Santosh Vishwkarma
@ActivistSantosh
Followers
8K
Following
55K
Media
7K
Statuses
41K
Sub-Editor at News Express Now | बिहार की बात | Social Justice Fighter | निर्दलीय | सौ में नब्बे शोषित है, नब्बे भाग हमारा है | बहुजन | सामाजिक न्याय की बात |
Chandigarh, India
Joined January 2015
क्या सच में आरक्षण सिर्फ भारत में है ? क्या आरक्षण ने सही में बदलाव नहीं लाया है ? भारत में सदियों से जातीय श्रेष्ठता और जातीय नीचता के चक्कर में जिस प्रकार एक बड़े वर्ग का शोषण किया गया वो विश्व के इतिहास में एक कलंक है. एक वर्ग को श्रेष्ठ तो दुसरे वर्ग को नीच बनाकर
5
13
35
पूरे सवर्ण समाज की आबादी 10% है. पटना के बांकीपुर, कुम्हरार जैसे शिक्षित इलाकों से लोग वोट देने घर से निकले ही नहीं.
सवर्ण जातियों के दम पर भाजपा ने बिहार चुनाव जीता है। लेकिन इनके समर्थक मोहन यादव और यादव समाज को इसका क्रेडिट दे रहे हैं। इस वीडियो में मैंने डाटा के साथ यह साबित किया है कि पूरे यादव समाज ने RJD को अपना वोट दिया है। भाजपा चुपचाप अब सवर्ण समाज के लिए काम करना शुरू करें।
0
0
0
This November 29, one guest will experience the ultimate travel reward! Play all month and let your next adventure begin at FireKeepers.
0
24
54
सर जंगलराज से बाहर अब निकलिए और ये 5वा टर्म है तो बिहार में उद्योग-फैक्टरी, रोजगार-पलायन जैसे चीजों पर काम करके थोड़ा विकसित कीजिये. गुजरात का 10% काम भी यहां कर देंगे तो बड़ा उपकार होगा.
जंगलराज वालों के पुराने सांप्रदायिक ‘MY’ फॉर्मूले को पूरी तरह ध्वस्त करते हुए बिहार की इस जीत ने एक नया सकारात्मक फॉर्मूला दिया है। अब MY का मतलब है- महिला और यूथ।
0
0
1
जितना वोट है आपकी बिहार में उतने में वार्ड सदस्य भी नहीं बनता है लेकिन इतने विधायक बन जा रहे हैं आपके.
सबसे बेवक़ूफ़ वो अनारक्षित वर्ग के हिंदू हैं जो भाजपा को वोट देते हैं क्यूँकि भाजपा सरकार तुम्हारे वोट से बनाती है पर जीतने का श्रेय हमेशा उनको देती है जो इन्हें वोट नहीं देते। सुविधाएं, आरक्षण, क़ानून, नीतियाँ सब उनके लिए जो भाजपा को वोट नहीं देते। अब देख लीजिए इस मोहन यादव
0
0
0
बिहार के विकास के लिए किस तरह औधौगिक विकास होगा, क्या विजन है, गुजरात के तरह ही औधौगिक विकास, इंफ्रास्ट्रक्चर पर काम होगा इसके लिए सर एक रोडमैप जारी करना चाहिए ताकि बिहारियों को भी विश्वास हो कि बिहार बढ़कर रहेगा.
Good governance has won. Development has won. Pro-people spirit has won. Social justice has won. Gratitude to each and every person of Bihar for blessing the NDA with a historical and unparalleled victory in the 2025 Vidhan Sabha elections. This mandate gives us renewed
0
0
0
सर @MadhepuraPolice मेरी Splendor + बाइक कल सदर अस्पताल, मधेपुरा से चोरी हो गयी जिसका नंबर BR43V2229 था और ऐसी घटना शहर में लगातार हो रही है. कल आवेदन देकर थाना में आया हूँ उम्मीद है सर मुझे मेरी बाइक मिल जाएगी.
1
1
2
आप बिहार के औधौगिक विकास पर ध्यान दीजिए गुजरात से बाहर निकलकर. बिहारियों को 10 हजार की मजदूरी के लिए गुजरात नहीं जाना पड़े यही उम्मीद है.
