upadhyayabhii Profile Banner
abhishek upadhyay Profile
abhishek upadhyay

@upadhyayabhii

Followers
138K
Following
61K
Media
4K
Statuses
29K

Running most happening news network “The Top secret” Link given below. A Reporter in war! Russia-Ukrain-Armenia-Israel to Syria, everywhere!

Ghaziabad
Joined August 2011
Don't wanna be here? Send us removal request.
@upadhyayabhii
abhishek upadhyay
1 month
मेरे खिलाफ यूपी पुलिस की एक और एफआईआर!! लखनऊ के हजरतगंज थाने में एक के बाद एक तीसरी एफआईआर!!! इस बार मुद्दा बनाया गया है योगी आदित्यनाथ के गृह जिले गोरखपुर में पशु तस्करों के हाथों एक 19 साल के लड़के दीपक गुप्ता की मौत को। जो मुद्दा सबने लिखा। सबने छापा। दीपक के घरवालों ने
107
471
2K
@upadhyayabhii
abhishek upadhyay
5 hours
दो महत्वपूर्ण ऑब्जरवेशन- पहला- ब्रजेश पाठक के मामले में पहले गाजियाबाद और फिर लखनऊ में योगी आदित्यनाथ का रवैया, ये बताने के लिए काफी है कि अयोध्या के दीपोत्सव में दोनो डिप्टी सीएम के साथ जो हुआ था, वो संयोग नहीं, बल्कि एक प्रयोग था। दूसरा- योगी आदित्यनाथ अपनी सोच में नोबेल
5
12
68
@upadhyayabhii
abhishek upadhyay
7 hours
बड़ी ख़बर-- एक बार फिर से योगी आदित्यनाथ!! अपने डिप्टी सीएम के नाम से साफ दूरी बनाते हुए!! योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर अपने डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के न तो नाम का जिक्र किया और न ही उन्हें टैग किया। मौका था लखनऊ में छठ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का। जबकि वे तस्वीरों में ठीक
14
12
59
@upadhyayabhii
abhishek upadhyay
8 hours
पेड़ ने कभी नहीं कहा : 'मैं सबसे ऊँचा हूँ !' जड़ ने कभी नहीं कहा : 'मैं बेहद गहराई से आई हूँ !' और रोटी कभी नहीं बोली : दुनिया में क्या है मुझसे अच्छा' पाब्लो नेरूदा (भ्रम की बंजर धरती के स्वघोषित ईश्वर के लिए!!)
4
7
41
@upadhyayabhii
abhishek upadhyay
8 hours
"होगा किसी दीवार के साए में पड़ा 'मीर' क्या रब्त मोहब्बत से उस आराम-तलब को" मीर तक़ी मीर
2
4
54
@upadhyayabhii
abhishek upadhyay
11 hours
धर्म अपराध! महापाप!!   इसे अंग्रेजी में Blasphemy बोलते हैं, उर्दू में क़ुफ्र और हिंदी में ईश निंदा!! सो योगी आदित्यनाथ के खिलाफ जाने वाले एक बयान के चलते सुल्तानपुर के सीएमएस को निलंबित कर दिया गया। उनके खिलाफ संभवत: कृष्ण यर्जुर्वेद की तैतरीय संहिता के पवित्र मंत्रों को
14
18
81
@upadhyayabhii
abhishek upadhyay
16 hours
अयोध्या से एक और बड़ी ख़बर- खुद अयोध्या में बीजेपी के ज़िलाध्यक्ष संजीव सिंह ने अयोध्या के टेंडरों में हो रहे फर्जीवाड़े का मुद्दा उठाया!! योगी आदित्यनाथ को चिट्ठी लिखी। चिट्ठी में लिखा कि अयोध्या चार्जिंग बस स्टेशन के टेंडर की खातिर कंपनी द्वारा फर्जी दस्तावेज लगाए गए हैं।
9
79
203
@upadhyayabhii
abhishek upadhyay
18 hours
बड़ी ख़बर- योगी आदित्यनाथ की जयजयकार के लिए एजेंसियां फाइनल? सूचना विभाग में सोशल मीडिया और क्रिएटिव एजेंसियों के नाम फाइनल? चार-चार बार टेंडर रद्द होने के बाद आखिरकार जयजयकार करने वाली एजेंसी की 'दैवीय तलाश' सफल हुई? टेक्निकल बिड में नाम सामने आए। टॉप सीक्रेट के पास मौजूद
27
30
173
@upadhyayabhii
abhishek upadhyay
1 day
“बे-दिली क्या यूँही दिन गुज़र जाएँगे सिर्फ़ ज़िंदा रहे हम तो मर जाएँगे! कितनी दिलकश हो तुम कितना दिल-जू हूँ मैं क्या सितम है कि हम लोग मर जाएँगे!!” जॉन एलिया
4
6
51
@upadhyayabhii
abhishek upadhyay
1 day
बेहद महत्वपूर्ण अपडेट है- एक बड़े राज्य के मुख्यमंत्री को बिहार के चुनाव प्रचार से लगभग बाहर ही कर दिया गया है। दरअसल उनकी दो ही रैलियों में इतना हिंदू-मुसलमान और गाय-कब्रिस्तान फैल गया कि पार्टी और उसके प्रमुख सहयोगी दोनों परेशान हो गए। अपना वोट प्लस नहीं हुआ और आते हुए वोट
273
517
3K
@upadhyayabhii
abhishek upadhyay
1 day
