Moolchand Sharma
@moolchandbjphry
Followers
24K
Following
558
Media
2K
Statuses
3K
Member of the Legislative Assembly (MLA) Ballabgarh, Vidhansabha 88, Haryana and Former Cabinet Minister (Transport, Higher Education, Mines & Geology)
Faridabad, India
Joined November 2019
आज सेक्टर-62 स्थित सामुदायिक भवन में विभिन्न सेक्टरों की RWA और सेक्टरवासियों के साथ बैठक कर उनकी समस्याएं सुनीं और शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। इस अवसर पर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारी, पार्षदगण और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सेक्टरवासियों ने गर्मजोशी से स्वागत कर
0
0
3
आज बल्लभगढ़ की ऐतिहासिक नगरी में श्री बागेश्वर धाम से पधारे पूज्य संत श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी की सनातन हिंदू एकता पदयात्रा का बल्लभगढ़ बस अड्डे पर भव्य स्वागत किया। इसके पश्चात दशहरा मैदान में संत समाज का गरिमामय अभिनंदन किया गया और अटल ऑडिटोरियम में आयोजित लंच कार्यक्रम
0
0
4
आज बल्लभगढ़ स्थित सुषमा स्वराज कॉलेज में भारत विकास परिषद, दक्षिण हरियाणा प्रांत द्वारा आयोजित राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता में सम्मिलित होकर संस्था के पदाधिकारियों, शिक्षकों और प्रतिभागियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर कॉलेज की प्रिंसिपल श्रीमती रितिका
0
0
3
जयपुर में अपने परम मित्र, सेक्टर-14 फरीदाबाद निवास��� उद्योगपति श्री योगेश गुप्ता जी के भतीजे एवं श्री राजकुमार जी के पुत्र के विवाह समारोह में सम्मिलित होकर नवविवाहित जोड़े को हार्दिक शुभकामनाएं और आशीर्वाद प्रेषित किए। इस शुभ अवसर पर हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री श्री विपुल
0
1
8
आज मोहना रोड एलिवेटेड पुल पर गार्डर रखने के कार्य का शुभारंभ पूजा-अर्चना के साथ किया गया। यह एलिवेटेड पुल मेरा सपना रहा है, जो अब साकार होने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। इसके निर्माण से शहर में जाम की समस्या समाप्त होगी, जेवर एयरपोर्ट का मार्ग सुगम बनेगा और सेक्टरवासियों
1
0
2
आज बल्लभगढ़ के सेक्टर-2 और सेक्टर-64 को लगभग ₹1 करोड़ 80 लाख की लागत से विकास कार्यों की सौगात दी गई। इन कार्यों में मुख्य रूप से सड़कों के नवनिर्माण एवं मरम्मत शामिल हैं, जिससे क्षेत्रवासियों को आवागमन में बड़ी राहत मिलेगी। विकास कार्यों के शुभारंभ अवसर पर क्षेत्रवासियों ने
0
0
2
पूर्व उप प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न श्री लालकृष्ण आडवाणी जी को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। आपका संपूर्ण जीवन राष्ट्र समर्पण, विचारशील नेतृत्व और भारतीय संस्कृति के उत्थान का प्रतीक है। आपके मार्गदर्शन और प्रेरणा से भारतीय लोकतंत्र को नई दिशा और दृढ़ता मिली है। ईश्वर से आपकी
0
0
2
आज क्षेत्र में आयोजित विभिन्न सामाजिक, धार्मिक एवं शुभ विवाह समारोहों में सम्मिलित होकर सभी को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद प्रेषित किए। साथ ही अपने मित्र सेक्टर-9 निवासी श्री सुरेश बंसल जी के भतीजे के विवाह समारोह में शामिल होकर नवविवाहित जोड़े को सुखी, समृद्ध और मंगलमय
0
0
1
आज अटल ऑडिटोरियम बल्लभगढ़ में राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम’ के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुआ। ‘वंदे मातरम’ केवल एक गीत नहीं, बल्कि भारत की आत्मा का स्वर है जिसने स्वतंत्रता संग्राम के दौरान अनगिनत देशभक्तों के
0
3
7
Security Onion is not just NSM anymore! We started in 2008 as a Network Security Monitoring platform, but we've added so many features over the years! - endpoint visibility - log management - case management - deception - MCP - AI - and more! Check it out!
