
Dr. Pawan Vijay
@pawanmvijay
Followers
2K
Following
4K
Media
552
Statuses
8K
Sociologist and Writer
New Delhi, India
Joined November 2009
वामपंथी छल छद्म के मुखौटे के पीछे की विद्रूपता को उद्घाटित करने का प्रयास इस पुस्तक में किया है। मास्क का मैनिफेस्टो क्या है इस बात को केंद्र में रखकर किताब लिखी गई है।
2
16
36
दीपावली का अर्थ है लक्ष्मी पूजन, दीपावली का अर्थ है भगवान गणेश का स्मरण, दीपावली का अर्थ भगवान धन्वंतरि का अवतरण, दीपावली का अर्थ है उन बातों का स्मरण जो हमारी पौराणिक आस्थाएं हैं। दीपावली का अर्थ है शुभ, शुभ यानी उत्तमोतम, जो शोभायमान हो, कल्याणकारी हो। दीपावली को केवल गिफ्ट और
0
0
0
बाबासाहेब की 125वीं जयंती के अवसर पर इनको दिल्ली के हंसराज महाविद्यालय में इंद्रेशजी आमंत्रित किया गया था. संघ के नेता का नाम सुनते ही वहां का माहौल और भी विषाक्त हो गया था. संघ, ब्राहमणवाद और मनुवाद के खिलाफ नारे लगने लगे थे. हरेक वक्ता आता और सिर्फ जहर उगलता. एक ने कह दिया कि
0
0
2
कोजागारी का दिया शरद पूनो की रात ने चांदनी के धवल परदे खींच दिए हैं और मिलन की वेला आ पहुंची। तृप्ति और मुक्ति का मुहूर्त निकल आया है, कोजागारी के दिए से भाव की लौ झिलमिलाने लगी है। प्रकृति कौमुदी महोत्सव में डूबती जा रही है। चंद्रमा अपनी पूर्ण कलाओं के साथ चमक रहा है। चांदनी
0
0
3
संघ विश्वामित्र की परम्परा का अनुगामी है, गुरु गोबिंद सिंह की परम्परा का अनुगामी है। प्रत्येक परिवार का एक सदस्य संघ से जुड़े और संघ के माध्यम से सामाजिक मूल्यों की स्थापना, स्थापित मूल्यों का उसी तरह से रक्षण उसी प्रकार करे जैसे हमारे महापुरुषों ने किया। राष्ट्रीय स्वयं सेवक
0
0
1
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा ओबीसी हलफ नामे का एक चित्र जिसमें शंबूक वध और भगवान राम को दोषी बताने की बात थी, राष्ट्रवादियों द्वारा मोहन यादव सरकार को और मोदी सरकार को कोसते हुए वायरल की जा रही है। यह हलफनामा 22 दिसंबर 1983 को तत्कालीन मध्य प्रदेश सरकार को प्रेषित ओबीसी आयोग की है
0
1
3
आज सोशल मीडिया पर महात्मा गांधी को लेकर बहस दो हिस्सों में बंटी है— क्या वो सच में *राष्ट्रपिता* थे… या उनके फैसलों ने देश को बांटा? पूरा Podcast Coming Soon on SRT Originals. TEASER IS OUT✨️ Click the link to watch the teaser👇 https://t.co/YUihp8EzuY
#MahatmaGandhi
0
1
1
अरविंद केजरीवाल ने स्वयं एक इंटरव्यू कहा था कि वह जंतर मंतर को थ्यान चौक बनाना चाहते हैं। मुख्यमंत्री निवास पर एक महिला सांसद को पीटने वाले, विधानसभा से लेकर सड़क तक राजनीति को गुंडानीति बनाने वाले लोग आज किस मुंह से नैतिकता की बात करते हैं। @KapilMishra_IND जी का वीडियो बच्चे
