pandit_jag Profile Banner
पंडित जगन्नाथ Profile
पंडित जगन्नाथ

@pandit_jag

Followers
16K
Following
107K
Media
2K
Statuses
48K

न त्वहं कामये राज्यं न स्वर्गं नापुनर्भवम् । कामये दुःखतप्तानां प्राणिनाम् आर्तिनाशनम् ॥

somewhere in universe
Joined August 2023
Don't wanna be here? Send us removal request.
@pandit_jag
पंडित जगन्नाथ
3 hours
आरक्षण पर दिन रात बात करने वाले लोगों को वास्तव आरक्षण की कोई समझ ही नहीं है।.मुझे तो आश्चर्य होता है यह देखकर ।.कम से कम अपने हक के विषय को तो बेहतर रूप से समझ लो यार । .आरक्षण पर बात करो तो ले जाकर भेद भाव का राग अलापने है।.अरे भाई भेदभाव के लिए SC ST ACT दिया गया है । आरक्षण.
7
3
28
@pandit_jag
पंडित जगन्नाथ
3 hours
आप ने हमारी पोस्ट को नहीं समझा । दुबारा पढ़िए ।.दूसरी बात आप जो जो घटनाएं बता रहे, उनके रोकथाम के लिए आरक्षण नहीं है । उसके लिए SC ST ACT बनाया गया है।.आरक्षण और भेदभाव का कोई सीधा संबंध नहीं है। आरक्षण मिलने से भेदभाव खत्म नहीं होगा । .आप लोग विषय को इधर से उठा कर उधर रख देते.
@Sk90official
Santosh kumar
3 hours
पंडित जी क्या आज दलितों पर अत्याचार बंद हो गया है?. हाल की घटनाएं तो याद होंगी आपको?. 1 एक दलित सुपरिटेंडिंग इंजीनियर (लाल सिंह) को कार्यालय में घुसकर उच्च जाति के स्थानीय नेता की अगुवाई में गालियाँ दी गईं, उनकी पिटाई हुई और ऑफिस में तोड़फोड़ हुई।. 2. एक दलित किशोरी से सामूहिक.
3
0
11
@grok
Grok
7 days
What do you want to know?.
593
384
3K
@pandit_jag
पंडित जगन्नाथ
4 hours
बधाई हो शिवानी साहू जी (@askshivanisahu ) आपके फॉलोवर भी काफी बढ़ गए , मतलब 20 हजार के ऊपर हो गई है। साथ ही साथ ये पोस्ट भी काफी वायरल हो गई है।. मै आपकी पोस्ट पर कोई कमेंट नहीं करूंगा । लेकिन इतनी सलाह जरूर दूंगा कि , यदि बेहतर विचार विकसित करने हैं तो आप पढ़ाई करो ।
Tweet media one
22
4
37
@pandit_jag
पंडित जगन्नाथ
4 hours
एटा में एक कांवेंट स्कूल है। उसके एक अल्पसंख्यक टीचर थे । उस स्कूल में एक क्लास में एक लड़का अपनी एक कापी पर जय श्री राम लिखा था । टीचर ने उसको डाटा। फिर एक दिन दुबारा एक दूसरी कॉपी में भी लड़के ने जय श्री राम लिख दिया। टीचर ने इस बार लड़के की पिटाई कर दी।.लड़के ने घर में सब.
6
1
33
@pandit_jag
पंडित जगन्नाथ
5 hours
पिछली पोस्ट में एक बात छूट गई थी । भाजपा के बारे में बताए थे लेकिन सपा के बारे में नहीं बताए थे ।.एक लाइन में बता रहे कि यदि यूपी में सत्ता परिवर्तन होता है तो अगली सरकार यानि कि सपा , 250+ सीट जीत कर सरकार बनाएगी ।. हा, यदि सत्ता परिवर्तन हुआ , तब की स्थिति में बता रहे हैं ।.
