दलितों के पांव धोने से यह बेहतर है. आपने उनके काम के दर्द को समझा. शुक्रिया हमारे पेशे के दर्द को समझने और देश के सामने रखने के लिए.
#जयभीम_राहुलगांधी
@RahulGandhi
यूपी में 7 प्रमुख #दलित जातियों की आबादी:
#धानुक: 6.51 लाख (1.57%)
#खटीक: 9.30 लाख (2.25%)
#बाल्मिकी: 13.19 लाख (3.19%)
#कोरी: 22.94 लाख (5.55%)
#धोबी: 24.33 लाख (5.88%)
#पासी: 65.22 लाख (15.77%)
#चमार: 2.24 करोड़ (54.39%)
यूपी में 88.61% आबादी इन 7 जातियों की है। क्या आप अपनी
#ब्राह्मण_महासभा को इस #ब्राह्मण कथावाचक की बात का पुरजोर खंडन करना चाहिए, अन्यथा समाज इसे सच मानेगा। ऐसे कथावाचक का तो पता नहीं, ब्राह्मणों की खूब फजीहत होगी।।
#मेवाती और #हरियाणा के #दलित समाज से निवेदन।
#मुस्लिम समाज से अपने रिश्ते खराब न करें। #सवर्ण हिंदुओं और मुस्लिम समाज के झगड़े से दूर रहें। वानर सेना, बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद को ही मुस्लिम के सामने बहादुरी दिखाने का मौका दें। दलित अपने संवैधानिक अधिकारों की रक्षा करें।
प्रो रतन लाल कोई खूंखार अपराधी नहीं हैं, जिन्हें रात के अंधेरे में गिरफ्तार किया गया। पुलिस उन्हें कोर्ट में पेश करने के लिए समन भिजवाने का इंतजाम भी कर सकती थी। हमारी
@DelhiPolice
से मांग है कि Dr रतन लाल
@ratanlal72
को आज ही ड्यूटी मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाए।
मैं दिल्ली में किराए के मकान में रहता हूँ. हरेक दो साल बाद मुझे मकान बदलना पड़ता है. हर बार मकान मालिक मेरे ओहदे व क़ाबिलियत से ज़्यादा मेरी जाति जानना चाहता था.जैसे ही मैं बताता हूँ कि मैं दलित हूँ, वह मकान देने से इंकार कर देते हैं.
क्या आपके साथ भी ऐसा हुआ? अनुभव साझा कीजिए.
पीसीआर एक्ट 1976 में ऐसी सभा करने और उसमें हिस्सा लेने वालों के खिलाफ सामूहिक तौर पर मुकदमें/जुर्माना लगाने का प्रावधान है। एसपी और कलेक्टर पर इस सभा को रोकने की बजाय हिस्सा लेने के लिए सीएम
@ashokgehlot51
को इन दोनो को तुरंत सस्पेंड कर और इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करना चाहिए।
मध्यप्रदेश में गरीब आदिवासी व्यक्ति पर पेशाब करने वाले भाजपा के युवा नेता प्रवेश शुक्ला की यह शरारत और उद्दंडता असहनीय है। आदिवासियों के प्रति बीजेपी का यह असली चेहरा है। मप्र प्रशासन प्रवेश शुक्ला के विरूद्ध एससी एसटी एक्ट के तहत कड़ी कार्यवाही करें।
#ArrestPraveshShukla
है आपके पास ऐसा दमदार व्यक्ति जिसने सर्वोच्च न्यायालय में जजों की नियुक्ति की सिफारिशें इसलिए वापस कर दीं क्योंकि उस लिस्ट में अनुसूचित जाति, जनजाति के किसी भी व्यक्ति का नाम नहीं था। पद रहे या जाए, सही समय पर सही सवाल उठाना ही महान व्यक्तियों का काम। ऐसे थे मा. के आर नारायणन.
पतंजलि के सभी उत्पादों का बहिष्कार हो.
जो व्यापारी खुले आम हमारे पूज्य महापुरुषों को खुलकर वैचारिक आतंकवादी बता रहा है, उसके व्यापार और उत्पादों का पूर्ण बहिष्कार हो.
क्या आप इस बहिष्कार में शामिल होंगे?
