
Saurabh Dikshit
@saurabhdixit066
Followers
197
Following
49
Media
114
Statuses
1K
Journalist @BizTakOfficial @IndiaToday @Money9Live @TV9Bharatvarsh | Ex @AmarUjalaNews & @Live_Hindustan
Joined December 2014
#Iran #IranIsraelConflict ईरानी मिसाइल ने अमेरिका के बी-2 स्टील्थ बॉम्बर विमान को मार गिराया।वीडियो में देखिए कैसे रडार से बचने वाला विमान ईरान की मिसाइल के सामने मलबे में तब्दील हो गया।।
0
0
0
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल बिहार में 75 लाख महिलाओं के खाते में 10 हज़ार रुपये ट्रांसफ़र करेंगे. कुल महिला वोटर क़रीब साढ़े तीन करोड़ है.यह राशि मुख्यमंत्री महिला रोज़गार योजना के तहत दी जाएगी. क्या यह योजना बिहार में NDA को मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र की तरह जीत दिला पाएगी?
0
5
57
दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे की ये वीडियो देखिए फिर अंदाजा लगाए कि ट्रैफिक नियमों को ताक पर रख कर जन जोखिम में डाल कैसे सफर किया जाता है, 3 लड़के एर्टिगा कार की छत पर लेटकर सफर करते हुए कैमरे में कैद हुए है। वीडियो वायरल है। @uptrafficpolice @Gzbtrafficpol 101, से , ma;5५₹;५४₹
18
264
655
अमेरिका पलट रहा है? अमेरिका और भारत के बीच ट्रेड डील पर बातचीत लगभग ठप थी. अब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि बातचीत चल रही है. मैं आने वाले हफ्तों में मेरे Very Good Friend प्रधानमंत्री मोदी से बात करूँगा. मुझे भरोसा है कि समझौते में कोई समस्या नहीं होगी.
8
6
50
आधार कार्ड बिहार में वोटर बनने के लिए सबूत माना जाएगा. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आधार को 12 वाँ दस्तावेज माना जाएगा. हालाँकि यह नागरिकता का सबूत नहीं होगा. चुनाव आयोग चाहे तो आधार पर आगे पड़ताल कर सकता है. विपक्ष लगातार माँग करता रहा है कि आधार को सबूत माना जाए.
5
18
142
प्रशांत किशोर - जन सुराज या तो अर्श पर या फर्श पर यानी बहुमत मिलेगा या दस सीटों से कम - बिहार में बदलाव होगा , जनता को तय करना है कि महागठबंधन या जन सुराज? - बहुमत नहीं मिला तो किसी को समर्थन नहीं करेंगे. - रिज़ल्ट चाहे जो हो बिहार के लिए काम करते रहेंगे 🧵
2
10
144
➡️ https://t.co/awj107WWrA
@BizTakOfficial @IndiaToday 🚀 Markets May Open with Strong Gap-Up 💥GST RATE CUT BONANZA 🧾 Big GST Decision by Modi Govt 🔢 Two-Tier Tax Structure - Only 5% & 18% GST Slabs 📅 New Slabs Effective from Sept 22 👉 A special 40% tax slab for Sin Goods
0
1
2
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि भारत अब टैरिफ़ घटाकर ना के बराबर करना चाहता है, लेकिन देर हो गई है. भारत के साथ हमारा बिज़नेस कम है, भारत हमें ज़्यादा सामान बेचता है. एक तरफा रिश्ता है. चीन, रुस और भारत साथ मिलने के बाद ट्रंप की यह पहली प्रतिक्रिया है.
3
38
287
दिल्ली की प्रति व्यक्ति आय ₹5 लाख है, इससे भी महत्वपूर्ण आँकड़ा नीचे लिखा है कि नोएडा की प्रति व्यक्ति आय ₹10 लाख है यानी दिल्ली से दो गुना. देश की प्रति व्यक्ति आय ₹2.34 लाख है यानी दिल्ली में लगभग ढाई गुना और नोएडा में चार गुना ज़्यादा है.
