
Dr Harsh Vardhan
@drharshvardhan
Followers
3M
Following
7K
Media
34K
Statuses
45K
Former Union Minister (Health, S&T, Earth Sc, Environment) | ENT Surgeon | Ex-Chair Exec Board WHO | Ex-Chair, STOP TB | Author-A Tale Of Two Drops
Delhi
Joined September 2009
1965 के भारत-पाक युद्ध में अदम्य शौर्य प्रदर्शन करने वाले परमवीर चक्र से सम्मानित हवलदार अब्दुल हमीद को उनके शहादत दिवस पर कोटिश: नमन्। भारत को आप जैसे वीर सपूतों पर हमेशा फ़क्र रहेगा। देश के लिए आपकी शहादत युवाओं को हमेशा प्रेरणा देती रहेगी। #VeerAbdulHamid #1965War
1
5
51
महान राजनीतिज्ञ और स्वतंत्रता सेनानी, भारत रत्न पं.गोविन्द बल्लभ पंत जी की जयंती पर उन्हें शत्-शत् नमन्। उनमें तिलक जी जैसी देशभक्ति, महात्मा गांधी जी जैसी शांतिप्रियता व सरदार पटेल जी जैसी दृढ़ इच्छाशक्ति थी। हिंदी को राजभाषा का दर्जा दिलाने का श्रेय भी आपको जाता है।ऐसा
3
10
85
कल देर रात दिल्ली में माननीय श्री @CPRGuv जी से भेंट कर उन्हें भारत के उपराष्ट्रपति पद पर निर्वाचित होने पर हृदयपूर्वक अभिनंदन एवं शुभकामनाएँ प्रेषित कीं। उनके गौरवपूर्ण एवं विशिष्ट कार्यकाल के लिए मेरी मंगलकामनाएँ। @PMOIndia @BJP4India @BJP4Delhi
1
1
18
भारत के उपराष्ट्रपति के तौर पर थिरू सी. पी राधाकृष्णन जी का निर्वाचन लोकतंत्र की बहुत बड़ी जीत है। जनता के प्रतिनिधियों ने वाकई सच्चे अर्थो में लोकतंत्र की गरिमा की सर्वोच्चता बरकरार रखते हुए एक ऐसे व्यक्ति का चुनाव किया है, जो निश्चित तौर पर भारत के संवैधानिक मूल्यों की रक्षा के
14
39
338
दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन की रुपरेखा बनाने वाले 'फादर ऑफ़ द व्हाइट रेवल्यूशन' के नाम से प्रसिद्ध #पद्मविभूषण डॉ #वर्गिस_कुरियन जी की पुण्यतिथि पर शत् शत् नमन् । #VergheseKurien #Amul @Amul_Coop
2
9
76
निज भाषा उन्नति अहै सब उन्नति को मूल। बिनु निज भाषा,ज्ञान के मिटत न हिय को सूल॥ बहुमुखी प्रतिभा के धनी, लेखक, कवि, निबंधकार, नाटककार, आधुनिक हिंदी साहित्य के प्रखर स्तंभ व भारतीय नवजागरण के अग्रदूत #भारतेन्दु_हरिश्चंद्र जी की जयंती पर उन्हें शत् शत् नमन् ।
3
5
43
1999 में कारगिल युद्ध के दौरान अपने अद्वितीय एवं अदम्य साहस का परिचय देने वाले मरणोपरांत परमवीर चक्र विजेता कैप्टन #विक्रम_बत्रा जी की जन्म जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन।🇮🇳🇮🇳🙏 आपके वीर पराक्रम की गाथा सदा अमिट रहेगी।
3
11
87
आज सौभाग्य के चरण मेरे यहां पधारे हैं🙏 आज मेरे लिए परम सौभाग्य का दिन रहा क्योंकि मेरे क्लिनिक पर जगतगुरु रामभद्राचार्य जी के श्रीचरण पड़े थे। अपने स्वास्थ्य परीक्षण के निमित उनका आना और उनका स्नेही आशीष प्राप्त कर, मैं अभिभूत हो गया। प्रभु राम से मेरी कामना है कि सनातन धर्म
14
149
2K
स्वर को सुरम्य पहचान देने वाली, पद्म विभूषण से अलंकृत भारत की गौरवशाली गायिका श्रीमती @ashabhosle जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ। आपका मधुर स्वर यूँ ही पीढ़ी दर पीढ़ी संगीत साधकों और श्रोताओं को प्रेरित करता रहे।
1
3
41