#BoycottPatanjaliProducts
चंद्रशेखर
@BhimArmyChief
पर हुए हमले में हमलावर गुंडों के खिलाफ अविलंब कार्यवाही हो। यदि सरकार अगले 3 दिन में कोई ठोस कार्यवाही नहीं करती है, तो आगामी सोमवार को अगले कदम की घोषणा की जाएगी।
जालोर, राजस्थान में इंद्र कुमार मेघवाल, उम्र 9 वर्ष की मौत ने पानी पर दलितों के समान अधिकार के उस ऐतिहासिक सत्याग्रह आंदोलन की याद ताजा कर दी है, जो वर्ष 1927 में बाबा साहेब डॉक्टर अंबेडकर के नेतृत्व में महाड़ में लड़ा गया था। आज के इंडियन एक्सप्रेस
@IndianExpress
में मेरा लेख।
जमीन वाली जातियां #आरक्षण मांग रही हैं, #पटेल मांग रहा है, #जाट मांग रहा है, #मराठा मांग रहा है। लेकिन मुझे त्रिपाठी जी को बताना पड़ा कि आरक्षण #ब्राह्मण, #ठाकुर और #बनिया भी मांग रहा है। बताना है तो पूरा सच बताइए।
प्रो दिलीप मंडल
@Profdilipmandal
एक अद्वितीय तर्कशास्त्री, बौद्धिक और अव्वल दर्जे के लेखक और पत्रकार हैं।। ऐसा व्यक्ति हमेशा ही हीरो होता है। Mr जीरो, आपका दिल क्यों जल रहा है। जोर से बोलते क्यों नहीं कि #दिलीप_मंडल_हीरो_है
बद्रीनाथ धाम के पुजारी प्रतिकूल
परिस्थिति में नियम से पूजा कर रहें है,
वह दिन में 5 बार स्नान करते है और
मंदिर में नंगे पैर चलकर आते है।
भगवान बद्रीनाथ की सर्वोच्च सेवा
करने के लिए प्रतिबद्ध है
ब्राम्हणों को पानी पी पी कर कोसने वालों माइनस तापमान में सूबह 3 बजे स्नान करके नंगे
क्यों #पंडितजी,
चायवाला
#PM
बने, तो देश का भविष्य उज्जवल
#चायवाला ब्रांड के चार्ज करे, तो सवाल?
इसलिए तो ब्राह्मणवाद की जगह,.लोग ब्राह्मणों को कोसते हैं.
#DollyCHAYWALA
आरक्षण पर सर्वोच्च न्यायालय के फ़ैसले पर आज 2.30 बजे रिकॉर्डिंग है, जिसमें मैं दलितों, आदिवासियों और पिछड़े वर्गों का पक्ष मज़बूती से रखूँगा.
रिकॉर्डिंग के बाद आपको इसके प्रसारण का समय सूचित करूँगा. आप मुझे अवश्य बताइएगा कि क्या मैं इस बहस में समाज के हितों को ठीक तरह से रख पाया?
#दलित परिवार के लाडले बेटे #समीर_कुमार को बधाई दीजिये, उसने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की
#12
वीं कक्षा के #विज्ञान वर्ग में
#99
% अंक लाकर सम्पूर्ण राजस्थान में टॉप किया है।
बहुत-बहुत बधाई समीर कुमार। आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं
दिल्ली रेलवे स्टेशन के सामने करीब 4 दशक पहले तथागत #बुद्ध की हजार साल पुरानी प्रतिमा व ढांचा जमीन में दबा मिला। लंबे प्रयासों के बाद अब जाकर 46x50 वर्गफुट भूमि मिली है। 14 अक्तूबर से इस महाप्राचीन बुद्ध विहार का जीर्णोद्धार किया जाएगा। आपके सामाजिक और आर्थिक सहयोग का स्वागत है।
#फूलनदेवी उन ऐतिहासिक व्यक्तियों में शामिल थीं जिन्होंने कुआलालम्पुर में आयोजित प्रथम विश्व दलित सम्मेलन में हिस्सा लिया था. मैंने इस सम्मेलन में उनके कई फोटो लिए थे. इस फोटो में वह सम्मेलन को संबोधित कर रहीं हैं.
