
Dilip Mandal
@Profdilipmandal
Followers
651K
Following
23K
Media
10K
Statuses
50K
Editors Guild | bylines- EPW, ThePrint, BBC, Quint। Ex Editor, India Today Hindi | Fmr MCNUJC- Adjunct, CNBC। Enquiries and leads: [email protected]
Joined May 2009
सही बात है। चीता घास नहीं खाएगा। चीता हिरण खाता है। वह गाय भी खाएगा और बंदर भी। प्रकृति में ये सब हज़ारों साल से चल रहा है। पर ट्रक भर कर 400 हिरणों को चीतों के पास छोड़ देना, जिनमें हिरण के बच्चे भी हैं, यह न सिर्फ़ ग़लत है, बल्कि प्रकृति के साथ दख़लंदाज़ी भी है। @narendramodi
1K
4K
18K
एक और धमाका- झारखंड सरकार जाति जनगणना कराएगी। विधानसभा के इसी सत्र में पारित होगा प्रस्ताव। शुक्रिया @HemantSorenJMM
197
2K
16K
कोहली से आप कप्तानी छीन सकते हो, अनुष्का को लेकर आप उस पर भद्दे जोक्स बना सकते हो, किसान आंदोलन का समर्थन करने के लिए उसकी आलोचना कर सकते हो, लेकिन आप उससे उसकी बादशाहत नहीं छीन सकते। #ViratKohli
472
3K
15K
जिस मंदिर में @AshwiniVaishnaw और @dpradhanbjp अंदर से दर्शन करेंगे, मूर्ति को स्पर्श करेंगे, उस मंदिर में भारत 🇮🇳 गणराज्य की महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को बाहर से पूजा कराई जाएगी!. पुजारियों को गिरफ़्तार किया जाए। ये दिल्ली का जगन्नाथ मंदिर है।. बहुत चल गया। अब नहीं
910
4K
15K
सूर्य कुमार यादव ने भारत के कैप्टन के तौर पर पहला मैच जीतकर शानदार शुरुआत की है। 80 रन, सिर्फ 42 बॉल में। . आप उन्हें बधाई देने में कंजूसी न करें। @surya_14kumar
425
2K
14K
जिस क्रिकेट को दुनिया में सिर्फ 7 देश खेलते हैं, उसके एक प्लेयर के अंगूठे में चोट लग जाती है तो @narendramodi फौरन ट्वीट करते हैं. वहीं विश्व तीरंदाजी, जिसमें 55 देश शामिल हुए, में आज दोपहर 3 गोल्ड जीतने वाली दीपिका कुमारी के लिए एक बधाई संदेश तक नहीं. #GoldenGirlDeepika
396
3K
14K
अफ़्रीका से चीते आ गए हैं। उनके खाने के इंतज़ाम के लिए 400 चीतल हिरण वहाँ छोड़े जा रहे हैं। @narendramodi जी से अनुरोध है कि शिशु यानी बच्चे हिरणों को वहाँ न भेजा जाए। कितने मासूम होते हैं बेचारे! आपका जन्म दिन इन मासूमों के लिए मौत लेकर न आए।
785
3K
14K
DMK सांसद और भारत में सस्ती मोबाईल कॉल क्रांति के जनक पूर्व केंद्रीय संचार मंत्री @dmk_raja का ये भाषण वायरल हो गया है। तमिलनाडु में RSS वाले इसका विरोध कर रहे हैं। वहीं इस भाषण के प्रशंसकों की भी कमी नहीं है। सुनिए और सुनाइए।
414
5K
14K
यानी दो कौड़ी का पुजारी महान भारत 🇮🇳 गणराज्य की महामहिम राष्ट्रपति से बड़ा हो गया? वो तय करेगा कि कौन अंदर आएगा और कौन नहीं? वो है कौन? ज़मीन अमूमन सरकारी। दक्षिणा जनता दे रही है। मूर्ति और मंदिर कारीगर बना रहा है। पता नहीं बिजली का बिल देता है या नहीं! लेकिन उसका दावा कितना.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिल्ली के श्री जगन्नाथ मंदिर के गर्भ गृह से बाहर पूजा की, इस मामले में मंदिर के पुजारी ने क्या कहा?