17
3
41
@pandit_jag
पंडित जगन्नाथ
7 hours
बिहार चुनाव भाजपा के लिए आगे की दिशा तय करेगा । अगर भाजपा बिहार में सरकार बना लेती है तो यूपी में एक गुंजाइश आ जाएगी कि भाजपा तिबारा सरकार में आ सकती है।.अन्यथा की स्थिति में अगर आज भाजपा यूपी में चुनाव करवा ले तो इसकी सीट 125 से आगे नहीं जाएगी । यह आंकड़ा दिन प्रतिदिन प्रशासन की.
26
16
81
@pandit_jag
पंडित जगन्नाथ
7 hours
सम्राट मिहिर भोज को उनकी जयंती पर सादर नमन 🙏🙏. अफसोस जनक है कि इनको भी जाति के नाम पर विवादित बना दिया गया है।
Tweet media one
10
5
50
@pandit_jag
पंडित जगन्नाथ
8 hours
यह कोई नयी बात नही है | लोग आपका पैन आधार किसी काम के लिए लेते हैं फिर उससे एक फर्जी कंपनी रजिस्टर कर लेते हैं और करोडो का वारा न्यारा करके भाग जाते हैं | पेपर फर्म इस समय आये दिन न्यूज़ पेपर में छाई रहती है | up पुलिस ने भी इस तरह की कई फर्म को पिछले साल पकड़ा था | इस खेल में.
@gyanu999
Gyanendra Shukla
9 hours
एक कोचिंग में सिक्योरिटी गार्ड के पास तीन करोड़ का सीजीएसटी का नोटिस पहुंची तो उसकी रूह फाख्ता हो गई! . मामला कानपुर का है, जहां के ओमजी शुक्ला एक कोचिंग केंद्र के सुरक्षा गार्ड हैं। इनके पास 3 करोड़ 14 लाख 56 हजार रुपए का टैक्स का नोटिस पहुंचा , केंद्रीय वस्तु एवं सेवाकर
Tweet media one
Tweet media two
3
6
19
@pandit_jag
पंडित जगन्नाथ
16 hours
वो नौवी फेल कहते हैं , आप अनपढ़ बोलो |. उनका कांसेप्ट क्लियर है कि अगला नौवी फेल है| इसको आठवी पास भी बोला जा सकता था | लेकिन आठवी पास बोलने से ट्रोल नही कर पायेंगे | ट्रोल करने के लिए नौवी फेल ही बोलना पड़ेगा |. लेकिन इसके लिए भीड़ लगी है, जो दिन रात ट्रोल करते हैं | लेकिन बड़े.
6
1
31
@pandit_jag
पंडित जगन्नाथ
17 hours
डिग्री का मुद्दा एकदम वाहियात मुद्दा है । अगर डिग्री नहीं भी है तो क्या डिग्री नेता बनने की एलिजिबिलिटी का मानक है ??.क्या अनपढ़ नेता नहीं बन सकता ?. जिस विषय का कोई सार्थक असर नहीं है, उस विषय पर पिछले दस साल से विपक्ष अनावश्यक ऊर्जा नष्ट कर रहा है ।. जनता के मुद्दे, महंगाई.
37
19
92
@pandit_jag
पंडित जगन्नाथ
17 hours
आज हरितालिका तीज है । आज के दिन महिलाओं का सबसे कठिन व्रत रहता है। दिन भर मतलब लगभग 24 से 30 घंटे तक बिना पानी पिए यह व्रत रखा जाता है। करवा चौथ का व्रत हमारी तरफ नहीं चलता । अब टीवी इत्यादि की देखा देखी भले ही नई जनरेशन करवा चौथ का व्रत रखने लगी है लेकिन पति के लिए हरितालिका तीज.
22
16
98
@pandit_jag
पंडित जगन्नाथ
1 day
चलिए गलती स्वीकार करते हैं, पोस्ट डीलीट कर दिए।.
