CP AGRA
@CPAgra_
Followers
3K
Following
355
Media
26
Statuses
288
Official Twitter account of POLICE COMMISSIONER, AGRA. Please do not report crime here. Not monitored 24x7. Dial 112 in case of Emergency.
Joined October 2022
उत्तर प्रदेश पुलिस में नियुक्त Dy.SP, देश का गौरव और ODI क्रिकेट विश्व कप विजेता भारतीय टीम की सदस्य, दीप्ति शर्मा का आज पुलिस लाइन्स, आगरा में स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। दीप्ति, आपने वैश्विक पटल पर देश के साथ-साथ उत्तर प्रदेश पुलिस का भी मान बढ़ाया है। आपकी इस उपलब्धि से हम
4
31
150
पुलिस कमिश्नर, आगरा @DeepakKumarIPS के निर्देशन में #आगरा_पुलिस द्वारा साइबर अपराधियों के विरुद्ध निरंतर त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। थाना ताजगंज, थाना जगदीशपुरा, थाना किरावली एवं एसओजी, सर्विलांस व साइबर सेल तथा साइबर काउंटर इंटेलिजेंस टीम द्वारा साइबर अपराध के
2
24
35
डिजिटल फ्रॉड पर सटीक वार — भिन्न-भिन्न साइबर अपराधों में संलिप्त 32 अभियुक्तों को @agrapolice द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्रों से गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से 34 मोबाइल फोन, 22 एटीएम कार्ड, 07 सिम कार्ड, 10 चेकबुक, 10 पासबुक, 10 फर्जी आधार कार्ड, 02 लैपटॉप, 01 चार पहिया वाहन व
17
146
219
आज दिनांक 10.12.2025 को थाना हरीपर्वत क्षेत्रान्तर्गत शाह मार्केट में गोली चलने की सूचना प्राप्त होने पर पुलिस उपायुक्त नगर, अपर पुलिस उपायुक्त नगर/अपराध एवं सहायक पुलिस आयुक्त हरीपर्वत द्वारा तत्काल घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। प्रारंभिक जांच में ज्ञात हुआ कि कुछ लोगों में
1
2
3
दिनांक 15.09.2025 को शिकायतकर्ता द्वारा साइबर सेल में शिकायत दी गई जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि मेरे पास एक व्यक्ति का कॉल आया जिसने स्वयं को बैंक कर्मी बताया और पैसे निवेश कराने के लिए मुझे विश्वास में लेकर मेरे खाते से ₹98,000/-रूपये निकाल लिए हैं। इनकी शिकायत पर साइबर सेल
3
6
17
श्रीमान पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश @dgpup के आदेशानुसार, पुलिस आयुक्त, आगरा @DeepakKumarIPS द्वारा सड़क सुरक्षा, दुर्घटना रोकथाम, क्रिटिकल कॉरिडोर सुधार तथा सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली मृत्यु को शून्य करने के उद्देश्य से संचालित Zero Fatality District (ZFD) अभियान के संबंध
0
8
15
पुलिस कमिश्नर आगरा @DeepakKumarIPS के निर्देशन में, साइबर सेल आगरा द्वारा दिनांक 01/12/25 से 04/12/25 तक साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 तथा https://t.co/1yKd24Riaj पर प्राप्त विभिन्न साइबर फ्रॉड सम्बन्धी शिकायतों पर त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल ₹2,63,602/- की धनराशि
0
12
14
पुलिस आयुक्त, आगरा @DeepakKumarIPS द्वारा अपर पुलिस आयुक्त के साथ अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित एवं भव्य रूप से नव निर्मित थाना एकता का फीता काटकर उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर पुलिस आयुक्त, आगरा श्री दीपक कुमार द्वारा थाने पर उपस्थित सम्भ्रांत नागरिकों से संवाद स्थापित किया
3
10
35
पुलिस कमिश्नरेट आगरा की स्थापना के 03 वर्ष पूर्ण होने के गरिमामयी अवसर पर परेड ग्राउंड, रिज़र्व पुलिस लाइन्स, आगरा में आयोजित भव्य प्रदर्शनी/कार्यक्रम का वर्चुअल शुभारम्भ श्रीमान @dgpup द्वारा किया गया। श्री योगेन्द्र उपाध्याय, माननीय मंत्री (उच्च शिक्षा विभाग) एवं श्रीमान
