santoshrpathak Profile Banner
Santosh Pathak Profile
Santosh Pathak

@santoshrpathak

Followers
47
Following
3K
Media
46
Statuses
180

State Secretary, Maharashtra (Newspaper Association of India) Jt Director, Maharashtra (All India Council of Human Rights, Liberties and Social Justice )

Mumbai, India
Joined September 2011
Don't wanna be here? Send us removal request.
@santoshrpathak
Santosh Pathak
5 days
शिवसेना मुख्यालय में मनपा चुनाव को लेकर विस्तृत चर्चा हुई।मुझे भी दो शब्द कहने का मौक़ा मिला ।कार्यक्रम में शिवसेना उत्तर भारतीय संघठन के अध्यक्ष श्री गुलाब चंद दुबे जी, महाराष्ट्र कार्यकारी अध्यक्ष श्री जयप्रकाश सिंह जी, महाराष्ट्र सचिव श्री राजेश सिंह जी, महाराष्ट्र कोषाध्यक्ष
0
1
2
@santoshrpathak
Santosh Pathak
11 days
No any action still now
0
0
0
@santoshrpathak
Santosh Pathak
11 days
@railcomplaint My mother and father who are 82 and 78 years old. ((PNR 2243566778). They are sitting on berth numbers 1 and 3 of coach number A2 of this train. But so many people have boarded this train that they are not able to go to the washroom. There is neither any TC nor any
1
3
2
@santoshrpathak
Santosh Pathak
14 days
आज मुंबई के घाटकोपर बर्वेनगर में संत निरंकारी मिशन द्वारा रक्तदान शिबिर का आयोजन किया गया जिसमें हमारे शिवसेना के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं पूर्व सांसद श्री संजय निरुपम जी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।निरुपम जी ने मिशन के इस अभियान की सराहना करते हुए कहा कि यह एक पुण्य का
1
4
8
@santoshrpathak
Santosh Pathak
18 days
महाराष्ट्र के अहिल्यानगर निवासी वेदमूर्ति चि. देवव्रत महेश रेखे ने मात्र 19 वर्ष की अल्प आयु में अध्यात्म, साधना और वैदिक परंपरा की गरिमा को जिस ऊँचाई पर पहुँचाया है, वह सचमुच अद्वितीय और हम सबके लिए विशेष कर युवा पीढी के लिए प्रेरणादायक है। काशी की पवित्र धरती पर 50 दिनों तक
1
0
2
@santoshrpathak
Santosh Pathak
19 days
आज मुंबई के वार्ड क्रमांक 161 के पूर्व नगरसेवक श्री किरण भाऊ लांडगे जी ने संत निरंकारी सत्संग में पहुंचकर भक्तों का आशीर्वाद प्राप्त किया और लंगर वितरण की सेवा कर के गुरु का आशीर्वाद प्राप्त किया। @mieknathshinde @DrSEShinde @sanjaynirupam @ssrajeshsingh
2
0
2
@santoshrpathak
Santosh Pathak
19 days
आज हमारे शिवसेना के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं पूर्व सांसद श्री संजय निरुपम जी के आवास पर जाकर उनसे मुलाक़ात हुई। इस दौरान उन्हें संत निरंकारी मिशन के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा मिशन की ओर से आनेवाले ७ दिसम्बर को घाटकोपर भट्टवाड़ी में रक्तदान शिविर में शामिल होने के लिए आमंत्रण
2
3
8
@santoshrpathak
Santosh Pathak
20 days
आज हमारे संत निरंकारी मिशन के मुंबई, विद्याविहार के महान सेवादार व मेरे बचपन के मित्र आदरणीय दिलीप भोजने जी ने अपना नश्वर शरीर त्याग कर इस निरंकार में विलीन हो गए। ईश्वर उनके परिवार को ये दुःख सहने की शक्ति दे।🙏@sanjaynirupam @ssrajeshsingh
2
0
2
@santoshrpathak
Santosh Pathak
21 days
आज साकीनाका के लोकमान्य तिलक नगर सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडल के श्री गणेश मंदिर के ३२ वें स्थापना वर्ष के अवसर पर पहुंचकर श्री गणेश जी का आशीर्वाद प्राप्त किया और मंडल के अध्यक्ष श्री सुभाष राजभर जी द्वारा ढेर सारा प्यार मिला। साथ में शिवसेना उत्तर भारतीय संगठन के महाराष्ट्र सचिव
1
1
2
@santoshrpathak
Santosh Pathak
