mohitsunghmohit Profile Banner
mihirika aarya Profile
mihirika aarya

@mohitsunghmohit

Followers
498
Following
121K
Media
73
Statuses
60K

रहिमन धागा प्रेम का,मत तोड़ो चटकाय।टूटे से फिर न जुरे, जुरे गांठ परिजाय।। रहें कहीं भी संडीला हरदोई दिल में रखते हैं।

Joined February 2022
Don't wanna be here? Send us removal request.
@ShivamSanghi12
Shivam Tyagi (Modi Ka Parivar)
6 hours
जिस बेटी ने बाप को किडनी दी आज उसको घर से बाहर निकालकर फेंक दिया गया - और चपरासी संजय यादव ने चप्पलों से पीटा जो बड़े भाई का ना हुआ वो बड़ी बहन का क्या होता और बिहार की जनता का तो पूरे जीवन में क्या ही होगा……..सोचिए
60
670
2K
@pankajjha_
पंकज झा
6 hours
ये उस बेटी की पीड़ा है जिसने अपने पिता लालू यादव को जीवन माना.
@RanjanSukesh
Sukesh Ranjan
6 hours
लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य के कहा कि मेरा कोई परिवार नहीं है। ये दुखद है।
28
216
1K
@Mithileshdhar
Bhadohi Wallah
8 hours
शर्म, हया, लज्जा इतिहास की बातें हैं
@BJP4India
BJP
1 day
कभी धूप, कभी छांव… पर राहुल गांधी के लिए देश ने एक-सा ही मौसम बना रखा है! 😅
1
1
9
@anupamnawada
Anupam K. Singh
10 hours
जो व्यक्ति संसाधन संपन्न होने के बावजूद अपने सगे भाई का न हुआ, पिता को किडनी देने वाली अपनी सगी बहन का न हुआ... आपको लगता है कि वो बिहार का हो सकता है? सीधे-सादे तेज प्रताप यादव को दूध में मक्खी की तरह निकाल बाहर फेंका गया। अब रोहिणी आचार्य को पार्टी व परिवार से दूर कर दिया गया
13
167
706
@iamnarendranath
Narendra Nath Mishra
7 hours
ऋषिकेश में बंजी जम्पिंग के दौरान के और हादसा। एडवेंचर के नाम कर इन इलाकों में जिस तरह बिना सेफ्टी और पैरामीटर के ऐसे इवेंट होते है,जानलेवा जोखिम बना रहेगा ।
3
25
107
@Shubhamshuklamp
Shubham Shukla
7 hours
मुन्ना यादव 34 हज़ार से अधिक वोटों से चुनाव हारा है। इसकी जाति देखकर और सवर्णों पर अभद्र टिप्पणी के कारण इसे टिकट दिया गया था क्या? इसे अब तो अक्ल आ गई होगी कि जातियों को गाली देने से उनकी औकात देखने से वोट नहीं मिलते। चुनाव के पहले ये औक़ात देख रहा था। जनता ने इसे औक़ात दिखा
18
181
628
@meevkt
Vivek K. Tripathi
7 hours
मां हैं तो सब कुछ है आपके पास.. कुछ खोया नहीं.. फिर पा लेंगे.. लेकिन राजनीति में अच्छा बाप (जिसकी उंगली पकड़कर चुनाव जीता जाए..) भी होना चाहिए..
@ManishKasyapsob
Manish Kasyap Son Of Bihar
9 hours
माँ आज फिर तुम्हारे सिवा मेरे पास कुछ नहीं बचा। अच्छा होता मैं बिहार बदलने की जगह अपना परिवार का हालात बदलता तो शायद किस्मत में 22 मुकदमे और अनेकों बार जेल नहीं जाता। आज कुछ लोग ताने मार रहे हैं और कह रहे हैं कि क्या मिला तुझे अब हार के बाद उन्हें कैसे बताऊँ कि 37172 लोगों का
1
5
19
@askrajeshsahu
Rajesh Sahu
9 hours
बिहार चुनाव से निकला एक संदेश। आप अगर सत्ता हासिल करना चाहते हैं तो किसी 2-4 जातियों के वोट पर डिपेंड न रहें, ऐसा माहौल बनाएं कि अन्य जातियों के लोग भी आपको वोट करें।
103
55
505
@girirajsinghbjp
Shandilya Giriraj Singh
1 day
धर्मेंद्र प्रधान जी के नेतृत्व ने बिहार की राजनीति पर अमिट छाप छोड़ी है। 2010 के शानदार परिणामों में उनका योगदान सबने देखा, और 2025 में भी उनकी रणनीति एवं मेहनत ने वही प्रभाव दोबारा साबित किया। वे अदम्य रणनीतिकार और जमीनी स्तर के कर्मठ कार्यकर्ता है। @dpradhanbjp
12
179
2K
@pankajjha_
पंकज झा
1 day
हरियाणा में कांग्रेस जीतते हुए भी हारी. BJP की तरफ से धर्मेन्द्र प्रधान चुनाव प्रभारी थे.बंगाल चुनाव में धर्मेंद्र जी नंदीग्राम के प्रभारी थे.मुलाकात हुई तो बोले ममता बनर्जी चुनाव हार रही हैं.मुझे हँसी आई.पर ममता अपना चुनाव हार गईं.बिहार से तो उनका पुराना नाता है.
