
Preeti Gupta
@preetigupta4bjp
Followers
45
Following
29
Media
1K
Statuses
2K
Joined January 2023
अहोई अष्टमी के पावन पर्व पर सभी को शुभकामनाएँ! इस विशेष दिन पर माँ अहोई से प्रार्थना है कि वे आप सभी के परिवार की सुख-समृद्धि और संतान की लंबी आयु का आशीर्वाद दें।
0
0
0
यह पावन पर्व हमारे समाज में नारी शक्ति के त्याग, प्रेम और विश्वास का प्रतीक है। सौभाग्य, समर्पण और पारिवारिक एकता का यह उत्सव हमारे भारतीय संस्कारों की पहचान है। ईश्वर से प्रार्थना है कि सभी दंपतियों का जीवन प्रेम, विश्वास और खुशियों से परिपूर्ण रहे।
0
0
0
09 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे, केशोपुर सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट परिसर में माननीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री Amit Shah जी द्वारा दिल्ली को ₹1816 करोड़ की लागत से बनने वाली विभिन्न परियोजनाओं एवं 10 नए सीवर प्लांट्स की ऐतिहासिक सौगात मिलने जा रही है।
0
0
0
चांदनी चौक लोकसभा के सांसद श्री Praveen Khandelwal जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
0
0
0
📢 “जीएसटी बचत उत्सव” एवं “स्वदेशी अभियान” के तहत आज वार्ड में दुकानों पर जाकर व्यापारियों और उपभोक्ताओं से संवाद किया।💡 मोदी सरकार के ऐतिहासिक जीएसटी सुधारों से अब व्यापारियों और आम लोगों को सीधे लाभ मिल रहा है।
0
0
0
आज घौंडा वार्ड-231 की निगम पार्षद श्रीमती प्रीति गुप्ता जी ने अपने कार्यालय पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर दीप प्रज्वलित कर एवं पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन किया।
0
0
0
गर्व का क्षण! 🇮🇳 आज घौंडा वार्ड-231 की निगम पार्षद श्रीमती प्रीति गुप्ता जी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के पथ संचलन का पुष्प वर्षा से स्वागत किया। संघ का एक स्वयंसेवक बनकर राष्ट्र के पुनर्निर्माण में अपना योगदान देना मेरे लिए गर्व और सौभाग्य की बात है। 🙏
0
0
0
विजयादशमी की हार्दिक शुभकामनाएं आज विजयदशमी के शुभ अवसर पर घौंडा वार्ड-231 की निगम पार्षद श्रीमती प्रीति गुप्ता जी ने अपने निवास स्थान पर संपूर्ण परिवार के साथ विजयदशमी की पूजा-अर्चना की अपने क्षेत्रवासियों के सुख, समृद्धि और मंगलमय जीवन के लिए प्रभु श्री राम से प्रार्थना की।
0
0
0
🌸 महाष्टमी के पावन अवसर पर 🌸 आज निगम पार्षद श्रीमती प्रीति गुप्ता जी ने अपने कार्यालय पर श्रद्धा और भक्ति के साथ कन्या पूजन कर बालिकाओं का आशीर्वाद प्राप्त किया। नवरात्रि के इस पवित्र पर्व पर कन्याओं के पूजन से नारी शक्ति के सम्मान और शक्ति उपासना का संदेश दिया गया। #महाष्टमी
0
0
0
श्वेते वृषे समारूढा श्वेताम्बरधरा शुचिः। महागौरी शुभं दद्यान्महादेवप्रमोददा॥ माँ दुर्गा की अष्टम स्वरूप, जगत की रक्षा और कल्याण की प्रतीक माँ महागौरी की उपासना से भक्तों के सभी कष्ट दूर होते हैं और अलौकिक सिद्धियों की प्राप्ति होती है। 🚩🚩 जय माँ महागौरी!🌿🌺🙏
0
0
0
श्वेते वृषे समारूढा श्वेताम्बरधरा शुचिः। महागौरी शुभं दद्यान्महादेवप्रमोददा॥ माँ दुर्गा की अष्टम स्वरूप, जगत की रक्षा और कल्याण की प्रतीक माँ महागौरी की उपासना से भक्तों के सभी कष्ट दूर होते हैं और अलौकिक सिद्धियों की प्राप्ति होती है। 🚩🚩 जय माँ महागौरी!🌿🌺🙏
0
0
0
#शहीद_ए_आजम #भगत_सिंह जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन। "इंकलाब ज़िंदाबाद".
0
0
0
🇮🇳 विश्व मंच पर भारत की आवाज़ और करोड़ों दिलों की धड़कन, हमारे आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में चल रहे सेवा पखवाड़े के अंतर्गत आज महावर धर्मशाला, यमुना विहार में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में शामिल होने का सौभाग्य मिला। #SevaPakhwada
0
0
0
नमामि स्कन्दमातरं स्कन्धधारिणीम्। समग्रतत्त्वसागरामपारपारगहराम्।। स्कंद का अर्थ है कार्तिकेय यानी भगवान कार्तिकेय की माता। भगवान कार्तिकेय बाल रूप में स्कंदमाता की गोद में विराजते हैं। स्कंदमाता को बुद्धि और विवेक की माता भी कहा जाता है। जय माँ स्कन्दमाता!
0
0
0
✨ आज घौंडा वार्ड-231 की निगम पार्षद श्रीमती प्रीति गुप्ता जी ने अपने कार्यालय पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती के अवसर पर दीप प्रज्वलित कर एवं पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। #पंडितदीनदयालउपाध्याय
0
0
0
💨🦟 आज घोंडा वार्ड-231 की निगम पार्षद, श्रीमती प्रीति गुप्ता जी, द्वारा गौतम विहार की गलियों नंबर 1, 2 और 3 में व्यापक फॉगिंग करवाई गई, ताकि क्षेत्र में मच्छर और रोगों से सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। 🙌✨ #स्वच्छता #सुरक्षा #Ward231 #Fogging #PritiGupta
0
0
0
नवरात्रि के तृतीय दिवस पर #माँ_चन्द्रघंटा से प्रार्थना है कि समस्त जनमानस एवं समस्त श्रद्धालुओं के मनोरथ पूर्ण करें और सुख, समृद्धि व आरोग्यता प्रदान करें एवं जन-जन पर अपनी कृपा बरसाएं।
0
0
0
घौंडा वार्ड-231 की निगम पार्षद प्रीति गुप्ता जी ने अरविंद नगर MCD स्कूल में स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए व्यापक फॉगिंग करवाई। बरसात में डेंगू और मलेरिया का खतरा बढ़ जाता है। घर के आसपास पानी न जमने दें, गमलों और कूलर को साफ रखें और कचरा न फैलाएँ।
0
0
0
🚛💨 घौंडा वार्ड 231 की निगम पार्षद, श्रीमती प्रीति गुप्ता जी, ने आज घौंडा गांव में बड़ी गाड़ी से फॉगिंग करवाई और मच्छरों पर पूरी तरह से काबू पाया! 🌿🙌 #स्वच्छता_अभियान #Ward231 #PritiGupta #सुरक्षित_गांव #Fogging
0
0
0
✨ उत्तर पूर्वी जिले की मिलनसार व मेहनती पूर्व जिला अध्यक्ष श्रीमती पूनम चौहान जी को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ एवं बधाई 🎉🎂 ईश्वर से प्रार्थना है कि वे आपको उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायु जीवन व सफलता प्रदान करें।
0
0
0