
AVINASH DHENWAL
@AvinashDhenwal_
Followers
12K
Following
4K
Media
833
Statuses
2K
शीलं परमं भूषणम्...
Sikar, Rajasthan, India
Joined January 2021
लश्कर भी तुम्हारा है सरदार तुम्हारा है तुम झूठ को सच लिख दो अखबार तुम्हारा है। इस दौर के फरियादी जायें तो कहां जायें, कानून तुम्हारा है दरबार तुम्हारा है। सूरज की तपन तुमसे बर्दाश्त नहीं होती, इक मोम के पुतले सा किरदार तुम्हारा है। #इंकलाब_जिंदाबाद✊ @VinodJakharIN
1
2
14
जेल से रिहाई के बाद आज बड़े भाई @VinodJakharIN जी से उनके आवास पर मुलाकात कर कुशलक्षेम जानी।इस दौरान आदरणीय @Barmer_Harish जी का सानिध्य प्राप्त हुआ। आपके मजबूत होशले और जुनून से हमें ऊर्जा मिलती हैं। इस वैचारिक लड़ाई में हम आपके साथ मजबूती से खड़े हैं। @Avinash_Barala
0
1
4
सत्यमेव जयते🇮🇳 बड़े भाई @VinodJakharIN जी व अन्य साथियों को राजस्थान हाईकोर्ट से जमानत मिलने पर हार्दिक बधाई! 💐💐
0
6
24
लोकतंत्र व संविधान की शक्ति हर एक तानाशाह पर भारी है। भाई विनोद जाखड़, महेश चौधरी, किशोर चौधरी को जमानत मिलने की ढेरों बधाइयां। भारतीय संविधान ही आम आदमी के लिए न्याय की आखिरी उम्मीद है इसलिए प्रत्येक भारतवासी की जिम्मेदारी है कि वह इसकी कड़ी सुरक्षा करें। @VinodJakharIN
0
13
18
भारत के पूर्व राष्ट्रपति, भारत रत्न,मिसाइल मैन डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम जी की जयंती पर नमन। उनकी दूरदर्शिता, सादगी और राष्ट्रप्रेम ने भारत को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया। भारत को परमाणु सम्पन्न शक्ति बनाने में आपका योगदान देश को हमेशा गौरवान्वित करेगा।
0
2
7
जैसलमेर बस हादसे में 20 से ज्यादा लोगों की अब तक मौत हो चुकी हैं,जिसमे जोधपुर निवासी महेंद्र मेघवाल का पूरा परिवार खत्म हो गया। इस दुःख की घड़ी में हम शोकाकुल परिवारों के लिए गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हैं। #Jaisalmer #BusAccident
0
2
7
माननीय मुख्यमंत्री जी सवाल है कि घायलों को उपचार के लिए 300 किलोमीटर का सफर क्यों तय करना पड़ रहा है? यदि उपचार में देरी होने के कारण किसी घायल व्यक्ति की जान जाती है उसका जिम्मेदार कौन है? क्या आप इस दूरी को कम करके जैसलमेर के लोगों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाओगे?
