Sunil Uniyal Gama
@suniyalgamabjp
Followers
4K
Following
577
Media
733
Statuses
2K
पूर्व महापौर, देहरादून, उत्तराखण्ड
Dehradun, India
Joined March 2018
महान समाज सुधारक, ओजस्वी संत एवं आर्य समाज के संस्थापक स्वामी दयानन्द सरस्वती की जयंती पर कोटि-कोटि नमन !
0
0
1
मैँ नहीँ दब्बू बाल गंवारा गंग त्याग गहूँ ताल किनारा प्राण तजूँ पर धर्म न देऊँ तुमसे शाह सत्य कह देऊँ चोटी शिखा कबहुँ तहिँ त्यागूँ वस्त्र समेत देह भल त्यागूँ कंठ कृपाण का करौ प्रहारा चाहे डुबाओ सिँधु मंझारा संत शिरोमणि गुरु रविदास जी के जयंती दिवस पर उन्हें कोटि कोटि नमन:
0
0
1
वसुधैव कुटुंबकम्॥ समृद्ध एवं गौरवशाली भारतीय संस्कृति से समूचे विश्व का साक्षात्कार कराने वाले सभी प्रवासी भाई-बहनों को प्रवासी भारतीय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। देश की खुशहाली एवं प्रगति में समर्पित भाव से दिया गया आपका योगदान अभिनंदनीय और गौरवान्वित करने वाला है।
0
0
2
प्रख्यात पर्यावरणविद्, वृक्षमित्र के नाम से प्रसिद्ध एवं चिपको आंदोलन के प्रणेता, पद्मविभूषण श्री सुंदरलाल बहुगुणा जी की जयंती पर उन्हें कोटिशः नमन।
1
0
2
आप सभी देशवासियों एवं प्रदेशवासियों को नव वर्ष 2025 की हार्दिक बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं। यह नव वर्ष आप सभी के जीवन में सुख-समृद्धि एवं उत्तम स्वास्थ्य प्रदायक हो, ऐसी प्रार्थना मैं, बाबा केदारनाथ से करता हूं।
2
0
6
आज मा. मुख्यमंत्री आवास पर प्रदेश के युवा एवं ऊर्जावान मुख्यमंत्री माननीय श्री @pushkardhami जी से आगामी नगर निगम देहरादून चुनाव के संबंध में वार्तालाप किया। @BJP4UK @mahendrabhatbjp @ajaeybjp
0
1
4
मा. हरिद्वार सांसद एवं मा. पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड आदरणीय श्री @tsrawatbjp जी ने अपने शुभ जन्मदिवस के अवसर पर माता मंदिर रोड स्थित “विरासत फार्म “ में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग कर बुजुर्गों, युवा साथियों एवं बच्चों के साथ जन्मदिन मनाया।
0
0
6
आज सायं मा. हरिद्वार सांसद एवं मा. पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड आदरणीय श्री @tsrawatbjp जी के शुभ जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर मा. त्रिवेंद्र सिंह रावत जी के साथ चंदननगर स्थित कुष्ठ आश्रम पहुंचकर कंबल एवं फल वितरित किए।
0
0
2
आज डिफेंस कॉलोनी में मा. सांसद हरिद्वार एवं पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड आदरणीय श्री @tsrawatbjp जी के शुभ जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर वीर भूमि फाउंडेशन द्वारा आयोजित #स्वैच्छिक_रक्तदान_शिविर में सम्मिलित हुआ।
0
0
1
मा. हरिद्वार सांसद एवं मा. पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड आदरणीय श्री @tsrawatbjp जी के शुभ जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर बालावाला में वसुंधरा वेडिंग प्वॉइंट में आयोजित भव्य स्वागत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में मा. त्रिवेंद्र सिंह रावत जी के साथ उपस्थित रहा।
0
0
1
आज डोईवाला विधानसभा के अंतर्गत अठूरवाला में मा. सांसद हरिद्वार एवं पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड आदरणीयश्री @tsrawatbjpजी के शुभजन्मदिवस के उपलक्ष्य पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में सम्मिलित हुआ। क्षेत्रीय जनता ने मा. त्रिवेंद्र सिंह रावत जी को जन्म दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की।
0
0
2
हरिद्वार लोकसभा से लोकप्रिय मा. सांसद और देवभूमि उत्तराखंड के मा. पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीय श्री @tsrawatbjp जी ने जन्मदिवस के शुभ अवसर पर ऋषिकेश स्थित जयराम आश्रम के निकट गंगा आरती एवं पूजन किया। आपको जन्मदिवस की पुनः हार्दिक बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं।
1
1
7
मा. सांसद हरिद्वार लोकसभा एवं मा. पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड आदरणीय श्री @tsrawatbjp जी को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं। मैं, मां गंगा से आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु जीवन की प्रार्थना करता हूं।
0
0
2
होते है बलिदान कई जब देश खड़ा होता है , अपने जीवन से भी बढ़कर देश बड़ा होता है । देश की आजादी के लिए साथ जीने और साथ ही फाँसी के फंदे को हँसते-हँसते चूमने वाले महान स्वतन्त्रता सेनानी राम प्रसाद 'बिस्मिल' जी, अशफाक उल्ला खाँ जी और रोशन सिंह जी के बलिदान दिवस पर कोटि-कोटि नमन।🙏
0
0
3
भारत विकास परिषद् मुख्य शाखा देहरादून द्वारा विजय दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन पुस्तक लोकार्पण एवं सम्मान समारोह में प्रतिभाग किया। 1965, 1971 के युद्ध में अपनी वीरता से भारत 🇮🇳को गौरवान्वित करने वाले वीर सैनिकों को सम्मानित करने का सुअवसर प्राप्त हुआ।
0
0
3
नगर निगम देहरादून की सीट सामान्य होने पर "माननीय मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami जी" का हार्दिक आभार प्रकट किया एवं दिल्ली से देहरादून पधारने पर स्पोर्ट्स कॉलेज में माननीय मुख्यमंत्री जी का हार्दिक स्वागत का सुअवसर प्राप्त हुआ।
0
0
3
श्रीमती सरोज बाला की सुपुत्री "अंजलि" के शुभ विवाह अवसर पर सम्मिलित होकर परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित कर बधाई दी।
0
0
2
पूज्य महंत श्री देवेन्द्र दास जी के शुभ आशीर्वाद से "श्री महाकाल सेवा समिति" द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में प्रतिभाग कर सभी को स्वस्थ जीवन की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर समिति के समस्त सम्मानित पदाधिकारीगण एवं रक्तदानी उपस्थित रहे।
0
0
4
"शक्ति के अभाव में विश्वास व्यर्थ है। विश्वास और शक्ति, दोनों किसी महान काम को करने के लिए आवश्यक हैं" भारत की एकता के सूत्र के रचनाकार, पूर्व उप - प्रधानमंत्री, देश के रतन, लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटिशः नमन।
0
0
2
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर जी की जयंती पर शत्-शत् नमन। आपकी दूरदर्शिता और जनसेवा के प्रति समर्पण हमारे लिए सदैव प्रेरणादायक रहेगा।
0
0
2