DRM Lucknow NR
@drm_lko
Followers
87K
Following
2K
Media
10K
Statuses
93K
Lucknow Division , Northern Railway . यात्री सेवा परमो धर्मः
India
Joined April 2015
EnHM Wing/Lucknow Division organised a Sustainability & Welfare event at #Varanasi Cantt., unveiling eco-friendly drop-off bins made from recycled cartons. The drive included eye check-ups, waste-segregation awareness and felicitation of Safai Sathis. @RailMinIndia #drmlko
0
9
13
उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल द्वारा यात्रियों एवं जरूरतमंदों की सुविधा हेतु लखनऊ चारबाग स्टेशन पर अस्थायी रैन बसेरे स्थापित किए गए हैं। @RailMinIndia
3
1
9
Speak up. Spend freely. Tell Congress to create a de minimis tax exemption for Bitcoin that allows us to spend our money on gas, groceries, and everyday costs with no strings attached. Act today.
0
2
32
मॉकड्रिल में यात्रा स्पेशल रेलगाड़ी के तीन कोचों में दुर्घटना एवं आग लगने की स्थिति का यथार्थ प्रदर्शन किया गया। इसमें NDRF, SDRF, फायर ब्रिगेड, पुलिस, रेड क्रॉस, रेलवे चिकित्सा, RPF, स्काउट एवं गाइड, विभिन्न विभागों एवं जिला प्रशासन के सिविल डिफेन्स ने समन्वय के साथ भाग लिया।
0
0
3
आज मण्डल रेल प्रबंधक श्री सुनील कुमार वर्मा की उपस्थिति में DOTC/सेफ्टी कैंप के निकट लखनऊ यार्ड की POH साइडिंग में एक मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। मॉकड्रिल का उद्देश्य आपातकालीन परिस्थितियों में त्वरित एवं प्रभावी प्रतिक्रिया की तैयारियों का परीक्षण करना था। @RailMinIndia #drmlko
1
0
5
Indian Railways strengthens passenger safety through CCTV-enabled stations and coaches, with surveillance coverage across 1,731 stations and 11,953 coaches. Read More: https://t.co/49nrmKxTzu
18
210
365
मंडल रेल प्रबंधक द्वारा सुल्तानपुर स्टेशन पर निरीक्षण के दौरान लोको पायलट एवं गार्ड रनिंग रूम तथा स्टेशन परिसर का गहन अवलोकन किया गया। यात्रियों की सुविधा एवं सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
0
1
6
आज दिनांक 18 दिसंबर 2025 को निरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत मंडल रेल प्रबंधक उत्तर रेलवे, लखनऊ श्री सुनील कुमार वर्मा ने जफराबाद स्टेशन पर स्टेशन के प्रवेश एवं निकास द्वार, स्टेशन परिसर, प्लेटफॉर्म, स्वच्छता व्यवस्था तथा उपलब्ध यात्री सुविधाओं का सूक्ष्म निरीक्षण किया।
2
1
10
निरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत मंडल रेल प्रबंधक ने हरपालगंज स्टेशनों पर गहन निरीक्षण करते हुए संरक्षा एवं सुरक्षा मानकों की विस्तार से समीक्षा की।
0
1
3
आपदा प्रबंधन तैयारियों को सुदृढ़ करने हेतु आज उत्तर रेलवे, #लखनऊ मंडल में मण्डल रेल प्रबंधक श्री सुनील कुमार वर्मा की अध्यक्षता में टेबल टॉप एक्सरसाइज आयोजित की गई, जिसमें NDRF, SDRF सहित विभिन्न एजेंसियों ने सहभागिता कर त्वरित प्रतिक्रिया एवं समन्वय तंत्र पर विमर्श किया। #drmlko
0
2
10
इस अवसर पर लखनऊ मंडल की ई-पत्रिका “सारंग” (वर्ष 2025 का द्वितीय अंक) का विमोचन किया गया। साथ ही, गृह मंत्रालय, भारत सरकार की नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में 74 कार्यालयों की श्रेणी में उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। @RailwayNorthern
2
0
5
उत्तर रेलवे, #लखनऊ मंडल में वर्ष की अंतिम तिमाही की राजभाषा हिंदी समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। मंडल रेल प्रबंधक श्री सुनील कुमार वर्मा ने इसे हिंदी के प्रगति-पथ की समीक्षा, उपलब्धियों के साझा मंच एवं भविष्य की दिशा निर्धारण का महत्वपूर्ण अवसर बताया। @RailMinIndia #drmlko
3
1
14
सेवानिवृत्त पेंशनभोगी कर्मचारियों एवं उनके परिजनों की पेंशन संबंधी समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु मण्डल रेल प्रबंधक कार्यालय, उ. रे., #लखनऊ में पेंशन अदालत का आयोजन किया गया। प्राप्त 33 आवेदनों में से 25 का मौके पर निस्तारण कर शेष प्रकरणों पर शीघ्र कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
2
0
7
सेवानिवृत्त रेलवे लाभार्थियों के स्वास्थ्य संरक्षण को सुदृढ़ करने की दिशा में उ0रे0 मंडल चिकित्सालय,#लखनऊ में वृहद स्वास्थ्य जाँच एवं टीकाकरण शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 132 लाभार्थियों की समग्र स्वास्थ्य जाँच एवं न्यूमोकोकल टीकाकरण कर निवारक स्वास्थ्य सेवाओं को बल दिया गया।
1
0
5
लखनऊ मंडल में आगमन करने वाली ट्रेनों में इस समय व्यापक एवं सघन टिकट जांच अभियान संचालित है। यात्रियों से अनुरोध है कि वे मान्य टिकट सहित यात्रा करें, जिससे अनावश्यक असुविधा एवं दण्डात्मक कार्यवाही से बचा जा सके। 🎫 @RailMinIndia @RailwayNorthern #drmlko
4
3
10
#लखनऊ चारबाग स्टेशन पर अनधिकृत वेंडिंग पर रोकथाम हेतु मण्डल द्वारा सतत् एवं सघन जाँच अभियान संचालित है। नियम-विरुद्ध पाए जाने वाले वेंडरों पर कठोर दण्डात्मक कार्यवाही कर स्टेशन परिसर की शुचिता एवं सुचारु व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। @RailMinIndia @RPF_INDIA #drmlko
0
3
7
महानिदेशक (संरक्षा), रेलवे बोर्ड श्री हरी शंकर वर्मा ने आज उत्तर व पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडलों के वरिष्ठ अधिकारियों संग सुरक्षा विषयों पर विस्तृत चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए। तत्पश्चात लखनऊ जं.–मल्हौर–लखनऊ खण्ड पर विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण कर सुरक्षा मानकों की गहन समीक्षा की।
0
2
10
मण्डल द्वारा रुदौली–बाराबंकी–#लखनऊ मध्य खण्ड पर अनधिकृत वेंडिंग के विरुद्ध सतत् विशेष निरीक्षण संचालित किए जा रहे हैं। जाँच में दोषी पाए गए वेंडरों पर नियमानुसार दण्डात्मक कार्रवाई करते हुए यात्री सुविधा एवं सुरक्षित माहौल सुनिश्चित करने पर विशेष बल दिया जा रहा है। @RailMinIndia
1
3
18
महाप्रबंधक महोदय ने स्टेशन पर प्रतीक्षालय, पेयजल, खान-पान स्टॉल, मोबाइल चार्जिंग पॉइंट, प्रकाश व्यवस्था, साफ–सफाई, अतिरिक्त आस्थाई शौचालय एवं सुरक्षा से संबंधित सुविधाओं की समीक्षा।
0
1
4