4
22
108
अनिल अंबानी CBI छापे क्यों? अनिल अंबानी की कंपनी R Com ने स्टेट बैंक ₹2929 करोड़ लोन लिया था. यह लोन जिस काम के लिए लिया था उसके बजाय दूसरी कंपनियों से पैसा घुमाया गया. CBI ने ठगी का केस दर्ज किया है जबकि ED ने Yes बैंक से लोन का केस दर्ज किया है🧵
7
49
229
लोकसभा ने ऑनलाइन गेमिंग कानून पास कर दिया. राज्यसभा में पास होना है. इससे Dream 11, Rummy Circle जैसे गेम्स बंद हो जाएँगे जिसमें लोग पैसे लगाकर खेलते थे. बैंक या UPI से पैसे ट्रांसफ़र करने पर रोक लगेगी. सेलेब्रिटीज़ प्रचार नहीं कर पाएंगे. Real Money गेमिंग इंडस्ट्री बैठ सकती है
18
150
817
भारत में ‘वोट चोरी’ का आरोप लग रहा है,उधर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वोटिंग मशीन पर सवाल खड़े कर दिए हैं. उन्होंने कहा कि वोटिंग मशीन ग़लत आँकड़े देती हैं. अमेरिका में वोटर बूथ के बजाय वोट ड्रॉप बॉक्स में या डाक से भी भेज सकते है. ट्रंप यह बंद करना चाहते हैं.
6
33
198
अब गुड एंड सिंपल टैक्स (GST) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल क़िले से घोषणा की है कि गुड्स एंड सर्विसेज़ टैक्स (GST) रेट दीवाली तक कम होंगे. सामान और सर्विसेज़ सस्ती होंगी. GST को सिंपल रहना था लेकिन समय के साथ जटिल हो गया. सेस लगने से 50 से ज़्यादा स्लैब बन गए🧵
4
32
279
लाल क़िले से प्रधानमंत्री • दीवाली तक GST घटेगा.चीजें सस्ती होंगी • अमेरिका को संदेश.आत्म निर्भरता पर ज़ोर,किसानों के हितों से समझौता नहीं • पाकिस्तान का न्यूक्लिअर ब्लैक मेल बर्दाश्त नहीं •RSS के 100 साल का ज़िक्र • घुसपैठियों से ज़रिए Demography बदलने की साज़िश
8
30
230
चीन को छूट, भारत पर टैरिफ़! अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने चीन पर अगले 90 दिन तक 30% टैरिफ़ बनाकर रखने का आदेश दिया है. भारत की तरह चीन भी रुस से तेल ख़रीदता है, फिर भी सज़ा भारत को मिली है. भारत पर 50% टैरिफ़ लगेगा .
9
60
289
अमेरिका में ‘लाइसेंस परमिट राज’ ? Nvidia और AMD चीन को जितने चीन में AI चिप बेचेंगे उसकी आय का 15% अमेरिकी सरकार को देंगे. सरकार ने इसी शर्त पर एक्सपोर्ट लाइसेंस दिया है.
1
20
98
रूसी तेल का फ़ायदा किसे ? अमेरिका ने भारत पर 25% अतिरिक्त टैरिफ़ लगाया क्योंकि हम रुस से तेल ख़रीदते हैं. सरकार का तर्क है कि जहां से सस्ता तेल मिलेगा हम ख़रीदेंगे. सच्चाई यह है कि पेट्रोल डीज़ल के दाम उस अनुपात में कम नहीं हुए, फ़ायदा रिलायंस और सरकारी रिफ़ायनरी को हुआ🧵
21
155
596
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर @AshokChoudhaary के साथ बातचीत जल्दी @BiharTakChannel पर . सभी विषयों पर उन्होंने खुलकर अपनी बात रखी है
स्नेहिल मुलाक़ात 💐 @IndiaToday ग्रुप के 'तक' चैनल्स के मैनेजिंग एडिटर श्री मिलिंद खांडेकर जी से आज आवास पर मुलाक़ात के दौरान राज्यहित व जनहित के विभिन्न मुद्दों पर सार्थक चर्चा हुई। मुलाक़ात और संवाद के साथ हीं उन्हें स्वलिखित पुस्तकें ''डॉ० आंबेडकर की विरासत की दृष्टि'' और
0
4
15
ट्रंप के 50% टैरिफ़ का असर फ़िलहाल iPhone और दवाओं पर ज़ीरो है. सबसे ज़्यादा असर कपड़े और हीरे जवाहरात पर पड़ेगा. हम पर टैरिफ़ बहुत ज़्यादा है, आसपास के देशों पर कम. इन क्षेत्रों में एक्सपोर्ट पर असर पड़ सकता है
5
29
141
RBI ने किए 5 बड़े ऐलान, आम आदमी पर पड़ेगा सीधा असर, मची हलचल! @saurabhdixit066
https://t.co/lrjDzRiRhl
0
1
0
अमेरिका ने भारत पर 25% अतिरिक्त टैरिफ़ लगाया है .अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने रुस से तेल ख़रीदने के कारण यह टैरिफ़ लगाया है.पहले से 25% टैरिफ़ है.भारत के लिए अमेरिका में सामान बेचने में दिक़्क़त आ सकती है.बाक़ी देशों पर इतना टैरिफ़ नहीं है.उनका सामान सस्ता पड़ेगा
2
65
348