
Dr.Madhu Sharma
@madhusharmabjp
Followers
26K
Following
167K
Media
4K
Statuses
241K
Ex President BJP Mahila Morcha Rajasthan पं.दीनदयाल उपाध्याय जी(ताऊजी) की भतीजी हूँ।उन के सिद्धान्तों को जन जन तक पहुचना एक मात्र लक्ष्य। भारत माता की जय)🇮🇳
Jaipur, India
Joined October 2015
पं.दीनदयाल जी (ताऊजी) के संपूर्ण वांग्मय लोकार्पण के अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी से मुलाकत करते हुए। @narendramodi
194
2K
3K
बिहार में झारखंड मुक्ति मोर्चा ने अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी और साथ ही यह भी घोषणा की कि वह अब महागठबंधन का हिस्सा नहीं है। इतना ही नहीं, पार्टी ने यह भी कहा कि बिहार चुनाव के बाद झारखंड में भी गठबंधन पर पुनर्विचार किया जाएगा। राहुल और तेजस्वी का घमंड ही महागठबंधन के
40
280
1K
आज राजकीय आवास जयपुर पर आध्यात्मिक गुरु एवं धर्म प्रचारक पंडित श्री विनायक शर्मा जी से सौहार्दपूर्ण भेंट कर दीपोत्सव पर्व की शुभकामना प्रदान की। दीपोत्सव की शुभकामनाओं के इस अवसर पर धर्म, राजनीति और सनातन पर सार्थक चर्चा हुई। इस बीच पंडित श्री विनायक शर्मा ने बताया कि उनका जीवन
0
4
11
शुभं करोति कल्याणमारोग्यं धनसंपदा। शत्रुबुद्धिविनाशाय दीपज्योतिर्नमोऽस्तुते॥ आप सभी को धनतेरस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ। भगवान धन्वंतरि आप सभी को आरोग्य, सुख-समृद्धि व प्रदेश को उत्तरोत्तर प्रगति का शुभाशीष प्रदान करें। #Dhanteras2025
1
4
21
टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद श्री हरीश चंद्र मीणा जी के सुपुत्र श्री हनुमन्त मीणा जी के असमय देहावसान से शोकाकुल परिवार को सांत्वना प्रदान करने कल रात उनके निवास स्थान पहुँचा। इस कठिन घड़ी में मेरी गहरी संवेदनाएँ परिवार के साथ हैं। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपनी शरण
1
177
283
अंता विधानसभा उपचुनाव के लिए आज भाजपा प्रत्याशी श्री मोरपाल सुमन ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस अवसर पर सांसद श्री @DushyantDholpur, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री नरेश सिकरवार, बारां-अटरू विधायक श्री राधेश्याम बैरवा, विधायक श्री ललित मीणा, नगर अध्यक्ष श्री रोहित नंदवाना भी उपस्थित
4
34
356
रफ्तार पकड़ चुका बिहार, फिर से NDA सरकार.. आज बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के अंतर्गत बेतिया विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती रेणु देवी जी, नौतन से प्रत्याशी श्री नारायण प्रसाद जी और लोरीया से प्रत्याशी श्री विनय बिहारी जी की नामांकन सभा में सहभागिता कर क्षेत्र की देवतुल्य जनता
33
53
413
📍बबेरवालों की ढाणी जोबनेर से मंढाभीमसिंह मार्ग via बबेरवालों की ढाणी, बंशीपुरा, अणतपुरा रोड का शिलान्यास ✅ लंबाई- 12.7 किमी ✅ स्वीकृत राशि- ₹7.5 करोड़ विधायक कोष के तहत घोषणा ✅ ग्राम पंचायत क्षेत्र में सभागार भवन और अतिरिक्त कक्षा कक्ष का निर्माण #Rajasthan #राजस्थान
5
7
44
कोटा के केशवपुरा में राम जानकी मंदिर के नवनिर्मित सिंह द्वार और विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण समारोह में सम्मिलित हुआ। दीपावली से पहले यह केवल एक द्वार का उद्घाटन नहीं, बल्कि आस्था, परंपरा और विकास के संगम का उत्सव है। सिंह द्वार हमारी संस्कृति और सनातन परंपरा का प्रतीक है,
