
CMO Delhi
@CMODelhi
Followers
1M
Following
26
Media
2K
Statuses
5K
Official handle of Chief Minister's Office, Delhi. मुख्यमंत्री कार्यालय, दिल्ली का आधिकारिक अकाउंट
Delhi, India
Joined March 2020
दिल्लीवासियों की भावनाओं का सम्मान करते हुए, दिल्ली सरकार माननीय सर्वोच्च न्यायालय से यह निवेदन करेगी कि इस दीपावली पर प्रमाणित ग्रीन पटाखों (Green Firecrackers) के उपयोग की अनुमति प्रदान की जाए। सरकार का मानना है कि जनभावनाओं और पर्यावरण संरक्षण, दोनों के बीच संतुलन आवश्यक है।
12
77
269
आज दिल्ली सचिवालय में आयोजित महर्षि वाल्मीकि जयंती महोत्सव में सम्मिलित होकर सामाजिक सद्भाव, समानता और न्याय पर आधारित उनके प्रेरक विचारों को नमन किया। महर्षि वाल्मीकि जी ने समाज को समानता, समरसता और धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। उनकी अमर कृति रामायण जीवन का आलोक है जो हर
2
174
408
🔧 Building the future starts local. That’s why we’re launching the AIN New Jersey Chapter — a new home for Garden State innovators.
1
4
32
A moment of immense pride for Delhi and for Bharat. The World Para Athletics Championships 2025 will forever be remembered as a festival of courage, resilience, and the indomitable human spirit. Our para-athletes have created history, bringing home 22 medals including 6 Golds
4
218
387
आदिकवि महर्षि वाल्मीकि जी की जयंती के पावन अवसर पर कन्वेंशन सेंटर में एनडीएमसी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुई। महर्षि वाल्मीकि जी ने अपनी महान रचना रामायण के माध्यम से यह संदेश दिया कि समाज की वास्तविक शक्ति उसमें निहित करुणा, समानता और श्रम की गरिमा में है। उन्होंने उस
9
334
707
"उन्होंने अपने कार्यकाल में दिल्ली की आवश्यकताओं, विशेषकर बुनियादी ढाँचे और नागरिक मुद्दों पर ध्यान केंद्रित किया। इस दायित्व ने मल्होत्रा जी के दिल्ली से गहरे नाते को और मजबूत किया। वे एक अथक कार्यकर्ता, उत्कृष्ट संगठनकर्ता और संस्थापक पुरुष थे। चुनावी राजनीति और संगठनात्मक
7
361
736
डांडिया महोत्सव में सम्मिलित होकर राजस्थान की जीवंत संस्कृति, ऊर्जा और उत्सवप्रियता की अद्भुत छटा देखने को मिली। संगीत की लय, रंग-बिरंगे परिधानों और उत्साह से भरे चेहरों ने पूरे वातावरण को आनंद और सांस्कृतिक एकता से सराबोर कर दिया। राजस्थान क्लब की पूरी टीम को इस उत्कृष्ट आयोजन
6
409
930
महाराजा अग्रसेन जी ने जिस समाज का सपना देखा था वह करुणा, सहयोग और सेवा की भावना से भरा हुआ था जहां हर व्यक्ति दूसरे के सुख-दुख में सहभागी बने और समृद्धि सबके जीवन में पहुंचे। आज अग्रवाल समाज उसी आदर्श को जी रहा है। सामाजिक कार्यों में यह समाज निस्वार्थ भाव से जुटा है।
6
391
749
पीतमपुरा के अग्रवाल समाज, त्रिनगर द्वारा आयोजित महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह में सम्मिलित होकर समाज की एकता, प्रेम और सेवा की इस सुंदर परंपरा का उत्सव मनाया। महाराजा अग्रसेन जी के आदर्श हमें सिखाते हैं कि जब हम एक-दूसरे की खुशी में शामिल होते हैं, तभी सच्ची समृद्धि और सुख का
6
406
948
शालीमार बाग़ के ए.डी. ब्लॉक का दिवाली मेला इस क्षेत्र की बढ़ती समृद्धि, सहभागिता और बदलती पहचान का प्रतीक है। एक ओर विधानसभा क्षेत्र में निरंतर चल रहे विकास कार्यों ने विकसित दिल्ली की नींव को और मजबूत किया है तो वहीं #GSTBachatUtsav ने इस बार दिवाली से पहले ही हर घर में खुशियों
37
404
837
ज्ञान और संस्कार से समृद्ध ब्राह्मण समाज दिल्ली को संस्कृति, शिक्षा और प्रगति की राजधानी बनाने में अपनी अग्रणी भूमिका निभाता रहे, यही हम सबकी अपेक्षा और आस्था है।
51
566
924
वेस्ट एनक्लेव, पीतमपुरा में श्री मैथिली ब्राह्मण सभा, दिल्ली प्रदेश द्वारा आयोजित अंतरराज्यीय ब्राह्मण सम्मेलन में सम्मिलित हुई। भगवान परशुराम जी का जीवन ज्ञान, साहस और मर्यादा का अद्भुत संगम है। उनके आदर्श हमें यह सिखाते हैं कि धर्म का सार केवल आचरण में नहीं, बल्कि समाज के
53
534
1K
हमारी दिल्ली उत्तराखंड की लोक-परंपराओं को अपने उत्सवों, अपने समाज और अपनी संस्कृति में सहेज लेती है। यही दिल्ली की पहचान है जो हर परंपरा को अपनाकर और भी जीवंत बन जाती है।
45
483
902
रोहिणी के सेक्टर-10 में आयोजित “हम सबका उत्तराखंड” म्यूज़िक इवेंट और ‘उत्तराखंड के सितारे’ अवॉर्ड समारोह में सम्मिलित हुई। दिल्ली केवल राजधानी नहीं, संस्कृतियों का संगम है। यही विविधता दिल्ली की सबसे बड़ी ताकत है। हमारी सरकार इस भावनात्मक एकता को सम्मान देने के लिए राजधानी में
45
499
1K
आस्था के महापर्व छठ पूज�� के पावन अवसर पर दिल्ली सरकार द्वारा यमुना किनारे सभी घाटों को भव्य और व्यवस्थित स्वरूप देने की तैयारियां जोरों पर हैं। यमुना के हर घाट से भक्ति, आस्था और एकता का अद्भुत दृश्य दिखे, यही हमारा प्रयास है।
35
551
1K
दिल्ली सरकार हर उस शिल्पकार के साथ खड़ी है जो मिट्टी से सुनहरा भविष्य गढ़ता है। प्रजापति समाज की मेहनत, हुनर और स्वाभिमान आत्मनिर्भर भारत की ताकत है। माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के ‘वोकल फॉर लोकल’ और ‘स्वदेशी से स्वाभिमान’ के आह्वान से प्रेरित होकर, हम दिल्ली के हर
14
24
72
आज नरेला के आदर्श रामलीला मैदान में प्रजापति (कुम्हार) महाकुंभ में सम्मिलित होकर समाज के लोगों से संवाद किया। हमारी सरकार इस समाज की सृजनशील शक्ति को सशक्त करने के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है। शिक्षा, प्रशिक्षण, बाजार से जुड़ाव और आधुनिक तकनीक के सहयोग से हर कुम्हार, हर कारीगर को
37
414
921
Delhi Government Begins Preparations for Chhath Puja at Yamuna Ghats.
13
12
47