Anuj Tandon
@anujtandon85
Followers
546
Following
43K
Media
4K
Statuses
34K
#journalist tweets are personal. sorry no endorsement.
Lucknow, India
Joined October 2009
0
2
12
ट्रांसजेंडर कम्यूनिटी को फैमिली, स्कूल से लेकर पब्लिक प्लेसेज तक में डिस्क्रिमिनेशन का शिकार होना पड़ता है.उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए क्या कदम उठाए जाने चाहिए?
0
8
9
टीनएजर्स में अपराध की प्रवृत्ति बढ़ने के साथ ही उनका बिहेवियर भी खासा हिंसक हुआ है. इसके पीछे सामाजिक माहौल के साथ-साथ पैरेंट्स द्वारा उनसे दूरी बनाया जाना शामिल है. राह से भटके टीनएजर्स में कैसे सुधार संभव है...
0
8
9
टीनएजर्स में बढ़ती अपराध की प्रवत्ति समाज के लिए एक बड़ी चुनौती बन गई है। आखिर कम उम्र में हिंसा और जुर्म की राह क्यों चुन रहे हैं बच्चे? घर-परिवार, स्कूल, सोशल मीडिया का प्रेशर और समाज में लगी कॉम्पिटिशन की दौड़, ये आने वाले कल को खतरनाक मोड़ पर ले जा रहे हैं। #SaveOurTeens
घर-परिवार की निगरानी और अपनापन टीनएजर्स के भटके कदम अपराध की ओर जाने से रोक सकता है। फैमिली थेरेपी न सिर्फ उन्हें सही राह दिखाती है, बल्कि अपराध की गहरी खाई में जाने से बचाने में ढाल भी बनती है। एक्सपर्ट्स मानते हैं कि ये तरीका बच्चों का भविष्य सुरक्षित कर सकता है। #SaveOurTeens
1
8
9
घर-परिवार की निगरानी और अपनापन टीनएजर्स के भटके कदम अपराध की ओर जाने से रोक सकता है। फैमिली थेरेपी न सिर्फ उन्हें सही राह दिखाती है, बल्कि अपराध की गहरी खाई में जाने से बचाने में ढाल भी बनती है। एक्सपर्ट्स मानते हैं कि ये तरीका बच्चों का भविष्य सुरक्षित कर सकता है। #SaveOurTeens
मोबाइल की दुनिया में खोए टीनएजर्स के लिए नींद न आना अब गंभीर खतरा बनता जा रहा है। केजीएमयू के चाइल्ड साइकियाट्री विभाग में हर माह 10-15 किशोर अनिद्रा की समस्या लेकर पहुंच रहे हैं। विशेषज्ञ व्यायाम, मेडिटेशन और डिजिटल डिटॉक्स को ही इसका कारगर इलाज मानते हैं। #SaveOurTeens
0
5
5
मोबाइल की दुनिया में खोए टीनएजर्स के लिए नींद न आना अब गंभीर खतरा बनता जा रहा है। केजीएमयू के चाइल्ड साइकियाट्री विभाग में हर माह 10-15 किशोर अनिद्रा की समस्या लेकर पहुंच रहे हैं। विशेषज्ञ व्यायाम, मेडिटेशन और डिजिटल डिटॉक्स को ही इसका कारगर इलाज मानते हैं। #SaveOurTeens
यंगस्टर्स का झुकाव रियल जिंदगी से ज्यादा वर्चुअल वर्ल्ड की चकाचौंध की ओर बढ़ा है। लाइक्स/व्यूज की तलाश ने उन्हें असल रिश्तों से दूर कर दिया है। यह वर्चुअल दुनिया जहां उन्हें कुछ पलों की खुशी देती है, वहीं अकेलापन, तनाव, मानसिक दबाव जैसी समस्याओं को जन्म देती है। #SaveOurTeens
0
5
5
यंगस्टर्स का झुकाव रियल जिंदगी से ज्यादा वर्चुअल वर्ल्ड की चकाचौंध की ओर बढ़ा है। लाइक्स/व्यूज की तलाश ने उन्हें असल रिश्तों से दूर कर दिया है। यह वर्चुअल दुनिया जहां उन्हें कुछ पलों की खुशी देती है, वहीं अकेलापन, तनाव, मानसिक दबाव जैसी समस्याओं को जन्म देती है। #SaveOurTeens
