डॉ. सिंह ज्योति
@freesoul1990
Followers
1K
Following
22K
Media
285
Statuses
5K
नेट /जे.आर. एफ. किताबों से निकलकर जो दिल में उतर जाए, वही इल्म है जो किरदार में नज़र आए।
Joined December 2017
क्रोधित होता पुरुष दरवाज़ा नहीं, अपने भीतर का द्वार पटकता है जहाँ शब्द नहीं पहुँचते, वहाँ वह अपने ही विचारों के शोर में शांति खोजने निकल पड़ता है। वह चाहता है कोई न छुए उसकी चुप्पी को, न कोई बाँटे उसकी अग्नि का ताप; बस एकान्त उसे घेर ले जैसे कोई मौन साधना। पर जब स्त्री
1
1
7
हर शब्द कहीं न कहीं कुछ बोलता है वह कभी आग कभी काला धुआँ कभी धुएँ का अहसास होता है आओ, इस शब्द को जलती आग-सा जिएँ --अचल वाजपेयी
0
0
1
#नज़दीक यह दूरी का उल्टा नहीं, यह मन की वह दशा है जिसमें कोई हमारे भीतर अपनी उपस्थिति छोड़ जाता है। #नज़दीक वह नहीं जो कदमों से नापा जाए, यह वह है जो भीतर की शांति में अचानक किसी का नाम बनकर गूंज उठे। कभी-कभी #नज़दीकी उपस्थित होने में नहीं, अनुपस्थित होने के बाद भी किसी के बने
#बज़्म_काव्य_मंच में आज 28/11/2025 का दैनिक विषय - #नज़दीक कवितायें, कहानियाँ, शेर, ग़ज़ल, गीत, नज़्म कुछ भी लिखा जा सकता है ।। #बज़्म 👈 लगाना अनिवार्य है ।।
1
3
4
सुमन जी, जब आप लिखते हैं- ‘जब आज मेरे सामने है रास्ता इतना पड़ा, चलना हमारा काम है’ तो लगता है जैसे आप आज भी हमें पुकार रहे हों। आपके शब्द थके पथिक को फिर से उठाते हैं, और मंज़िल तक पहुँचने का संकल्प जगा देते हैं। आपकी पंक्तियों में वह तप है,जो हार को एक ठहराव बनाता है- ‘यह हार
0
1
1
हरिवंश राय बच्चन एक नाम नहीं,भावनाओं का वह गहरा महासागर हैं जहाँ हर लहर में जीवन का गीत धड़कता है। उनकी कविता में जैसे एक अदृश्य हाथ होता है जो टूटे मन को सहारा देता है,बुझती उम्मीदों में फिर से लौ जगा देता है। ‘अग्निपथ’ की गर्जना आज भी वही साहस देती है कि चाहे कितनी अग्नि हो,कदम
0
1
1
क्या है मेरी बारी में। जिसे सींचना था मधुजल से सींचा खारे पानी से, नहीं उपजता कुछ भी ऐसी विधि से जीवन-क्यारी में। क्या है मेरी बारी में। ---- हरिवंशराय बच्चन
1
0
2
यह हार एक विराम है जीवन महासंग्राम है तिल-तिल मिटूँगा पर दया की भीख मैं लूँगा नहीं । वरदान माँगूँगा नहीं ।। स्मृति सुखद प्रहरों के लिए अपने खण्डहरों के लिए यह जान लो मैं विश्व की सम्पत्ति चाहूँगा नहीं । वरदान माँगूँगा नहीं ।। --'शिवमंगल सिंह सुमन
0
0
1
जो बीत गई सो बात गई जीवन में एक सितारा था माना वह बेहद प्यारा था वह डूब गया तो डूब गया अम्बर के आनन को देखो कितने इसके तारे टूटे कितने इसके प्यारे छूटे जो छूट गए फिर कहाँ मिले पर बोलो टूटे तारों पर कब अम्बर शोक मनाता है जो बीत गई सो बात गई ---- हरिवंशराय बच्चन
0
1
3
पानी में जो आया है तो गहरे भी उतर जा , दरिया को खंगाले बिना गौहर न मिलेगा। दर-दर यूँ भटकता है अबस जिसके लिए तू, घर में ही उसे ढूंढ वो बाहर न मिलेगा। ----अखिलेश तिवारी
0
0
1
परिवर्तन की एक नई आधारशिला रखना है। न्याय मिले बस इसीलिए आकाश हिला रखना है। द्रवित हृदय में मधुमय इक गु़लजार खिला रखना है। हर दम संकट संघर्षों में हाथ मिला रखना है। ---गोपाल कृष्ण भट्ट 'आकुल'