फोटो: अशोक भारती
CM शिवराज चौहान
@ChouhanShivraj
जी, हम इस अपराध के अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही करने और
#NSA
लगाए जाने का इंतजार कर रहे हैं।।उम्मीद है कि इन आदिवासियों के पांव भी मीडिया के सामने पखारने का इंतजाम हो रहा होगा।
मध्यप्रदेश के इंदौर में दबंगों द्वारा एक आदिवासी युवक को बंधक बनाकर उसके साथ जिस प्रकार से बेरहमी से मारपीट की जा रही है वह अत्यंत शर्मनाक और असहनीय है। जिस युवक के साथ मारपीट की जा रही है वह धार जिले का निवासी है, जो इंदौर में भाई के साथ रहकर मजदुरी करता है।
#TribalLivesMatter
एक यादव प्र���फेसर ने धोबी लड़की से शादी कर ली। क्या यह #अनुलोम_विवाह इतिहास में पहली बार हुआ है? अनुलोम विवाह को तो मनुस्मृति और वर्ण व्यवस्था में स्वीकार किया गया है। विरोध तो #प्रतिलोम_विवाह का होता है। विरोध इस बात का होता है कि धोबी लड़के ने यादव लड़की से शादी क्यों कर ली।
मेरा श्री विजय सांपला जी
@thevijaysampla
जी तथा दिल्ली पुलिस आयुक्त
@CPDelhi
से निवेदन है, कि श्री शुभम शुक्ला
@ShubhamShuklaMP
जी द्वारा फैलाई जा रही तथ्यहीन अफवाह के खिलाफ कानून सम्मत कार्यवाही करें। जरूरत हो, तो मेरे इस ट्वीट के आधार पर मुकदमा दर्ज करने का कष्ट करें
अशोक भारती
मेरे पिताजी दर्ज़ी थे. मेरी माँ घर में रिसालों के लिफ़ाफ़े बनाया करती थी. उनके प्रयत्न से मैं इंजीनियर/अधिकारी बना.
मैं जेएनयू में नहीं पढ़ा. मेरा बच्चा JNU में नहीं पढ़ता है. मैं सरकार को आयकर देता हूँ.
#जेएनयू हमारे देश की उम्मीद है.
मैं
#JNU
के छात्र-छात्राओं के साथ हूँ.
यदि #दलित हिंदू हैं, तो पंडित जी, ठाकुर जी और लाला जी, अपनी बेटी के दलित प्रेमी की हत्या क्यों करवा देते हैं?
हिसाब से तो “गर्व से कहो हम हिंदू हैं” वालों को हिंदुओं के बीच जाति-भेद ख़त्म करने के लिए ऐसी शादियों और सम्बन्धों को प्रोत्साहित करना चाहिए.
क्या मैं ग़लत बोल रहा हूँ?
जनरल नाम की कोई जाति नहीं है। यह सीटें अनारक्षित हैं। फिर इन सीटों पर दलित, आदिवासी और ओबीसी के प्रत्याशियों के भर्ती के लिए रोक क्यों लगाई जा रही है।
#UPSC_Scam
जातिगत और नस्ली उत्पीड़न के शिकार और उसके खिलाफ अजन्म संघर्ष करने वाली विश्व की दो महान नायकों का जन्मदिन 15 जनवरी है - US के मार्टिन लूथर किंग जू.
#MLKDay2022
और भारत की बहन कुमारी मायावती
@Mayawati
. उत्पीड़न के खिलाफ इनके संघर्ष का उत्सव मनाएं। इनके जन्मोत्सव की कोटि कोटि बधाई।
संविधान की प्रस्तावना से लेकर उसके सूचियाँ तक छान मरिये,लेकिन क्रीमीलेयर शब्द कहीं नहीं मिलेगा.
दलित,आदिवासी व पिछड़ा वर्ग विरोधियों ने सरकारी सेवा पर सवर्ण जातियों को क़ाबिज़ रखने के लिए यह शब्द गढ़ा है.
यदि आप
#SC
,
#ST
,
#OBC
हैं, तो इसका विरोध कीजिए.
#क्रीमीलेयर_नहीं_चलेगा
बाबा साहेब की जयंती पर बाबा साहेब के चरणों में श्रद्धांजलि देकर एक क़सम खानी है.
यदि आप तैयार हों तो आपको कल रात 11 बजे बताई जाएगी.
जो पूछना चाहता है और जिसे मेरी निष्पक्षता पर विश्वास हो, वह रिप्लाई में #जयभीम लिख दे.
#अम्बेडकरजयंती
10-11 ऑक्टोबर 1998 को मलेशिया की राजधानी कुआलालम्पुर में हुए प्रथम विश्व दलित सम्मेलन में वीरांगना फूलनदेवी का एक यादगार फ़ोटो.
वह प्रथम विश्व दलित सम्मेलन को सम्बोधित कर रही हैं और उनके चेहरे की प्रसन्नता और आत्मविश्वास देखने लायक़ है.
फ़ोटो मेरे अल्बम से है.