सुनिए इस "खाली कनस्तर के टूटे ढक्कन" श्रीमान को आपिए रो रहें हैं कि इनके बच्चें कपिल मिश्रा की वीडियो देखते हैं 😁😁😁😁 खुद ही मान लिया Gen Z हमारे साथ हैं
0
0
0
अक्कादी काल यानी लगभग 2300 ईसापूर्व की एक मुद्रा पर रुद्र सिंह के रथ पर सवार हैं, उनके साथ एक देवी हैं बैल पर पर खड़ी हैं और उनके पास एक द्विशूल है, देवी का नाम शल है। सीरिया के शिल्प में रुद्र अपने हाथ में कुठार लिए हुए हैं। तौरस के पहाड़ी क्षेत्र और उत्तरी सीरिया के मैदान में
0
0
1
#PIRecommends. Flat 35% Discount. प्रिय पाठकगण आपके समक्ष प्रस्तुत है ओंकार नाथ जी द्वारा लिखित 6 बहुचर्चित पुस्तकें एक साथ । #BuyOriginal 💮 #BuyFromPI क्रय के लिए 👉 https://t.co/2yxr1aQFMA
0
1
4
पेरियार जैसे खल का महिमा मंडन करते राहुल गांधी भूल जाते हैं कि जिस संविधान का बार बार हवाला देकर उसे बचाने की बात उनकी पार्टी और रंगे सियार करते हैं उसकी 10000 प्रतियां खल पेरियार ने जलाई थी। इस के पाखंडों पर पहले भी लिखा था आज फिर से उसे यहां पोस्ट कर रहा हूँ। स्त्री
0
0
3
त्याग और समर्पण के प्रतीक, करोड़ों देशवासियों की प्रेरणा, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को 75वें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ। सामाजिक जीवन में पाँच दशक से अधिक समय से देशवासियों के कल्याण हेतु बिना रुके, बिना थके अनवरत कार्य करने वाले मोदी जी हर एक देशवासी के लिए ‘राष्ट्र
0
0
5
तमिलनाडु और मेहरगढ़ में प्राप्त लोहा पांच हजार से सात हजार साल पहले का है। मेहरगढ़ एक और भ्रम का निवारण करता है, यहां से इतने ही वर्ष पूर्व के गेहूं की फसल के अवशेष मिले हैं जिसके बारे में यह कहा जाता है कि गेहूं बाहर से भारत आया। गोधूम के नाम से इसका उल्लेख वैदिक साहित्य में
0
2
5
कोलंबिया विश्वविद्यालय में लिखे गए एक लेख का पहला पैरा ज्यों का त्यों साझा कर रहा हूं। भारत की सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) रणनीति हजारों साल पहले शुरू हुई थी जब एक भारतीय वैज्ञानिक आर्यभट्ट ने शून्य अंक का आविष्कार किया था। दशमलव प्रणाली में स्थिति संकेतन के लिए इस अंक का उपयोग,
0
2
4
वह दौर था जब हिंदी को लेकर अति भावुक थे। हिंदी के नाम पर बनी तमाम संस्थाओं से जुड़ गए, हिंदी बचाने के नाम पर नारे लगाए, स्कूल कॉलेज जाकर पर्चे बांटे, टैंपो पर खंभों पर पोस्टर लगाए। हिंदी के नाम पर पैसे लुटाए, कार्यक्रमों का आयोजन किया, बांस बल्ली लगाने से लेकर मुख्य अतिथि के मान
0
1
7
ऋतु बदलने वाली है शीत की नदी को स्पर्श कर एक हवा का एक टुकड़ा देह को हौले से छू लेता है और कान के पास से सरसराते हुए निकलता है, कहता है, ऋतु बदलने वाली है। धुले उजले चंद्रमा से धवल हुए सिवान के कोने हल्की धुंध में सने हुए प्रतीत होने लगे हैं, द्रवित हुई अंजोरिया ओस बन टिप टिप
0
0
5
0
2
3
0
1
3