
Adv Jayant Moon
@jayantmoond
Followers
12K
Following
3K
Media
3K
Statuses
6K
|| Social Youth Leader Fighting for the Rights of Youth,Farmers,Women Empowerment || Demanding New State @Marupradesh in Rajasthan
Jhunjhunun, India
Joined May 2010
देश में सट्टा किसकी शह पर चल रहा है ? . 😥 जब से भाजपा की सरकार आयी है तब से #ONLINE_GAMBLING से देश के युवाओं को लूटा जा रहा है। करीब 250 से ज्यादा वेबसाइटों के जरिये देश में सट्टेबाजी खुलकर चल रही है, गांव-गांव में बच्चे इस दलदल में फंस गए है। फ्यूचर इंडिया लॉटरी वाली कंपनी
7
68
238
💥 हम हादसों के आदी नहीं, सिस्टम की बर्बादी के गवाह बन चुके हैं ! राजस्थान में हर दूसरे दिन हो रही घटनाएं अलग-अलग विभागों की कलई खोल रही है जिसमें 100 से अधिक मौतें हो गयी व सैकड़ो घायल हो गए लेकिन जिम्मेदारी के सवाल पर सबके मुंह सिल जाते हैं 🤐 ★ झालावाड़ में स्कूल
0
3
20
माननीय @GajendraKhimsar जी, आपसे बस थोड़ी इंसानियत की उम्मीद है। अगर नहीं हो पा रहा तो रहने दीजिए,इस्तीफा दे दो और मूंछ मुडवा लो 🚩 शर्म,नैतिकता और ज़मीर तो आपके महलों में कैद है! आप अपने कुँवर साहब @DS_Khimsar को RCA-BCCI से लेकर ICC ले जाएँ लेकिन जनता पर ऐसा शासन करने का शौक़
0
11
36
🚩 राजकुमार जाट मर्डर केस में पहली जीत ... #Rajkumarjat केस में आज गुजरात उच्च न्यायालय ने महत्वपूर्ण निर्देश दिए है जिसमें गुजरात काडर के @DeluPremsukhIPS के नेतृत्व पूरे प्रकरण की 02 मार्च 2025 से लेकर 15 मार्च 2025 तक की पूर्ण जांच के आदेश दिए है जिसमें हर एंगल से
3
40
308
पश्चिमी राजस्थान कि दबदबा लिख सकते ✍️ #मरुप्रदेश @jayantmoond 🙌🏻
0
2
4
Some things you just never get over. ❤️
7
16
220
🙏 RIP - झुंझुनू जिले के सिंगनोर गांव की मासूम बेटी ममता देवठिया अब हमारे बीच नहीं रही। दवाओं के साइड इफ़ेक्ट से दोनों किडनियां खराब होने पर 04 वर्ष पूर्व उसके किडनी ट्रांसप्लांट के लिए #मरुसेना_फाउंडेशन परिवार , समस्त ग्रामवासियों एवं मरुप्रदेश के भामाशाहों के सहयोग से करवाया
2
9
58
विगत दिनों सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश माननीय न्यायमूर्ति श्री विजय बिश्नोई जी से उनके जोधपुर स्थित आवास पर शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर राजस्थान उच्च न्यायालय अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष एडवोकेट महेन्द्र शाण्डिल्य जी के नेतृत्व में भीलवाड़ा के UPSC अभ्यर्थी राजकुमार जाट, जिनकी
0
0
25
राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री जी के बेटे के लिए अब एक सवाल उठता है — “राजा की मूंछ आखिर किसने काटी?” 👑✂️ @DS_Khimsar - लाला! बुजुर्गों ने कहा है कि जो आसमान की ओर थूकता है, थूक अंत में उसी के चेहरे पर गिरता है। अहंकार का अंजाम हमेशा अपमान ही होता है।
10
25
208
हनुमानगढ़ में DAP लेने गए किसानों पर बेरहमी से लाठीचार्ज — अब सवाल ये है कि क्या कुसूर था इन किसानों का…? बस इतना कि वो अपनी फसल के लिए खाद लेने लाइन में खड़े थे। जो अन्नदाता खेतों में देश का पेट भरता है, आज वही सरकारी नीतियों और पुलिस की बर्बरता का शिकार बन रहा है। किसान
हनुमानगढ़ में DAP लेने गए किसानों पर पुलिस का लाठीचार्ज, किसान नेताओं ने दी बड़े आंदोलन की चेतावनी क्या कुसूर था इन किसानों का जो पुलिस की बर्बरता का शिकार होना पड़ा ? @RajCMO
#Hanumangarh #bhadra #farmers #bolhindustan
0
2
21
न्यूज़रूम पर हमला, लोकतंत्र की आत्मा पर वार! राजधानी जयपुर में यह घटना सिर्फ एक अख़बार के दफ़्तर पर हमला नहीं बल्कि लोकतंत्र के मूल स्तंभ स्वतंत्र प्रेस पर सीधा प्रहार है। @PoliceRajasthan की मौजूदगी में फर्जी करणी सेना के कार्यकर्ताओं द्वारा The Times of India,जयपुर कार्यालय
