
Manoj Meena
@manojmeena
Followers
75K
Following
45K
Media
4K
Statuses
20K
मनोज मीणा - प्रदेश अध्यक्ष राजस्थान युवाशक्ति एकीकृत महासंघ।
खातीपुरा, जयपुर
Joined October 2013
कल रात 2 बजे मनोज भाई की तबीयत अचानक ज्यादा खराब होने के कारण डॉक्टरों की विशेष सलाह और मां के आग्रह पर उन्होंने आमरण अनशन के पांचवें दिन अनशन समाप्त किया है। यह लड़ाई तब तक जारी रहेगी जब तक सरकार सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा को रद्द नहीं कर देती है।
231
1K
5K
पायलट साहब चाहते हैं कि युवाओं को राजस्थान में मौका मिले ! @manojmeena
@NareshMeena__
#SachinPilot #Rajasthan #youth #gurjar #meena #NareshMeena #viral #Loknetra #TheLoknetra
0
10
63
आज पीलवा, चन्दवाजी, आमेर (जयपुर) में आयोजित अशोक मीणा स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता 2025 के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुआ।
7
43
566
अंता से नरेश मीणा चुनाव जीतेगा कैसे ? @NareshMeena__
@manojmeena
#NareshMeena #Anta #Election #ManojMeena #Meena #rajasthan #viralreels #treding #Loknetra #TheLoknetra
1
25
278
कल सुबह 11 बजे अशोक मीणा स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता 2025 के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल रहूँगा। 📍 पीलवा, चन्दवाजी, आमेर (जयपुर) आइए, खेल भावना और भाईचारे को मज़बूती देने वाले इस आयोजन का हिस्सा बनें।
16
25
287
टोंक–सवाईमाधोपुर के सांसद हरीश जी मीणा के सुपुत्र हनुमंत मीणा जी के आकस्मिक निधन का समाचार अत्यंत दुखद है। मैं गहरी शोक संवेदना व्यक्त करता हूँ। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें तथा शोकाकुल परिवार को यह असहनीय दुख सहन करने की शक्ति दें।
4
68
651
2019 की तीन भर्तियों में OMR शीट बदलने का मामला बेहद गंभीर है। जनवरी में राजस्थान SOG ने इस घोटाले पर FIR दर्ज की थी, लेकिन 10 महीने बीत जाने के बाद भी इस मामले में कोई ठोस प्रगति नहीं दिख रही है। सभी तथ्य सामने आने के बावजूद अब तक किसी की गिरफ्तारी न होना, जांच की निष्पक्षता और
आप खुद तय करें कि OMR घोटाले में किस को बचाने की कोशिश चल रही है? FIR No. 0958, तारीख- 16/8/2019, थाना- गोमती नगर (लखनऊ कमिश्नरेट) लखनऊ पूर्वी जिम्मेदारों से पूछिए OMR बदलने वालों पर 10 महीने बाद भी एक्शन क्यों नहीं लिया गया।
22
172
454
नरेश भाई की तपस्या और वर्षों का समर्पण देखने के बावजूद कांग्रेस पार्टी द्वारा उन्हें टिकट न देना अत्यंत दुःखद और चिंताजनक है। हमें इस निर्णय पर गंभीरता से विचार करना चाहिए। कांग्रेस आलाकमान से सवाल है — आदिवासी समाज के युवाओं को राजनीति से लगातार नज़रअंदाज़ करना कहाँ तक उचित है?