बिहारवासियों का एक-एक वोट भारत की सुरक्षा और संसाधनों से खेलने वाले घुसपैठियों और उनके हितैषियों के खिलाफ मोदी सरकार की नीति में विश्वास का प्रतीक है। वोटबैंक के लिए घुसपैठियों को बचाने वालों को जनता ने करारा जवाब दिया है। बिहार की जनता ने पूरे देश का मूड बता दिया है कि मतदाता
0
0
1
मिथिला में IT पार्क, AI, सेमीकंडक्टर, वंदे भारत फैक्ट्री, डिफेंस कॉरिडोर, TBM फैक्ट्री, एडवांस्ड टेक्सटाइल, ग्रीन हाइड्रोजन-बायोफ्यूल प्लांट, लॉजिस्टिक हब, फार्मा-बायोटेक, MRI/CT स्कैनर की मैन्युफैक्चरिंग, एयर टरबाइन ब्लेड, उन्नत 5-axis CNC प्रणालियाँ और चिप्स के लिए EUV
बिहारवासियों का एक-एक वोट भारत की सुरक्षा और संसाधनों से खेलने वाले घुसपैठियों और उनके हितैषियों के खिलाफ मोदी सरकार की नीति में विश्वास का प्रतीक है। वोटबैंक के लिए घुसपैठियों को बचाने वालों को जनता ने करारा जवाब दिया है। बिहार की जनता ने पूरे देश का मूड बता दिया है कि मतदाता
23
128
561
क्या एनडीए डबल इंजन की सरकार अब बिहार में 1️⃣ टेक्सटाइल पार्क देगी 2️⃣केला लीची जूट मखाना गन्ना मशरूम आदि फल सब्जी उत्पादन को ध्यान रखते हुए फ़ूड प्रोसेसिंग यूनिट एंड एग्रो प्रोसेसिंग यूनिट लगाएगी 3️⃣ दरभंगा एम्स बनाएगी 4️⃣ मोतिहारी चीनी मील चालू करेगी 5️⃣ कैंसर स्पेशलिस्ट
सुशासन की जीत हुई है। विकास की जीत हुई है। जन-कल्याण की भावना की जीत हुई है। सामाजिक न्याय की जीत हुई है। बिहार के मेरे परिवारजनों का बहुत-बहुत आभार, जिन्होंने 2025 के विधानसभा चुनावों में एनडीए को ऐतिहासिक और अभूतपूर्व जीत का आशीर्वाद दिया है। यह प्रचंड जनादेश हमें
39
127
438
बिहार को शातिर का खेल मत समझाओ ये उत्तरप्रदेश नहीं है. जो खेल खेलने का प्रयास कर रहे हैं बिहारी 100 कदम आगे से खेलता है. सवर्ण मुख्य��ंत्री नहीं बनेंगे आपको टेंशन नहीं लेना है ☺️
बिहार के सवर्ण पिछले 35 साल से सवर्ण मुख्यमंत्री की लालसा के साथ जी रहे हैँ, सवर्णों की पार्टी BJP अब इस हालात में है कि अपना खुद का मुख्यमंत्री बना सकती है, BJP को अब अपने कोर वोटर्स का मान रखना चाहिए, और किसी सवर्ण को बिहार का मुख्यमंत्री बना देना चाहिए, क्योंकि अभी नहीं तो
0
0
1
बिहार चुनाव जीतने पर एनडीए गठबंधन को बहुत-बहुत बधाई व शुभकामनाएं. उम्मीद है कि अब जंगलराज, पाकिस्तान, 370 से आगे बढ़कर बिहार में औधौगिक विकास, फैक्ट्री, शिक्षा-स्वास्थ्य पर काम करेंगे. गुजरात के ही प्रधानमंत्री नहीं बिहार में भी समान तरीके से सोचेंगे. #BiharElection2025
0
0
3
पांडेय जी बहुत कष्ट में हैं.
चुनावी परिणाम बता रहा है की बिहार अब तक क्यों 'बिहार' है ? पलायन, रोजी रोजगार मुद्दा नहीं है मुद्दा है फ्री राशन, मुद्दा है ₹10 हजार मुफ्तखोरी पसंद लोगों को दिहाड़ी मजदूरी ही मुबारक हो ! यकीनन RJD की तुलना में नीतीश कुमार सोना है लेकिन हकीकत ये भी है की बिहार ने प्रशांत
0
0
5
प्रशांत किशोर पांडेय बनेंगे मुख्यमंत्री. बस शपथ की है देरी ? 😅😅 #ResultsWithNDTV
3
8
8
जाति के नाम पर फर्जी श्रेष्ठता भी नहीं छोड़ना है और जातीय आरक्षण से दिक्कत भी है ? वैसे EWS का आधार भी जाति मुख्य रूप से है.
