Rajkumar Roat
@roat_mla
Followers
109K
Following
282
Media
2K
Statuses
2K
Member of Parliament, Banswara Constituency | 2-term MLA, Chorasi Constituency (BAP)
Dungarpur, India
Joined February 2021
बांसवाड़ा जिले में पिछले दो तीन दिनो से कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा हिंदू-मुस्लिम करके माहोल बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा हैं। दो दिन पूर्व मस्जिद के सामने बजरंग दल के नाम से विवादित पोस्टर लगाने का कृत किया, आज बजरंग दल का पदाधिकारी बताने वाले एक युवक ने मस्जिद में घुस कर
2
21
57
उदयपुर सायरा प्रकरण में डीएसपी सूर्यवीर सिंह राठौड़ द्वारा पूरे आदिवासी समाज को गालियां देकर शांतिपूर्ण चल रहे धरने को स्वयं डीएसपी ने उग्र किया। घटना के तुरंत बाद सरकार ने कार्यवाही के नाम पर डीएसपी को वहां से हटाकर जालोर ट्रांसफर कर दिया, और कुछ ही दिनों बाद दोबारा उदयपुर में
13
105
397
आदिवासी क्षेत्रों में शिक्षा की गुणवत्ता एवं भौतिक हालातों की वास्तविकता छुपाना चाहती है मोदी सरकार।
2
114
475
आज सुबह डूंगरपुर स्पोर्ट कॉम्पलेक्स में फोर्स क्लब कनबा डूंगरपुर द्वारा आयोजित पुलिस भर्ती प्री-शारीरिक प्रशिक्षण शिविर में सम्मिलित होकर भविष्य के पुलिस जवानों का हौसला अफजाई की। शिविर आयोजित करने वाली यूएन स्पोर्ट्स अकादमी व डूंगरपुर पुलिस की सहयोगी टीम को खूब-खूब धन्यवाद। सभी
4
47
236
पंजाब के पटियाला में ज्यूडिसिल ऑफिसर शुभम गांधी जी के विवाह समारोह में सम्मिलित हुए।
3
33
321
आज संसदीय कार्य मंत्री श्री किरण रिजिजू एवं जनजाति मंत्री श्री जुएल ओराम से मुलाकात कर नगरपालिका (अनुसूचित क्षेत्रों में विस्तार) बिल 2001 यानी MESA कानून को संसद में पारित करने की मांग की। माननीय मंत्री महोदय को अगवत कराया कि 30 जुलाई, 2001 को संसद में प्रस्तुत यह विधेयक 24
7
73
535
आज संसद में भीली भाषा को संरक्षित करने के लिए संविधान की 8वीं अनुसूची में सम्मिलित कर संवैधानिक मान्यता देने की मांग को लेकर संविधान (संशोधन) विधेयक, 2025 सदन में पेश किया।
19
153
771
अंग्रेजी हुकूमत की नींव हिलाने वाले, सामन्ती व्यवस्था के विरुद्ध आदिवासियों को एक करने वाले और गरीब–वंचितों के मसीहा, इंडियन रॉबिनहुड के नाम से प्रसिद्ध टंट्या मामा भील जी की शहादत दिवस पर नमन जोहार। 💐💐💐
7
66
392
वर्तमान देश में आदिवासियों का विनाश करके विकास किया जा रहा है। इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने बिरसा मुंडा जयंती को राष्ट्रीय जनजाति गौरव दिवस के रूप में मनाया। मोदी जी को ज्ञात होना चाहिए कि बिरसा मुंडा जल जंगल जमीन की रक्षा के लिए अग्रेजों से लड़े थे, लेकिन आज उसी जल
20
520
1K
आज कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में बहुसंख्यक समाज के विकास पर आयोजित महासम्मेलन में सम्मिलित हुआ। आज कार्यक्रम में बैलेट पेपर से चुनाव, न्यायपालिका में आरक्षण और निजी क्षेत्र में आरक्षण जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की।
6
32
192
आज संसद में अमेंडमेंट बिल पर चर्चा के दौरान विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ रही नशाखोरी पर पाबंदी लगाने की मांग की।
34
522
3K
जनता के प्रति समर्पित भाव से अपनी सेवा देने वाले डॉ. अशोक शर्मा को बड़गांव उदयपुर चिकित्सालय से हटाकर जयपुर एपीओ कर दिया। क्या इस सरकार का दस्तूर बन गया है कि जो अच्छा काम करे, उसको हटा दिया जाये ? CM @BhajanlalBjp, आपके राज में अच्छी सेवा देने वाले कर्मचारियों-अधिकारियों को
4
98
343
मेरे विधानसभा के साथी एवं नेता प्रतिपक्ष श्री टीकाराम जूली जी (@TikaRamJullyINC) को जन्मदिन पर हार्दिक जोहार एवं शुभकामनाएं। मैं प्रकृति से आपके उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु जीवन की कामना करता हूँ।
2
31
259
गढ़ी विधायक कैलाश जी के पुत्र अभिषेक ताबियड की आकस्मिक मृत्यु होने पर आज दुखद घड़ी में उनके निवास स्थान पर आदिवासी परम्परा के अनुरूप आगणे बैठ व फूल अर्पित कर मन्नारे को श्रद्धांजलि देकर परिवार को सांत्वना दी।
6
49
256
आज भारत आदिवासी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव भाई मन्नारे जितेंद्र असलकर की प्रथम पुण्यतिथि पर उनके निवास स्थान खेरदा, भिकनगांव जिला खरगोन (मध्य प्रदेश) पहुंचकर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान धरियावद विधायक भाई थावरचंद डामोर सहित भारत आदिवासी पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
3
39
181
देश के दलित, आदिवासी एवं वंचित सम���ज को शिक्षा के माध्यम से सामाजिक परिवर्तन की राह दिखाने वाले अग्रदूत ज्योतिबा फुले को उनकी पुण्यतिथि पर नमन जोहार। जिस दौर में आदिवासी, दलित एवं महिलाओं को शिक्षा प्राप्त करने का अधिकार नहीं था, उस समय सन 1848 में उनकी पत्नी सावित्रीबाई फूले के
14
78
426
मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार ने सामाजिक कार्यकर्ता रामदेव काकोड़िया को षड्यंत्रपूर्वक झूठे मुकदमे में जेल भेजने का जो कृत किया है, वो कृत अंग्रेजों की नीतियों का दोहराना प्रतीत होता है। ज्ञात हुआ है कि मध्यप्रदेश के श्रीनगर झिरनिया, जिला देवास में सामाजिक संगठनो के साथ मिलकर रामदेव
5
43
148
पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा पास करने वाले युवाओं के लिए यूएन स्पोर्ट्स अकादमी डूंगरपुर (फोर्स क्लब कनबा) द्वारा दिनांक 26.11.2025 को स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स, डूंगरपुर में प्री शारीरिक प्रशिक्षण शिविर आयोजित कर सराहनीय कार्य किया है। यह प्रशिक्षण फिजिकल एग्जाम तक यथावत रहेगा। लिखित
1
7
32
भारत आदिवासी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव भाई मन्नारे जितेंद्र असलकर की प्रथम पुण्यतिथि दिनाक 28 नवम्बर, 2025 को उनके निवास स्थान खेरदा भिकनगांव, जिला खरगोन (मध्य प्रदेश) में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित रहूंगा।
1
30
201