106
291
2K
राजस्थान की राजनीति में ईमानदारी के प्रतीक पूर्व मंत्री आदरणीय भरत सिंह जी कुंदनपुर के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोक संतप्त परिजनों को इस दुख की घड़ी में संबल एवं शक्ति प्रदान करें। भावपूर्ण श्रद्धांजलि
8
81
1K
एसएमएस अस्पताल, जयपुर में हुए दर्दनाक हादसे में आज हनुमान बेनीवाल जी के साथ जाकर पीड़ित परिजनों से मुलाक़ात की। यह घटना बेहद दुःखद और गंभीर लापरवाही का परिणाम है। राजस्थान की भजनलाल सरकार को इस पूरे मामले की निष्पक्ष और उच्च स्तरीय जाँच करवानी चाहिए। साथ ही, प्रत्येक पीड़ित
11
264
2K
आधे घंटे में हनुमान बेनीवाल जी एसएमएस हॉस्पिटल, जयपुर पहुँच रहे हैं। मैं भी वहाँ मौजूद रहूँगा। जो भी साथी आस-पास हैं, वे कृपया अस्पताल ज़रूर पहुँचे और इस दुखद घटना में पीड़ित परिवारों के साथ एकजुटता दिखाएँ। @hanumanbeniwal
9
166
2K
एसएमएस हॉस्पिटल, जयपुर में प्रशासनिक लापरवाही और एडमिनिस्ट्रेटर की कमी के कारण लगी आग में 8 मरीज़ों की दुर्भाग्यपूर्ण मौत हो गई। यह बेहद दुःखद और चिंताजनक घटना है। आख़िरकार इस हादसे की ज़िम्मेदारी कौन लेगा, भजनलाल जी? राज्य की सबसे बड़ी सरकारी अस्पताल में ऐसी घटना होना प्रशासन
8
50
358
राजस्थान में मुद्दों पर गहराई से पत्रकारिता करने वाले और कई विषयों को मिशन बनाकर पत्रकारिता करने वाले राजस्थान के वरिष्ठ पत्रकार और आज तक मीडिया ग्रुप के एडिटर शरद जी को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं। आपके द्वारा लगातार जन सरोकार की दिशा में लगातार पत्रकारिता ऐसे ही की जाती रहे।
7
24
331
राजस्थान विश्वविद्यालय में आरएसएस के कार्यक्रम के दौरान विरोध करने पर एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाखड़, डॉ. राम सिंह समोता, महेश चौधरी, मनीष मेघवंशी सहित कई युवा साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, और अब तक उन्हें जमानत नहीं दी गई है। यह स्पष्ट संकेत है कि भाजपा की भजनलाल
26
197
1K
Sumisha Library के उद्घाटन कार्यक्रम में अपने महेश नगर के युवा साथियों के बीच उद्बोधन। पता – B-106, डिवाइन स्कूल के सामने, महेश नगर, जयपुर
7
61
753
विक्रम मीणा मामले में पुलिस प्रशासन सें बनी सहमति विक्रम मीणा प्रकरण को लेकर धरना स्थल पर प्रशासन और जनता से हुई चर्चा के बाद निम्नलिखित सहमति बनी है – 1. विक्रम मीणा के परिवार को एक संविदा पर नौकरी उपलब्ध कराई जाएगी। 2. परिवार को आर्थिक सहयोग के रूप में – • ₹21 लाख
24
154
834
विक्रम भाई को न्याय दिलाने की लड़ाई में हम मजबूती से डटे हुए हैं।” @sheeshramINC_ @RakeshMeena_
6
77
496
विक्रम मीणा मामले में आज क्षेत्रीय विधायक महेंद्र पाल और पुलिस प्रशासन ने परिवार की सहमति के बिना समझौता कर लिया। यह जनता और पीड़ित परिवार दोनों के साथ सीधा विश्वासघात है। हम गाँव-गाँव में डटे हुए हैं और साफ़ कह देते हैं कि जब तक विक्रम भाई का परिवार सहमत नहीं होगा, तब तक हमारी
12
226
979
जयपुर, जामारामगढ़ के रायसर थाने के बाहर ग्रामीण भाई विक्रम की अन्यायपूर्ण हत्या के दोषियों पर कार्रवाई की माँग को लेकर धरने पर बैठे ग्रामीणों के साथ रायसर थाना पुलिस ने जिस बर्बरता का प्रदर्शन किया, वह बेहद निंदनीय है। पुलिस ने शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे ग्रामीणों पर आंसू गैस के
6
93
392