क्या आप एससी/ओबीसी/एसटी यु���ा हैं और थोड़ा सा पैसा लगाकर अपना बिजनेस करना चाहते हैं? मैं आपकी रुचि के अनुसार आपकी पसंद के उद्यमिता में खड़ा करने के लिए प्रशिक्षण, तकनीक और उत्पाद उपलब्ध कराऊंगा। केवल वही व्यक्ति मुझसे DM पर संपर्क करें, जो केवल और केवल बिजनेस में रुचि रखते हैं।
बधाई दीजिए #अंबेडकर_पुत्री #सुप्रिया_जाटव को, जिसने यूएसए कराटे चैंपियनशिप और जूनियर इंटरनेशनल कप में गोल्ड मेडल जीत कर #मध्य_प्रदेश, #भारत और #दलितों का गौरव बढ़ाया। CM
@ChouhanShivraj
जी से निवेदन कि बालिका को प्रोत्साहित करने हेतु उसकी शिक्षा/प्रशिक्षण का पूरा खर्च सरकार उठाए।
एक बाल्मीकि बहन के साथ रेप हुआ। अपराधी खुले आम घूमते रहे। SC/ST एक्ट का विरोध करने वाले खामोश हैं।
केवल दलित उद्वेलित हैं, देश खामोश है।
अब ठाकुर
@DN_Thakur_Ji
जैसे व्यक्ति खामोश क्यों हैं?इस निर्भया के लिए मीडिया अपनी छाती क्यों नहीं पीटता. इसलिए दलितों को किसी पर यकीन नहीं है।
पंजाब एक दलित उपमुख्यमंत्री का इंतजार कर रहा है। यदि अपने वायदे के अनुरूप
@AAPDelhi
ने अगले 20 दिनों में पंजाब में किसी दलित एमएलए को उपमुख्यमंत्री नहीं बनाया, तो मैं गुजरात के दलितों और आदिवासियों के बीच
@ArvindKejriwal
के खिलाफ गुजरात चुनाव के संपन्न होने तक वहां प्रचार करूंगा।
बधाई दीजिए #दलित छात्रा #गीता सुपुत्री मा. जयपाल को जिसने 99.40% अंक प्राप्त कर 12वीं में राजस्थान माध्यमिक बोर्ड को टॉप किया है. गीता ने हिंदी, राजनीति विज्ञान और पंजाबी साहित्य में 100 में 100 अंक, अंग्रेजी में 99 तथा इतिहास में 98 अंक हासिल किए हैं।
#MillionLeadersMarch
आपने कभी ब्राह्मण, ठाकुर या बनिया देखा है? क्या वह अपनी जाति छुपाता है?
नहीं.
फिर आप क्यों छुपा रहे हो?
जाति सच्चाई है. जाति ही हथियार है. इस हथियार का साइज़ है और धार है. कभी साइज़ महत्वपूर्ण होता है, कभी धार.
आपके पास साइज़ भी है, और धार भी.
#चमट्टा_बिरयानी_वहीं_बेचेगा
मैंने गत 5 नवम्बर से
@Twitter
पर 1500 साथियों को फ़ॉलो किया है. उनमें से कई साथियों के फ़ालोअर की संख्या तो 10 से कम थी.
आइए, एक दूसरे को फ़ॉलो करें! फ़ॉलो करने के लिए फ़ालोअर की संख्या महत्वपूर्ण नहीं है, बल्कि महत्वपूर्ण है विचार.
आइए, फ़ॉलो करें, कुनबा बढ़ाएँ.
#ईडब्ल्यूएस पर संविधान पीठ सुन रही है। सर्वोच्च न्यायालय की इस न्यायपीठ से सर्वोच्च न्यायालय के एकमात्र दलित जस्टिस बी आर गवई को अलग रखा गया है। इस देश का हरेक व्यक्ति कारण अच्छी तरह जानता है। क्या संसद में निर्वाचित 300 से अधिक #एससी, #एसटी और #ओबीसी सांसद क्या कर रहे हैं?
#आरक्षण_हटाओ_देश_बचाओ वालों को आज के बाद यह बात समझ लेनी चाहिए कि
@Twitter
पर भी लोकतंत्र की तरह संख्या बल का महत्व है.
हम #आरक्षण_बचाओ_संविधान_बचाओ वालों ने तय कर लिया है कि आपको ठीक-ठीक जवाब देना है,वैसे ही हम भविष्य में भी आपकी सनक दूर करते रहेंगे.
#आरक्षण_बचाओ_संबिधान_बचाओ
मा.बहन
@Mayawati
Ji,
@Twitter
पर आरक्षण समर्थक और आरक्षण विरोधी पक्ष में रेस है.
एक स्कूल की अध्यापिका से देश के सबसे बड़े राज्य की मुख्यमंत्री तक आपकी सफलता में #आरक्षण का बड़ा योगदान रहा है.
आपसे करबद्ध निवेदन है कि आप भी #आरक्षण_बचाओ_संबिधान_बचाओ हैशटैग के साथ ट्वीट करें.
