
Tejpal Nagar
@tejpalnagarMLA
Followers
46K
Following
4K
Media
9K
Statuses
13K
विधायक, दादरी
Gurjar colony, Dadri
Joined December 2014
दादरी विधानसभा के सभी देवतुल्य मतदाताओं का ह्रदय से आभार। आप सभी के प्रेम और स्नेहयुक्त समर्थन से मिली इस अविस्मरणीय जीत के लिए मैं सदैव आपका ऋणी रहूँगा। दादरी के सेवक के रूप में क्षेत्र का विकास मेरी प्राथमिकता रहेगी। #MLADadri #BJPWinningUP
271
205
1K
दादरी देहात मंडल के उपाध्यक्ष श्री भिखारी सिंह जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। ईश्वर से आपकी उत्तम सेहत, दीर्घायु और सुखद जीवन की कामना करता हूँ। #MLADadri
0
1
3
आज दादरी नगर पालिका में चेयरमैन,एसडीएम, ईओ,तहसीलदार, एक्सईएन (बिजली) दादरी तथा सभी सभासदों के साथ बैठक कर क्षेत्र की बिजली से संबंधित समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की। जनसामान्य को सुचारू एवं निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश
0
2
12
गांव घोड़ी बछेड़ा के शक्ति सिंह रावल जी (जिला महामंत्री, युवा मोर्चा, गौतमबुद्ध नगर) को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। प्रभु श्रीराम जी से प्रार्थना है कि वे आपको उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायु और खुशहाल जीवन प्रदान करें। #MLADadri
0
1
13
श्री राम कथा अ���ृतवर्षा - देवबंद देवबंद में प्रभारी मंत्री आदरणीय श्री @BrijeshSinghBJP जी द्वारा आयोजित “श्री राम कथा अमृतवर्षा” में प्रदेश महामंत्री (संगठन) आदरणीय श्री @idharampalsingh जी,प्रदेश मंत्री श्री @MrYaduvansh जी, क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री सतेंद्र सिसोदिया जी एवं
0
25
26
📢 आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान — ग्रेटर नोएडा में प्रेस वार्ता 🇮🇳 आज ग्रेटर नोएडा में आयोजित ‘आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान’ को लेकर एक महत्वपूर्ण प्रेस वार्ता संपन्न हुई, जिसमें गौतमबुद्ध नगर जिलाध्यक्ष श्री @iabhishek4bjp जी एवं साथी जेवर विधायक श्री @DhirendraGBN जी की
0
2
16
3
3
22
Honouring 93 years of courage and commitment. Happy Indian Air Force Day! Proud of our Air Warriors who inspire the nation and keep our skies safe. जय हिंद! #IndianAirForceDay
0
1
6
यह जनसमर्थन और जनकल्याण की सरकार है! 🇮🇳 आज दादरी के मोहन कुंज में आयोजित “GST बचत महोत्सव” कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ। माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के दूरदर्शी नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा GST दरों में कमी का जो ऐतिहासिक निर्णय लिया गया है, उससे देशभर की आम जनता,
0
29
31
वाल्मीकि मन आनंदु भारी। मंगल मूरति नयन निहारी॥ तब कर कमल जोरि रघुराई। बोले बचन श्रवन सुखदाई॥ महाग्रंथ रामायण के रचयिता आदिकवि महर्षि वाल्मीकि की जयंती पर कोटि-कोटि नमन। #MLADadri
0
2
5
आज ग्राम बिशनपुरा में स्वर्गीय श्रीमती किरण देवी धर्मपत्नी श्री बिजेंद्र सिंह मुंशी जी, सेक्टर-52 नोएडा में स्वर्गीय समाजसेवी राजीव शर्मा जी, ग्राम सूरजपुर में श्री विजयपाल भाटी जी की माताजी तथा शिक्षक कॉलोनी दादरी में स्वर्गीय मास्टर ओमपाल सिंह तोमर जी के निवास पर जाकर शोक
0
2
12
आज पूर्व मंत्री श्री हरिश्चंद्र भाटी जी के पुत्र एवं नोएडा प्राधिकरण के डीजीएम स्व. श्री आशीष भाटी जी के अंतिम संस्कार में उपस्थित होकर उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा शोकाकुल परिवारजनों को यह असीम दुख सहने की
4
5
28
श्रद्धांजलि! पूर्व मंत्री श्री हरिश्चंद्र भाटी जी के पुत्र एवं नोएडा प्राधिकरण के डीजीएम श्री आशीष भाटी जी के अपोलो हॉस्पिटल में निधन का समाचार अत्यंत हृदयविदारक है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें तथा शोकाकुल परिवार को इस असहनीय दुख को सहन करने की शक्ति दें। ॐ शांति।
4
5
15
आज लखनऊ में भारतीय जनता पार्टी, उत्तर प्रदेश के कुशल संगठनकर्ता, प्रदेश महामंत्री (संगठन) माननीय श्री @idharampalsingh जी से शिष्टाचार भेंट कर उनका आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन प्राप्त किया। आदरणीय श्री धर्मपाल सिंह जी सदैव संगठन को सशक्त और समर्पित बनाने हेतु निरंतर कार्यरत रहते
1
7
33
आज लखनऊ में उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री आदरणीय श्री धर्मपाल सिंह जी से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान क्षेत्र के विकास से संबंधित विभिन्न विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा हुई। #MLADadri
1
4
14
आज दादरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम गुलावटी में आदि कवि महर्षि वाल्मीकि जी की मूर्ति स्थापना के शुभ अवसर पर सम्मिलित होकर दर्शन एवं आशीर्वाद प्राप्त किया। महर्षि वाल्मीकि जी के आदर्श, उनकी शिक्षाएँ और उनका योगदान हमें सदैव सत्य, कर्तव्य और धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते
0
2
16
ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित फ्यूज़न होम्स सोसायटी के AOA अध्यक्ष एवं भाजपा के सक्रिय तथा कर्मठ कार्यकर्ता श्री अनुभव दुबे जी को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई एवं ढेरों शुभकामनाएँ। ईश्वर से प्रार्थना है कि आप सदा स्वस्थ, प्रसन्न एवं ऊर्जावान रहें और जीवन में निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर
0
3
20
माननीय विधायक धनौरा श्री राजीव तरारा जी के सुपुत्र अविराज तरारा के प्रथम जन्मदिन के शुभ अवसर पर होटल ग्रैंड प्लाज़ा, गजरौला (जनपद अमरोहा) में पहुंचकर हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित कीं। इस पावन अवसर पर ईश्वर से प्रार्थना है कि अविराज तरारा जी दीर्घायु हों, स्वस्थ रहें, गुणवान बनें
0
5
35
आज गाज़ियाबाद स्थित वेदांता फार्म में भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री सतेंद्र सिसौदिया जी के सुपुत्र एवं हापुड़ भाजपा जिलाध्यक्ष श्री नरेश तोमर जी की सुपुत्री के रिंग सेरेमनी कार्यक्रम म��ं सम्मिलित होकर नवयुगल को आशीर्वाद प्रदान किया। ईश्वर से प्रार्थना है कि नवदंपत्ति का जीवन
4
5
54