27 days
“कहानी ख़त्म हुई, और ऐसी ख़त्म हुई, कि लोग रोने लगे तालियाँ बजाते हुए….” धर्मेंद्र जी के जीवन व उनके अभिनय को देश कभी नहीं भूलेगा l ईश्वर उनकी आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे 💐🕉️ शांति 🙏@mieknathshinde @DrSEShinde @sanjaynirupam @ssrajeshsingh
0
0
2
@santoshrpathak
Santosh Pathak
30 days
आज वार्ड क्र 160(असल्फा, घाटकोपर, मुंबई) में पूर्व नगरसेवक एवं शिवसेना नेता श्री किरण भाऊ लांडगे की ओर से वरिष्ठ नागरिकों एवं जरूरतमंदों को मुफ्त कंबल वितरण किया गया। इस अवसर पर स्थानीय विधायक एवं डैशिंग आमदार श्री राम कदम जी के हाथों पुष्पगुच्छ एवं उनका आशीर्वाद प्राप्त हुआ। साथ
2
0
2
@santoshrpathak
Santosh Pathak
1 month
बहुत बहुत बधाई हो @mieknathshinde @DrSEShinde @sanjaynirupam @ssrajeshsingh
0
0
2
@santoshrpathak
Santosh Pathak
1 month
वंदनीय हिंदू ह्रदयसम्राट स्वर्गीय बाळा साहेब ठाकरे जी के आशीर्वाद से एवं शिवसेना के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री संजय निरुपम जी और शिवसेना उत्तर भारतीय संघटना के मुंबई कार्याध्यक्ष श्री जयप्रकाश सिंह जी के आशीर्वाद से आज हमारे भाई श्री राजेश सिंह जी को महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री श्री
1
0
1
@santoshrpathak
Santosh Pathak
1 month
आज वार्ड क्र 160(असल्फा, घाटकोपर, मुंबई) में पूर्व नगरसेवक एवं शिवसेना नेता श्री किरण भाऊ लांडगे की ओर से भव्य रक्तदान शिबिर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर किरण भाऊ का भरपूर प्यार मिला एवं रक्तदाताओं से मिलकर उनका भी प्यार व आशीर्वाद प्राप्त हुआ । सभी का हृदय से आभार। जय हिंद जय
2
1
3
@santoshrpathak
Santosh Pathak
1 month
आज संत निरंकारी मिशन के मुंबई चांदिवली ब्रांच के द्वारा भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें कई गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया । शिवसेना उत्तर भारतीय संगठन के महाराष्ट्र सचिव श्री राजेश सिंह जी का निरंकारी मिशन की ओर से स्वागत किया गया। इस अवसर पर स्थानीय पूर्व नगरसेवक श्री
1
1
3
@santoshrpathak
Santosh Pathak
1 month
बिहार विधानसभा की ऐतिहासिक विजय पर एनडीए को बधाई। जनता ने फिर एक बार पूरा विश्वास किया। बिहार की जनता को नमन। आदरणीय एकनाथ शिंदे साहब, श्री संजय निरुपम जी एवं श्री जयप्रकाश सिंह जी के बिहार चुनाव में किये गए प्रचार ने रंग लाया। साथ ही चुनाव से पहले मुंबई के पोईसर में आदरणीय
1
0
2
@santoshrpathak
Santosh Pathak
2 months
आज उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद डॉ दिनेश शर्मा जी के लखनऊ स्थित आवास पर जाकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। साथ ही शिवसेना के उत्तर भारतीय संगठन में मुझे मुंबई समन्वयक बनाये जाने पर ढेर सारी शुभकामनाएँ दी ।सादर आभार 🙏@mieknathshinde @DrSEShinde
2
0
2
@santoshrpathak
Santosh Pathak
2 months
छठ पूजा के आख़िरी दिन आज प्रातः सूर्य देव को जल देकर समाप्त हुआ। इस अवसर पर चाँदिवली विधान सभा के विधायक (आमदार) श्री दिलीप मामा के सुंदर प्रयास से शीतल तालाब के पास भक्तगण एवं माता बहने भारी संख्या में उपस्थित होकर भगवान सूर्य देव को अर्घ्य देकर छठी मइया से आशीर्वाद के कामना की
0
1
3
@santoshrpathak
Santosh Pathak
2 months
सेवा सहकारी संस्था के तरफ़ से घाटकोपर पूर्व के शिवाजी टेक्निकल स्कूल के मैदान में छठ पूजा के कार्यक्रम पर माँ छठी मैया का आशीर्वाद लेने का सुअवसर प्राप्त हुआ। इस अवसर पर पूर्व नगरसेविका श्रीमती राखी ताई जाधव के हाथों सम्मान प्राप्त हुआ। साथ में चांदीवली विधानसभा के शिवसेना उत्तर
0
1
2