0
1
2
UPSC अभ्यर्थी राजकुमार जाट की हत्या के 219 दिन बाद,लंबी तारीखों एवं संघर्ष के बाद गुजरात हाईकोर्ट में राजकुमार जाट केस की सुनवाई लगभग 30 मिनट तक चली। सुनवाई के दौरान माननीय जज साहब ने दो विकल्प दिए — 1️⃣ या तो इस मामले की जांच किसी तीन एस.पी. (SP) अधिकारियों की टीम करेगी। 2️⃣ या
27
75
334
श्री @narendramodi जी माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार, नई दिल्ली। विषय: संभाग स्तरीय मान्यता प्राप्त गैंगस्टर नियुक्ति बाबत ! महोदय, सविनय निवेदन है कि इस देश का आम आदमी पहले “अल्लाह-हू-अकबर” के नारे से डरता था अब “जय श्री राम” के नाम पर भी गोलीयां व कत्लेआम होने लगे है।
12
68
286
राजस्थान के कुचामन में भाजपा नेता और रुलानिया होंडा के मालिक रमेश जी रुलानिया की गोली मारकर हत्या! @PoliceRajasthan - आरएसएस के कार्यक्रमों का विरोध करने वाले,SMS अग्निकांड के लिए न्याय मांगने वाले,झालावाड़ स्कूल प्रकरण पर बोलने वालों को तुरंत ही पकड़ लेती है लेकिन ये जो लोग
2
16
121
▪️मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री और डिप्टी CM राजेंद्र शुक्ला ने कफ सिरप Coldrif से हुई बच्चों की मौत को निराधार बताया 👉Coldrif नाम की सिरप में जिस Diethylene Glycol (DEG) की लिमिट 0.1% से ज़्यादा नहीं होनी चाहिए वह लगभग 48.6% पाई गई ▪️राजस्थान के स्वास्थ मंत्री गजेंद्र
178
2K
4K
✉️ राजस्थान के चिकित्सा मंत्री @GajendraKhimsar के सुपुत्र @DS_Khimsar अपने पिता का इस्तीफा कब दिलवा रहे हो ? बहुत दिन पहले आप खुले मंच से @hanumanbeniwal जी को बहस के लिए चुनौती दे रहे थे। हमने मरुप्रदेश की जनता की ओर से वो बहस का न्योता स्वीकार किया था.. तब से इंतज़ार है- कि
8
86
235
राजाओं को मंत्री बनाओगे तो मासूम बच्चे मारे ही जायेंगे और चिकित्सा व्यवस्था चरमराना तय है! मंत्री @GajendraKhimsar जी, आप तो महल में रहने वाले व्यक्ति है। जीवन में कभी सरकारी अस्पताल में इलाज कराया नहीं होगा। आपके कार्यकाल में दवाई से बच्चे मर गए, आग लगने से मर गए एवं चूहों के
23
126
488
हाल-ए-राजस्थान 30 हज़ार करोड़ की महँगी बिजली ख़रीद का खुलासा करने वाले खोजी और जुनूनी पत्रकार राम सिंह आज एक बोगस मामले में, बिना FIR में नाम दर्ज हुए, जेल में हैं। राज्य के मुख्य सचिव से लेकर मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव तक, सब राम सिंह के जुनून और ईमानदारी से भली-भाँति
#BreakingNews प्रदेश में 630 मेगावाट बिजली खरीद का यह कैसा अजब-गजब मामला? बिना आवश्यकता के ही कर ली 30 हजार करोड़ रुपए की बिजली खरीद @RajGovOfficial @JVVNLCCare @hlnagar @ramsingh_25 #LatestNews #RajasthanNews #RajasthanWithZee
21
296
791
हर अपराध और गैंगबाजी,सट्टाबाजी में पुलिस वाले लिप्त पाए जाते हैं। अब SP के 02 गनमैन और चालक भी मर्डर जैसे मामलों में लिप्त है तो मामला गंभीर है,ये वर्दी का रौब दिखाकर कुछ भी अपराध कर सकते हैं! अब कोई इंफ्यून्सर नहीं बोलेगा इनका मुंडन कर घुमाओ या फांसी दो! @SikarPolice
0
2
9
सोनम वांगचुक से याद आया… 2015-16 में हार्दिक पटेल ने गुजरात में पटेल आरक्षण आंदोलन चलाय��। इस दौरान पूरे गुजरात में जबरदस्त हिंसा और तोड़फोड़ हुई। जगह-जगह कर्फ्यू लगे, कारोबार, व्यापार और ट्रांसपोर्ट पूरी तरह ठप हो गए। 🔸 हजारों करोड़ का आर्थिक नुकसान 🔸 हजारों सरकारी व निजी
0
4
49
इस देश में गरीब की शायद थोड़ी‑बहुत कीमत है। लेकिन जैसे ही वही गरीब भीड़ बन जाता है, सरकार की नजर में वह सिर्फ़ कीड़ा‑मकौड़ा बन जाता है। 2025 की कड़वी हकीकत: ★ एक्टर विजय की रैली (तमिलनाडु): 39 मौतें, 83 घायल ★ महाकुंभ,प्रयागराज: 30 मौतें, 60 घायल ★ दिल्ली रेलवे स्टेशन: 18
0
0
1