ब्राह्मणों ने अपनी जाति बनाई। तुम्हारी तुम्हारे पुरखों ने बनाई। ब्राह्मणों को अपनी जाति मिटाने का कोई शौक नहीं। हम अपनी जाति रखेंगे। तुम अपनी मिटाओ या रखो उससे हमें क्या। जाति जन्म से ही बनती है। तुम्हारे पिताजी यदि तुम्हारी माता जी के साथ संतानोत्पत्ति ही नहीं करते तो
0
0
3
गुप्ता जी ने दावा किया है कि जनसुराज 160 सीट जीत रही है और प्रशांत किशोर पांडेय मुख्यमंत्री बन रहे हैं ☺️
बिहार चुनाव में Exit Polls सर्वे एजेंसी Axis My India के डायरेक्टर प्रदीप गुप्ता ने दावा किया है की प्रशांत किशोर चुनाव न लड़ते तो एनडीए 160 सीटें जीतता 🔥 दरअसल प्रदीप गुप्ता ने जनसुराज को वोट कटवा पार्टी समझ रखा है। उन्हें समझना चाहिए बिहार चुनाव में जो हुआ वो अचानक नहीं
0
0
1
जातंकवाद से बड़ा कोई आतंकवाद नहीं होता है. आतंकवाद से कुछ लोग मर रहा है लेकिन जातंकवाद वर्षों से हजारों परिवार जीवित होकर भी पशु समान जी रहा है. जातंकवादी खुलेआम घूम रहा है.
बारूद से विस्फोट करने वाले ही आतंकवादी नहीं होते ! फर्जी ScStAct लगाकर विष्णु तिवारी जैसे तमाम निर्दोषों को 20 -20 वर्ष के लिए जेल भेज कर जिन्दगी तबाह करने वाले भी आतंकवादी है । ऐसे में इस्लामिक आतंकवाद की शब्दावली तो है "ScSt आतंकवाद" क्यों नहीं ?
0
0
5
इमरजेंसी लगाए बिना भी जाति खत्म की जा सकती है. वो करवाकर दिखाए पहले.
0
0
1
अपने आस-पास नजर दौड़ाओ सबका EWS बन चुका है और लाभ ले रहा है.
अजीत मिश्रा मप्र के मैहर जिले में नायब तहसीलदार हैं लाखों वेतन मिल रहा है, फिर भी वह EWS से PSC topper बन बैठा !! द्रोणाचार्य आज भी हैं किसी न किसी रूप में लेकिन इनको रोना आरक्षण के नाम पर ही है। कई लोग बोल रहे थे EWS आर्थिक आधार पर मिलता है तो तहसील दार आर्थिक रूप से कितने
0
0
3
लालू यादव ने जो 35 साल पहले राजनैतिक बधिया (हमारे खस्सी का अंड कुटना) किया था वो आज नहीं 50 वर्ष बाद भी रहेगा. कोई भी मुख्यमंत्री बने वो दलित-पिछड़ा ही होगा दूसरे फ़ाइल ही ढोएंगे. यही परम सत्य है. चाहे एनडीए की सरकार बनाओ या महागठबंधन की या दूसरे की 😅 #BiharElection2025
0
0
1
EWS कोटा नहीं लगवाया था बनवाकर ?
99 रैंक लाने के बाद भी नम्रता जैन IAS नहीं बन पाई जबकि 352 रैंक लाकर भी चंद्रकांत वर्मा IAS बने ?? अब सवाल ये है की कब तक ये जातिगत आरक्षण देश को खोखला करता रहेगा?? आरक्षण देश की योग्यता को एक कीड़े की तरह खाएं जा रहा हैं???? आख़िर शिक्षा का शोषण कब तक होता रहेगा ???
0
0
1
हम तो ये भी नहीं कह सकते कि शिक्षा के बिना मानव पशु समान है. पूरी दुनियां को बम-बारूद, धमाकों की स्थली बना रखा है ये लोग. सब जगह लोग त्रस्त है. #Delhi
0
1
9