Fortune Post Media
@fortune_post
Followers
396
Following
108
Media
654
Statuses
663
Media House for the People by the People
New Delhi, India.
Joined December 2021
करीब डेढ़ हफ्ते तक चले भयंकर दंगे के बाद अब फ्रेंच पुलिस एक्शन मोड में आ गया है !! विडियो फुटेज व खुफिया एजेंसी के आधार पर, घर घर जाकर "दंगाइयों" को दबोच रही है और उन्हें अपने देश डिपोर्ट करने की तैयारी कर रही है..
199
2K
5K
वेस्टइंडीज दौरे के लिए टी-20 टीम इंडिया की कमान हार्दिक पंड्या को सौंपी गई है, वहीं, उनके डिप्टी यानी उपकप्तान सूर्यकुमार यादव होंगे. इस टीम से रोहित-विराट समेत 6 पुराने खिलाड़ियों को बाहर किया गया है. #WestIndies #SuryaKumar #Cricket
0
0
1
प्रभास की मोस्ट अवेटेड एक्शन फिल्म 'सलार' का पावरफुल टीज़र रिलीज़ हो गया है. टीज़र में प्रभास का बेहद ही इंटेंस अवतार देखने को मिल रहा है. जिसे देख फैंस भी शॉक्ड हैं. बता दें 28 सितंबर को फिल्म का वर्ल्डवाइड प्रीमियर होगा. आपको कैसा लगा फिल्म का टीज़र कमेंट में बताएं. #Salaar
0
0
1
अयोध्या में राम मंदिर की सुरक्षा की जिम्मेदारी CISF (केंद्रीय औद्योगिक बल) को सौंपी गई है. अगले साल जनवरी में मंदिर के उद्घाटन से पहले सीआईएसएफ अपना सुरक्षा का ताना-बाना यहां पर तैयार कर लेगी. सूत्रों के मुताबिक CISF के डीज�� सहित दूसरे अधिकारियों ने हाल ही में राम मंदिर परिसर का
0
0
0
वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत को टेस्ट और वनडे के अलावा टी20 सीरीज भी खेलना है. इसी कड़ी में अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति ने बुधवार (5 जुलाई) को पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया. 15 सदस्यीय टीम की कप्तानी हार्दिक पंड्या के हाथों में रहेगी. वहीं टीम में
0
0
0
11 साल की उम्र में बच्चे वीडियो गेम्स और खाने के अलावा शायद ही किसी और चीज के बारे में सोचते हों. लेकिन ये लड़की विदेश में छुट्टियां मनाने जाती है. अमीरों वाली जिंदगी जीती है. ये लड़की करोड़ों की मालकिन है. उसका बिजनेस खूब चल रहा है. बच्ची का नाम पीक्सी कर्टीस है. उसकी कंपनी
0
0
0
प्रवेश शुक्ला के माँ बाप टीवी पर न्याय मांग रहे है। उनके घर पर बुलडोजर की कार्यवाही चालू कर दी गयी है। माँ बार बार बेहोश हो रही है। 🙁 पिता टीवी पर कह रहे है, मेरा घर कानूनी रूप से बना है, इसको क्यो तोड़ा जा रहा है। ये मेरे बाप दादा की विरासत है। और मेरे बेटे का घर बनाने में कोई
2K
3K
9K
भारत और कुवैत के बीच SAFF Championship 2023 का फाइनल मुकाबला बेंगलुरु में खेला गया. दोनों ही टीमों के बीच इस मुकाबले में जोरदार टक्कर देखने को मिली. हाफ टाइम तक मुकाबला 1-1 से बराबरी पर रहा. इसके बाद मैच का रिजल्ट पेनल्टी शूट आउट से हुआ. इसे सुनील छेत्री के नेतृत्व में खेल रही
0
0
0
उत्तर प्रदेश के बांदा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक पति-पत्नी को एक दूसरे से मजाक करना भारी पड़ गया. पति ने मजाक में जहर खाया, तो पत्नी ने भी जहर खा लिया. दंपति की जब हालत बिगड़ी, तो परिजन उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे. पति-पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है. यह
0
0
0
मध्य प्रदेश के सीधी से शर्मसार करने वाला वीडियो सामने आया है. यहां नशे में धुत्त एक शख्स ने सीढ़ियों पर बैठे एक युवक पर पेशाब कर दिया. कहा जा रहा है कि आरोपी शख्स बीजेपी विधायक केदार शुक्ला का प्रतिनिधि है. विपक्षी पार्टियां सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी पर हमलावर हो गई हैं. इस बीच
0
0
0
साइंटिस्ट ने दावा किया है कि पिछले तीस सालों में धरती का दक्षिण ध्रुव पूर्व दिशा की तरफ 78.48 सेंटीमीटर यानी करीब ढाई फीट खिसक चुका है. जो फिर वापस कब लौटेगा, इसका पता नहीं चल पा रहा है. #Earth #EarthRotation
0
0
1
मचअवेटेड फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. रणवीर सिंह और आलिया भट्ट के रोमांस, इमोशंस और एंटरटेनमेंट के सभी मसालों से भरपूर ये ट्रेलर ट्रेंड कर रहा है. आपको कैसी लगी 'रॉकी और रानी' की जोड़ी कमेंट में बताएं#RockyAurRaniKiiPremKahaani #AliaBhatt
0
0
0
शाहरुख इन दिनों लॉस एंजिल्स में अपने आने वाले प्रोजेक्ट की शूटिंग कर रहे थे। शूटिंग के दौरान शाहरुख के साथ एक बड़ा हादसा हो गया। दरअसल, अभिनेता को शूटिंग के दौरान नाक पर चोट लग गई, जिस कारण उन्हें फौरन नाक की सर्जरी करवानी पड़ी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख के अस्पताल जाने
0
0
0
इस साल का पहला सुपरमून 3 जुलाई को नज़र आया, स्वाइप कर तस्वीरों में देखें सुपरमून का अद्भुत नज़ारा #Moon #Supermoon
0
0
0
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर अमेरिका के टेक्सास शहर में 10 हजार लोगों ने किया भगवद गीता का पाठ, देखें वीडियो #BhagavadGita #Texas #UnitedStates #GuruPurnima #GuruPurnima2023
0
0
0
“इंसानियत मर चुकी है” “विकलांग” के साथ कोई ऐसा कैसे कर सकता है? 👇👇 https://t.co/SJJBP3iXFu
360
3K
3K
क्रिकेट के भगवान' सचिन तेंदुलकर हाल ही परिवार के साथ केन्या छुट्टियां मनाने पहुंचे थे. जिसकी तस्वीरें अब उन्होंने अपने इंस्टाग्राम में शेयर की है. इन तस्वीरों में मसाई समुदाय के लोग मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को 'गॉर्ड ऑफ ऑनर' देते हुए नज़र आ रहे हैं. #Masai #SachinTendulkar
0
0
0
आप मुझे बताएं कि आपने अपने शिक्षक को कैसे शुभकामनाएं दीं? रू ब्रह्मा गुरू विष्णु, गुरु देवो महेश्वरा गुरु साक्षात परब्रह्म, तस्मै श्री गुरुवे नमः अर्थात "गुरु ही ब्रह्मा है, गुरु ही विष्णु है और गुरु ही भगवान शंकर है। गुरु ही साक्षात परब्रह्म है। ऐसे गुरु को मैं प्रणाम करता
0
0
1