
DCBokaro
@BokaroDc
Followers
66K
Following
3K
Media
5K
Statuses
10K
Official handle of #DeputyCommissioner, #DistrictMagistrate & #Collector #Bokaro District, #Jharkhand. Any issues with regard to Bokaro can be highlighted here.
Bokaro Jharkhand
Joined July 2015
उपायुक्त श्री अजय नाथ झा ने ललपनिया स्थित श्यामली गेस्ट हाउस में जिला खेलकूद समिति की बैठक किया। बैठक में राष्ट्रीय ताइक्वांडो (12 दिसंबर 2025) और राज्यस्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता (22-24 अक्टूबर 2025) की तैयारियों की समीक्षा की। खेल संघों को दिया अहम निर्देश: सफल आयोजन,
1
3
10
ललपनिया पंचायत सचिवालय सभागार में जनता दरबार व विशेष राजस्व शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें उपायुक्त श्री अजय नाथ झा समेत जिला स्तरीय अन्य पदाधिकारी शामिल हुए। उपायुक्त ने मौके पर ही एक दिव्यांग को 48 घंटे में दिव्यांगता प्रमाण पत्र और 12 घंटे में दिव्यांग पेंशन स्वीकृत करने का
0
1
4
समाहरणालय सभागार में एमपीसीएस सशक्तिकरण पर कार्यशाला का हुआ आयोजन। उपायुक्त श्री अजय नाथ झा ने कहा, 'सहकारी समितियां ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं।' सरकार की योजनाओं से जोड़कर किसानों व ग्रामीणों को सशक्त बनाने का है लक्ष्य। #Cooperative #Bokaro
@JharkhandCMO
@prdjharkhand
0
2
3
तम्बाकू मुक्त युवा अभियान 3.0" का शुभारंभ। उपायुक्त श्री अजय नाथ झा ने बोकारो में दीप प्रज्वलित कर अभियान को शुरू किया। सभी स्कूल, कॉलेज,कार्यालय और पंचायत को तम्बाकू मुक्त घोषित करने का किया आह्वान। 09 अक्टूबर – 07 दिसंबर 2025 अभियान। #Bokaro #NoTobacco
@JharkhandCMO
0
2
5
आगामी 03 से 05 नवम्बर 2025 को ललपनिया में आयोजित लुगुबूरू घंटाबाड़ी धोरोमगाढ़ महोत्सव इस वर्ष भव्य, सुव्यवस्थित और ऐतिहासिक होगा। तैयारी को लेकर आज ललपनिया स्थित श्यामली गेस्ट हाउस में पूजा आयोजन समिति, जिला - अनुमंडल - प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक किया। महोत्सव की
1
3
24
जिला प्रशासन का लक्ष्य-हर परिवार कोऑन-फार्मिंग व ऑफ-फार्मिंग से जोड़ना है। उपायुक्त श्री अजय नाथ झा ने कृषि,पशुपालन, मत्स्य सहकारिता आदि की समीक्षा बैठक में कहा कि हर घर की सामाजिक - आर्थिक मैपिंग होगी, महिला उद्यमिता बनाने में एकल महिलाएं-विधवा-परित्यक्ता महिलाओं को प्राथमिकता।
0
1
6
चास के मगध बैंक्वेट हॉल में हस्तशिल्प प्रदर्शनी सह बिक्री मेला का शुभारंभ उपायुक्त श्री अजय नाथ झा ने दीप प्रज्वलित एवं फिता काटकर किया। उन्होंने विभिन्न स्टालों में स्थानीय शिल्पकार, महिला समूह व जनजातीय कलाकारों द्वारा हस्तनिर्मित उत्पादों का अवलोकन किया। जिलावासियों से
0
2
6
उपायुक्त श्री अजय नाथ झा ने पुलिस लाइन में प्रस्तावित कार्यों की प्रगति का समीक्षा किया। इस क्रम में उन्होंने शहीद बेदी का सौंदर्यीकरण – आगामी 21 अक्टूबर पुलिस संस्मरण दिवस से पहले पूरा करने एवं पुलिस लाइन में शौचालय निर्माण कार्य को शीघ्र प्रारंभ करने का निर्देश दिया।
0
4
11
बोकारो एयरपोर्ट संचालन की तैयारियों को लेकर उपायुक्त श्री अजय नाथ झा ने समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में की समीक्षा बैठक किया। इस क्रम में संबंधित पदाधिकारियों को 15 अक्टूबर तक एयरपोर्ट परिसर की झाड़ियां साफ करने, एलोरा हॉस्टल को अतिक्रमणमुक्त कर ध्वस्त करने, सतनपुर पहाड़ी पर 15
1
4
10
समाहरणालय में आयोजित जनता दरबार में पहुंचे लोगों से उपायुक्त श्री अजय नाथ झा ने क्रमवार उनकी समस्याओं पर सुनवाई की,ऑन स्पॉट कई मामलों का निष्पादन किया। संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को जांच उपरांत मामले का त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया। #Bokaro #जनतादरबार #GoodGovernance
