
Naresh Nautiyal
@NareshNautiyall
Followers
665
Following
6K
Media
5K
Statuses
12K
( पूर्व सांसद प्रत्याशी ) सबकी रजिस्ट्री होगी, सबको मिलेगा उनका हक... आइये मिलकर आगे बढे, अपने सपनों का गौतम बुध नगर बनायें 🌟 (राष्ट्र और मानवहित सर्वोपरी)
Noida, India
Joined June 2023
अब ग्रेटर नोएडा वेस्ट समेत पूरे गौतमबुद्ध नगर में आयेगी विकास की रोशनी... सबकी रजिस्ट्री होगी, सबको मिलेगा उनका हक... आइये मिलकर आगे बढे, अपने सपनों का ग्रेटर नोएडा वेस्ट बनायें। 2024 में टॉर्च लेकर आपको प्रकाश दिखाने का प्रयास किया। - #आपकानरेश नौटियाल सांसद प्रत्याशी,
10
4
25
@RajuSharmajour1 पहली बार देखा कि कोई पुलिसकर्मी ईमानदारी से अपना कर्तव्य निभा रहा है, परंतु दुःख इस बात का है कि वही लोग, जो योगी जी और मोदी जी के नाम पर वोट मांगते हैं, उनके आदर्शों पर चलने के बजाय गुंडागर्दी का परिचय देते हैं। योगी जी ने भले ही सपा की गुंडागर्दी समाप्त की हो, पर दुर्भाग्यवश अब
0
1
1
@CPAgra_ अति उत्तम कार्य, 🪔 यदि इसी प्रकार की कार्रवाई होती रही, तो यह स्पष्ट है कि गौतम बुद्ध नगर पुलिस व्यवस्था में फर्जी कार्य वाहियाँ आम हो चुकी हैं — झूठी एफआईआर और निराधार मुचलके लगाकर आम नागरिकों को प्रताड़ित किया जा रहा है। यह अत्यंत निंदनीय है, कि मृत व्यक्ति पर भी मुचलका लगाया
0
2
2
@MahendrMahii @myogiadityanath @PMOIndia हम ऐसे देश में जी रहे हैं जहाँ कानून किताबों में है, ज़मीन पर नहीं। जिसके पास पैसा है, वही न्याय से ऊपर है। पकड़े जाओ तो पुलिस सताएगी, पर रिश्वत लेते समय सब खामोश रहते हैं — जैसे मिलावट भी अब व्यवस्था का हिस्सा बन गई हो। #राम_राज्य 🪔 #आपकानरेश #Corruption #India
0
2
2
नौजवानों की अचानक ऐसे मृत्यु? देश की स्थिति इसलिए बिगड़ रही है क्योंकि सरकारें अब कार्यकुशलता से नहीं, चेहरों और चापलूसी से बन रही हैं। मोदी जी ने कहा था – “ना खाऊंगा, ना खाने दूंगा” और बेनामी संपत्ति खत्म करूंगा, पर आज सांसद–विधायक खुद संपन्न हैं, काम शून्य। ✍️ चुनाव अब रोज़गार,
0
2
2
नौजवानों की अचानक ऐसे मृत्यु? देश की स्थिति इसलिए बिगड़ रही है क्योंकि सरकारें अब कार्यकुशलता से नहीं, चेहरों और चापलूसी से बन रही हैं। मोदी जी ने कहा था – “ना खाऊंगा, ना खाने दूंगा” और बेनामी संपत्ति खत्म करूंगा, पर आज सांसद–विधायक खुद संपन्न हैं, काम शून्य। ✍️ चुनाव अब रोज़गार,
0
2
2
@OfficialGNIDA सीईओ रवि जी, आपके प्रयास तभी सफल होंगे जब अधिकारी आपस में पत्र-पत्र खेलना बंद कर ज़िम्मेदारी निभाएँ। गलती करने वालों पर कार्रवाई होनी चाहिए। दुःख है कि यह बात मुझे सार्वजनिक रूप से कहनी पड़ रही है। तथापि, मैं माननीय मुख्यमंत्री योगी जी @CMOfficeUP से आग्रह करता हूँ