1K
4K
13K
ये इमेज मैनेजमेंट बता रहा है कि बांग्लादेश में हालात कितने ख़राब हैं। ये सब करना पड़ रहा है? ज़ुबैर तुम अपने को फैक्ट चेकर बोलना बंद कर दो। तुम खुद को सीधे धर्म रक्षक बोलो। तुम्हारी फैक्ट चेकिंग one dimensional है।.
A Special Announcement on a loudspeaker from inside the Mosque in Bangladesh. "Dear Citizens,.We 'Students Against Discrimination' are requesting you, during this period of unrest in the country, We all must maintain communal harmony. We should protect Hindu minorities.
465
4K
13K
औरतों को गुलाम बनाकर रखने वाले पारिवारिक मैटर में शरिया कानून और क्राइम करने पर भारतीय संविधान? . ये नहीं चल पाएगा।. जिनको चार शादी वाला शरिया सिस्टम चाहिए, उनके लिए चोरी करने पर हाथ काटने वाला शरिया सिस्टम भी दिया जाए।. पूरा पैकेज दीजिए। पैकेट खोलकर नहीं मिलेगा। #UCC
2K
4K
13K
नए बन रहे संसद भवन का नाम बाबा साहब डॉ. भीमराव आम्बेडकर के नाम पर रखा जाए। सेंट्रल विस्टा बहुत बेकार नाम है। Retweet करके इस बात को प्रधानमंत्री @narendramodi तक पहुँचाएँ।.
950
8K
13K
भाई इमरान जी, . हमने भी थोड़ी पढ़ाई की है। ये कहाँ लिखा है क़ुरान में - “यदि आपका पड़ोसी भूखा है तो आप पर ख़ाना हराम है। वो पड़ोसी चाहे कोई भी हो, किसी भी धर्म का हो।”. क़ुरान के नाम पर ये आपने अपने मन से जोड़ दिया है - “चाहे पड़ोसी… किसी भी धर्म का हो!” . क़ुरान की ग़लत.
हमारे पैग़म्बर हजरत मुहम्मद साहब ने कहा था कि यदि आपका पड़ोसी भूखा है तो आप पर ख़ाना हराम है।. वो पड़ोसी चाहे कोई भी हो, किसी भी धर्म का हो।. ये कौन लोग हैं जो नफ़रत में डूबे हैं और किसी भूखे को खाना खिलाने के नाम पर धार्मिक नारे लगवाना चाहते हैं, क्या एैसे कामों से इन्हें पुण्य.
