सचिन गौतम
@Pankaj_gauta
Followers
40
Following
5K
Media
45
Statuses
1K
Joined January 2025
बाबा साहब ने ब्राह्मण महिला से शादी की थी। यह सामान्य बात है। लेकिन काफी इसके काउंटर में अपने अल्पज्ञान व नौशिखियापन से कहते है कि बाबा साहब की 3 बहनों की शादी ब्राह्मण व अन्य से हुई। चिरकुट लोग है। बाबा साहब के पिता रामजी सकपाल के 14 बच्चे थे जिसमें से अंतिम रूप से केवल 4 बच
45
122
405
मेरे दिमाग मे इसका दो उत्तर है। 1.पहला बताने पर तुम्हारे अंदर का जोम्बी बाहर आ जाएगा और सर तन से जुड़ा गाने लगेगा। इसलिए में नही बताता। 2.दुसरा बता देता हूँ। इस्लाम भी मुस्लिम को जो नही दे सका वो भारतीय संविधान ने विशेष आरक्षण अथार्त आर्टिकल 30 का आरक्षण के माध्यम से मुस्लिम
51
151
567
माननीय बहन कुमारी मायावती जी के द्वारा बनाए गए बहुजन विरासत डॉक्टर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पार्क लखनऊ में वह भी अपने एक नैनीताल के मुस्लिम फ्रेंड को दिखाने ले गया था, देखकर उसने बोला यह तो दुबई जैसा कंस्ट्रक्शन है शानदार है जबरदस्त है।
14
45
346
प्रिय @Uppolice @dgpup करोड़ों लोगों की आदर्श बहन कुमारी मायावती जी की के ऊपर इस प्रकार टिप्पणी करना लाखों लोगों की भावना को ठेस पहुंचाना बेहद बेहूदा कृत्य हैं, ऐसे लोगों पर ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है, कृपया संज्ञान लीजिए।
यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री बहन कुमारी मायावती जी के लिए इस तरह की अमर्यादित भाषा का उपयोग करना शर्मनाक। @Uppolice संज्ञान में लीजिए
39
230
560
मेरे सम्मानित प्रदेश वासियों, यूनेस्को मुख्यालय में भारतीय संविधान के मुख्य शिल्पकार 'भारत रत्न' बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी की प्रतिमा का अनावरण किया गया। यह विश्व समुदाय की ओर से उस युगांतरकारी महापुरुष की पुण्यस्मृति को नमन है, जिन्होंने न्याय, स्वतंत्रता, समानता और
325
1K
5K
प्रश्न : यह दोनो कौन है? उत्तर : अजित डोभाल व बी एन राव प्रश्न : दोनो में क्या समानता है? उत्तर : सलाहकार है। दोनो ही सिविल सर्विस से चुनकर आये। दोनो के पास केंद्र सरकार में कोई पद नही था। लेकिन डोभाल केंद्र सरकार के सलाहकार है व बी एन राव सँविधान सभा के। विश्व मे कोई भी कमेटी
68
146
421
बुलंदशहर के आदित्य ने मात्र 25 हजार में एक रोबोट तैयार कर दिया जो चर्चा का विषय है। मुझे आदित्य की जाति जानने की इच्छा नही थी। लेकिन इस बन्देके कमेंट से में पक्का sure हूँ कि यह लड़का; "बहुजन और उसमे भी किसी एससी जाति से है" विकास कुमार जाटव
16
87
385
बुलंदशहर के आदित्य कुमार जाटव ने सिर्फ़ 25,000 रुपए में एक AI रोबोट टीचर तैयार किया है. यह रोबोट जनरल नॉलेज और गणित से जुड़े सवालों के जवाब देता है. लेकिन इस इनोवेशन पर आदित्य का हौसला बढ़ाने के बजाय कुछ लोग उसे ट्रोल और अपमानित कर रहे हैं. हम मानते हैं कि इसे बड़ी कंपनियों की
294
685
3K
@AshishBhitara पीछे झाड़ू व गले मे मटकी एक फर्जी घटना है जो केवल पूणा के एरिया में पेशवाओं ने महारो पर लागू की जिसका बदला 1818 में महारो ने पेशवाओं को खत्म करके ले लिया था। इसलियर पूणा से बाहर इसका किसी एससी से लेना देना नही है।
