Tanseem Haider तनसीम हैदर
@TanseemHaider
Followers
16K
Following
34K
Media
2K
Statuses
20K
Ex Editor @indiatoday and @aajtak Criminals should be punished. Views are personal RTs are not endorsement. https://t.co/ibUOMzUXiV…
India
Joined January 2013
दिल्ली पुलिस @CellDelhi की टीम ने पाकिस्तान स्थित आतंकी गिरोह के 3 सदस्यों को किया गिरफ्तार पंजाब के गुरदासपुर पुलिस थाने के सामने ग्रेनेड हमले में संलिप्त थे अपराधी इंस्पेक्टर राहुल कुमार व इंस्पेक्टर विनीत तेवतिया के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तकनीकी सर्वेलेंस की मदद से म.
4
40
132
मैं बागेश्वर बाबा धीरेन्द्र शास्त्री को चैलेंज कर्ता हूं। वो कैमरे के सामने ऐसे ही दलित समाज के किसी आदमी का झूठा पानी पीकर दिखाए।
228
2K
5K
NOIDA जनपद वासियों से जिलाधिकारी की अपील SIR के तहत अपना गणना प्रपत्र ज़रूर दें। कोई पात्र मतदाता नहीं छूटे। गणना प्रपत्र,फॉर्म 6, 8 में सहयोग हेतु हेल्पलाइन नंबर: 1950, 0120-2978702, 2978231, 2978232, 2978233 पर संपर्क करें व रविवार सुबह 10 बजे बूथ पर पहुंचकर सहयोग लें।
4
25
152
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में जमीयत उलेमा-ए-हिंद की राष्ट्रीय शासी निकाय की बैठक में अध्यक्ष, मौलाना महमूद मदनी ने कहा- "देश के मौजूदा हालात बहुत संवेदनशील और चिंताजनक हैं. दुख की बात है कि एक खास समुदाय को जबरदस्ती निशाना बनाया जा रहा है, दूसरे समुदाय कानूनी तौर पर बेबस,
248
612
3K
जिला मुरादाबाद का वीडियो है 1st क्लास अधिकारी की गाड़ी है जिस पर मजिस्ट्रेट लिखा हुआ है मजिस्ट्रेट की गाड़ी पर हुतर व पुलिस लाइट लगी हुई है गाड़ी के बोनेट पर चार युवक बैठकर सिगरेट के छल्ले उड़ा कर रील बनाकर मौज मस्ती कर रहे हैं यह है उत्तर प्रदेश के प्रशासनिक व्यवस्था
35
557
1K
शो विंडो सिटी #नोएडा में दिनदहाड़े तमंचा सटाकर बदमाशों ने कार लूट ली… इसी थाना क्षेत्र में कल रात प्रेमिका के पीजी में घुसकर सिर में सटाकर गोली मारकर हत्या कर दी प्रेमी ने… इसी #फेज-2 थाने के #याकूबपुर गांव में पिछले बीस दिन में तीन हत्याएं हो चुकी हैं…आर्थिक राजधानी का ये
36
81
241
इज़राइल के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन के लिए हज़ारों लोग सीरिया की सड़कों पर उतरे
12
402
2K
ये तस्वीरें यूपी के पीलीभीत की हैं जहां शुभम तिवारी कार समेत नदी में गिर जाता है और नाव ��र सवार फैज़ल उसे बचाने की पूरी कोशिश कर रहा है। वीडियो दिल की धड़कनें बढ़ाने वाला है क्योंकि कार धीरे-धीरे डूब रही है और फैज़ल अपनी जान पर खेलकर उसे निकालने की कोशिश कर रहा है फिर देखते ही
57
520
2K
ग्रेटर नोएडा के डाबरा गांव में एक शहीद की बेटी की शादी में 50 सेना के जवान पहुंचे। मंगलवार शाम को गांव निवासी शहीद सुरेश सिंह भाटी की बेटी की शादी थी। इस दौरान सेना के जवानों ने शादी का पूरा कार्यभार संभाला और बेटी का कन्यादान भी किया। यह दृश्य देखकर शादी में आए लोग भावुक हो गए।
25
308
1K
