
राष्ट्रीय युवा गुर्जर स्वाभिमान संघर्ष समिति
@RYGSSS
Followers
3K
Following
560
Media
319
Statuses
441
Official Twitter Account :- राष्ट्रीय युवा गुर्जर स्वाभिमान संघर्ष समिति। वीर गुर्जर समाज के राष्ट्रीय गौरव, मान सम्मान और स्वाभिमान के लिए प्रतिबद्ध।
India
Joined November 2021
राजस्थान के प्रतापगढ़ में गुर्जर प्रतिहार सम्राट मिहिर भोज जी की मूर्ति के अनावरण के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट @Ravinder_ASPK जी आदर सत्कार के लिए सभी भाईयों का तहे दिल से बहुत बहुत आभार एवं धन्यवाद 💐🙏🏻 #गुर्जरसम्राटमिहिरभोज #गुर्जरप्रतिहारसम्राटमिहिरभोज
2
15
87
जिनकी जमानत कल हो चुकी है लेकिन कागजी कार्रवाई पूर्ण ना होने के कारण रिहाई संभव नहीं हो पाई, अब सोमवार 29 सितंबर को साथियों सहित हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जी जेल से बाहर आएंगे। आप सभी से अपील है ज्यादा से ज्यादा संख्या में उनके स्वागत के लिए मेरठ जेल पहुंचे।
0
0
1
राष्ट्रीय युवा गुर्जर स्वाभिमान संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रविंद्र सिंह भाटी जी अपने 21 अन्य साथियों के साथ उत्तर प्रदेश सरकार के पक्षपातपूर्ण रवैये के कारण पिछले 6 दिनों से मेरठ जेल में बंद है
1
4
8
वरिष्ठ अधिवक्ता श्री ओमपाल सिंह गुर्जर जी ( जिला एवं सत्र न्यायालय मेरठ ) का यह समाज सदैव आभारी रहेगा, जिन्होंने दादरी महापंचायत के सभी वीर गुर्जर क्रांतिकारी साथियों की निशुल्क कानूनी लड़ाई लड़ी और सभी 22 क्रांतिकारी भाइयो को जमानत दिलवाने का कार्य किया , जोकि बहुत जटिल कार्य था
0
3
12
चलो दादरी जिला मेरठ….. इतिहास को झुठलाया जा रहा है सत्य और तथ्यों को विकृत कर सरधना विधानसभा के गांव कपसाड में कुछ शरारती तत्वों के द्वारा पूर्व विधायक की शय पर गुर्जर सम्राट के समक्ष राजपूत सम्राट मिहिर भोज लिखकर बोर्ड लगाया गया है।गुर्जर समाज द्वारा विधिवत ज्ञापन देकर सूचित
3
9
26
आदरणीय @dgpup साहब @Uppolice आपकी @meerutpolice अब जाति देख कर और एक जाति को खुश करने के लिए काम कर रही है चाहे शांति भंग हो या आपस में झगड़ा होकर तनावपूर्ण माहौल हो जाए कोई फर्क नहीं पड़ता! पूर्व में @DmMeerut व @adgzonemeerut को शिकायत दी थी कपसाढ़ में गुर्जर सम्राट मिहिर भोज
5
11
31
तहसील ब्यावरा जिला राजगढ़ के गुर्जर समाज की प्रमुख मांगों को लेकर एसडीएम को ज्ञापन दिया
1
7
20
गुर्जर शिरोमणि महान व्यक्तित्व के धनी समाज को नहीं राह दिखाने वाले निडर साहसी योद्धा युग पुरुष जो समाज के हितों के लिए रेल की पटरियों से लेकर विधानसभा तक तन मन धन से समर्पित होकर लड़ने वाले न्याय के प्रतिक गुर्जर समाज के मसीहा स्व. श्री #कर्नल_किरोड़ी_सिंह_बैंसला_जी की जन्म जयंती
0
0
6
सामाजिक चेतना ,राजनीतिक एवं समाज में शिक्षा के अग्रदूत,गुर्जर आरक्षण आंदोलन संघर्ष समिति के संयोजक, युगपुरुष कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला जी की जयंती पर सादर नमन। उनका जीवन और व्यक्तित्व सदैव प्रेरणादायी रहेगा। #कर्नल_किरोड़ी_सिंह_बैंसला #सामाजिक_एकता_दिवस
4
88
573
श्रीमान @DmMeerut @meerutpolice @adgzonemeerut @dgpup जी मेरठ के वरिष्ठ जिम्मेदार अधिकारियों से निवेदन है इस बोर्ड को तत्काल प्रभाव से हटाया जाए या इस बोर्ड से राजपूत शब्द को हटाया जाए और जिस प्रधान ने किया है उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही करें नोट @meerutpolice ये देख ले सूबे
14
57
162
महान गुर्जर प्रतिहार सम्राट मिहिर भोज जी की जयंती के अवसर पर उन्हें कोटि-कोटि नमन एवं आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं! महान शासक सम्राट मिहिर भोज जी ने अपनी वीरता, प्रखर नेतृत्व क्षमता और अमूल्य सांस्कृतिक योगदान से भारतीय इतिहास में सदा-सदा के लिए स्वर्णिम छाप छोड़ी है.