जैसलमेर में हुए बस हादसे की घटना अत्यंत दुखद है। मौके पर पहुंचकर प्रशासनिक एवं सैन्य अधिकारियों से घटना की जानकारी ली। इस दुर्घटना में जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति और घायलों को अतिशीघ्र स्वास्थ्य लाभ
0
0
4
#जैसलमेर में बस में लगी आग की घटना अत्यंत दुखद व हृदयविदारक है। शोकाकुल परिवारों के प्��ति मेरी गहरी संवेदनाएं एवं घायल हुए लोगों के अतिशीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं। माननीय मुख्यमंत्री श्री @BhajanlalBjp जी आपने निवेदन है प्राइवेट बसों की मनमानी पर कठोर लगाम लगाई जाए।
0
1
5
जिस केस को महकमा ब्लाइंड मानकर फाइलों में दबा चुका था। उसे सीकर की बेटी आईपीएस प्रीती चंद्रा जी की संवेदनशीलता ने सॉल्व किया। आपके जज्बे व कार्य शैली पर हमें गर्व है #सैल्यूट #प्रीति_चंद्रा #IPS_Preeti_Chandra
@PoliceRajasthan
0
3
5
यह मामला पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय पाटन नीमकाथाना का बताया जा रहा है। शरीर पर गहरी चोट के निशान यह बताते हैं कि धीरज के साथ गंभीर मारपीट हुई है...इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। सवाल है कि शिक्षण संस्थाओं में इस प्रकार की घटना आखिर कब तक? @SikarPolice @AmraRamMPSikar #सीकर
0
3
8
सीकर के दो योद्धाओं की जोड़ी एक बार फिर चर्चा में... एक असाधारण व्यक्ति होते हुए सरकारी बस में सफर करते हुए सीकर सांसद श्री @AmraRamMPSikar जी व पूर्व विधायक (धोद) श्री @comredpemaram जी पूरे प्रदेश में इनकी सादगी का मुकाबला कोई नेता नहीं कर सकता। #Sikar
0
0
2
पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री @GovindRMeghwal जी के साथ इस प्रकार की घटना का होना बताता है कि प्रदेश में अपराधियों के हौसले कितने बुलंद है। इस घटना पर माननीय मुख्यमंत्री श्री @BhajanlalBjp जी को स्वयं संज्ञान लेना चाहिए तथा अपराधियों पर कठोर कानून कारवाई की जाए। @PoliceRajasthan
जालोर दौरे पर पधारें राजस्थान सरकार के पूर्व केबिनेट मंत्री श्री @GovindRMeghwal जी के कांग्रेस कार्यालय से लौटते वक्त #जालोर शहर में कार रुकवा कर किए गए कायराना हमले की मै कड़े शब्दों में निंदा करती हूं। मैं @JalorePolice से अपराधियों के अतिशीघ्र गिरफ्तार करने की मांग करती
0
1
2
संघवाद के खिलाफ ये लड़ाई हैं मजबूती से लड़ेंगे। देश में शिक्षा के संघिकरण का विरोध कर रहे हमारे भाई विनोद जाखड़ की रिहाई की मांग को लेकर राजधानी की सड़कों पर उतरा हुजूम सरकार की नींद हराम करने का काम करेगा। @VinodJakharIN
#Free_VinodJakhar #विनोद_जाखड़_को_रिहा_करो
भाई विनोद जाखड़ की रिहाई को लेकर आज जयपुर में आक्रोश रेली में भाग लिया पुलिस द्वारा मेरे साथ सभी युवा साथियों को गिरफ़्तार करना दुर्भाग्य पूर्ण है सरकार का यह तानाशाही रवैया नहीं चलेगा अगर पुलिस द्वारा भाई विनोद जाखड़ की रिहाई नहीं हुई तो देश में बड़ा आंदोलन होगा।@पी@एनएसई@विनो
0
3
21
आवाज दो हम एक है...✊ युवाओं का यह संख्या बल बता रहा है कि सरकार किसी की भी हो तानाशाही के खिलाफ प्रदेश का युवा सीना तानकर खड़ा है जो न पुलिस की लाठी से डरता है और न गोली से...। #इंकलाब_जिंदाबाद #विनोद_जाखड़_को_रिहा_करो @VinodJakharIN
