Moolchand Sharma
@moolchandbjphry
Followers
24K
Following
558
Media
2K
Statuses
3K
Member of the Legislative Assembly (MLA) Ballabgarh, Vidhansabha 88, Haryana and Former Cabinet Minister (Transport, Higher Education, Mines & Geology)
Faridabad, India
Joined November 2019
आज चावला कॉलोनी स्थित छठ घाट पर पहुंचकर श्रद्धालुओं से मुलाकात की और सभी को छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। इसके पश्चात सेक्टर-3 में पूर्वांचल छठ पूजा सेवा समिति के कार्यक्रम में पहुंचकर पूर्वांचल समाज के श्रद्धालुओं को भी छठ पर्व की बधाई दी। 🙏 विभिन्न स्थानों पर पहुंचने पर
0
0
2
बल्लभगढ़ सेक्टर-62 स्थित छठ घाट पर पहुंचकर श्रद्धालुओं से मुलाकात की और सभी को छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। इसके पश्चात बल्लभगढ़ अनाज मंडी पहुंचकर पूर्वांचल समाज के श्रद्धालुओं को भी छठ पर्व की बधाई दी। 🙏 छठ माता से प्रार्थना है कि सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि
0
0
6
आज बल्लभगढ़ की त्रिखा कॉलोनी का दौरा कर स्थानीय नागरिकों से मुलाकात की। कॉलोनीवासियों को आश्वस्त किया कि त्रिखा कॉलोनी, रघुवीर कॉलोनी और भाटिया कॉलोनी में सीवर, पानी और सड़क जैसी सभी मूलभूत सुविधाओं के कार्य शीघ्र पूर्ण कराए जाएंगे। इस अवसर पर प्रधान सुरेंद्र कपासिया, बालकिशन
0
0
4
आज बल्लभगढ़ में नगर निगम द्वारा मंजूर लगभग ₹71 लाख की लागत से बनने वाली मुख्य मिल्क प्लांट रोड के निर्माण कार्य का नारियल फोड़कर विधिवत शिलान्यास किया। यह सड़क बल्लभगढ़ बाजार को मुंबई–बड़ोदरा एक्सप्रेसवे से जोड़ेगी और इसे आधुनिक RMC तकनीक से तैयार किया जाएगा, ताकि
0
1
5
आस्था और श्रद्धा के महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन संध्या अर्घ्य की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। सूर्य देव और छठी मैया की कृपा से आपके जीवन में सदा खुशहाली, स्वास्थ्य, समृद्धि और उजाला बना रहे। यह पावन पर्व हमें संयम, निष्ठा और प्रकृति के प्रति आभार की भावना से जोड़ता है, जो
0
1
6
सेक्टर-23A स्थित छठ घाट पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। छठ महापर्व के अवसर पर श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। #ChhathPuja #ChhathPuja2025
0
0
3
आज पृथला गांव में 52 पाल की कथा के शुभ अवसर पर मास्टर श्री गिर्राज सिंह तंवर (पीटीआई) द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर इलाके की सरदारी से मुलाकात का सौभाग्य प्राप्त हुआ। मास्टर जी और उनके पोते श्री शिवराम तंवर जी को कार्यक्रम के शानदार आयोजन के लिए बधाई। बुजुर्गों की याद
0
0
6
आज सेक्टर-8 और सेक्टर-2 कार्यालय पर आमजन और कार्यकर्ताओं की समस्याएं सुनीं और उनका समाधान किया।
0
0
4
आज क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण और समीक्षा की। मिल्क प्लांट रोड का सीवर लाइन का काम पूरा हो चुका है और सड़क निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा। अधिकारियों को निर्देश दिए कि यह काम समय पर और उच्च गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए। शहर के छठ घाटों का भी निरीक्षण किया ताकि