यह डॉ.अम्बेडकर हैं, आजकल के अधिकांश मंत्रियों से कहीं अधिक पढ़े लिखे और क़ाबिल. उन्होंने 9/12/1943 को कोयला खानों में काम करने वाले मज़दूरों की हालत जानने के लिए खानों का ख़ुद दौरा किया.
क्या आपने किसी मंत्री को मज़दूरों के बीच जाते और बात करते देखा है?
रिप्लाई में बताइए.
#जयभीम.
बहन कुमारी
@Mayawati
को उनके 64वें जन्मदिन की कोटि-कोटि शुभकामनाएँ.
समाज के सभी महापुरुषों की वाणी के अनुसार आप समाज का मार्गदर्शन करें. हमेशा निरोग, स्वस्थ और प्रसन्नचित्त रहें.
जय भीम.
JEE main cut off 2023 , Gen -90.77, EWS- 75.62, OBC- 73.61 , SC- 51.93, ST- 37.23, अब इस लड़की को EWS और ओबीसी आरक्षण से दिक्कत है।
@ShubhamShuklaMP
,
@saurabhtop
,
@TheLallantop
और ये लड़की तो EWS में आनी चाहिए! मैडम फिर क्यों आरक्षण का रोना रो रही हैं , कुछ तो home work करो।
जिस मेरिट की बात #ब्राह्मण कर रहा है, वह उसकी मेरिट नहीं है। वह सबकी मेरिट है। वह सबके लिए खुली है और वह इसे जानबूझकर अपनी मेरिट बताता है। ब्राह्मण या सवर्ण की मेरिट देखनी है, तो
#EWS
की मेरिट पर देखिए। यह कैटेगरी में #शुद्ध_तौर_सवर्ण_कैटिगरी है। यही इनकी असली मेरिट है।
पतंजलि उत्पादों की होली जलाए जाने की बात अब देश में आग की तरह फैल गई है. मीडिया भी इसका संज्ञान ले रहा है.
19 नवम्बर को दोपहर 1.00 बजे जलाइए पतंजलि के उत्पादों की होली और कीजिए पूरा बोयकाट. क्योंकि #रामदेव_ठग_है
Ramdev boycott call after Dalit slur -
#ईडब्ल्यूएस पर 13/9/22 से सुनवाई होगी। क्या आप जानते हैं कि
#EWS
आरक्षण ₹2191/- प्रतिदिन कमाने वाले सवर्णों को ही मिलेगा?
#EWS
आरक्षण
#SC
,
#ST
,
#OBC
के गरीबों को क्यों नहीं? EWS पूरी तरह भारतीय संविधान की मौलिक प्रतिस्थापनाओं के खिलाफ है।
- अशोक भारती
#चोरी_और_सीनाजोरी
बाबा साहेब डॉक्टर अम्बेडकर द्वारा लिखी गई पाँच पुस्तकों के नाम बताओ.
सही पाँच पुस्तकों का नाम बताने वाले को बाबा साहेब का रंगीन फ़ोटो भेजा जाएगा.
- अशोक भारती
@DalitOnLine
जैसा कि मैंने कहा था कि यदि किसी को लगता है कि मैं उसे follow नहीं कर रहा हूँ, तो वह सूचित करे, मैं उसे फ़ॉलो करूँगा.
जिस भी साथी ने मुझे बताया है,मैंने उसे फ़ॉलो किया है.
यदि अभी भी मुझे फ़ॉलो करने वाला कोई छूट गया है,तो बताए.
मैं follow करूँगा.
#GuruRavidas
#JaiBheemTwitter
लेकिन अगले 25 साल में हम आरएसएस को मात दे देंगे और आरएसएस इसे बखूबी समझता है. इसीलिए वह आंबेडकर की विरासत के पीछे पड़ा हुआ है.
- अशोक भारती - Catch Hindi
याद रखिए, नौकरियों के लिए इंटरव्यू निष्पक्ष प्रतियोगिता का सबसे बड़ा दुश्मन और ब्राह्मणवाद का सबसे बड़ा हथियार है. लैटेरल एंट्री के जरिए भर्ती इसी प्रक्रिया को आगे बढ़ाता है.
जाति केवल सामाजिक व्यवस्था नहीं है। यह समाज के संसाधनों पर एकाधिकार की आर्थिक व्यवस्था भी है।
बिहार की #जाति_जनगणना के आंकड़ों के अनुसार बिहार की 78% भूमि #ब्राह्मण, #भूमिहार, #कायस्थ और #राजपूत जाति के पास है। ब्राह्मणों के पास अपनी आबादी के अनुपात से 4.5 गुना, राजपूतों के पास
यदि ट्रेंडिंग करना या करवाना है तो याद रखिए, आपको रीट्वीट विद कमेंट्स करना है, वह भी उस हैश्टैग के साथ जिसे आप ट्रेंडिंग या करना या करवाना चाहते हैं.