उफ! इतनी सफाई, इतनी अनुनय-विनय, इतनी बेचैनी! हर मुलाकात की पीठ पर कुर्सी गंवाने की असुरक्षा और भय पदमासन लगाकर बैठी है!!  और माया योग के आवरण वस्त्रों के पीछे धक-धक करते मोह के नवजात शिशु की इस उधेड़बुन को देखते हुए प्रचंड अट्टहास कर रही है!!
9
13
83
@upadhyayabhii
abhishek upadhyay
1 day
वाह योगी जी! नमन आपके ज़ीरो टॉलरेंस को!! ये कहानी आपको भाव विभोर कर देगी!! पढ़कर आपके पैरों तले ज़मीन नहीं खिसकेगी बल्कि ज़मीन के घुटने भी अपनी जड़ों से खिसक जाएँगे!! अब पढ़ते जाइए!! दैनिक भास्कर 12 अक्टूबर को मिर्जापुर के सीनियर माइनिंग अफसर रहे शैलेंद्र सिंह के घनघोर
9
33
107
@upadhyayabhii
abhishek upadhyay
2 days
अदभुत! अब उत्तर प्रदेश के डिप्टी CM ब्रजेश पाठक का नाम ट्वीट से ग़ायब!! जबकि फ़ोटो में वे दिखाई भी दे रहे हैं! संभवतः वे इतनी नज़दीक खड़े थे कि क्रॉप करने की गुंजाइश नहीं बची होगी!! राष्ट्रपति और राजनाथ सिंह से लेकर अनुप्रिया पटेल तक का नाम ट्वीट में, बस ब्रजेश पाठक का
15
22
93
@upadhyayabhii
abhishek upadhyay
2 days
Inside- योगी की दिल्ली में हो रही मुलाक़ातों को लेकर एक और बड़ी ख़बर— आलाकमान के पास रिपोर्ट है कि अगर BJP विधायकों के बीच आज वोटिंग करा दी जाए 258 विधायकों में से 2 भी योगी के साथ बमुश्किल खड़े नज़र आएंगे!! नंद किशोर गुर्जर इसका एक उदाहरण योगी के पहले कार्यकाल में सार्वजनिक
120
84
543
@upadhyayabhii
abhishek upadhyay
2 days
योगी आदित्यनाथ की पीएम से मुलाक़ात पर! स्थितियां बेहद गंभीर हैं। योगीराज की रिपोर्ट इस क़दर निगेटिव है कि आप काले ब्लैक बोर्ड पर सफ़ेद चाक से लिखेंगे तो भी, गोरखपुर के सहजनवां- दोहरीघाट रेलवे लाइन के आसपास बन रही डामर की सड़कों पर बिखरे काले कोलतार से भी कहीं अधिक काले अक्षर
132
59
391
@upadhyayabhii
abhishek upadhyay
2 days
योगी आदित्यनाथ की पीएम से मुलाक़ात पर! स्थितियां बेहद गंभीर हैं। योगीराज की रिपोर्ट इस क़दर निगेटिव है कि आप काले ब्लैक बोर्ड पर सफ़ेद चाक से लिखेंगे तो भी, गोरखपुर के सहजनवां- दोहरीघाट रेलवे लाइन के आसपास बन रही डामर की सड़कों पर बिखरे काले कोलतार से भी कहीं अधिक काले अक्षर
132
59
391
@upadhyayabhii
abhishek upadhyay
3 days
Exclusive- योगी आदित्यनाथ के करीबी पूर्व चीफ सेक्रेटरी को कैसे मिली राहत? उठे कई सनसनीख़ेज़ सवाल- आखिर गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ाने पर पूर्व चीफ सेक्रेटरी मनोज कुमार सिंह को जारी 10 करोड़ की रिकवरी नोटिस कैसे आननफानन में हो गई रद्द? जब ये नोटिस डिप्टी सीएम केशव मौर्या की
16
59
142
@upadhyayabhii
abhishek upadhyay
3 days
स्वाति सिंह यहां हैं, राजेश्वर सिंह कहां हैं? अब लखनऊ के सरोजनी नगर में दलित अत्याचार का मामला सामने आया। पूर्व विधायक स्वाती सिंह मौके पर पहुंची। सरोजनी नगर के बंथरा थाना क्षेत्र में प्रधान संघ के अध्यक्ष के भतीजे को जातिसूचक गालियाँ दी गईं और पीटा गया। पासी समाज में आक्रोश।
12
26
149
@upadhyayabhii
abhishek upadhyay
3 days
पीड़ितों की तुरंत योगी से मुलाकात कराओ, बात कराओ और मीडिया में ख़बर छपवाओ!!   जैसे भरत मुनि के नाट्यशास्त्र का अनलिखा अध्याय हो कोई!! एकदम सेट पैटर्न है। जैसे ही कोई अत्याचार की ख़बर आए, भागते हुए जाओ और पीड़ित परिवार की जल्दी से जल्दी योगी आदित्यनाथ से बात कराओ।   नोएडा में
12
22
78
@upadhyayabhii
abhishek upadhyay
3 days
यूपी में दलित अत्याचार की एक और सनसनीख़ेज घटना!! गौतमबुद्ध नगर के ग्रेटर नोएडा में 9 दिन पहले बुरी तरह पीटे गए दलित युवक ने दम तोड़ा। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट। ग्रेटर नोएडा के अंबेडकर मोहल्ले में रहने वाले 17 साल के अनिकेत जाटव ने 15 अक्टूबर को हुई निर्मम पिटाई के बाद दम
8
15
51
@upadhyayabhii
abhishek upadhyay
3 days
Exclusive- योगी आदित्यनाथ के करीबी पूर्व चीफ सेक्रेटरी को कैसे मिली राहत? उठे कई सनसनीख़ेज़ सवाल- आखिर गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ाने पर पूर्व चीफ सेक्रेटरी मनोज कुमार सिंह को जारी 10 करोड़ की रिकवरी नोटिस कैसे आननफानन में हो गई रद्द? जब ये नोटिस डिप्टी सीएम केशव मौर्या की
16
59
142