Dr. Nishant Khare
@drnishantkhare
Followers
4K
Following
609
Media
2K
Statuses
4K
“प्रदेश उपाध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी, मध्यप्रदेश”
Indore, India
Joined March 2016
राम लला के आगमन से आस्था पूर्ण, हृदय गद्गद। जय श्री राम। https://t.co/4A0NwvaLIU
0
0
0
आज भारतीय जनता पार्टी, जिला गुना के वार्ड क्रमांक 10 बूथ क्रमांक 73 पर गढ़ना पत्रक एवं SIR मैपिंग कार्यक्रम के अंतर्गत BLA 2 श्री दुर्गेश शाक्य जी, BLO श्री चन्द्रशेखर राजपूत जी तथा बूथ कार्यकारिणी के पदाधिकारियों और सदस्यों से सार्थक संवाद हुआ। बूथ प्रबंधन, मतदाता सूची के सतत
0
0
1
आज गुना में श्री टेकरी सरकार बजरंगबली जी के पावन दर्शन, पूजन एवं आशीष प्राप्त करने का परम पुण्यदायक सौभाग्य प्राप्त हुआ। मंदिर में विधिवदत दर्शन पूजन कर समस्त रामभक्तों के मंगल हेतु कामना की। आप सभी भक्तजनों को विवाह पंचमी महोत्सव की मंगलमय शुभकामनाएं!
0
0
1
आज गुना एवं बमौरी दोनों ही विधानसभाओं में कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ आयोजित बैठकों में सहभागिता का अवसर प्राप्त हुआ। संगठन के प्रति सभी साथियों की प्रतिबद्धता, सक्रियता और अनुशासित कार्यशैली देखकर प्रसन्नता हुई। मतदाता सूची, विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) 2025 की सम्पूर्ण
0
0
6
आज राघौगढ़ में मतदाता सूची, विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) 2025 से संबंधित बैठक में सहभागिता कर संगठन के विभिन्न साथियों से संवाद का अवसर मिला। कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की गंभीरता, तत्परता और कार्य के प्रति उनकी प्रतिबद्धता देखकर अत्यंत संतोष की अनुभूति हुई। बैठक के दौरान मैंने
0
0
0
Shajapur, Madhya Pradesh: On his visit to Shajapur, BJP State Vice President Dr. Nishant Khare says, "Our workers have been consistently working over time, and the organization ensures coordinated efforts. We believe development happens through constant adaptation and change. The
0
1
4
आज चाचौड़ा विधानसभा में मतदाता सूची, विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) 2025 के संदर्भ में आयोजित बैठक में उपस्थित होकर कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा करने का अवसर प्राप्त हुआ। सभी साथियों का उत्साह, तत्परता और संगठन के प्रति समर्पण वास्तव में प्रशंसनीय रहा। बैठक में
1
1
3
आज गुना प्रवास के क्रम में ब्यावरा आगमन पर कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय जनों द्वारा किए गए आदरपूर्ण स्वागत के लिए मैं हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ। आप सभी का अनुशासित आयोजन, सौहार्दपूर्ण वातावरण और संगठन के प्रति दृढ़ निष्ठा इस क्षेत्र की सशक्त कार्यसंस्कृति का परिचय कराती है। आपके
0
0
3
आज गुना प्रवास के दौरान सारंगपुर पहुँचा तो कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदत्त स्नेह और आदर ने हृदय को गहराई से अभिभूत कर दिया। आप सभी की गर्मजोशी भरी उपस्थिति और अपनत्व से परिपूर्ण स्वागत ने इस यात्रा को और अधिक सार्थक बना दिया। संगठन के प्रति आपका समर्पण, अनुशासन और सकारात्मक ऊर्जा
0
0
0
आज गुना प्रवास के दौरान शाजापुर में कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदत्त आत्मीय स्वागत और सम्मान के लिए मैं हृदय से कृतज्ञ हूँ। आप सभी का उत्साह, समर्पण और संगठन के प्रति अटूट निष्ठा ही हमारी सामूहिक शक्ति है। आपके इसी सहयोग और विश्वास से प्रेरित होकर हम जनहित और विकास की दिशा में अपने
0
0
2
आपके द्वारा प्रेषित शुभकामनाओं के लिए मनःपूर्वक आभार, माननीय केंद्रीय कृषि व किसान कल्याण मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी🙏🏻 माननीय भाई साहब आपकी ओर से प्राप्त होने वाला निरंतर स्नेह और आशीष मेरा संबल है🙏🏻
भाजपा मध्यप्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष, युवा साथी श्री @drnishantkhare जी को जन्मदिन की आत्मीय बधाई! भगवान श्री खजराना गणेश जी से आपके उत्तम स्वास्थ्य, सुदीर्घ और यशस्वी जीवन की कामना करता हूँ। - माननीय केंद्रीय मंत्री श्री @ChouhanShivraj जी
0
0
5
जन्मदिवस पर इन नौनिहालों से यह स्नेहपूर्ण बधाई संदेश मिलना अत्यंत भावपूर्ण क्षण रहा! सभी को शुभाशीष एवं धन्यवाद!