0
0
1
न हारा है इश्क और न दुनिया थकी है, दिया जल रहा है हवा चल रही है। चारागो के बदले मकान जल रहे है, नया है ज़माना नई रोशनी है। ----ख़ुमार बाराबंकवी
0
0
1
दौड़ में आगे रहना काफ़ी नहीं, मंज़िल अक्सर वही पाता है जो सही वक़्त पर सही जगह खड़ा हो। --- डॉक्टर ज्योति आलोक @KavyaKutir
0
1
3
ठहराव भी ज़रूरी है, तभी तो सफ़र का अर्थ मिलता है; लगातार चलने वाला रास्ता भी कभी-कभी रुककर खुद को पढ़ता है। --- डॉक्टर ज्योति आलोक #बज़्म @BazmKavyamanch
1
3
7
26 नवंबर हमारे राष्ट्रीय जीवन का एक ऐतिहासिक दिन है।इस दिन भारत के #संविधान को अपनाया गया था। संविधान सिर्फ़ एक कानूनी दस्तावेज़ नहीं, बल्कि स्वतंत्र भारत की आत्मा, आकांक्षाओं और आदर्शों का महान घोषणापत्र है। डॉ. भीमराव अंबेडकर के नेतृत्व में बनी संविधान सभा ने एक ऐसा संविधान
0
0
3
#निंदा में अहम् की आग होती है, जो रिश्तों की धूल उड़ा देती है, पर #आलोचना सत्य की खोज है, जो मन के आईने को साफ़ कर देती है। -- डॉक्टर ज्योति आलोक
0
1
1
#रोशनी वही नहीं जो आँखों को दिखे, असली उजाला तो वह है जो मन के अँधेरों को मिटा दे। --- डॉक्टर ज्योति आलोक
0
1
1
ऐसा ही होता है । समय में भागता अश्वत्थामा भूल जाएगा कि वह क्यों भागता है, भागना ही बच जाएगा, सब ख़त्म हो जाएगा । ----आस्तीक वाजपेयी
0
0
3
इतिहास में कई बार तानाशाहों का अंत कई बार हो चुका है, लेकिन इससे उन पर कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता क्योंकि उन्हें लगता है कि वे पहली बार तानाशाह हुए हैं। - मंगलेश डबराल🌷
2
4
36
सोशल मीडिया पर तस्वीरें हटाना हमेशा किसी रिश्ते के टूटने का संकेत नहीं होता। स्मृति हों या पलाश ।दोनों की निजी ज़िंदगी का सम्मान करना चाहिए। बिना किसी आधिकारिक बयान के अटकलें लगाना न तो सही है और न ही उचित। अभी जो खामोशी है, वह केवल इतना बताती है कि वे अपनी बात दुनिया के सामने
Smriti Mandhana ने अचानक अपनी प्रोफाइल से शादी की सभी तस्वीरें हटा दीं…और थोड़ी देर बाद लोगों ने देखा कि उनके कई करीबी क्रिकेटर दोस्तों ने भी उन्हीं पोस्ट्स को अपनी-अपनी प्रोफाइल से मिटा दिया। बस फिर क्या था—सोशल मीडिया पर सवालों का तूफान आ गया। कहीं Palash Muchhal और Smriti के
0
0
1
बज़्म काव्यमंच — दैनिक प्रतियोगता 🗓️ तारीख़: 25/11/2025 #बज़्म_सम्मान 🌟 @freesoul1990
#Tweet_Of_The_Day 🌹 आपका योगदान दिल से क़ाबिले-तारीफ़ है , आपका बहुत बहुत धन्यवाद।🙏
ज़िंदगी क्या है…? शायद वक़्त की हथेली पर रुक-रुककर फिसलती कोई रौशनी, जो पकड़ में भी आती है और फिर भी मुट्ठी से निकल जाती है। ये कुछ अधूरे ख़्वाबों की गर्म आहें भी है, और कुछ पूरे सपनों की ठंडी तसल्ली भी। कभी सवाल बनकर चुभती है, कभी जवाब बनकर सिरहाने सो जाती है। ज़िंदगी एक सफ़र
1
4
3
#धर्म-ध्वजा के फहराते ही अयोध्या की धरती जैसे पुकार उठी, और हृदय में एक मधुर, पवित्र स्पंदन सहज ही उमड़ पड़ा। #धर्म_ध्वजा #अयोध्या
0
0
1