमैरिड कपल्स के लिए एक्सेप्टेंस भी बढ़ी है, आपके हिसाब से इसका रीजन क्या है.
0
7
9
.@JagranNews -INEXT द्वारा बच्चों की लैंगिक उत्पीड़न से सुरक्षा के दृष्टिगत प्राइवेट स्कूल में लगे वाहनों व चालकों के सत्यापन हेतु परिचर्चा का हुआ आयोजन, अनएडेड प्राइवेट स्कूल एसो0 के अध्यक्ष श्री अनिल अग्रवाल, एसीपी वीमेन क्राइम समेत अन्य अधिकारी व अभिभावक रहे मौजूद। @Uppolice
1
50
84
राजधानी लखनऊ में ज्यादातर पार्क रखरखाव के अभाव में बदहाल हैं. झूले तो टूटे हैं ही साथ में कई पार्कों में गंदगी भी है. पार्कों की स्थिति कैसे बेहतर हो सकती है
0
13
15
लखनऊ में कई बार स्कूली वाहन हादसों के शिकार हो चुके हैं, जिनमें कई बच्चे घायल भी हुए हैं. ऐसे हादसों के पीछे की सबसे बड़ी वजह आप किसे मानते हैं?
0
6
6
पानी की तरह बजट बहा, नालों का गिरना जारी रहा और इसका नतीजा माँ गोमती के आँचल पर गंदगी का ग्रहण और बढ़ गया. आखिर गोमती नदी कैसे पतित पावनी बनेगी...आपकी राय
0
13
16
ऐप बेस्ड रेंटल कैब/बाइक चालकों की अभद्रता को लेकर आ रही शिकायतों के मुद्दे पर दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने लखनऊ में एक परिचर्चा का आयोजन किया, जहां पहुंचीं ACP महिला अपराध सौम्य पांडे ने न सिर्फ महिलाओं को सुना बल्कि जल्द ठोस कदम उठाने का आश्वासन भी दिया. #DriveRightTreatRight
एक तरफ जहां ऐप बेस्ड रेंटल राइड्स के चालकों द्वारा महिलाओं से मिसबिहेव करने की शिकायतें आम हैं, तो दूसरी तरफ ऑनलाइन शॉपिंग से लिए गए प्रोडक्ट्स, खाने या ग्रोसरी वगैरह की डिलीवरी करने वाले एजेंट्स भी अपने बुरे बर्ताव से लोगों की परेशानी का सबब बन रहे हैं. #DriveRightTreatRight
0
8
14
एक तरफ जहां ऐप बेस्ड रेंटल राइड्स के चालकों द्वारा महिलाओं से मिसबिहेव करने की शिकायतें आम हैं, तो दूसरी तरफ ऑनलाइन शॉपिंग से लिए गए प्रोडक्ट्स, खाने या ग्रोसरी वगैरह की डिलीवरी करने वाले एजेंट्स भी अपने बुरे बर्ताव से लोगों की परेशानी का सबब बन रहे हैं. #DriveRightTreatRight
"मैम, आप ऐप पर राइड कैंसिल कर दें, मैं आपको कम पैसों में आपकी मंजिल पर पहुंचा दूंगा", यह सुनकर कई महिलाएं रेंटल बाइक राइडर्स के झांसे में आ जाती हैं. पर उनका यह फैसला किसी अनहोनी को दावत दे सकता है, ऐसी स्थिति में उनकी लोकेशन ट्रैक करना मुश्किल हो जाता है. #DriveRightTreatRight
0
9
11
"मैम, आप ऐप पर राइड कैंसिल कर दें, मैं आपको कम पैसों में आपकी मंजिल पर पहुंचा दूंगा", यह सुनकर कई महिलाएं रेंटल बाइक राइडर्स के झांसे में आ जाती हैं. पर उनका यह फैसला किसी अनहोनी को दावत दे सकता है, ऐसी स्थिति में उनकी लोकेशन ट्रैक करना मुश्किल हो जाता है. #DriveRightTreatRight
महंगी स्पोर्ट्स बाइक खरीदना और फिर उन्हें रेंटल बाइक राइड सर्विस से जोड़ना, इसके पीछे बहुत से यंग राइडर्स का मकसद महज पैसे कमाना नहीं बल्कि लड़कियों को इम्प्रेस करके उनका शोषण करना होता है. वे न ट्रैफिक नियमों की परवाह करते हैं और न पैसेंजर्स की सेफ्टी की. #DriveRightTreatRight
1
8
10
रेंटल राइड चाहे बाइक की हो या टैक्सी की, इसके अधिकांश राइडर्स महिला पैसेंजर्स के साथ छेड़खानी का मौका खोजते हैं,इन लफंगे राइडर्स पर लगाम कैसे लगे, कैसे होगा सुरक्षित सफर, आपकी राय क्या है
0
12
16
महंगी स्पोर्ट्स बाइक खरीदना और फिर उन्हें रेंटल बाइक राइड सर्विस से जोड़ना, इसके पीछे बहुत से यंग राइडर्स का मकसद महज पैसे कमाना नहीं बल्कि लड़कियों को इम्प्रेस करके उनका शोषण करना होता है. वे न ट्रैफिक नियमों की परवाह करते हैं और न पैसेंजर्स की सेफ्टी की. #DriveRightTreatRight
रेंटल बाइक राइड्स हों या कैब, इनके चालकों के खिलाफ मिसबिहेवियर की शिकायतें तो अक्सर ही आती हैं. पर बीते कुछ वक्त से बीच सफर में महिला पैसेंजर की लोकेशन चेंज करके उन्हें बदले हुए रूट से ले जाकर ज्यादा पैसों की डिमांड करने का स्कैम भी सामने आ रहा है. #DriveRightTreatRight
0
7
8
रेंटल बाइक राइड्स हों या कैब, इनके चालकों के खिलाफ मिसबिहेवियर की शिकायतें तो अक्सर ही आती हैं. पर बीते कुछ वक्त से बीच सफर में महिला पैसेंजर की लोकेशन चेंज करके उन्हें बदले हुए रूट से ले जाकर ज्यादा पैसों की डिमांड करने का स्कैम भी सामने आ रहा है. #DriveRightTreatRight
कैब में वल्गर गाने बजाना, शीशे से घूरते हुए अभद्र इशारे करना, गालियां देते हुए फोन पर बात करना, ओवरस्पीड में कार चलाना और टोकने पर धमकाते हुए "सही तरह पहुंचना है तो शांत बैठो" कहना, ऐसी स्थित का सामना महिलाओं को एप बेस्ड कार टैक्सी में अक्सर करना पड़ता है। #DriveRightTreatRight
0
8
11