
sandeep pathak
@ssandeeppathak
Followers
1K
Following
1K
Media
103
Statuses
2K
Nature, santan dharma Open for debate
Joined January 2010
कृपया संज्ञान लेकर तुरंत कार्यवाही करे।
जिस हिंदू का खून खोल रहा है, केवल वही रिपोस्ट करे। भीम आर्मी का जातंकी नरेश अहिरवार @nareshahirwar01 महर्षि वाल्मीकि जी के फोटो को एडिट कर करोड़ों हिन्दुओं की आस्था को ठेस पहुंचा रहा है। कृपया @MPPoliceDeptt @DrMohanYadav51 संज्ञान ले । जल्द से जल्द गिरफ्तार करे, अन्यथा
0
0
0
*Weightage Based Vote System की आवश्यकता बहुत शीघ्र ही देश को पड़ने वाली है ?* *"Weightage Based Vote System" क्या है, चलिए इसे समझते हैं।* *( एक परिवार में कुल 12 लोग हैं।)* -कोई भी डायरेक्ट इनकम टैक्स नहीं देता । -एजुकेशन में कोई भी Graduate नहीं है। -सरकार की सरकारी फ्री की
1
1
1
🙏जय श्री राम 🙏 झूठ ने सत्य से कहा, "चलो साथ में नहाते हैं, कुएँ का पानी बहुत बढ़िया है। सत्य को अभी भी संदेह था, उसने पानी की जाँच की और पाया कि यह वाकई बढ़िया है। इसलिए वे नग्न हो गए और नहाने लगे। लेकिन अचानक, झूठ पानी से बाहर निकल आया और सत्य के कपड़े पहनकर भाग गया। सत्य
0
0
0
अलविदा मित्र कर्ण:सिनेमा जगत से इस वक्त की बेहद बुरी खबर सामने आ रही है। जाने-माने अभिनेता पंकज धीर का निधन हो गया है। 68 साल की उम्र में उन्होंने मुंबई में आखिरी सांस ली है। बताया जा रहा है कि वह लंबे समय से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे, जिसके चलते 15 अक्टूबर को वह
1
0
0
ये साला क्या क्या दिन देखना पड़ रहा है कि पाकिस्तानी आर्मी की पेंट खंभे के ऊपर टांग दी बेचारे नंगे इज्जत बचाएंगे या लड़ाई लड़ेंगे। दो दो मोर्चे खोल दिए अफगानिस्तान ने
1
2
2
सुप्रीम कोर्ट ने दिवाली से पहले पटाखों को लेकर बड़ा फैसला सुनाया है। सुप्रीम कोर्ट ने 18 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक दिल्ली-NCR में ग्रीन पटाखे बेचने और जलाने की इजाजत दी है। वहीं, सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है। अब लोग बिना किसी डर के ग्रीन पटाखे
0
1
1
कभी कभी इनके जिव्हा पर भी सरस्वती विराजमान हो जाती है।
0
0
0
जस्टिस गवई की अगवाई में* *सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने* *पिछले दिनों उनके ही भतीजे को* *मुंबई हाई कोर्ट का जज बना दिया*
0
0
0
अफगानिस्तान-पाकिस्तान सीमा संघर्ष (2025)हाल ही में, 11-12 अक्टूबर 2025 को अफगानिस्तान और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच दुर्घटना स्थल पर भारी गोलीबारी हुई, जो 2021 के बाद से सबसे घातक संघर्ष है। यह टकराव पाकिस्तान द्वारा अफगानिस्तान में हवाई हमले करने के आरोप से शुरू हुआ, जिसके जवाब
0
0
1
जानता हूँ मारा जाऊँगा - लेकिन मैं तिवारी नहीं हूँ @CPDelhi @HMOIndia @DelhiPolice
@dcpouter खुल्लेआम मुझे मारने की धमकिया दी जा रही है कमलेश तिवारी का गला काट कर हत्या कर दी गई थी
123
2K
4K
लेह के जिलाधिकारी (डीएम) ने सुप्रीम कोर्ट में कहा है कि जलवायु कार्यकर्ता सोनम वांगचुक राज्य की सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था व आवश्यक सेवाओं के रखरखाव को नुकसान पहुंचाने वाली गतिविधियों में शामिल थे। इसी वजह से वांगचुक को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत हिरासत में लिया
0
0
1
राजस्थान में चलती बस में लगी भीषण आग: 20 से अधिक यात्रियों की मौत, कई झुलसे; लोगों ने खिड़की से कूदकर बचाई जान, जैसलमेर-जोधपुर हाईवे पर चलती बस में अचानक लगी आग से अफरातफरी मच गई। हादसे में तीन बच्चों और चार महिलाओं समेत 16 यात्री झुलस गए। दमकल ने आग पर काबू पाया, जबकि गंभीर
0
0
0
कृप्या संज्ञान लेकर कठोर कार्यवाही की जाए
पिछले कई महीने से हिंदू नाबालिग बच्ची को जहांगीरपुरी से जिहादी चाकू की नोक पर अगवा करके ले गया है । लेकिन @DCP_NorthWest की नकारा टीम आज तक नहीं ढूँढ पाई । @AmitShah जी ऐसे नकारा अधिकारी किसलिए है । @CPDelhi @HMOIndia @LtGovDelhi
0
0
0
Shocking: थाने के मालखाने में रखे 55 लाख नकद-10 लाख के गहने पुलिसवाला ही जुए में हारा, ऐसे सामने आई करतूत मध्य प्रदेश के बालाघाट में चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पुलिस के मालखाने में रखा माल ही पुलिसवाले ने जुए में उड़ा दिया। वो मालखाने का इंचार्ज था। हालांकि अब मामला सामने
0
0
0
अब इसे बाबा जी के बुलडोजर का सामना ना करना पड़ जाए।
🚨बड़ी खबर भीम आर्मी के हाथरस ज़िला अध्यक्ष के ख़िलाफ़ एक वायरल ऑडियो सामने आने के बाद FIR दर्ज की गई है, जिसमें उन्हें हिंसा भड़काते हुए सुना जा सकता है। ~ वायरल ऑडियो में वो कांवड़ यात्रा को पर 4-6 ट्रकों से कुचलने की बात कह रहा हैं। यह तो सनातन धर्म के प्रति खुली नफ़रत है —
0
0
0
Operation Sindoor: 'एलओसी पर मारे गए 100 से अधिक पाकिस्तानी आतंकी...', डीजीएमओ ने दिखाए ऑपरेशन सिंदूर के सबूत डीजीएमओ ने कहा कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में जो आतंकी हमला हुआ, वह पूरी तरह प्रायोजित था और बेहद क्रूरता से अंजाम दिया गया। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान
0
0
0
केवल 48 घण्टे मे पीओके खाली करे पाकिस्तान पीओके भारत का हिस्सा -तालिबान
0
0
0
लोजी हम भी ब्ल्यू टिक वाले हो गए । आप सब का साथ चाहिए बस
0
0
0