3
3
14
आज जन्मदिवस के अवसर पर प्रातः काल सकल चराचर जगत में पूजनीय गौ माता के चरणों में प्रणाम निवेदित किया। तदोपरांत मंदिर में पूजन कर आशीर्वाद लिया एवं कृपा प्राप्त हेतु प्रार्थना की। समस्त जनों के मंगल हेतु कामना है!
2
3
17
आज इंदौर के अभ्यास मंडल द्वारा आयोजित 65वीं वार्षिक व्याख्यानमाला के सत्र में सम्मिलित हुआ। देश के विविध विचारक्षेत्रों से जुड़े विद्वानों के मध्य "युवा भारत - चुनौती और भविष्य" विषय पर अपने विचार रखे। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हम सभी विकसित भारत
0
2
14
भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश के युवा मोर्चा अध्यक्ष का दायित्व मिलने पर श्री श्याम टेलर जी एवं महिला मोर्चा अध्यक्ष नियुक्त होने पर श्रीमती अश्विनी परांजपे जी को हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल कार्यकाल हेतु शुभकामनाएं! आप दोनों के नेतृत्व में युवा क्रमशः युवा मोर्चा व महिला मोर्चा का
1
0
12
कल दिनांक 23/11/25 को प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक कार्यकर्ताओं से भेंट और संवाद हेतु मैं अपने निजी कार्यालय पर उपस्थित रहूंगा। स्थान: कृष्णा भवन, बंगाली चौराहे के पास, इंदौर।
0
1
8
प्रदेश व्यापी प्रवास कार्यक्रम के क्रम में आगामी दिनांक 25 नवंबर (मंगलवार) को अशोकनगर के प्रवास पर रहूंगा। इस दौरान संगठन द्वारा प्रदत्त विभिन्न उत्तरदायित्वों का निर्वहन करते हुए प्रस्तावित बैठक, कार्यक्रमों व जनसंपर्क में सहभागिता करूंगा।
0
2
11
अमर शहीद श्री आशीष शर्मा जी के परिवार के साथ खड़ी है भाजपा सरकार मुख्यमंत्री @DrMohanYadav51 जी ने की घोषणा - शहीद के परिवार को ₹1 करोड़ की सहायता राशि प्रदान की जाएगी। उनके नाम पर एक पार्क और एक स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा एवं शहीद के छोटे भाई को सब-इंस्पेक्टर के पद पर
0
38
63
���ंबल की वीर धरा को प्रणाम🙏🏻 अपने संगठनात्मक दायित्वों का निर्वहन करते हुए आगामी दिनांक 24/11/2025 (सोमवार) को गुना प्रवास पर रहूंगा। इस दौरान क्षेत्रीय जनप्रतिधियों, संगठन पदाधिकारियों एवं देव तुल्य कार्यकर्ताओं से भेंट हेतु उत्सुक हूं।
1
1
13