0
4
6
बरेली के 7–8 मकान गिराए गए, झुमका नहीं मिला; हज़ारों गिराने पर भी परिणाम वही रहेगा। झुमका तब ही मिलेगा जब बेनामी संपत्ति पर कठोर कानून लागू होगा और एक व्यक्ति की संपत्ति सीमा विधिक रूप से निर्धारित की जाएगी। #राम_राज्य 🪔 #आपकानरेश @ANI @aajtak @NBTDilli @grok
@SPMCRT1480
1
0
1
@AshwiniUpadhyay @PMOIndia @HMOIndia @narendramodi @AmitShah @arjunrammeghwal @myogiadityanath @himantabiswa @JPNadda @nsitharaman @nitin_gadkari @rajnathsingh @pushkardhami @HardeepSPuri @girirajsinghbjp यह सरकार जनता की नहीं, व्यापारियों और भ्रष्टाचारियों की ढाल बन चुकी है। कानून अब न्याय का नहीं, सत्ता का हथियार है। जो आवाज उठाता है, उसी पर केस दर्ज होता है। लेकिन याद रखें — संविधान अब भी जनता के साथ है, और जनता ही असली ताकत है। ✊🇮🇳 #राम_राज्य 🪔 #आपकानरेश @aajtak @ANI
0
2
1
@AG_knocks ईश्वर को सीमित नहीं किया जा सकता। बच्चों को "स्वतंत्रता और आनंदपूर्ण वातावरण" दें। चापलूसी और अनुचित नियंत्रण की "सीमा" बनाए रखें। #राम_राज्य 🪔 #आपकानरेश @aajtak @ANI @NBTDilli @grok
1
1
0
🇮🇳 संविधान ही राष्ट्र की आत्मा है 🇮🇳 देश तभी विकसित होगा जब संविधान सर्वोच्च रहेगा — न कि कोई दल या व्यक्ति। राष्ट्र रेवड़ियों से नहीं, बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार से चलता है। अब वक्त है बेनामी संपत्तियों पर नियंत्रण और संपत्ति की सीमा निर्धारण का, ताकि पूंजी कुछ हाथों में
0
0
0
1
0
0
@ndtvindia लगता है अब मीडिया के पास कोई खबरें नहीं है, रील ही न्यूज़ बन गई? #राम_राज्य 🪔 #आपकानरेश @aajtak @ANI @NBTDilli @grok
1
1
0
आज देश में जहर फैल रहा है — असहमति को अपराध बना दिया गया है। लोकतंत्र का चौथा स्तंभ, मीडिया, अब केवल मौत या हादसों के बाद सक्रिय होता है। सरकार से सवाल पूछने की उसकी शक्ति समाप्त हो चुकी है। अब हर जगह बस प्रचार है — पेट्रोल पंप से लेकर दवाइयों की दुकानों तक, हर कोने में सिर्फ
0
0
0
@OfficialGNIDA यह अत्यंत प्रशंसनीय कार्य है। यदि समस्त अधिकारी, सीईओ रवि जी की भांति, यह संकल्प ले लें कि वे “सेवक” हैं और अपनी सेवाओं का उद्देश्य जनता के हित में कार्य करना है, तो निस्संदेह जनकल्याण की दिशा में वास्तविक परिवर्तन संभव है। परंतु यदि वे स्वयं को केवल “आईएएस अधिकारी” मानकर आदेश
1
3
4
@ravibhadoria पूर्ण सत्य अभी स्पष्ट नहीं है — आरोप और दावे दोनों पक्षों द्वारा पेश किए गए हैं। न्यायालय में सुनवाई और निष्पक्ष जांच ही तय करेगा कि कौन-सी बात सही है। ✍️ सच यही है — जो सरकार के खिलाफ बोलेगा, सत्ता चाहे किसी की भी हो, उसे दबाने की कोशिश जरूर होगी। #राम_राज्य 🪔 #आपकानरेश
0
1
0