ranchipolice Profile Banner
Ranchi Police Profile
Ranchi Police

@ranchipolice

Followers
73K
Following
1K
Media
2K
Statuses
7K

Official account of Ranchi Police

Ranchi, India
Joined June 2017
Don't wanna be here? Send us removal request.
@ranchipolice
Ranchi Police
10 hours
इप्सोवा दीवाली मेले में झूमे बच्चे, गूंजा संगीत और थिरके लोक कलाकार रांची। इप्सोवा के 25वें स्थापना वर्ष के अवसर पर आयोजित दीवाली मेला ने राजधानी में उत्साह और उमंग का माहौल बना दिया. इस अवसर पर पारंपरिक संस्कृति, बच्चों की प्रतिभा और संगीत का सुंदर संगम देखने को मिला. मेले की
0
2
3
@ranchipolice
Ranchi Police
19 hours
दिनांक-04/10/2025 की रात्री में करीब-11-12 बजे डोरण्डा थाना अर्न्तगत सत्यभामा अपार्टमेन्ट के बाहर चार पाँच अज्ञात अपराधियों द्वारा दहशत फैलाने की नियत से हवाई फायरिंग कर सोशल मिडिया में वायरल की गई थी। दिनांक- 17/10/2025 की रात्री करीब-12:30 बजे वरीय पुलिस अधीक्षक, रांची महोदय को
0
0
1
@ranchipolice
Ranchi Police
19 hours
दिनांक-23.09.25 को गणेश मोहल्ला,हटिया, रॉची के हटिया स्थित दुकान पर एक व्यक्ति जो अपना नाम संतोष बताया और बोला कि मेरा रिश्तेदार का तबियत खराब है, नगद रूपया की आवश्यकता है, खाता में मंगा देते है कैश दे दिजिएगा। तब उक्त व्यक्ति दुकानदार के खाता में 74,500/- रु मंगवाया। दुकानदार
2
10
60
@ranchipolice
Ranchi Police
4 days
दिनांक 14.10.2025 को रात्रि में वरीय पदाधिकारी को प्राप्त गुप्त सूचना के आलोक में अवैध जुआ के विरुद्ध अरगोड़ा थाना पुलिस बल द्वारा विशेष टीम गठित कर छापामारी की कार्रवाई की गई। छापामारी के क्रम में पीपर टोली, थाना – अरगोड़ा, जिला – रांची में विधि विरुद्ध जमाव कर जुआ खेलते हुए
1
2
6
@ranchipolice
Ranchi Police
4 days
वरीय पुलिस अधीक्षक, महोदय राँची को दिनांक 14.10.2025 को गुप्त सूचना प्राप्त हुई की एक लड़का नशीला पदार्थ / गांजा लेकर खादगढा बस स्टैन्ड से बिहार की ओर जाने वाला है। उक्त सूचना के आधार पर वरीय पुलिस अधीक्षक,रांची के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक, नगर राँची के द्वारा वरीय पुलिस
0
2
10
@ranchipolice
Ranchi Police
4 days
दिनांक-13.10.2025 को समय करीब 18:00 बजे वरीय पुलिस पदाधिकारी को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि नामकुम थानान्तर्गत रॉची-टाटा मुख्य मार्ग पर बंद पड़े टी प्वाईंट के पास मोटरसाईकिल चोर गिरोह के अपराधकर्मी चोरी की मोटरसाईकिल खरीद-बिकी हेतु एकत्रित हुए है। उक्त सूचना के सत्यापन व आवश्यक
0
0
7
@ranchipolice
Ranchi Police
4 days
दिनांक 14.10.2025 को वरीय पुलिस अधीक्षक रांची के निर्देशानुसार, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रांची के निर्देशन में बुंडू महिला थाना प्रभारी खुशबू वर्मा के द्वारा डेटा एक्सेल सेंटर (कौशल विकास केंद्र) बुंडू के महिला एवं पुरुष प्रशिक्षणार्थी के बीच जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
1
2
13
@ranchipolice
Ranchi Police
5 days
दिनांक -13.10.2025 को रात्रि गश्त के दौरान तुपुदाना ओ०पी० प्रभारी के द्वारा सतरंजी ब्रिज तुपुदाना के पास एक संदिग्ध बिना नंबर का मोटर साइकिल पर सवार एक व्यक्ति को जाँच हेतु रुकने का इशारा किया गया तो वह मोटर साइकिल से उतर कर भागने का प्रयास किया जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ा
0
0
7
@ranchipolice
Ranchi Police
5 days