0
1
7
“We were impressed with how streamlined their process is in getting you approved for purchasing and installing the system. And it’s pretty amazing that you no longer have to pay the utility company for your electricity because the system provides all the electric power you need
0
1
14
सेंट्रल पार्क, सेक्टर-12 में उद्योगपति श्री मनमोहन गुप्ता जी द्वारा आयोजित श्री ठाकुर जी महाराजा की कथा एवं 56 भोग कार्यक्रम में पहुंचकर दिव्य कथा का श्रवण किया और ठाकुर जी का आशीर्वाद प्राप्त किया।
0
1
4
देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के ‘मन की बात (Mann Ki Baat)’ कार्यक्रम को सुनते हुए। साथ में बड़े भाई श्री टिपरचंद शर्मा जी भी उपस्थित रहे। #MannKiBaat #PMModi #NarendraModi #BJP #NationFirst #Faridabad
0
2
7
चावला कॉलोनी स्थित शिव मंदिर में भाजपा जिला महानगर सोशल मीडिया टीम सदस्य श्री अमित शर्मा द्वारा आयोजित श्री खाटू श्याम जी के जागरण में शिरकत की। 🙏 भगवान खाटू श्याम जी क��� आशीर्वाद प्राप्त किया और जागरण के सफल आयोजन के लिए आयोजकों को हार्दिक बधाई दी। साथ ही शिव मंदिर के महंत जी
0
1
3
बल्लभगढ़ क्षेत्र में विकास कार्यों की प्रगति का जायज़ा लेने आज मोहना रोड का दौरा किया। निर्माणाधीन पुल और आसपास के विकास कार्यों का निरीक्षण किया। मोहना रोड पर पुल निर्माण तेज़ी से चल रहा है और अस्पताल रोड पर एप्रोच रोड का कार्य भी जारी है। यह पुल ट्रैफिक सुचारू करने और जाम से
0
0
6
Performance Matters. Precision Matters. Predictability Matters. Introducing OptiBLOCK mini
5
22
69
सूर्य उपासना और लोक आस्था के महान पर्व छठ पूजा के प्रथम दिन नहाय-खाय की सभी व्रतियों को हार्दिक शुभकामनाएं। छठ माई आपके परिवार पर सुख, समृद्धि और स्वास्थ्य की वर्��ा करें। जय छठी मईया! #chhathpooja #NahayKhay #ChhathMaiya #ChhathPuja2025 #SuryaPuja #Haryana #Ballabhgarh
1
2
8
हरियाणा भाजपा के प्रदेश प्रभारी, आदरणीय डॉ. सतीश पूनियां जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ! ईश्वर करें आपका जीवन स्वस्थ, खुशहाल और ऊर्जा से भरा रहे। आपका नेतृत्व और समर्पण हमेशा संगठन और जनता के हित में मार्गदर्शक बने। 🙏 @DrSatishPoonia @BJP4Haryana
#HappyBDaySatishPoonia
1
0
3
फरीदाबाद सेक्टर-12 हेलीपैड पर हरियाणा के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी जी का हार्दिक स्वागत किया। इस अवसर पर मेरे साथ मेयर श्रीमती प्रवीण जोशी जी, पूर्व मंत्री श्रीमती सीमा त्रिखा जी और भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे। @NayabSainiBJP @BJP4Haryana
0
0
3
परिवार के साथ मिलकर भाई दूज का त्योहार मनाया सभी प्रदेश वासियों को भाई दूज की हार्दिक बधाई और शुभकामनाए ।
0
0
4
बल्लभगढ़ शहर में विभिन्न परिवारों के दुख में शामिल होकर शोक संवेदना व्यक्त की। श्याम कालोनी में स्व. राजू चौधरी जी, मेन बाजार में लाला नंदा जी, अनाज मंडी में श्री अनूप नागर के ताऊ जी और भूदत कॉलोनी में श्री कमल शर्मा जी की माता जी के निधन पर शोक व्यक्त किया। शोक संतप्त परिवारों
0
0
1