समझ गए? तो फिर कीजिए ना!
#पतंजलिहानिकारकहै
यदि सर्वोच्च न्यायालय को आरक्षण की दौड़ में पीछे रह गईं अनुसूचित जातियों, पिछड़ी जातियों की वाकई में चिंता है, तो सर्वोच्च न्यायालय को अपने गिरहबान में झांक कर बताना चाहिए कि उसने न्यायपालिका में कितनी कमज़ोर दलित जातियों के व्यक्तियों को जज बनाया या जज बनाने में सहयोग किया।
आज पेरियार रामास्वामी नायकर का स्मृति दिवस है. वह पहले व्यक्ति थे, जिन्होंने देश में न्याय पर केंद्रित पार्टी का गठन किया.
अंधविश्वास, पाखंड, और बनावटीपन के घोर विरोधी इस महामानव को कोटि-कोटि श्रद्धांजलि.
वक़्त आ गया है कि मनुपालिका के अन्याय के ख़िलाफ़ निर्णायक संघर्ष लड़ा जाए.
क्या सरकार, मनुपालिका, और दलाल सांसदों और विधायकों को 2 अप्रैल के #भारतबन्द की याद कराया जाए?
सहमत हों, तो रीट्वीट करें.
#CasteistJudiciary
पिछले 4 दिनों में
@DalitOnLine
को फ़ॉलो करने वालों 500 से अधिक लोगों को मैंने फ़ॉलो किया है.
फिर भी किसी को लग रहा है कि उसे फ़ॉलो किया जाना चाहिए, तो बताए. मैं फ़ॉलो करूँगा.
@Twitter
पर एकताबद्ध होकर देश और समाज की कमियों को दूर करने के प्रयास जारी रखें.
कारण:
#ट्विटरनंगाहै
1999 में सवा 3 सालआस्ट्रेलिया में रहने में बाद जब मैं वापस लौट रहा था, तो दुनिया भर के दलितों को एक ईमेल भेजकर पूछा कि दलित समाज की 20 कौन सी समस्याएँ हैं, जिन्हें हल करना चाहिए?
क्या आप ऐसी 20 समस्याएँ बता सकते हैं, जिन्हें हमें तुरंत हल करने का प्रयास करना चाहिए?
रिप्लाई दें.
सर्वोच्च न्यायालय से दलितों, आदिवासियों, पिछड़ी जातियों और अल्पसंख्यकों को न्याय की कोई उम्मीद नहीं करनी चाहिए.
सर्वोच्च न्यायालय की छोटी बेंच बड़ी बेंच के जजमेंट को किनारे कर सवर्ण हितों को आगे बढ़ाने का काम कर रहीं हैं.
SC/ST के आरक्षण पर संविधान पीट में एक भी SC/ST जज नहीं था.
8 लाख रुपये की आमदनी वाला #सवर्ण गरीब है और 2.5 लाख की आमदनी वाला #दलित अमीर है और न्यायपालिका अपना ज्ञान केवल हमें पिला रही है. केरल के प्रोफेसर अनिल का यह लेख अवश्य पढ़ें. सबसे पारदर्शिता मांगने वाली न्यायपालिका अपने यहां पारदर्शिता कब लाएगी?
ट्वीट पर जो बहन कु.मायावती
@Mayawati
के बारे में लिखा और बताया जा रहा है,उसमें दलितों के ख़िलाफ़ दिमाग़ों में भरा ज़हर भी शामिल है.
बहुजनों! मायावती से आपके राजनीतिक/वैचारिक मतभेद हो सकते हैं. लेकिन आपके कंधों पर चढ़कर उनके साथ गाली-गलौच आपकी क़ौम का भी अपमान है.
डॉक्टर अम्बेडकर ने लखनऊ में कहा था कि आप (ओबीसी) और हम (दलित) एक हो जाएँ, तो वह हमारे जूतों के फ़ीते बांधेंगे.
आइए, अपने शैक्षिक अधिकारों के लिए एकजुट हों.
#UPSC_Chor_Hai
क्या किसी संवैधानिक संस्था की कार्यवाही गोपनीय होनी चाहिए?
संसद की सारी बहस और रिपोर्ट तक सर्वजनिक रहती हैं।
फिर
#UPSC
क्या छुपाना चाहता है?