1
10
21
#𝐏𝐨𝐥𝐢𝐜𝐞𝐂𝐨𝐦𝐦𝐢𝐬𝐬𝐢𝐨𝐧𝐞𝐫𝐚𝐭𝐞𝐀𝐠𝐫𝐚 #𝐔𝐏𝐏𝐈𝐧𝐍𝐞𝐰𝐬 #𝐀𝐠𝐫𝐚𝐏𝐨𝐥𝐢𝐜𝐞𝐈𝐧𝐍𝐞𝐰𝐬
0
4
6
आगरा कमिश्नरी व्यवस्था के तीन वर्ष — तेज़ निर्णय, त्वरित न्याय और जन-केंद्रित पुलिसिंग की मज़बूत पहचान पुलिस महानिदेशक उ0प्र0, श्री राजीव कृष्ण द्वाराआगरा पुलिस कमिश्नरेट की स्थापना के 03 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्���क्रम का वर्चुअल शुभारम्भ किया गया। पुलिस
8
133
206
पुलिस कमिश्नर, आगरा @DeepakKumarIPS द्वारा अपर पुलिस आयुक्त के साथ भव्य रूप से नवीनीकृत एवं अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित साइबर क्राइम थाना, परिवहन शाखा तथा परिवहन शाखा यूपी-112 के कार्यालयों का फीता काटकर उद्घाटन किया गया। अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित एवं भव्य रूप से
4
10
34
पुलिस कमिश्रर आगरा @DeepakKumarIPS के निर्देशन में साइबर अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही निरन्तर जारी है, इसी क्रम में:- साइबर अपराध कारित करने में संलिप्त 08 अभियुक्तों को #साइबर, #सर्विलांस टीम एवं #थाना_ताजगंज की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया। कब्जे से 42 ATM
1
4
8
23 नवंबर 1952 को भारत के पहले प्रधानमंत्री स्व० पं. जवाहरलाल नेहरू जी द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस को 'पुलिस ध्वज' प्रदान किया था। तभी से प्रतिवर्ष 23 नवंबर को 'झण्डा दिवस' के रूप में मनाया जाता है। यह झण्डा यूपी पुलिस के गौरवशाली इतिहास, निष्ठा और जन-सेवा की प्रतिबद्धता का प्रतीक
7
12
58
पुलिस कमिश्नर, आगरा @DeepakKumarIPS के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस नीति के तहत #आगरा_पुलिस की कार्यवाही निरंतर जारी है:- रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड आदि के बाहर से सवारियों को सस्ते किराए का झांसा देकर वाहन में बैठाने तथा सुनसान रास्ते पर रुपये व सामान छीनने की
0
6
7
पुलिस आयुक्त, आगरा @DeepakKumarIPS द्वारा अपर पुलिस आयुक्त के साथ थाना मलपुरा स्थित अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित एवं भव्य रूप से नवीनीकृत एसीपी सैंया कार्यालय तथा थाना मलपुरा के आधुनिक मेस और सुव्यवस्थित विवेचना कक्ष का फीता काटकर उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर पुलिस आयुक्त,
4
14
34
Glimpses of Police lines celebrations. Welcoming Dy.SP, UP Police & Women's World Cup Champion Deepti Sharma by Police commissioner, Agra Shri @DeepakKumarIPS A Celebration of grit, glory and true inspiration. #UPPolice #DeeptiSharma #WomenInBlue #MissionShaktiUPP #TeamIndia
7
26
40
पुलिस कमिश्नर, आगरा @DeepakKumarIPS के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस नीति के तहत #आगरा_पुलिस की कार्यवाही निरंतर जारी है:- #थाना_ट्रांस_यमुना पुलिस की बदमाश से हुई मुठभेड़ में, दिनांक 11/12-11-2025 को ताज आयरन फैक्ट्री में गार्ड के साथ मारपीट कर लूटपाट की घटना
0
12
15
उत्तर प्रदेश पुलिस में नियुक्त Dy.SP, देश का गौरव और ODI क्रिकेट विश्व कप विजेता भारतीय टीम की सदस्य, दीप्ति शर्मा का आज पुलिस लाइन्स, आगरा में स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। दीप्ति, आपने वैश्विक पटल पर देश के साथ-साथ उत्तर प्रदेश पुलिस का भी मान बढ़ाया है। आपकी इस उपलब्धि से हम
4
31
150