UP POLICE
@Uppolice
Followers
4M
Following
54K
Media
23K
Statuses
468K
#Police~Official Twitter account of UP Police. Pls do not report crime here. Not Monitored 24/7. Dial 112 in case of emergency.
DGP HQs LUCKNOW
Joined March 2013
लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में मनाये जाने वाले 'राष्ट्रीय एकता दिवस' के अवसर पर समाज में एकता, अखंडता और सद्भावना का संदेश प्रसारित करने के उद्देश्य से "रन फॉर यूनिटी 2025" का आयोजन किया जा रहा है। समस्त प्रदेशवासियों से अपील है कि दिनांक: 31
21
140
304
सेवा वर्दी में, करुणा रक्त की हर बूंद में❤️ #EktaDiwas के अवसर पर पुलिस मुख्यालय में आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश श्री राजीव कृष्ण ने स्वयं रक्तदान करते हुए शिविर का शुभारम्भ किया, जो एसजीपीजीआई लखनऊ के सहयोग से आयोजित किया गया। इस पहल में 100
2
24
39
एकता की दौड़, राष्ट्रगौरव की ओर! एकता दिवस के अवसर पर #UPCM @myogiadityanath जी ने भारत माता लौह पुरुष एवं ‘भारत रत्न’ सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती पर लखनऊ में उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर उन्होंने ‘एक भारत–आत्मनिर्भर भारत’ को समर्पित
3
32
48
कल्याण हमारी प्राथमिकता, स्मृति हमारा संकल्प। पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 श्री राजीव कृष्ण द्वारा @bankofbaroda पुलिस सैलरी पैकेज (PSP) के अंतर्गत आरक्षी मनोज कुमार, आरक्षी रविकान्त, आरक्षी दुर्गेश कुमार, महिला आरक्षी प्रीती रानी व आरक्षी आर्यन वर्मा — के आश्रित परिवार को आर्थिक
1
30
46
जहाँ रानी लक्ष्मीबाई ने स्वतंत्रता की लौ प्रज्वलित की, वहीं आज एकता के संकल्प की गूंज सुनाई दी #EktaDiwas के अवसर पर झाँसी फोर्ट के समक्ष @jhansipolice द्वारा आयोजित #RunForUnity में वीरभूमि झाँसी ने एक बार फिर एकता, साहस और राष्ट्रप्रेम का संदेश दिया। इस आयोजन ने नगर में
2
38
59
रक्तदान — महादान लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती एवं राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर पुलिस मुख्यालय, लखनऊ में एसजीपीजीआई, लखनऊ के सहयोग से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 श्री राजीव कृष्ण ने स्वयं रक्तदान
4
59
97
Paid floral tribute to the Iron Man of India, Bharat Ratna Sardar Vallabhbhai Patel Ji, on his 150th birth anniversary celebrated as National Unity Day, at Police Headquarters. Administered the pledge of unity, integrity, and security of the nation to officers and staff. On this
16
54
159
लौह पुरुष, भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती एवं राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर पुलिस मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्र की एकता, अखंडता एवं सुरक्षा की शपथ दिलाई। इस अवसर पर
8
48
166
थानाक्षेत्र कोतवाली नगर के ग्राम सलेमपुर में दो पक्षों के पारिवारिक विवाद में गोली चलने से एक व्यक्ति घायल, घायल को उपचार हेतु मेरठ रेफर किया गया है। SSP श्री संजय कुमार वर्मा द्वारा घटनास्थल निरीक्षण कर शीघ्र अनावरण हेतु टीम गठित। #UPPolice
1
6
14
नए आपराधिक कानून, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता-2023 के तहत, संज्ञेय अपराध होने पर राज्य के किसी भी पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई जा सकती है, चाहे वह अपराध उस पुलिस स्टेशन के क्षेत्राधिकार में हुआ हो या न हुआ हो। #NewCriminalLawUPP
#BNSUPP
#BNSSUPP
#BSAUPP
6
55
79
नए आपराधिक कानून, भारतीय न्याय संहिता-2023 के तहत अपहरण, डकैती, वाहन चोरी, जबरन वसूली जैसे संगठित अपराधों में शामिल अपराधियों और उनके सहयोगियों के लिए धारा 111 के अंतर्गत कम से कम 05 वर्ष की कैद, अधिकतम मृत्युदंड और न्यूनतम 05 लाख रुपये जुर्माना का प्रावधान है।
0
52
78
लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती एवं “राष्ट्रीय एकता दिवस” के अवसर पर पीएसी मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में अपर पुलिस महानिदेशक पीएसी, डॉ0 रामकृष्ण स्वर्णकार तथा पुलिस महानिरीक्षक पीएसी मध्य जोन, डॉ0 प्रीतिंदर सिंह एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा सरदार पटेल जी
4
52
86
नए आपराधिक कानून भारतीय न्याय संहिता-2023 के तहत चेन स्नैचिंग और मोबाइल स्नैचिंग जैसे अपराधों में धारा 304 के अंतर्गत अधिकतम 03 वर्ष तक की सजा हो सकती है। यदि अपराधी किसी स्नैचिंग गैंग का सदस्य है, तो धारा 112 के अनुसार कम से कम 01 वर्ष और अधिकतम 07 वर्ष तक की सजा का प्रावधान है।
10
64
127
लौह पुरुष, 'भारत रत्न' सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती एवं 'राष्ट्रीय एकता दिवस' के अवसर पर पुलिस मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस महानिदेशक उ0प्र0, श्री राजीव कृष्णा द्वारा सरदार पटेल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। तत्पश्चात पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों एवं
5
63
124
नए आपराधिक कानून भारतीय न्याय संहिता, 2023 के तहत शॉपलिफ्टिंग अब एक संगठित लघु अपराध (Petty Organized Crime) की श्रेणी में आता है, जिसके लिए अधिकतम 07 वर्ष तक की सजा का प्रावधान है। दुकानों या मॉल आदि से जानबूझकर बिना भुगतान किए सामान ले जाना एक दंडनीय अपराध माना जाएगा, जिसके लिए
3
59
81
राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर आयोजित #RunForUnity कार���यक्रम में @digbasti व SP बस्ती द्वारा प्रतिभाग किया। यह दौड़ एक भारत, श्रेष्ठ भारत के संकल्प को सशक्त करने का प्रतीक है। 🇮🇳 #EktaDiwas #RashtriyaEktaDiwas150 #SardarPatel150
#UPPRunsForUnity @Uppolice @AdgGkr @digbasti
2
12
20
‘लौह पुरुष’ सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की 150वीं जयंती के अवसर पर पुलिस आयुक्त प्रयागराज श्री जोगेन्द्र कुमार व मण्डलायुक्त प्रयागराज श्रीमती सौम्या अग्रवाल द्वारा आज दिनांक 31.10.2025 को प्रातः 08.30 बजे सिविल लाइन्स स्थित धरना स्थल से सुभाष चौराहा तक “एकता के लिए दौड़” (Run for
3
10
30
जनपद सोनभद्र में गूँजी एकता की हुंकार- रन फॉर यूनिटी में उमड़ा जनसैलाब, सोनभद्र में हर कदम बोला, एक भारत, श्रेष्ठ भारत #EktaDiwasBharat #EktaDiwas #RunForUnity #RashtriyaEktaDiwas150 #SardarPatel150 #UPPolice #UPPRunsForUnity
@UPGovt
@CMOfficeUP
@adgzonevaranasi
@digmirzapur
0
3
8