1K
4K
13K
बंदा बर्दाश्त नहीं हो पा रहा है। पच नहीं रहा है। आँखों में खटक रहा है। चुभ रहा है। दुनिया की सबसे बड़ी मैगज़ीन TIME में कैसे आ गया? दुनिया की नंबर-1 हार्वर्ड यूनिवर्सिटी क्यों बुला रही है? अब करें तो क्या करें?? @BhimArmyChief
345
4K
13K
रिंकू सिंह भारतीय क्रिकेट का सबसे बड़ा तूफ़ान है। इसे @BCCI ज्यादा दिन नहीं रोक पाएगा। इसे वर्ल्ड कप में मौक़ा न देना ग़लत था। बंदा कोचिंग सेंटर में झाड़ू पोंछा लगाता था। अब विरोधी टीम को धोता है।
215
1K
13K
एक तिहाड़ी के चक्कर में, जो बीजेपी से समाजवादी पार्टी और बीजेपी का चक्कर लगाता रहता है, के फेर में @narendramodi ने अपने दूसरे कार्यकाल का “अपना सबसे अच्छा दिन” ख़राब कर लिया। . 2009 में बीजेपी के बुरे दौर में ये बीजेपी को लात मारकर, सपा के टिकट पर लोकसभा पहुँचे थे। दो दो FIR
339
3K
13K
Retweet: सामाजिक न्याय की मशाल जिन हाथों में सुरक्षित है, जिन्होंने NEET की ऑल इंडिया सीटों में OBC आरक्षण लागू कराया, जिन्होंने मंदिरों में सभी जातियों के और महिला पुजारी नियुक्त कर दिए, जिन्होंने तमिलनाडु में EWS लागू नहीं होने दिया ऐसे स्टैलिन🔥बिहार आ रहे हैं।.#WelcomeStalin
434
3K
12K
बैरिस्टर ओवैसी, @asadowaisi मैं आपसे माफ़ी माँगता हूँ। क्षमायाचना 🙏🏽 करता हूँ। . आपके द्वारा भारतीय संविधान की शपथ लेने के दौरान “जय फ़िलिस्तीन” कहने पर लोकसभा के सभापति/प्रोटेम स्पीकर, संसदीय कार्य मंत्री, तमाम कैबिनेट मंत्री, विभिन्न दलों के सांसद और लोकसभा सचिवालय के.
890
3K
12K
गुजरात पुल दुर्घटना के आपराधिक षड्यंत्र के लिए गिरफ़्तार किए गए 9 लोगों में ये मज़दूर नुमा लोग भी हैं। पुल मरम्मत करने वाली कंपनी के मालिक, स्थानीय निकाय के अफ़सर, क्वालिटी चेक करने के ज़िम्मेदार अधिकारी, किसी की कोई ज़िम्मेदारी नहीं है। ये कैसा न्याय है? @narendramodi
562
4K
12K
झारखंड अलग राज्य बनने के बाद से ओबीसी का आरक्षण 14% रह गया था। मुख्यमंत्री @HemantSorenJMM ने आज ओबीसी आरक्षण फिर से 27% कर दिया। ओबीसी के सभी दोस्तों से निवेदन है कि हेमंत सोरेन को धन्यवाद कहें।
449
2K
12K
ओबीसी आरक्षण 52% करने का रास्ता साफ़। सुप्रीम कोर्ट ने #EWS केस में कहा- “50% की लिमिट से ऊपर दे सकते हैं आरक्षण।” बालाजी केस और इंदिरा साहनी केस के फ़ैसलों के कारण अब तक नहीं बढ़ पा रहा था ओबीसी कोटा।.
824
3K
12K
सुप्रीम कोर्ट ने आज सरकार से पूछा कि 50% ओपन यानी अनरिजर्व सीट में से 10% काटकर EWS कटेगरी बनाई गई है, जिसमें SC, ST, OBC नहीं जा सकते। इस तरह अनरिजर्व सीटों पर SC, ST, OBC के आने का मौक़ा घट गया है। ऐसा भेदभाव क्यों किया गया? सरकार के पास कोई जवाब नहीं था। #EWS_आरक्षण_खत्म_करो.
787
5K
12K
अरे भिखमंगों। शर्म करो। 30% माँग रहे हो। 15% तो आबादी नहीं है तुम लोगों की। जाति जनगणना हुई तो हो सकता है आबादी ही 10% ही निकले। इसी लिए तो जाति जनगणना से डरते हो। दक्षिणा ले लेकर आदत हो गई है माँगने वाली। #EWS_आरक्षण_30_प्रतिशत_करो.
