Ajay Nath Jha
@AjayNathJha_
Followers
7K
Following
2K
Media
94
Statuses
622
IAS, Govt of Jharkhand, Ranchi | कामये दुःखतप्तानां प्राणिनामार्तिनाशनम् !
Ranchi, India
Joined September 2011
हार्दिक नमन!! भारत की आदिवासी चेतना के महानायक दिशाेम गुरु.... बाबा शिबू सोरेन चले गए। झारखण्ड की माटी के कण कण में वे सदैव जीवन्त रहेंगे। समस्त बोकारो शोक में है। @JharkhandCMO @BokaroDc
मिलकर तत्पर प्रयास की प्रेरणा मिली.... 12 जनवरी, रविवार को झारखण्ड की अस्मिता के पर्याय दिशोम गुरु श्री शिबू सोरेन जी से मिलकर उनके जन्म दिन पर आशीर्वाद लिया। सम्मान और स्नेह से सभी लोग आपको बाबा और गुरुजी के नाम से पुकारते हैं। (जन्म दिन 11 जनवरी 1944)
19
25
136
वीर पुरखों ने जिस स्वराज और सम्मान की लड़ाई लड़ी, आज उसी भावना के साथ हम समृद्ध झारखण्ड 2050 की नई यात्रा शुरू कर रहे हैं: श्री @HemantSorenJMM
62
39
245
झारखंड की मिट्टी, युवाओं की शक्ति!! Cyclothon: Know Your Jharkhand के तहत गरगा डैम से पुस्तकालय मैदान तक साइकिल यात्रा। डीसी श्री अजय नाथ झा ने कहा, - झारखंड की धरती ने हमें बहुत कुछ दिया है, अब हमारी बारी है इसे गौरव दिलाने की। #JharkhandAt25
#InfiniteOpportunities
0
3
13
तेलमच्चो दामोदर नदी में दर्दनाक हादसा : नहाने गए धनबाद जिले के पांच बच्चे डूबे। बोकारो प्रशासन के गोताखोरों ने स्थानीय लोगों के सहयोग से 03 को सुरक्षित बाहर निकाला, 01 का शव बरामद हुआ, शेष की तलाश जारी है। उपायुक्त श्री अजय नाथ झा ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है एवं पीड़ित
2
3
16
लुगुबुरु घंटाबाड़ी धोरोमगढ़ राजकीय महोत्सव 2025 के तहत आदरणीय दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी की स्मृति में टेंट सिटी परिसर में खिचड़ी सेवा है आयोजित। आइजी- डीसी - एसपी समेत अन्य पदाधिकारियों ने सराय पत्री (डोना) में खिचड़ी ग्रहण कर श्रद्धा व सादगी का परिचय दिया। #LuguBuruMahotsav
0
5
12
समाहरणालय सभागार में एसपी बोकारो के साथ संवाददाता सम्मेलन कर मीडिया प्रतिनिधियों को लुगुबुरू घंटाबाड़ी राजकीय महोत्सव 2025 की तैयारियों की विस्तृत जानकारी दी। कहा कि महोत्सव को लेकर प्रशासन तैयार है !! प्रकृति को प्रधानता देते हुए महोत्सव में जगह - जगह बांस के बेंच व डस्टबिन का
1
9
57
लुगुबुरू महोत्सव 2025: डीसी अजय नाथ झा एवं एसपी हरविंदर सिंह ने ललपनिया में तैनात अधिकारियों को संयुक्त ब्रिफिंग दी। अनुशासन, संयम और सेवा भावना पर दिया बल। श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुविधा और श्रद्धा - प्रशासन की प्राथमिकता। 📺 Live: https://t.co/zdxtW3tGWP | YouTube
0
3
8
मुख्यमंत्री श्री @HemantSorenJMM से @BokaroDc श्री अजय नाथ झा एवं पुलिस अधीक्षक @bokaropolice श्री हरविंदर सिंह ने मुलाकात की। मुख्यमंत्री को उन्होंने "लुगू बुरु घांटा बाड़ी धोरोम गाढ़ राजकीय महोत्सव-2025" में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होने हेतु सादर आमंत्रित किया।
15
25
188
भगवान भास्कर की आराधना में डूबा बोकारो ! आस्था के महापर्व छठ पर डीसी श्री अजय नाथ झा एवं एसपी श्री हरविंदर सिंह सपरिवार हुए शामिल। सूर्य मंदिर सरोवर, कैंप टू गार्डेन व जगन्नाथ मंदिर घाटों पर अर्घ्य अर्पित कर जिले की सुरक्षा-सुख-शांति और समृद्धि की कामना की। #ChhathPuja #Bokaro