आज का ऐतिहासिक आक्रोश महा रैली सरकार की विदाई के ताबुद पर अंतिम कील का काम करेगी। राजधानी की सड़कों पर उमड़ा ये हुजूम गवाही देगा कि तानाशाही के खिलाफ आवाज बुलंद करने वाले हम लोग सड़को पर संघर्षरत रहे। @VinodJakharIN
#Free_VinodJakhar
0
2
9
एक क्रांतिकारी को जेल के अंदर रखोगे तो सड़कों पर हजारों क्रांतिकारी तुम्हारी जेल का सामना करने के लिए तैयार है। ये युवा तरुणाई का जनसैलाब बता रहा है कि विनोद जाखड़ अकेला नहीं है। क्रांति अमर थी है और रहेगी। #इंकलाब_जिंदाबाद #विनोद_जाखड़_को_रिहा_करो @VinodJakharIN
0
0
0
लोकतंत्र की आवाज को मजबूत करने तथा भाई विनोद जाखड़ की रिहाई के लिए इस महारैली में अधिक से अधिक संख्या में पधार कर इसे सफल बनाएं। सत्ता के शासकों को बताएं कि देश में न्याय प्रिय लोगों की संख्या तानाशाही पर भारी है। #इंकलाब_जिंदाबाद #विनोद_जाखड़_को_रिहा_करो @VinodJakharIN
0
4
7
जलते घर को देखने वालों, फूस का छप्पर आपका है. आग के पीछे तेज हवा है, आगे मुकद्दर आपका है. उसके क़त्ल पे मैं भी चुप था, मेरा नंबर अब आया. मेरे क़त्ल पे आप भी चुप हैं, अगला नंबर आपका है. इन्कलाब जिन्दाबाद साथी @Ravindraduttinc
0
1
9
माननीय श्री @GajendraKhimsar जी यदि इन पर कोई उचित कार्रवाई की जा सकती है तो आपसे निवेदन है कि कार्रवाई करें। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि शायद बुजुर्ग व्यक्ति इनका इंतजार कर रहे हैं और लेट आने का कारण पूछने वाले व्यक्ति को यह धमका रहा हैं। #चांदेसरा #बालोतरा
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, चांदेसरा (बालोतरा) लेट आने पर कोई शिकायत भी नहीं कर सकता और कोई पूछ भी नहीं सकता। बताते हैं कि यहां 12 का स्टाफ है।
0
0
1
बड़े भाई विनोद जाखड़ की रिहाई की मांग के लिए शाहपुरा विधायक @ManishYadavIn जी फ्रंटफुट पर खेल रहे हैं। गिरफ्तार के बाद जब हम विश्वविद्यालय प्रदर्शन के लिए पहुंचे तो आपका संरक्षण हमे मिला। ऐसे युवाओ की बदौलत ही आम परिवार के लड़के लड़ाके बन पाते हैं। इन्कलाब जिंदाबाद विधायक जी।
0
18
103
इस घटिया व जातिवादी सोच से IPS अधिकारी तक सुरक्षित नहीं है तो हम कल्पना कर सकते हैं कि देश मे आम आदमी के क्या हालात होगे मैं माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी से पूछना चाहता हूं कि जिन अफसरों पर आरोप लगे है उनकी जांच कब तक हो जाएगी या फिर इसे एक घटना समझकर भुला दिया जाएगा
वाई पूरन कुमार केस: DGP समेत 13 अफसरों पर FIR, सुसाइड नोट में IPS ने लगाए थे गंभीर आरोप हरियाणा के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार की आत्महत्या मामले में एक्शन शुरू हो गया है. चंडीगढ़ पुलिस ने हरियाणा पुलिस के डीजीपी शत्रुजीत सिंह कपूर समेत उन 13 अधिकारी व पूर्व अधिकारियों
0
1
2
10 दिन से ज्यादा का समय होगया,पर अफसोस आपने युवा नेतृत्व के साथियों को अभी तक जमानत नहीं करवा पाए। विनोद जाखड़ के संघर्ष से कांग्रेस तिलमिलाई हुई है, जो काम आप भाषणों से करने की कोनसी करते हैं वो काम विनोद जाखड़ ने धरातल पर पूरा किया है। RSS का विरोध करना कांग्रेस के बस में कहा?
30 घंटे से ज़्यादा समय बीत चुका है, लेकिन एक सांसद की सरेआम हत्या का ऐलान करने वाला अब तक आज़ाद घूम रहा है, और भाजपा सरकार चुप है! कोमा में पड़ी राज्य की कानून व्यवस्था का ये हाल है कि बांसवाड़ा-डूंगरपुर सांसद @roat_mla जी को जान से मारने की धमकी दी गई, हत्या करने पर इनाम रखा
0
2
8