1
2
7
समाहरणालय में आयोजित जनता दरबार में पहुंचे लोगों से क्रमवार उनकी समस्याओं पर सुनवाई की,ऑन स्पॉट कई मामलों का निष्पादन किया। संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को जांच उपरांत मामले का त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया। #Bokaro #जनतादरबार #GoodGovernance
@JharkhandCMO
@prdjharkhand
3
8
35
उपायुक्त श्री अजय नाथ झा ने गोपनीय स्थित कार्यालय कक्ष में नगर निगम चास एवं नगर परिषद फुसरों की समीक्षा बैठक की। बैठक में चास में सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट हेतु भूमि शीघ्र चिन्हित करने, गरगा नदी में शहर का गंदा पानी नहीं जाए – पर्यावरण संरक्षण सर्वोच्च प्राथमिकता, पेयजल आपूर्ति,
0
1
3
लुगुबुरू घंटाबाड़ी धोरोमगढ़ महोत्सव 2025 को लेकर उपायुक्त श्री अजय नाथ झा ने गोपनीय स्थित कार्यालय कक्ष में बैठक किया। कहा कि इस वर्ष महोत्सव को और अधिक भव्यता एवं पारंपरिक गौरव के साथ मनाया जाएगा। पूरा महोत्सव आदरणीय गुरूजी शिबू सोरेन की स्मृति को समर्पित रहेगा। महोत्सव में
0
3
6
चंदनकियारी प्रखंड के महाल पूर्वी पंचायत अंतर्गत सिंहटोला गांव में आंगनबाड़ी केंद्र की स्थापना को मिली स्वीकृति। उपायुक्त श्री अजय नाथ झा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति की बैठक में लिया गया निर्णय। कहा कि आमसभा कर शीघ्र केंद्र निर्माण प्रस्ताव जिला को समर्पित करने का दिया
0
3
8
डीडीसी श्रीमती शताब्दी मजूमदार ने चास स्थित कल्याण गुरुकुल में आयोजित फ्लैग ऑफ सेरेमनी में टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स, तामिलनाडु के लिए चयनित 23 छात्राओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। उन्होंने कहा कि मेहनत और ईमानदारी से करें काम, बनें रोल मॉडल। #Bokaro #KalyanGurukul #WomenEmpowerment
0
1
2
उपायुक्त श्री अजय नाथ झा ने पेटरवार प्रखंड के ओरदाना स्थित मनरेगा पार्क - कृषि (आम) बागवानी का निरीक्षण किया। उन्होंने आम उत्पादन की ब्रांडिंग-मार्केटिंग पर जोर दिया। इस दिशा में ठोस कदम उठाने का निर्देश दिया। साथ ही, महिला समूहों को पपीता, कटहल, अमरूद की खेती हेतु प्रेरित किया।
0
1
4
डीडीसी श्रीमती शताब्दी मजूमदार ने शनिवार को चास प्रखंड के कुरमाटोला (काशीझरिया ���ंचायत) में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत निर्माणाधीन आवासों का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्य की गुणवत्ता व समयबद्धता की समीक्षा की। लाभुक महिलाओं से संवाद किया एवं ससमय कार्य पूर्ण
0
2
8
तेलंगाना उच्च न्यायालय के माननीय मुख्य न्यायाधीश श्री अप्रेश कुमार सिंह का देवघर से रांची जाते समय पेटरवार गेस्ट हाउस में पुलिस जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर स्वागत किया। मौके पर उपायुक्त श्री अजय नाथ झा, अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, एनडीसी श्री प्रभाष दत्ता व न्यायिक
0
3
6
आदि कर्मयोगी अभियान के तहत बोकारो जिले के सभी प्रखंडों के विभिन्न पंचायतों में ग्राम सभा का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीणों की सक्रिय भागीदारी से विकास योजनाओं पर चर्चा की गई एवं पारदर्शिता व जन-जागरूकता पर विशेष बल दिया गया। जिले के चिन्हित 125 गांवों में ग्रामीण आजीविका,
0
1
3
आदि कर्मयोगी अभियान के तहत बोकारो जिले के सभी प्रखंडों के विभिन्न पंचायतों में ग्राम सभा का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीणों की सक्रिय भागीदारी से विकास योजनाओं पर चर्चा की गई एवं पारदर्शिता व जन-जागरूकता पर विशेष बल दिया गया। जिले के चिन्हित 125 गांवों में ग्रामीण आजीविका,
0
1
0