0
4
24
सेक्टर–03 स्थित टू टैंक गार्डन छठ घाट में उपायुक्त श्री अजय नाथ झा ने उगते सूर्य देव को अर्घ्य अर्पित कर बोकारो जिले की सुख-समृद्धि, शांति व समरसता की प्रार्थना की। भगवान सूर्य हमें परिश्रम, अनुशासन व निरंतरता का संदेश देते है। - डीसी #Chhath2025 #Bokaro
@JharkhandCMO
0
3
15
आज 27 अक्टूबर 2025 को छठ पूजा से पहले दोपहर एक बजे बेरमो प्रखंड के गोविंदपु�� एफ पंचायत अंतर्गत कोनार नदी में 13 वर्षीय बालक दिलशान की नहाने के क्रम में डूबने से मृत्यु हो गई। इस घटना की सूचना मिलते ही आप��ा प्रबंधन शाखा के द्वारा छठ पूजा के अवसर पर तैनात गोताखोर की टीम ने
3
5
48
आज बोकारो के डीएम के रुप में मैं, अपने एसपी श्री हरविंदर सिंह, एसडीएम चास सुश्री प्रांजल ढ़ांडा - एसडीएम बेरमो श्री मुकेश मछुआ और अन्य अधिकारियों के साथ अचानक बेरमो प्रखंड के दक्षिणी पंचायत खटाल निवासी रवि निषाद के घर रुककर खरना पूजा में शामिल हुआ-छठव्रती को प्रणाम कर उनसे समस्त
10
12
162
उपायुक्त श्री अजय नाथ झा ने सेक्टर-05 स्थित मानव सेवा आश्रम एवं सोलगडीह बाबा बैद्यनाथ वृद्ध सेवा आश्रम में दिव्यांग बच्चों व वृद्धजनों संग समय बिताया। सबों के बीच मिठाई-फल वितरण, संवाद व संवेदना से भरे क्षण साझा किए। उन्होंने कहा कि 'यह भी एक मंदिर ही है, सेवा ही सच्ची पूजा है।'
0
3
15
उपायुक्त श्री अजय नाथ झा के निर्देश पर हमारा गांव - हमारे लोग अभियान के तहत जिले के वरीय पदाधिकारियों ने विभिन्न आवंटित प्रखंडों का भ्रमण किया। इस क्रम में सभी ने उर्वरक दुकानों का औचक निरीक्षण किया। आम लोगों एवं किसान समूहों से संवाद व समस्याओं का त्वरित समाधान को लेकर जरूरी
0
4
13
संझारों देवी की फरियाद से पिघला प्रशासन: मिनटों में घर जगमगा उठा रोशनी से, छलके खुशी के आंसू @HemantSorenJMM @BokaroDc @BokaroIprd #बोकारो के चास में वृद्ध महिला संझारों देवी की आंखों से उस वक्त खुशी के आंसू छलक पड़े, जब जनता दरबार में उपायुक्त अजय नाथ झा के त्वरित हस्तक्षेप
0
3
3
सांस्कृतिक सापेक्ष की तरह भाषायी सापेक्षता हमारे संस्कार का हिस्सा बने आज हिन्दी दिवस है। समस्त बोकारो वासियों को हिन्दी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ । हिन्दी हमारी पहचान है। भारत की सभी भाषा भारत की आत्मा हैं। सांस्कृतिक सापेक्ष की तरह भाषायी सापेक्षता हमारे संस्कार का हिस्सा
4
10
38
समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त श्री अजय नाथ झा ने जिले के सभी वरीय पदाधिकारी-कार्यालय कर्मियों के साथ बैठक किया। कहा कि कोई भी अधिकारी–कर्मी बिना अवकाश स्वीकृति के जिला मुख्यालय से बाहर नहीं जाएंगे। नियम तोड़ने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई - निलंबन एवं विभागीय कार्रवाई के लिए
0
6
9
झारखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश माननीय न्यायमूर्ति श्री तरलोक सिंह चौहान जी को बोकारो स्टील सिटी के सेक्टर 05 स्थित बोकारो निवास में पुलिस जवानों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दि���ा गया। @JharkhandCMO
@prdjharkhand
@JhalsaRanchi
@ddnewsjharkhand
@airnews_ranchi
4
13
64