@DvSh9412
DeVrIsHi (देवेश)🇮🇳
1 day
@pandit_jag यह तो सरासर देवर्षि नारद का अपमान है, उनके मुख पर तो हर समय नारायण रहते ही, डॉलर नहीं.
1
0
10
@pandit_jag
पंडित जगन्नाथ
1 day
अभी शाम को एक पान की दुकान पर खड़े थे। रोड पर पुलिस वाले मुस्तैद थे । हर बीस मीटर पर एक से दो पुलिस वाले तैनात थे । कोई भी गाड़ी सड़क पर खड़ी नहीं हो सकती थी । पूरी रोड खाली करवाई जा रही थी । इतने में एक बुजुर्ग जिनकी उम्र 70+ के आस पास थी । एक ऑल्टो कार लेकर आए और सड़क के.
24
32
92
@pandit_jag
पंडित जगन्नाथ
1 day
RT @iGodofGoat: @pandit_jag 2016 की बात है, ससुर बीमार होकर आलमबाग, lko अस्पताल में भर्ती थे। अस्पताल के बाहर गुंडा पार्किंग चलती थी। मैं ए….
0
1
0
@pandit_jag
पंडित जगन्नाथ
1 day
अभी कुछ दिन पहले इस युवा का विडियो वायरल हुआ था | विडियो में अपने दुःख और अपने साथ हुई ज्यादती को इस युवक ने सबके सामने रखते हुए न्याय की गुहार लगाई थी | ज्यादा पुराना प्रकरण नही है | यही हमारी लिस्ट के कई हैंडल ने उस विडियो को शेयर भी किया था | लेकिन कोई मदद नही हुई | मामला
21
20
85
@pandit_jag
पंडित जगन्नाथ
1 day
जिस दौर में आदि गुरु का आविर्भाव हुआ , उस समय भारतीय संत समाज बिखरा हुआ था। शैव खुद को श्रेष्ठ मानते थे, वैष्णव स्वयं को श्रेष्ठ मानते थे । आस्तिक खुद को तार्किक कहते तो नास्तिक स्वयं को लॉजिकल कहते। साकार उपासक ईश्वर स्वरूप को बताते तो निराकार उसको मूर्खता बताते । आए दिन एक.
5
10
42
@pandit_jag
पंडित जगन्नाथ
2 days
RT @sutibro_goswami: झारखंड मां-बाप सहित छोटे-छोटे बच्चे नशे में धुत. 😔😔. पेट की भूख इस कदर की बच्चो के मां-बाप इन्हे भोजन ना देकर नशा के….
0
804
0
@pandit_jag
पंडित जगन्नाथ
2 days
संत , सन्यासी, कथावाचक, उपदेशक और आचार्य , यह सब अलग होते हैं और सबका विषय एक जैसा होने के बावजूद उसकी व्याख्या का आधार अलग होता है | .लेकिन आजकल सामान्य जन के अनुसार सब एक बराबर हो चुके हैं | जैसे डिग्री किसी पद पर आसीन होने का एक मानक होती है , उसी प्रकार इन सब का स्तर.
5
7
24
@pandit_jag
पंडित जगन्नाथ
2 days
एक न्यूज़ छिटपुट खबरों में आई और चली गयी | न्यूज़ थी हेल्थ इन्स्युरेंस के कैश लेस इलाज की | एक के बाद एक हेल्थ इन्स्युरेंस कम्पनियों से कैश लेस इलाज की सुविधा वापस ली जा रही है | सरकारी आयुष्मान योजना भी सभी अस्पतालों में उपलब्ध नही है | .स्वास्थ्य एक ऐसा विषय है जो लापरवाही से.
11
25
75
@pandit_jag
पंडित जगन्नाथ
2 days
बलिया में बिजली विभाग के साहब को जूते मारने वाले भाजपा कार्यकर्ता को पुलिस जबरन उठा ले जा रही है।.बाबा के राज में सब बराबर है।क्या भाजपा क्या सपा।.जय हो 🙏
1
2
19