मैंने नोटिस किया है कि पिछले दिनों
@Twitter
पर मैंने जिन्हें फ़ॉलो किया था, उनमें से बहुत से साथियों ने मुझे फ़ॉलो करना बन्द कर दिया है. कृपया चेक कर लें कि क्या आपने unfollow किया है या यह ट्विटर भैय्या का कमाल है.
इस प्रक्रिया मेरे कई गहरे दोस्त भी शामिल हैं.
चेक अवश्य करें.
एनडीटीवी की दास्तान बहुत ही अच्छे तरीके से प्रो दिलीप मंडल
@Profdilipmandal
ने सिलसिलेवार तौर पर अपने ट्वीट में रख दी है। भ्रमित न हों, आंसू न बहाएं। बहुत बढ़िया दिलीप जी।
Thread
एनडीटीवी की बर्बादी और लोन में डूबने की कहानी मीडिया शहंशाह रुपर्ट मर्डोक, बदनाम इंडियाबुल्स और भगोड़े विजय माल्या से जुड़ी है।
@ndtv
हमेशा कॉरपोरेट गोदी में बैठता रहा। अब अंबानी की गोदी से उतारकर अडानी उसे ख़रीद रहे हैं। पूरी कहानी कुछ यूँ है:
#चमट्टा यहाँ बिरयानी बेचेगा?
कौन हैं जो #चमार से इतनी घृणा करते हैं?
याद रखिए,पंजाब में “पुत्त चमारों दे” के सामने सवा-लखियों के हौसले पस्त हो गए हैं. वहाँ तो संख्या भी कम हैं.
यूपी में चमारों ने मूत भी दिया तो चमट्टा कहने वाले मूत में ही बह जाएँगे.
अंबेडकरवादी मान्य.
@NitinRaut_INC
को महाराष्ट्र सरकार में कबिना मंत्री बनाए जाने के लिए जय भीम.
हमें उम्मीद है कि आपके सहयोग से महाराष्ट्र में दलितों, आदिवासियों और पिछड़े वर्गों के साथ न्याय होगा.
ब्राह्मण. ठाकुर और वैश्य समाज निष्पक्ष प्रतियोगिता से डरता है. उन्हें डर है कि यदि निष्पक्ष प्रतियोगिता हुई, तो वह अनु. जातियों/जनजातियों से बुरी तरह हारेंगे.
इसलिए वह सामान्य सीटों पर कोई प्रतियोगिता नहीं चाहते. इसलिए वह आरक्षण का विरोध करते हैं.
सहमत हों तो रीवीट करें.
अजित जोगी दलित और आदिवासी समाज की आकांक्षाओं के प्रतीक थे. आईएएस का पद छोड़कर राजनीति में आए थे.
90 के दशक में मेरी उनस पहली मुलाक़ात रामविलास पासवान जी के घर हुई और अंतिम मुलाक़ात “आरक्षण बचाओ” रैली में रामलीला मैदान में हुई थी.
उनकी मृत्यु गहरा सदमा है. उन्हें कोटि-कोटि नमन.
क्या दलितों को सीटें केवल तभी आबंटित की जाएंगी, जब आरक्षित हों?
अखिलेश यादव
@yadavakhilesh
बताएं कि उनकी क्या मजबूरी है जो वह दलितों के विधान परिषद में टिकट नहीं दे रहे?
#दलित_खामोश_नहीं_रहेंगे
जब सरकार चोर-उचक्कों व अपराधियों को जेल से छोड़ रही है,तो सरकार को देश के सम्मानित नेता, पूर्व केंद्रीय मंत्री,बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री मान्य लालू प्रसाद यादव
@laluprasadrjd
को छोड़ने में क्या परेशानी है.
CM
@HemantSorenJMM
जी,लालू यादव जी को छोड़िए.
जिन मंदिरों को छोड़ कर पुजारी भाग गए थे, अब उन्हीं मंदिरों में दलितों के प्रवेश पर उनकी हत्याएँ की जा रही हैं.
क्या ऐसे मंदिरों का बहिष्कार नहीं। होना चाहिए?
#Boycott_Temple
गोरखपुर की यह निषाद महिलाएँ ठाकुरों के अत्याचारों को वजह से भाग गए अपने पति, बेटों और भाइयों को अनुपस्थिति में एक निषाद बेटी को अंतिम संस्कार के लिए ले जा रहीं हैं.
उन्होंने कंधा देना समझ लिया है, तो वह यह भी समझ गईं हैं कि लड़ाई उन्हें ही लड़नी है.
पुलिसकर्मी सोचते हैं कि उनके कुकर्मों को कोई देख नहीं रहा है. लेकिन, वह नहीं जानते कि आज उनकी हर हरकत पर जनता की नज़र है.