43
351
3K
@anupamnawada
Anupam K. Singh
14 hours
RK सिंह को निष्काषित करने का इससे इससे बेहतर समय नहीं हो सकत�� था। सुब्रमण्यन स्वामी और यशवंत सिन्हा पुराने नेता थे तो उन्हें इतनी रियायत दी गई कि खुद पार्टी छोड़कर निकल लें, उनकी करतूतों को नज़रअंदाज़ किया गया। वहीं आरके सिंह के मामले में चीजें उलट थीं। भारत के गृह सचिव जैसे
38
456
3K
@navneetmishra99
Navneet Mishra
10 hours
कांग्रेस सहित विपक्ष के कुछ नेताओं ने बौखलाहट में मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार की जाति भी खूब उछाली। जब भी ज्ञानेश कुमार का नाम लेते तो "गुप्ता" पर कुछ ज्यादा ही जोर देते। सच है कि ज्ञानेश जी गुप्ता हैं, लेकिन वे टाइटिल नहीं लिखते। ऐसे में नैतिकता यही कहती है जो अपना नाम जिस
4
56
273
@meevkt
Vivek K. Tripathi
1 day
बिहार चुनाव में प्रशांत किशोर को सिरे से नकार दिया गया.. वो चाहते थे बिहार में शराब फिर से बिकने लगे.. शराब बिकवाने का बयान देकर उन्होंने अपनी मुसीबत बुला ली.. अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मार ली.. बिहार चुनाव में हार-जीत तय करने वाली महिलाओं ने उनके बयान को ऐसा गंभीरता से लिया कि जन
6
19
94
@tusharcrai
Tushar Rai
13 hours
सर्वीस सेंटर आओ,मार खाकर जाओं... ओला सर्विस सेंटर का हाल देखिए. लखनऊ गुडंबा थाना कल्याणपुर कस्टमर अपनी स्कूटी ओला सर्वीस सेंटर में देता है. वापसी के दौरान सर्विस सेंटर कर्मचारी मारपीट-गाली गलौज करते,बोलते भूल जाओं गाड़ी जब आएगी तो बताएंगे?
124
1K
3K
@scribe9104
ANUPAM MISHRA
16 hours
भाजपा की जीत का जश्न मनाने पर पड़ोसी मो. शाहीद, मो. हाशिम, मो. जमील, मो. जावेद, मो. जुबेर, मो. आजम, मो. आदिल और मो. इरशाद इत्यादि ने लाठी, डंडा और फरसा लेकर घर में घुस कर गाली-गलौज करते हुए प्रेम कुमार पर हमला कर दिया अररिया में मुस्लिम जनसंख्या तक़रीबन 45 प्रतिशत है #बिहार
58
1K
2K
@Mithileshdhar
Bhadohi Wallah
10 hours
नोट- वीड‍ियो में गाली-गलौज है ओला वाले बस कबाड़ गाड़ी ही नहीं दे रहे हैं। श‍िकायत करने पर ग्राहकों को गुंडों से प‍िटवा भी रहे हैं। हर्ष गुप्‍ता ने लखनऊ के कल्याणपुर स्थित ओला सर्विस सेंटर में अपनी ओला स्‍कूटी सर्विस के ल‍िए दी थी। जब ��े अपने पर‍िजन के साथ स्‍कूटी लेने पहुंचे तो
2
6
13
@Mithileshdhar
Bhadohi Wallah
11 hours
आठ दिन पहले किशोरी के पेट में तेज दर्द उठा। परिजन उसे डॉक्टर के पास ले गए, जहां जांच में उसके तीन माह की गर्भवती होने का खुलासा हुआ। इस जानकारी से परिवार सदमे में आ गया। काफी समझाने-बुझाने के बाद किशोरी ने बताया कि उसके पड़ोसी युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया था। मां ने गांव में
0
3
33
@Shubhamshuklamp
Shubham Shukla
12 hours
"मैं राजनीति छोड़ रही हूं और अपने परिवार से नाता तोड़ रही हूं। संजय यादव और रमीज़ ने मुझसे यही करने को कहा था। मैं सारा दोष अपने ऊपर ले रही हूं।": रोहिणी आचार्य ( लालू प्रसाद यादव की बेटी का ट्वीट) सिर्फ़ BJP के सपोर्टर ही नहीं अब तो परिवार के सदस्य भी खुलकर बोल रहे हैं।
32
309
1K
@Mithileshdhar
Bhadohi Wallah
14 hours
- चुनावी अभियान के लिए BJP ने बहुत मेहनत की: 900 से अधिक वरिष्ठ नेताओं को बिहार में लगाये रखा गया था और अमित शाह कई सप्ताह राज्य में रहकर काम कर रहे थे। - भाजपा ने यह चुनाव “सतत शासन बनाम जंगल राज की कड़ी के रूप में पेश किया। जंगल राज से आशय लालू-युग की उस स्थिति से है जिसे
0
2
11
@manojmuntashir
Manoj Muntashir Shukla
1 month
17 साल के नरेंद्र, अपनी माँ से वो माँगने आए जो दुनिया की कोई माँ अपनी संतान को नहीं देना चाहती- विदाई! #NarendraModi #NaMo @MeraDeshPahle @neelammuntashir #ManojMuntashir #ManojMuntashirShukla
72
139
756