साक्षर होना शिक्षा की पहली सीढ़ी है। शिक्षा से योग्यता आती है और योग्यता से महान समाज और महानतम राष्ट्र बनते हैं । विश्व साक्षरता दिवस पर हर शिक्षित नागरिक से अपील है कि निरक्षरों को साक्षर बनाने का यत्न करें । यही राष्ट्र के प्रति उनकी सच्ची सेवा होगी । @PMOIndia @HRDMinistry
1
5
37
पूर्वोत्तर भारत के सांस्कृतिक जगत के विख्यात कलाकार #भारतरत्न #भूपेन_हज़ारिका जी की जयंती पर शत्-शत् नमन्। सिनेमा,संगीत व कला के क्षेत्र में महानतम योगदान के लिए आप हमेशा याद किए जाएंगे। भूपेन जी की सबसे विलक्षण बात यही थी कि आप भारत के ऐसे अद्भुत कलाकार थे जो अपने गीत खुद
0
1
27
भारत के खिलाड़ियों ने राजगीर में फिर साबित कर दिया कि जब जुनून और जज़्बा साथ हो तो हमसे बढ़कर कोई नहीं हो सकता है। एशिया कप 2025 फाइनल में दक्षिण कोरिया को हराकर टीम इंडिया ने जीत का परचम लहराया और 2026 वर्ल्ड कप में जगह बनाई है। हम सभी को अपने खिलाड़ियों पर गर्व है।
0
5
48
भले अमरदास गुण तेरे तेरी उपमा तोहि बणि आवे' महान आध्यात्मिक चिंतक सिख धर्म के तृतीय गुरु श्रद्धेय #गुरूअमरदास जी के ज्योति ज्योत दिवस पर श्रद्धापूर्ण कोटि कोटि नमन्! वे सती व पर्दा प्रथा के विरोधी थे।गुरुजी ने ऊंच-नीच को समाप्त करने के लिए लंगर प्रथा को और सशक्त किया।
4
13
71
आज आगामी उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए एनडीए के माननीय उम्मीदवार थिरु सी. पी. राधाकृष्णन जी से आत्मीय भेंट का अवसर मिला। उनका सादगीपूर्ण व्यक्तित्व, गहरी संवेदनशीलता और राष्ट्रहित के प्रति समर्पण वास्तव में प्रेरणादायी है। मैं उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं देता हूँ और सभी जनप्रतिनिधियों
4
24
179
#अनंत_चतुर्दशी महापर्व की आप सभी को अनंत शुभकामनाएँ। विघ्नहर्ता भगवान गणेश जी आप सबके जीवन को सुख-समृद्धि और आरोग्य से परिपूर्ण करें।उनकी कृपा से देश उन्नति के पथ पर और अधिक गति से अग्रसर हो। #AnantChaturdashi #GaneshJi
2
8
57
मां केवल जन्म ही नहीं देतीं, वह पूरे जीवन की दिशा तय करती हैं। आज उनकी पुण्यतिथि पर स्मरण करता हूँ कि सार्वजनिक व राजनीतिक जीवन में सेवा का भाव, संघ कार्य के प्रति प्रेरणा और समाज के लिए जीने का संस्कार, सब उन्हीं का दिया हुआ है। पूजनीय माँ को शत-शत नमन। 🙏
23
24
227
एक डॉक्टर होने के नाते देश में पिछले 11 सालों में आया ये क्रांतिकारी बदलाव मैं हमेशा सबसे ऐतिहासिक मानूंगा। हर घर तक सस्ती और सुलभ मेडिकल पहुंच को संभव कर दिखाने का जो काम आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में हुआ है, उसके लिए पूरा देश उनका कृतज्ञ रहेगा।
2
2
18
दक्षिण भारत की भव्य पौराणिक संस्कृति, कृषि समृद्धि व किसानों के हर्षोल्लास का प्रतीक, सामाजिक समरसता व बंधुत्व का संदेश देने व��ले #ओणम_पर्व की समस्त देश व दिल्लीवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। भारत की इस भव्य संस्कृति, सभ्यता एवं परंपरा का प्रतिनिधित्व करने वाला यह पर्व
3
7
62
सभी देशवासियों को ईद-ए-मिलाद-उन-नबी की दिली मुबारक़बाद 🙏 पैंगंबर साहब की तालीम मानव समाज के फ़लाह,तरक्की व ख़ुशी के लिए है। #EidMiladunNabi के इस पाक अवसर पर मैं सभी लोगों से आपसी भाईचारे,अमन-चैन व निस्वार्थ सेवा जैसे विचार को आत्मसात करने की अपील करता हूँ।
7
6
39