दिल्ली की हिंसा के लिए जितना गुण्डा तत्व ज़िम्मेदार है, दिल्ली पुलिसकर्मी उससे काम ज़िम्मेदार नहीं. यह विडीओ एक और सबूत है.
पं.शुक्ला को परेशानी है कि लोग तुर्की टोपी पर सवाल नहीं उठाते, लेकिन जनेऊ पर उठाते हैं। उनकी बात वाजिब है। पं.शुक्ला चाहें तो खुद भी तुर्की टोपी पहने, और कोई आपत्ति नहीं करेगा। लेकिन, जैसे ही कोई दलित, आदिवासी और ओबीसी जनेऊ पहनेगा, तो सबसे पहले पं. शुक्ला ही आपत्ति करेंगे।
दो तस्वीरों को गौर से देखिए. अब सोचिए क्या आपने कभी इरफान पठान की टोपी पर अभद्र टिप्पणी होते देखा हैं? क्या किसी ने इरफान की टोपी को लेकर नफरत फैलाया? और ऐसा होना भी नहीं चाहिए. लेकिन दूसरी तस्वीर में जनेऊ को लेकर सचिन को ट्रोल किया गया. उन पर जातिगत अभद्र टिप्पणियाँ की गई. नई
संत कैसे होते हैं? जो अबोध बच्चियों से बलात्कार करें,उन्हें बंधक बना कर रखें, और फिर जब समाज का डर लगे,तो अपराध छुपाने के लिए अबोध बालिका की हत्या के लिए रेल को पटरी पर रख दें. यही है ज़िला अम्बेडकर नगर के दो संतों की हक़ीक़त.
@mpriteshpandey
@myogiadityanath
कठोर कार्यवाही हो.
इस फ़ोटो को देखिए और संसद में किए जाने वाले पिछले सारे विरोध प्रदर्शनों के फ़ोटो को देखिए. कुछ फ़र्क़ नज़र आया?
देश को बचाने के लिए अंततः विपक्षी दलों को बाबा साहेब डॉक्टर अम्बेडकर की शरण में जाना पड़ा.
यही है, भारत के संविधान और डॉक्टर अम्बेडकर की ताक़त.
#ThanksDrAmbedkar
अंबेडकर जयंती के दिन इस बार केवल अपने अपने गांव, ब्लॉक या जिले में अंबेडकर पुस्तकालय की स्थापना कर दीजिए। कोर्स की किताबें, प्रतियोगिता परीक्षाओं की किताबे और अन्य साहित्य वहां रख दीजिए। जुलूस का पैसा हलवाई, टेंटवाले, गाड़ीवाले, और आपके विरोधियों को ही मजबूत करेगा।
#जयभीम
आज का टार्गेट:
ट्विटर पर कम से कम एक सौ नए #सेक्युलर साथियों को फ़ॉलो करूँगा.
यदि आप मेरे साथ चलेंगे, तो मैं भी आप को #फ़ॉलो करूँगा.
जय भीम! जय बिरसा! जय फूले!
अरे
@ABPNews
वालो!
सूर्यकुमार यादव ने 25 गेंद में 61 रन बनाये l उसका जिक्र तक नहीं, लेकिन 35 गेंद में 51 रन बनाने वाले के. एल. राहुल का महिमामंडन। क्या बात है, राहुल जी से कुछ लिया दिया है क्या?😎
राजनीतिक/रणनीति मतभेद होते हैं और रहेंगे.
लेकिन किसी भी कार्यकर्ता या किसी भी पार्टी से प्रत्यक्ष/परोक्ष रूप से जुड़े व्यक्ति को इसे किसी भी दल के सम्मानित नेता को, ख़ास तौर से विपक्षी दल के नेता को, गाली देने का मौक़ा नहीं समझना चाहिए.
@Mayawati
बड़ी लीडर हैं, थीं और रहेंगी.
सर्वोच्च न्यायालय को फैसला सुनाने से पहले अनुसूचित जाति और जनजातियों के हितों की रक्षा हेतु गठित संवैधानिक राष्ट्रीय अनु.जाति/अनु.जनजाति आयोग को पार्टी बनाना था. सर्वोच्च न्यायालय ने जानबूझकर अनुसूचित जातियों/जनजातियों को सुने बिना उनके हितों के खिलाफ फैसला देकर कानून के नियम का
मल्लिकार्जुन खड़गे
@kharge
जी जिस हालत में
@INCIndia
के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनेंगे, यह वही हालात हैं, जब इंदिराजी को पुराने नेताओं ने छोड़ दिया था और बाबू जगजीवन राम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने थे। वही परिस्थितियां
@RahulGandhi
के सामने हैं। दलित ही संकटमोचक हैं।