
kavita
@kavita67176
Followers
1K
Following
1K
Media
84
Statuses
1K
कुछ लिखने की ख्वाहिश कुछ कर गुजरने का हौसला No DM🚫please. Rp is not endorsement
Joined January 2024
@NaazukAlfaaz तुम मेरी तप्त नयनों की शीतलता मेरे संतप्त उर की सांत्वना तुमबिन मेरा व्यथित मन एक तृषित धरा और इस धरा के आकाश हो तुम! मेरे उच्छ्वासों के गह्वर में उतरी पहचान तुम मेरी चिर स्थाई आह्वलाद भी तुम मेरे एकाकी निस्तब्ध मन का मौनआलाप भी तुम प्रेम की बाती का झिलमिल प्रकाश हो तुम! #अनहद
20
16
71
उन्हें अपना कहने की , बड़ी तमन्ना थी दिल में.... इससे पहले की ,, बात लबो पर आती वो गैर हो गये..!! #कलमाँजलि #पलकों_की_छांब_मे #काव्योदय #सिर्फ_तुम #अनकहे_अल्फाज #वाह_लाजबाब_हो_तुम
17
17
29
सुनो बादल से अलग होती बूंद पूछती हूं तुमसे, पतझड़ के पेड़ तुम बताओ !! क्या है अधिक कठिन जाना या जाने देना ?? #कलमाँजलि #पलकों_की_छांब_मे #काव्योदय #सिर्फ_तुम #अनकहे_अल्फाज #वाह_लाजबाब_हो_तुम
7
11
15
तुम मिले बेपनाह मोहब्बत में तो दिल के गुल खिल उठे आरजू तेरे मेरे प्यार का शाम एक वस्ल करे .!! जुस्तजू न कीजिए हृदय के केवड़ा खोल दे बैठी मिलूंगी तुम्हारी चाहत में घुंघट का पट खोल दे .!! #अनकहे_अल्फ़ाज़ #सिर्फ_तुम #वाह_लाजवाब_हो_तुम #पलकों_के_छांव_में #काव्योदय #कलमांजलि
4
7
11
0
1
2
3
2
2
@kavita67176 मिल जाती है कितनो को खुशी, मिट जाते हैं कितनो के गम, मैसेज इसलिये भेज नहीं पा रहे हैं, क्योंकि लग गई है, लिमिट....
1
2
2
@naushi6207 सदा दूर रहो ग़म की परछाइयों से..! सामना न हो कभी तन्हाइयों से..!! हर अरमान हर ख्वाब आपका पूरा हो..! यही दुआ है दिल की गहराइयों से..!! #शुभसंध्या
2
4
9
@RaginiAj480 वादे से मुकर गया वो दिल से उतर गया वो तन्हा तन्हा थी रातें अंधेरों से गुजर गया वो दास्ताँ-ए-इश्क में गटक जहर गया वो कितने ही सफ़हात पलटे हर सफहे में उलझ गया वो #सिर्फ_तुम #कलमांजलि #काव्योदय #अनकहे_अल्फाज
4
6
8
@kavita67176 वो इस तरह मुस्कुरा रहे थे..! जैसे कोई गम छुपा रहे थे...!! बारिश में भीग के आये थे मिलने..! शायद वो आँसू छुपा रहे थे..🥹
2
4
3
2
1
2
कुछ रिश्ते दिल से जुड़ जाते हैं, #रागिनी❣️ हर रिश्ता जरूरी नही खून का ही हो...!
4
8
22
मेरी तन्हाइयां करती हैं जिन्हें याद सदा, #रागिनी ❣️ उन को भी मेरी ज़रुरत हो ज़रूरी तो नहीं।
13
20
34
@kavita67176 @vermaseema2259 @rmishra1431986 कहीं ये सावन बीत ना जाए उस से पहले साजन आना। बरखा की बूंदों को आता है ज़िगर में सीधे आग लगाना। बहुत लंबी जुदाई को सहना मुश्किल हुआ उसे समझाना। जाने कब से धधके है अंगीठी तन मन की जल्दी से बुझाना। बेचैनी इतना भी ना बढ़ जाए तुमको बाद में पड़े न पछताना। 🙏♥️🌹
3
2
5
@immanjari10 @vermaseema2259 @rmishra1431986 खिला दो फूल खिजां में खबर करदो चारों दिशा में मेरे महबूब आने वाले हैं मेरे साजन लौटने वाले हैं बिछा दो राहों में आली सजा दो अधरों की लाली मेरे अर्पण मेरे समर्पण मेरे सबकुछ आने वाले हैं
7
4
9
अब तो खामोशी भी चुप नहीं रहती... 🖤 तन्हाई में बहुत किस्से सुनाती है... 💔💔
5
4
23
@immanjari10 @vermaseema2259 @rmishra1431986 हमेशा तूने मुझे नजर अंदाज किया मेरी खता क्या है कि मैने बफा किया भूल भी जा मुझको ए जालिम हक है ये तो बता जा मैंने कब तुझे खफ़ा किया Miss you!
3
2
5
कल की थोड़ी सुकूँ की खातिर आज कही हूँ जाने क्या क्या, धुआँ धुआँ है आलम सारा, दिल में जला है जाने क्या क्या।
2
2
12
सुबह का पहला ख्याल हो जाओ दिन का सुंदर एहसास हो जाओ हर शाम उलझते रहें तुम्हारी बातों में रात का तुम मेरे हसीं चाँद हो जाओ …❤️ #पलकों_की_छांव_में #सिर्फ_तुम #अनकहे_अल्फाज ✍️✍️❤️
72
97
205