39
158
253
माननीय मुख्यमंत्री श्री @BhajanlalBjp जी द्वारा भरतपुर जिले के नदबई में नवीन जिला चिकित्सालय का शिलान्यास किया गया। आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं से परिपूर्ण यह चिकित्सालय नदबई सहित आसपास के समस्त क्षेत्रों के निवासियों को उच्चस्तरीय, सुलभ एवं गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान
0
41
37
#Live:- मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत चतुर्थ किस्त की राशि का हस्तांतरण के दौरान किसान संवाद, नदबई, भरतपुर https://t.co/8DEP9q6fWa
10
120
188
आज प्रदेश मुख्यालय में जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं आमजन से आत्मीय मुलाकात की, इस दौरान उन्हें दीपावली की अग्रिम शुभकामनाएं दीं।
3
18
60
कांग्रेस ने अपने दशकों के शासन में हमेशा Policy और Process के सरकारीकरण पर जोर दिया, जबकि बीते 11 वर्षों में हमने लगातार लोकतंत्रीकरण का काम किया है। बैंकिंग सहित कई सेक्टर की मजबूती इसी का परिणाम है।
553
2K
10K
या देवी सर्वभूतेषु लक्ष्मीरूपेण संस्थिता । नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः ॥ शुभ धनतेरस #Dhanteras2025
2
2
11
BSNL का मेड इन इंडिया 4G स्टैक का लॉन्च हो या हाई-स्पीड कनेक्टिविटी पर आधारित ई-संजीवनी सेवा, इनसे पता चलता है कि गरीबों और वंचितों का जीवन बेहतर बनाने के लिए हम किस संवेदनशीलता के साथ काम कर रहे हैं।
880
4K
17K
धनतेरस के पावन पर्व पर नदबई की कृषि उपज मंडी में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत प्रदेश के 71.8 लाख पात्र किसानों को चतुर्थ किश्त के रूप में 718 करोड़ रुपये की राशि का डीबीटी माध्यम से अंतरण किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए
12
154
380
बिहार विधानसभा चुनाव के चलते माननीय मुख्यमंत्री श्री @BhajanlalBjp जी NDA प्रत्याशियों के नामांकन कार्यक्रम में सम्मिलित होने बिहार के सीतामढ़ी पहुंचे। बिहार प्रवास के दौरान केंद्रीय मंत्री श्री @JoshiPralhad जी, माननीय सासंद श्री @ianuragthakur जी, राजस्थान की माननीय
4
56
121
मैं उन माताओं के दर्द को जानता हूं, जिन्होंने माओवादी आतंक में अपने लाल खोए हैं। इनमें से ज्यादातर गरीब और आदिवासी परिवारों से थे। मुझे पक्का विश्वास है कि उन माताओं के आशीर्वाद से जल्द ही देश माओवादी आतंक से पूरी तरह मुक्त होगा।
759
4K
18K
माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा जी किसान सम्मान निधि की चौथी किश्त लाभार्थियों को डीबीटी के माध्यम से अंतरित करेंगे, इसी क्रम में नदबई के कृषि उपज मंडी हेलीपैड पहुंचने पर माननीय मुख्यमंत्री जी का जनप्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं द्वारा आत्मीय स्वागत व अभिनंदन किया गया।
4
48
111
कुछ तो शर्म करो कांग्रेसियों! @kharge के नेतृत्व में राहुल गांधी के चेले सिर्फ देश में धार्मिक और जातीय झगड़े फैलाना ही अपना लक्ष्य बनाकर चल रहे है खरगे बौद्ध समाज को मोदी जी के खिलाफ भड़काना चाहते थे लेकिन बौद्ध संघ के अध्यक्ष ने उल्टा कांग्रेस को ही बौद्ध विरोधी सिद्ध कर दिया
0
8
12