2K
3K
12K
आंध्र प्रदेश सरकार ने राज्य के सभी सरकारी स्कूलों को इंग्लिश मीडियम बना दिया। अब इसके परिणाम सामने आ रहे हैं तो चिढ़ने वाले इन बच्चों की अमेरिकन इंग्लिश का मज़ाक़ उड़ा रहे हैं। चुटकुले बनाए जा रहे हैं। लेकिन खेल हो चुका है। अब गाड़ी पीछे नहीं जाएगी। शुक्रिया @ysjagan
343
3K
11K
Breaking: भारत का पहला केस जब पुलिस इस बात के लिए पूछताछ कर रही है कि आपने बाबा साहब की 22 प्रतिज्ञाएँ क्यों दोहराई। माननीय @AdvRajendraPal से दिल्ली के पहाड़गंज थाने में पूछताछ। शुक्रिया @DelhiPolice @AmitShah @CPDelhi अब देश में हर किसी को पता चलेगा कि 22 प्रतिज्ञाएँ क्या हैं?
498
4K
11K
सबसे बड़ी खबर। सब कुछ छोड़कर स्वागत कीजिए और @HemantSorenJMM को धन्यवाद बोलिए! . झारखंड में 27% ओबीसी आरक्षण लागू हो गया है। . अत्यंत पिछड़ा- 15%.पिछड़ा - 12%.ST- 28%.SC - 12%. बधाई। जोहार हेमंत सर।
395
3K
11K
डॉ. कफ़ील खान को जेल में न होकर, मरीज़ों के बीच होनी चाहिए। उनकी रिहाई की माँग कीजिए। #ReleaseDrKafeelkhan.
776
4K
11K
#SuryakumarYadav बीसीसीआई की जातिवादी पॉलिटिक्स का शिकार हो गया। टीम से बाहर। शर्म करो @BCCI @JayShah @ianuragthakur
510
3K
11K
एकाउंट कई के सस्पेंड हुए हैं। लेकिन इकट्ठी-ज़ोरदार आवाज़ के लिए हंसराज मीणा को प्रतीक बनाएँ। उनमें ही सबकी आवाज़ शामिल है। #RestoreHansrajMeena.
155
3K
11K
हाँ भाई। मेरी मातृभाषा बांग्ला। बांग्ला भाषा मैं जानता हूँ। बांग्लादेश के अख़बार मैं पढ़ता हूँ। बांग्लादेश का टीवी मैं देख रहा हूँ। मेरे हिंदू दोस्तों के रिश्तेदार बांग्लादेश में है। उनके फ़ोन के बारे में मैं जानता हूँ। . … पर आप बताएँगे कि क्या फेक है। बस करो भाई। हमले हो रहे.
571
3K
11K
पेशाब कांड के अपराधी के घर पर बुलडोज़र चलवाने के लिए मध्य प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री @ChouhanShivraj का आभार। वे न्यायप्रिय और समदर्शी साबित हुए। कृपया उनका अभिनंदन करने में मेरा साथ दें। 👏🏽👏🏽👏🏽.
661
1K
11K
उद्धव ठाकरे का असर ये है कि देवगन ने शो करना बंद कर दिया है. शर्मा भीड़ कंट्रोल में करने के लिए मुसलमान नेताओं की प्रशंसा कर रहे हैं. सरदाना में सुधार देखा गया है. लियाकत ये बता रही हैं कि मुसलमानों ने किस तरह एक हिंदू की अर्थी को कंधा दिया. #Thanks_Uddhav_Thackeray.
391
3K
10K
सुप्रीम कोर्ट के मीलॉर्ड आज से 7 हफ्ते की गर्मियों की छुट्टी पर चले गए. ये अंग्रेज़ों के समय की आदत है. तब AC नहीं थे. अब जाने क्या समस्या है? जबकि 80,000 केस सुप्रीम कोर्ट में पेंडिंग हैं.
Judges think they're still in school. Their summer breaks are even longer than the kids'. Must be nice to have a job where justice takes a backseat to extended vacations! . Hamare Milords phir chhutti par chale gaye! Bacchon se bhi jyada Chhutti lete hain Judges!
220
4K
11K
सब्जी-फल न खरीदने की बात करने वाले कह रहे हैं कि जान बचाने के लिए प्लीज प्लाज्मा दे दो!. #TabligiHeroes.
338
2K
10K