पिठौरिया थाना क्षेत्र में दिनांक-04.10.2025 को ग्राम-उलातु थाना पिठोरिया जिला रॉची स्थित वादी के घर से सोने चॉदी के आभूषण चोरी किया गया था। घटित घटना से संबंधित दर्ज कांड के उद्भेदन एवं अपराधी की गिरफ्तारी हेतु वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय, रॉची के मार्गदर्शन में, पुलिस अधीक्षक
0
1
5
@ranchipolice
Ranchi Police
5 days
दिनांक-12.10.25 को शाम में वरीय पुलिस अधीक्षक, रांची को यह गुप्त सूचना प्राप्त हुई की आलोक गिरोह के सक्रिय अपराधकर्मी लेवी वसूलने एवं किसी गंभीर घटना को अंजाम देने के उदेश्य से अवैध हथियार के साथ मैक्लुस्कीगंज थानान्तर्गत डेगा-डेगी नदी के पास स्थित ईट भट्ठा के पास आने वाले हैं।
0
0
3
@ranchipolice
Ranchi Police
5 days
दिनांक 12.10.2025 को दिन के 12:00 बजे न्यू मार्केट चौक स्थित न्यू चंदन ज्वेलर्स नामक उपकर दुकान में दो व्यक्ति अंगुठी खरीदने के नाम पर ठगी कर रहे थे। दुकानदार को ग्राहक पर संदेह होने पर तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई। तत्काल पुलिस पहुंचकर इसकी छानबीन की गई तो ठगी करने वाले
0
0
2
@TrafficRanchi
Ranchi Traffic Police
6 days
सेवा ही हमारा कर्तव्य राँची ट्रैफिक पुलिस हमेशा आपकी सुरक्षा और मदद के लिए तत्पर है, चाहे ट्रैफिक संभालना हो या किसी बुजुर्ग को सड़क पार करवाना। #RanchiTrafficPolice #SafeRanchi #WeCareForYou #JharkhandPolice #DutyWithHumanity @ranchipolice @JharkhandPolice @IGRanchi
0
3
10
@ranchipolice
Ranchi Police
7 days
दिनांक-07.10.2025 को चान्हो थाना आकर एक व्यक्ति द्वारा यह सूचना दी गई कि उनके पिता दूसरी शादी कर पिछले 12 वर्षों से अपनी दूसरी पत्नी के साथ रह रहे थे,परंतु पिछले 6 महीनो से उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है और हमें डर है कि उनके साथ कोई अनहोनी घटना न घट गई हो l अपराध की गंभीरता को
0
0
1
@ranchipolice
Ranchi Police
8 days
सूचना प्राप्त हो रही थी कि कुख्यात संगठित अपराधकर्मी राहुल दुबे गिरोह द्वारा अपने गिरोह के सदस्यों के माध्यम से राँची एवं सीमावर्ती जिलों में व्यवस्थित खनन एवं अन्य व्यवसाय से जुड़े व्यक्तियों को हथियार के बल पर जान मारने का भय दिखाकर रंगदारी की वसूली की जा रही है। इस क्रम में
0
1
5
@Cyberdost
CyberDost I4C
10 days
ऑनलाइन शॉपिंग कर रहे हैं तो सावधान हो जाएँ!! फेस्टिवल सीज़न में बढ़ जाते हैं ऑनलाइन स्कैम्स स्कैमर्स नकली वेबसाइट बनाकर करते हैं ठगी #I4C #MHA #CyberDost #CyberAwareness #Cybercrime
7
38
66
@ranchipolice
Ranchi Police
11 days
हाल के दिनों में रॉची शहरी क्षेत्र में घटित हुए महिलाओं से चैन छिनतई की घटनाओं की गंभीरता को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय, रॉची के द्वारा पुलिस अधीक्षक नगर, रॉची के निर्देशन में टीम का गठन किया गया l गठित टीम के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर दिनांक-06.10.25 को दोपहर में
0
0
3
@ranchipolice
Ranchi Police
12 days
पिठौरिया थाना क्षेत्र में दिनांक-18.08.2025 को श्रमिक उच्च विद्यालय कोनकी के परिसर से एन०सी०सी० कंपनी के द्वारा ठेकेदार को दिये गये बिजली विभाग के 1500 मीटर तार को अज्ञात चोरो के द्वारा चोरी करने की घटना प्रतिवेदित की गई थी। इसके अतिरिक्त पिठोरिया थाना क्षेत्र में विगत एक माह के
0
0
3
@TrafficRanchi
Ranchi Traffic Police
12 days
🚨 राँची ट्रैफिक पुलिस की अपील 🚨 "सुरक्षित रहीं, संयमित चलें!" राँची शहर में ड्रिंक एंड ड्राइव के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया गया। नियमों का पालन करें, शराब पीकर वाहन न चलाएं, अपनी और दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित करें। @ranchipolice @JharkhandPolice @IGRanchi @DIG_Ranchi
1
3
10