टीनएजर्स में गुस्सा और अपराध की प्रवृत्ति बढ़ रही है। विशेषज्ञों का मानना है कि इसका सबसे बड़ा कारण है माता-पिता की कमजोर निगरानी और जरूरत से ज्यादा लाड़-प्यार। ऐसे में, बच्चों को डांटने या दंड देने के बजाय धैर्य दिखाने और उन्हें सही मार्गदर्शन देने की जरूरत है। #SaveOurTeens
0
7
7
टीनएजर्स में गुस्सा और अपराध की प्रवृत्ति बढ़ रही है। विशेषज्ञों का मानना है कि इसका सबसे बड़ा कारण है माता-पिता की कमजोर निगरानी और जरूरत से ज्यादा लाड़-प्यार। ऐसे में, बच्चों को डांटने या दंड देने के बजाय धैर्य दिखाने और उन्हें सही मार्गदर्शन देने की जरूरत है। #SaveOurTeens
ऑनलाइन मनी गेम्स आज के डिजिटल युग की एक DARK REALITY बनकर सामने आए हैं, जिन्होंने टीनएजर्स को अपराध, आत्महत्या, डिप्रेशन जैसे रास्तों पर धकेलने का काम किया है। आसान पैसा कमाने का लालच धीरे-धीरे समाज को खोखला कर रहा है और बड़ी चिंता का विषय बन गया है। #SaveOurTeens
0
7
7
ऑनलाइन मनी गेम्स आज के डिजिटल युग की एक DARK REALITY बनकर सामने आए हैं, जिन्होंने टीनएजर्स को अपराध, आत्महत्या, डिप्रेशन जैसे रास्तों पर धकेलने का काम किया है। आसान पैसा कमाने का लालच धीरे-धीरे समाज को खोखला कर रहा है और बड़ी चिंता का विषय बन गया है। #SaveOurTeens
टूटते परिवार, आये दिन के झगड़े, पेरेंट्स के पास बच्चों के लिए वक्त न होना और अकेलापन- ये टीनएजर्स को क्राइम की ओर धकेल रहा है, जो कई रिसर्च में सामने आया है। बच्चों को इससे बचाने के लिए पेरेंट्स को उनके अकेलेपन को दूर करने के साथ ही उनसे संवाद स्थापित करना चाहिए। #SaveOurTeens
0
7
9
टूटते परिवार, आये दिन के झगड़े, पेरेंट्स के पास बच्चों के लिए वक्त न होना और अकेलापन- ये टीनएजर्स को क्राइम की ओर धकेल रहा है, जो कई रिसर्च में सामने आया है। बच्चों को इससे बचाने के लिए पेरेंट्स को उनके अकेलेपन को दूर करने के साथ ही उनसे संवाद स्थापित करना चाहिए। #SaveOurTeens
किताबों और बेहतर भविष्य के सपनों में खोने की उम्र में टीनएजर्स अपराध की गलियों में भटक रहे हैं। लखनऊ में बीते कुछ सालों में ऐसे कई मामले सामने आए हैं जब किशोरों ने जघन्य अपराधों को अंजाम दिया है। जल्द पॉपुलैरिटी पाने के लिए वे सोशल मीडिया का भी इस्तेमाल कर रहे हैं। #SaveOurTeens
0
9
15
किताबों और बेहतर भविष्य के सपनों में खोने की उम्र में टीनएजर्स अपराध की गलियों में भटक रहे हैं। लखनऊ में बीते कुछ सालों में ऐसे कई मामले सामने आए हैं जब किशोरों ने जघन्य अपराधों को अंजाम दिया है। जल्द पॉपुलैरिटी पाने के लिए वे सोशल मीडिया का भी इस्तेमाल कर रहे हैं। #SaveOurTeens
टीनएज बच्चों में हिंसा, नशा, गैंगबाजी जैसे अपराधों की प्रवृत्ति बढ़ी है। इसके पीछे की वजह क्या है? इसका जवाब तलाशती हमारी सीरीज #SaveOurTeens इस मुद्दे से जुड़े अलग-अलग पहलुओं पर फोकस करेगी। तो पढ़िए, समझिए और सोचिए, क्योंकि ये सवाल हमारे बच्चों और हमारे आने वाले कल से जुड़ा है।
1
7
9
टीनएज बच्चों में हिंसा, नशा, गैंगबाजी जैसे अपराधों की प्रवृत्ति बढ़ी है। इसके पीछे की वजह क्या है? इसका जवाब तलाशती हमारी सीरीज #SaveOurTeens इस मुद्दे से जुड़े अलग-अलग पहलुओं पर फोकस करेगी। तो पढ़िए, समझिए और सोचिए, क्योंकि ये सवाल हमारे बच्चों और हमारे आने वाले कल से जुड़ा है।
0
7
8