
Avdhesh Pareek
@Zinda_Avdhesh
Followers
14K
Following
23K
Media
7K
Statuses
22K
Journalist based in #Rajasthan | Ex. @TV9Bharatvarsh & ETV Bharat | Tweets are my own. RT & LK ≠ Endorsement
Jaipur, India
Joined December 2017
"Life begins where fear ends". - Osho. #ThoughtForTheDay.
3
7
72
आखिर कब तक ये गड्ढे ऐसे ही परेशान करते रहेंगे? #Jaipur
वीडियो राजधानी के सर्किट हाउस, खासा कोठी और डिप्टी सीएम के ऑफिस से महज 100-200 मीटर दूरी का है. गड्ढों की हालत ऐसी है कि ऑटो में बैठना कितना मुश्किल है ये वीडियो से अंदाजा लगाया जा सकता है. ।. #Jaipur #Rajasthan
1
2
19
कोटा वाले, सीकर वाले और ना जाने कहां-कहां वाले. इनके आगे लाखों वोट लेने वाले जनप्रतिनिधि नतमस्तक आज से नहीं है, सालों से हैं, पैसा बोलता है, बोलता है. छात्र मरे तो मरे. किसको पड़ी है, 15 विधायकों की प्रवर समिति ने विधेयक में बदलाव करते हुए कोचिंग वालों को नियमों का उल्लंघन.
विधानसभा सभा की 15 सदस्यीय प्रवर समिति में हर दल का विधायक था। लेकिन कोचिंग सेंटर्स को राहत में सब एकमत नजर आए।.#कोचिंग #कोचिंग_सेन्टर
1
2
17
RT @TheJanpaksh_: डॉ. सहदेव चौधरी फाउंडेशन प्रस्तुत कर रहा है ‘द जनपक्ष’.मोबाइल पत्रकारिता के संदर्भ में चर्चा एवं कार्यशाला।. इस कार्यशाला….
0
8
0
RPSC सदस्य मंजू शर्मा ने इस्तीफे में लिखा है - "पिछले दिनों एक भर्ती प्रक्रिया में उत्पन्न हुए विवाद के कारण मेरी व्यक्तिगत प्रतिष्ठा और पूरे आयोग की गरिमा प्रभावित हुई है"
विवादों में घिरने के बाद RPSC सदस्य मंजू शर्मा ने दिया इस्तीफा. मंजू शर्मा कुमार विश्वास की पत्नी है, हाल ही में SI पेपर लीक मामले में सुनवाई करते हुए राजस्थान हाईकोर्ट ने फैसले में मंजू शर्मा का जिक्र किया था!. #RPSC #Rajasthan.
1
7
52
वीडियो राजधानी के सर्किट हाउस, खासा कोठी और डिप्टी सीएम के ऑफिस से महज 100-200 मीटर दूरी का है. गड्ढों की हालत ऐसी है कि ऑटो में बैठना कितना मुश्किल है ये वीडियो से अंदाजा लगाया जा सकता है. ।. #Jaipur #Rajasthan
2
8
61
कैबिनेट बैठकों के बाद प्रेस ब्रीफिंग के लिए कंटेंट की कमी पड़ रही है शायद. 150 यूनिट बिजली का शगूफा फरवरी से छोड़ा जा रहा है, कल कैबिनेट बैठक के बाद फिर फेंक दिया गया. क्या चक्कर है? इतनी भागदौड़ के बाद भी ये बिजली नहीं आ पा रही?. #Rajasthan
0
3
20
.@VasudevDevnani जी क्या वजह रही? जबकि श्रद्धांजलियों की लंबी चौड़ी लिस्ट थी जिसे करीब 15-20 मिनट में पढ़ा गया. नागालैंड के पूर्व राज्यपाल को श्रद्धांजलि दी गई. झालावाड़ के बच्चों को कैसे भुला दिया गया?.
विधानसभा में झालावाड़ स्कूल हादसे में मरने वाले बच्चों को श्रद्धांजलि क्यों नहीं दी गई?. जबकि देशभर में हुए कई हादसों में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई!. इसकी क्या वजह हो सकती है, या झालावाड़ स्कूल हादसे में मरने वाले बच्चे सरकार की प्राथमिकता में नहीं हैं?. #Rajasthan
3
12
56
राजस्थान विधानसभा में शुरू होते ही विपक्ष ने "वोट चोर, गद्दी छोड़" के नारे लगाने शुरू कर दिए हैं. विपक्ष के सभी विधायक भी विरोध में वैसी ही टी-शर्ट पहन कर आए हैं. #Rajasthan
4
37
336
किसी जिम्मेदार की आंख में थोड़ा सा भी पानी बचा है तो ये तसल्ली से पढ़ लेना चाहिए. आज संडे एंजॉय कर रहे अधिकारी इसका प्रिंट आउट करवा कर कल सोमवार को ऑफिस जाते हुए भी फुरसत से पढ़ सकते हैं.
जयपुर में करंट से युवक की मौत: क्या बिजली कंपनी की जिम्मेदारी तय होगी या फिर केवल मुआवज़े तक सिमट जाएगा मामला? या वह भी नहीं मिलेगा! . जयपुर के बजाज नगर थाना सर्किल में एक और दर्दनाक हादसा हुआ। बरसात के दौरान बिजली के पोल में करंट आने से 24 वर्षीय अजय सिंह की मौके पर ही मौत हो.
1
0
23
रसगुल्ले कैसे थे विधायक जी? @MukeshBhakar_
" जिंदा हो तो जिंदा नजर आना जरूरी है. उसूलों पर आंच आए तो टकराना जरूरी है". कांग्रेस में निष्ठा का मतलब है अशोक गहलोत की गुलामी।.वो हमें मंजूर नहीं।.
24
19
268
SI भर्ती पर हाईकोर्ट के फैसले के बाद गजेंद्र शेखावत ने अपने बयान से अपनों की ही दुखती रग दबा दी है. ! . #Rajasthan.
0
0
4
हनक तो देखो इस आदमी की, काहे के सुपरस्टार हैं, एक औरत से माफी तक सीधे शब्दों में मांगी नहीं जाती और कहते हैं खुद को सुपरस्टार. ! आपने सही किया 'कथित' शब्द का आगे इस्तेमाल करके वैसे.
कथित भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह ने इंस्टाग्राम पर महिला एक्टर अंजलि से अंततः दबाव में आकर माफ़ी माँगी है। .बेहूदा हरकत के बावजूद कल तक एकदम अहंकार में अड़े थे कि उन्होंने कुछ ग़लत नहीं किया। इस “ऐर्रोगंस” के पीछे इनके अंध समर्थक भी हैं। . लेकिन एक दुनिया इसके बाहर भी है पवन जी!
1
0
5
उम्मीद है इन यूनिवर्सिटियों की अब कोई सुध लेगा. 6 यूनिवर्सिटी तो ऐसी है जिनको बने हुए 10-12 साल हो हुए लेकिन स्वीकृत पदों में से एक भी पद नहीं भरा हुआ! राज्यपाल तक के निर्देश भी हवा-हवाई हो गए. #Rajasthan
मुख्यमंत्री निवास पर उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक ली। . उपस्थित अधिकारियों को विभागीय योजनाओं के प्रभावी और समयबद्ध क्रियान्वयन, शिक्षा की गुणवत्ता में निरंतर सुधार, विद्यार्थियों को आधुनिक तकनीकी सुविधाओं से जोड़ने, उच्च शिक्षा में नवाचार को प्रोत्साहन
2
13
53