कफ सिरप सिंडिकेट: बाहुबलियों से कनेक्शन! तस्कर शुभम-अमित की धनंजय सिंह, सुशील सिंह के साथ तस्वीरें वायरल प्रतिबंधित कफ सिरप तस्करी के सिंडिकेट किंगपिन शुभम जायसवाल और उसके पार्टनर अमित सिंह टाटा के पूर्वांचल के बाहुबली नेताओं से करीबी संबंध सामने आए हैं. सोशल मीडिया पर धनंजय
64
281
861
उत्तर प्रदेश के नोएडा के फेस-2 थाना क्षेत्र के याकूबपुर गांव में शुक्रवार देर शाम करीब साढ़े सात बजे पीजी में घुसकर प्रेम प्रसंग के झगड़े पर एक युवक ने अपनी 25 साल की प्रेमिका को गोली से मार गिराया। घटना को अंजाम देते ही आरोपी वहां से भाग गया। घटना की खबर पाते ही पुलिस तुरंत मौके
0
0
0
SIR: विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद में चल रहे विशेष महाअभियान की समीक्षा हेतु उच्च प्राथमिक विद्यालय कुलेसरा में SIR कार्यों का निरीक्षण किया। बीएलओ व बीएलए से वार्ता कर निर्देश दिया कि कोई भी पात्र मतदाता मतदाता सूची में नाम दर्ज होने से वंचित न रहे।
5
17
103
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल का निधन। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें। शोक-संतप्त परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। ईश्वर #SriprakashJaiswal
0
0
0
Noida: थाना सेक्टर-113 पुलिस द्वारा ऑनलाइन ऐप्स के माध्यम से गांजा तस्करी करने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए 03 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 10 किलो 100 ग्राम(ओजी, मैंगो, शिलोंग आदि प्रकार) अवैध गांजा एवं पैकिंग मटेरियल बरामद किया। पुलिस ने सेक्टर-123 नोएडा से अभियुक्त योगेंद्र
0
0
0
आजतक की इस रिपोर्ट में यूपी के कोडीन कफ़ सिरप माफिया का पूरा कच्चा चिट्ठा छपा है। मगर मजाल है कि कोई ‘जड़’ को छू ले!! योगी आदित्यनाथ के लॉ एंड ऑर्डर पर सबसे बड़ा आरोप यही है कि यहां माफिया पर एक्शन के नाम पर भी ‘जातीय जनगणना’ चलती है और, उसी के मुताबिक ‘अभयदान’ के ‘आरक्षण’ की
23
260
792
नोएडा के थाना साइबर क्राइम पुलिस ने डिजिटल अरेस्ट के ज़रिए 1 करोड़ 70 लाख रुपये की ठगी करने वाले गैंग के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए साइबर अभियुक्त का नाम दीपक बताया जा रहा है, जिसे सरोजिनी नगर, दक्षिण-पश्चिम दिल्ली से गिरफ़्तार किया गया। शिकायतकर्ता के अनुसार, साइबर
0
0
1
मस्ज़िद को चारों तरफ से ढक दिया गया और अंदर जाने भी नहीं दिया जाता है, क्योंकि अगर वीडियो वॉयरल होगी तो मस्जिद आबाद होगी फिर कब्जाधारियों को अवैध कब्जा खाली करना पड़ेगा।। अगर मस्जिद को बचाना है तो वीडियो को शेयर करें ताकि सभी मुसलमानो तक ये विडियो पहुंचे ☝️
72
3K
6K
ब्लिंकिट की कलेक्शन मनी लूटने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार। दिल्ली पुलिस ने गोंडा (UP) से किया गिरफ्तार। सेंट्रल दिल्ली के रंजीत नगर इलाके में ब्लिंकिट के एक डिलीवरी कर्मचारी से ₹5 लाख की लूट के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस वारदात में शामिल तीन आरोपियों को गोंडा,
0
1
0
नोएडा पुलिस "मिशन सहयोग " के तहत लौटाए 101 फोन:सर्विलांस और ईएमआई नंबर को ट्रैक कर मिली लोकेशन,वापस पाकर हो गए खुश @Uppolice @noidapolice
0
0
1