6
68
303
वो तो ठीक है। बस कन्फ्यूजन यह है कि;.." "जाति कौन सी अलॉट की गई"
282
310
2K
पूरे विश्व के लिए खुशखबरी! आज संविधान दिवस पर UNESCO ने अपने पेरिस स्थित हेडक्वार्टर पर बोधिसत्व बाबासाहेब आम्बेडकर की प्रतिमा का अनावरण किया। यह हम सभी के लिए गर्व की बात है। बाबासाहेब की महानता के आगे पूरा विश्व झुक रहा है। BN Rao को संविधान निर्माता कहने वाले सदमे में हैं।🤣
71
939
4K
"संविधान का अपमान, बाबासाहेब का अपमान है।" "यह महिलाओं और दलित-आदिवासी वर्गों का अपमान है जिन्हें संविधान की बदौलत अधिकार मिला है।" साधुवाद मुख्यमंत्री जी, लेकिन आपके शासनकाल में तो संविधान, बाबासाहेब और दलित समाज के प्रति नफरत बढ़ी है। ऐसे मनुवादियों पर कार्रवाई होनी चाहिए।❌
26
338
1K
चार में से तीन तस्वीरो से किसी को दिक्कत नहीं बस चौथी से दिक्कत हैं कारण महिला होना और दलित होना।
55
309
1K
बी आर गवई का कहना है कि वो अपने इस स्टैंड की एससी/एसटी में क्रिमी लेयर होना चाहिए पर अडिग है।। पिछले महीने मेरे साथ एक घटना हुई जिसे देखूं तो गवई की बात सही है लेकिन फिर भी सामूहिक तौर पर देखे तो एससी/एसटी में क्रिमी लेयर का समाज को काफी नुकसान है। 1.पहले घटना बताता हूँ। एक
14
82
273
चंबल संभाग में हो रहे दलित उत्पीड़न को लेकर बहन मायावती जी के दिशा निर्देशों पर BSP भिंड इकाई ने भारी संख्या के साथ रैली निकालकर प्रदर्शन किया और जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। क्या ऐसे ही दलितों की आवाज़ समाजवादी पार्टी या कांग्रेस बन सकती हैं? क्योंकि समाजवादी पार्टी और
3
252
806
नई दिल्ली की यह महिला जिसका नाम प्रियंका कुसमलता बताया जा रहा है, जो मुस्लिम महिलाओं पर वीडीओ बनाती थी ने अपनी नई वीडीओ में; 1.बाबा साहब को बहुत ही ज्यादा आपत्तिजनक गालियां दी। 2.चमार जाति की लड़कियों को अपशब्द कहे। 3.दलितों को गालियां दी। इतनी गंदी भाषा मे केवल प्रसिद्ध होने
51
305
602
ये अपने नुकसान से ज्यादा बसपा के वोट को खराब कर रहे
धीरेंद्र शास्त्री कोई सनातन की यात्रा निकाल रहे है। उन्हें लोकतांत्रिक अधिकार है। कोर्ट से कोई रोक नही है। इसलिए निकाल रहे है तो निकालने दे। मध्य प्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी कोंग्रेस को कोई दिक्कत नही है। मुस्लिम का 95% से ऊपर वोट लेने वाली समाजवादी पार्टी को कोई दिक्कत नही
0
0
1
नोएडा का गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय, संत रविदास विश्वविद्यालय, अंबेडकर विश्वविद्यालय लखनऊ, छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय, महात्मा ज्योतिबा फुले विश्वविद्यालय, डॉ शकुंतला मिश्रा विश्वविद्यालय, डिग्री कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, पीजी कॉलेज, IAS / PCS कोचिंग सेंटर सहित हजारों शिक्षण
अंबेडकर पार्क के लिए मायावती ने 7 अरब रुपये खर्च किए थे।इसके अलावा गौतम बुद्ध पार्क (नोएडा), राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल (नोएडा), जैसे कुछ पार्को और स्मारकों के लिए मायावती ने 40.000 करोड़ रुपए खर्च की थी। अब गौर करने की बात है इतने पैसे से कितने विश्वविद्यालय, हास्पिटल, मेडिकल
9
111
475