31
194
976
मिहिर भोज जी को गुर्जर कहने से इतनी मिर्ची क्यों लग रही है? सभी तथ्य ये बताते हैं कि वे गुर्जर थे। यहाँ तक की सम्राट पृथ्वीराज चौहान जी भी गुर्जर थे। कब तक दूसरों के नायकों को चोरी करते रखोगे? #GurjarPartiharSamratMihirBhoj
72
148
961
आज देश की राजधानी दिल्ली में गुर्जर सम्राट मिहिर भोज जी की जयंती मनाई गई
20
117
637
परमवीर गुर्जर सम्राट मिहिरभोज जयंती की बधाई एवं शुभकामनाएँ!
633
2K
10K
असली ज़िंदगी तब है जब अपने हक, अपनी जमीन, अपने इतिहास के लिए लड़ने का हौसला हो। अनंगपुर हमारी पहचान है, कोई सरकार, कोई षड्यंत्र हमारी जड़ों को काट नहीं सकता। अब गुर्जर समाज को खामोशी तोड़नी होगी। अब हर गली, हर गांव से एक ही आवाज़ उठेगी — अन्याय के खिलाफ संघर्ष। #SaveAnangpur
0
1
14
राष्ट्रीय युवा गुर्जर स्वाभिमान संघर्ष समिति (@RYGSSS) मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय श्री @BhupendrGujrar जी को जन्मदिवस की ढेर सारी शुभकामनाएँ 🎂💐 हम ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु जीवन की मंगलकामना करते हैं @Ravinder_ASPK
1
5
50
दिल्ली के संस्थापक गुर्जर सम्राट अनंगपाल तंवर द्वारा बसाया गया अपना गाँव अनंगपुर!! @Ravinder_ASPK उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, राजस्थान, दिल्ली , हरियाणा, हिमाचल कहीं भी देख लो भाजपा सरकार जहाँ जहाँ आ रही है वहाँ वहाँ गुर्जरों पर अत्याचार कर रही है #IStandWithAnangpurVillage
5
69
226
आज शाम 5 बजे हैशटैग: #SaveAnangpur के साथ तैयार रहे …. जिस प्रकार का व्यवहार हमारे गांव #अनंगपुर के लोगों के साथ किया जा रहा है ये बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है इस मुसीबत की घड़ी में अनंगपुर अकेला नहीं पूरे भारत का गुर्जर उनके साथ खड़ा है अगर अनंगपुर पर आंच आई तो पूरे भारत का गुर्जर
1
106
250
आज 11 जून 2025, स्व॰ राजेश पायलट जी की 25वीं पुण्यतिथि पर उनका पुण्य स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करता हूं। आपकी जनसेवा, सच्चाई और साहस सदैव प्रेरणास्रोत रहेंगे।आपने किसानों, युवाओं सहित हर वर्ग के लिए सम्मान और सशक्तिकरण का संकल्प लिया था – वे अपने विनम्र व्यवहार,
0
2
15