0
5
11
आज वार्ड 41, 45, 46 और पूर्वी चावला कॉलोनी को मिली लगभग 1 करोड़ 25 लाख की लागत से नई सौगात। भविष्य में पेयजल समस्या के स्थायी समाधान के लिए नई पाइपलाइन डाली जाएगी तथा सेक्टर-3 में 3 नए ट्यूबवेल स्थापित किए जाएंगे। #Ballabhgarh #MoolchandSharma #BallabgarhVikas #BJP4Development
0
0
5
‘वंदे मातरम्’ केवल एक गीत नहीं, बल्कि भारत की आत्मा की पुकार है। 🇮🇳 इस राष्ट्रगीत ने स्वतंत्रता संग्राम में देशभक्ति की ऐसी ज्योति जलाई, जिसने करोड़ों भारतीयों को एक सूत्र में बाँधकर आज़ादी का मार्ग प्रशस्त किया। राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम्’ की 150वीं वर्षगांठ पर सभी देशवासियों को
0
0
1
सूरजकुंड रोड, फरीदाबाद स्थित श्री सिद्धदाता आश्रम में आयोजित परम पूज्य गुरु श्री जगद्गुरू स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य जी महाराज के पौत्र के जन्मदिन समारोह में शामिल होकर अपनी ओर से एवं हरियाणा सरकार की ओर से आशीर्वाद प्रेषित किया। ईश्वर से प्रार्थना है कि बालक को दीर्घायु, उत्तम
0
0
3
आज केंद्रीय राज्य मंत्री श्री कृष्ण पाल गुर्जर जी के साथ जनता कॉलोनी में सीवर, पानी एवं RMC सड़क निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया। लगभग ₹45 लाख की लागत से बनने वाली यह सड़क क्षेत्रवासियों को बड़ी राहत देगी। 2027 तक बल्लभगढ़ की सूरत पूरी तरह बदल जाएगी सोहना रोड डबल, मुजेसर
1
0
2
The debate isn't new. And the answer hasn't changed. Ronald Reagan on capitalism & socialism, 1984.
32
288
1K
कल अपने क्षेत्र में आयोजित विभिन्न शादी समारोहों, लगन-सगाई एवं कुआं पूजन कार्यक्रमों में सम्मिलित होकर ���भी प्रियजनों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं। सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि बनी रहे यही मंगलकामना है।
0
0
2
प्रकाश पर्व (श्री गुरु नानक देव जी प्रकटोत्सव) के पावन अवसर पर सेक्टर 22–23 गुरुद्वारा साहिब में मत्था टेककर सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। 🙏 गुरु नानक देव जी की वाणी “नाम जपो, कीरत करो, वंड छको” हम सभी को प्रेम, सेवा और सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती है। इसके उपरांत
0
0
2
सेक्टर-23 स्थित श्रीमती बिना जी के निवास पर आयोजित धार्मिक आयोजन में शिरकत कर उन्हें हार्दिक शुभकामनाएँ और बधाई दी। भक्ति और सद्भाव से ओतप्रोत यह आयोजन समाज में एकता का सुंदर संदेश देता है।
0
0
2
गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव की हार्दिक शुभकामनाएँ 🙏 सिख धर्म के प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव जी ने अपने उपदेशों से मानवता को सत्य, सेवा, करुणा और समानता का मार्ग दिखाया। उनकी वाणी — “नाम जपो, कीरत करो, वंड छको” आज भी हमें जीवन में प्रेम, शांति और सद्भावना बनाए रखने की
2
2
5
EZ Grip Friction Drops© solves 3 of the most troublesome issues encountered by OEMs, logistics system integrators, conveyor & sortation manufacturers and repair mechanics. How can using EZ Grip Friction Drops© help prevent: 1.Fastener loosening after perfect torque. 2.Jamming
0
2
6
आज एचएसवीपी और नगर निगम फरीदाबाद के अधिकारियों के साथ विकास कार्यों को लेकर महत्वपूर्ण बैठक की। सड़कों की मरम्मत, सीवर सफाई और स्वच्छता कार्यों को प्राथमिकता के साथ शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही, सेक्टर-65 के सामुदायिक भवन को आधुनिक कम्युनिटी सेंटर के रूप में विकसित
0
0
2
मोहना रोड स्थित गुप्ता होटल के पास चल रहे सीवर सफाई कार्य का जायजा लिया। एलिवेटेड पुल निर्माण के कारण मलेरना रोड एवं आसपास की गलियों में सीवर निकासी की समस्या उत्पन्न हो रही थी, जिसके समाधान हेतु नए सीवर जैट पंप लगवाकर गंदे पानी की सुचारु निकासी का प्रबंध कराया गया है। इस अवसर
0
0
2