
Rekha Gupta
@gupta_rekha
Followers
183K
Following
48K
Media
6K
Statuses
18K
Chief Minister of Delhi
Delhi
Joined March 2011
अपने किसान भाई-बहनों से संवाद के दौरान यह जानकर बेहद खुशी हुई कि वे देश को कृषि और दलहन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए बढ़-चढ़कर भागीदारी करना चाहते हैं।
447
2K
15K
नई दिल्ली में कृषि से जुड़े विशेष कार्यक्रम में आए अपने परिवारजनों के जोश और उत्साह ने एक नई ऊर्जा भर दी है।
278
2K
11K
GST में हाल में हुए सुधारों से अब खाद और कीटनाशक के साथ-साथ खेती के कई उपकरण भी कम दाम में मिल रहे हैं। इससे किसानों और पशुपालकों के लिए जहां लागत कम हुई है, वहीं बचत भी बढ़ी है।
763
2K
10K
लखपति दीदी से लेकर ड्रोन दीदी तक आज हमारी माताएं-बहनें और बेटियां गांवों की समृद्धि बढ़ाने में बेहद अहम भूमिका निभा रही हैं। खेती को आधुनिक बनाने में भी वे बहुत मददगार हैं।
198
1K
4K
किसानों की आय बढ़ाने के लिए हमारी सरकार का पशुपालन, मछली पालन और मधुमक्खी पालन पर भी पूरा जोर रहा है। पिछले 11 वर्षों में शहद उत्पादन में हुई करीब दोगुना बढ़ोतरी इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है।
172
1K
5K
‘विकसित भारत’ का रास्ता हमारे अन्नदाता भाई-बहनों की समृद्धि से जुड़ा है, इसलिए उन्हें हर जरूरी सुविधा उपलब्ध कराना हमारी बड़ी प्राथमिकता रही है।
347
1K
5K
हर नागरिक को सुलभ, गुणवत्तापूर्ण और किफ़ायती स्वास्थ्य सेवाएं मिलें, यही हमारी सरकार का संकल्प है।
4
14
27
दिल्ली सचिवालय में आज स्वास्थ्य मंत्री @drpankajbjp जी और सरकारी अस्पतालों के चिकित्सा अधीक्षकों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में दवाओं की उपलब्धता, चिकित्सा उपकरणों, स्टाफ और अस्पतालों की ढांचागत सुविधाओं से जुड़े मुद्दों की विस्तार से समीक्षा की गई। वर्तमान में सरकारी
14
37
137
“आज से शुरू हुआ दलहन आत्मनिर्भरता मिशन सिर्फ दाल उत्पादन बढ़ाने के लिए नहीं, बल्कि हमारी भावी पीढ़ी और किसानों को सशक्त बनाने का भी एक विशेष अभियान है।” -माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी #PMDhanDhaanya
6
13
45
“पीएम धन-धान्य कृषि योजना के तहत खेती के मामले में पिछड़े देश के सौ जिलों का चयन हमने जिन पैरामीटर्स पर किया है, उससे किसानों, पशुपालकों और मछुआरा भाई-बहनों को बहुत लाभ होने वाला है।” -माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी #PMDhanDhaanya
4
46
76
“बीते 11 वर्षों में हमने बीज से लेकर बाजार तक जो अनगिनत रिफॉर्म्स किए हैं, उनके अभूतपूर्व परिणामों को इन उदाहरणों से समझा जा सकता है…” -माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी #PMDhanDhaanya
2
64
91
जो संकट के समय दिल्ली का सहारा बने, आज वही दिल्ली उनके परिवारों का संबल बनी है।
19
170
433
दिवंगत कोविड फ्रंटलाइन सरकारी कर्मचारियों के परिवारों को दी गई एक-एक करोड़ रुपये की यह सहायता राशि, उन कर्मवीरों के प्रति दिल्ली की श्रद्धांजलि है जिन्होंने कर्तव्य को जीवन से बड़ा माना।
16
313
579
माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने देश के अन्नदाताओं के समृद्ध भविष्य के लिए 42,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का शुभारंभ कर एक ऐतिहासिक पहल की है। प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना और दलहन आत्मनिर्भरता मिशन जैसी महत्वपूर्ण योजनाएं कृषि उत्पादकता में वृद्धि
8
200
447
कोरोना काल में दिल्ली के अनेक सरकारी कर्मचारी जनसेवा में जुटे रहे। उन्होंने अपने कर्तव्य को सर्वोपरि रखा और मानवता की रक्षा करते हुए अपना सर्वस्व समर्पित कर दिया। आज दिल्ली सचिवालय में 11 दिवंगत फ्रंटलाइन वर्कर्स के परिवारों से मिलकर उनसे संवाद किया। इन परिवारों को एक-एक करोड़
28
458
1K
अपने किसान, पशुपालक और मछुआरा भाई-बहनों के कल्याण के लिए हम दिन-रात मेहनत कर रहे हैं। इसी दिशा में आज दिल्ली से हजारों करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास मेरे लिए गर्व का क्षण है।
864
3K
13K
कोविड के कठिन दौर में जब जीवन थम-सा गया था तब दिल्ली के फ्रंटलाइन वर्कर्स अपने कर्तव्यपथ पर अडिग रहे। सेवा और समर्पण की उस भावना ने ही हजारों जीवन बचाए। दिल्ली सरकार उन कर्मयोगियों के परिवारों के साथ खड़ी है जिन्होंने ड्यूटी के दौरान अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए प्राणों का
17
632
1K
लोकतंत्र के सजग प्रहरी और जन-शक्ति के उद्घोषक 'लोकनायक' जयप्रकाश नारायण जी की जयंती पर उन्हें शत्-शत् नमन। उन्होंने ब्रिटिश हुकूमत के विरुद्ध स्व��ंत्रता संग्राम में अग्रणी भूमिका निभाई। आज़ादी के पश्चात, जब सन् 1975 में देश पर आपातकाल का ग्रहण लगा और लोकतंत्र को बंधक बनाने का
12
617
1K