
DM Shamli
@dm_shamli
Followers
24K
Following
678
Media
2K
Statuses
3K
Arvind Kumar Chauhan, IAS, District Magistrate, Shamli
Shamli, India
Joined June 2018
For immediate help , prefer contacting with details on my CUG 9454416996 or on district control room 01398- 270203
283
206
1K
��िशन शक्ति विशेष अभियान फेज-5 के अन्तर्गत अनंता कार्यक्रम में जनपद में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली एवं प्रेरणास्रोत 100 महिलाओं को सम्मानित किया गया।
2
7
29
मा० मुख्यमंत्री जी द्वारा दीपावली के शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत ₹1,500 करोड़ की धनराशि से 1.86 करोड़ पात्र परिवारों को गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी का वितरण किया गया, जनपद में 1,10,062 लाभार्थियों को निःशुल्क सिलेण्डर रिफिल की सब्सिडी राशि का वितरण हुआ।
0
0
24
मिशन शक्ति 5.0 अभियान के अन्तर्गत पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों को जागरूक किया, छात्राओं द्वारा मिशन शक्ति के अंतर्गत पोस्टर, संगीत, सेल्फ डिफेंस, योग प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर प्रमाण पत्र और मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया।
0
5
24
मिशन शक्ति के फेस 5 के अंतर्गत जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक शामली द्वारा विभिन्न योजनाओं की महिला एवं बालिका लाभार्थियों के साथ संवाद कर उनकी समस्याओं एवं उनके समक्ष आने वाली चुनौतियों को जानकर निराकरण के निर्देश दिए गए।
4
6
23
दिनांक 09 से 18-10-2025 के मध्य चलने वाले स्वदेशी मेला -2025 का शुभारंभ मा0 राज्य मंत्री वन, पर्यावरण, जन्तु उद्यान एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, उ0प्र0 शासन श्री के0पी0 मलिक जी द्वारा किया गया, स्वदेशी मेले में स्थानीय स्तर पर तैयार उत्पादों के स्टालो का भ्रमण किया।
1
5
29
दीनदयाल अन्त्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन उ0 प्र0 राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, ग्राम्य विकास विभाग, बैंकर्स उन्मुखीकरण कार्यशाला को संबोधित किया, महिलाओं एवं सामाजिक रूप से कमजोर वर्ग के आर्थिक उत्थान में स्वयं सहायता समूह महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
2
4
19
विकासखंड थानाभवन की ग्राम पंचायत दभेडी में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण कर संबंधित को दिशा-निर्देश देते हुए डोर टू डोर सर्व कर स्क्रीनिंग के निर्देश दिए तथा गांव में साफ सफाई आदि हेतु भी निर्देशित किया।
2
3
19
मिशन शक्ति अभियान 5.0 के अन्तर्गत जनपद की टॉपर 21 मेधावी छात्राओं को एक दिन का सांकेतिक अधिकारी बनाया गया। सांकेतिक जिलाधिकारी बनी नेशनल टॉपर कक्षा 12वीं की छात्रा सावी जैन ने कहा कि यह सरकार की बहुत अच्छी और सराहनीय योजना है, इससे बेटियों को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा।
2
5
34
#मिशन_शक्ति_फेज_5 के अन्तर्गत जनपद की 10 ग्राम पंचायतों में कैम्प लगाकर जन जागरूकता अभियान चलाया तथा योजनाओं की जानकारी दी गई। @CMOfficeUP @UPGovt @UPMahilaKalyan @dm_shamli @CdoShamli @PoliceShamli @MinistryWCD @missionshaktiup
1
2
8
#MissionShakti के अंतर्गत संयुक्त जिला चिकित्सालय,शामली में मनाया गया “कन्या जन्मोत्सव” 🎉 नवजात बालिकाओं को उपहार देकर मनाया गया उनके जन्म का उत्सव 👶💖 बेटी है गर्व, बेटी है शक्ति ✨ #BetiBachaoBetiPadhao #KanyaJanmotsav @CMOfficeUP @UPGovt @UPMahilaKalyan @dm_shamli @CdoShamli
1
3
8
आदि कवि महर्षि वाल्मीकि जी की जयन्ती के पावन पर्व पर ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में रामायण पाठ, हवन, आरती आदि के भव्य कार्यक्रम कर उनको स्मरण किया।
1
0
31
#MissionShakti सुनहरे भविष्य की गाथा लिख रही हैं म्हारी बेटियां @UPGovt @CMOfficeUP @dm_shamli @CdoShamli @PoliceShamli @UPMahilaKalyan @MinistryWCD
1
2
7
मिशन शक्ति 5.0 के अन्तर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतों में कैम्प लगाकर जागरूकता अभियान चलाया तथा योजनाओं की जानकारी दी गई।
0
3
19
#MissionShakti ग्राम नाला में जन जागरूकता कार्यक्रम में महिला कल्याण विभाग की टीम द्वारा महिलाओं और बच्चों से संबंधित विभिन्न योजनाओं और कानूनों के बारे में बताया गया तथा योजनाओं में आवेदन प्राप्त किये गए। @CMOfficeUP @UPGovt @dm_shamli @CdoShamli @UPMahilaKalyan @PoliceShamli
0
2
5
#MissionShakti ग्राम भैंसवाल में जन जागरूकता कार्यक्रम में महिला कल्याण विभाग की टीम द्वारा महिलाओं और बच्चों से संबंधित विभिन्न योजनाओं और कानूनों के बारे में बताया गया तथा योजनाओं में आवेदन प्राप्त किये गए। @CMOfficeUP @UPGovt @dm_shamli @CdoShamli @UPMahilaKalyan @PoliceShamli
0
2
5
तहसील शामली में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की शिकायतों को सुनकर निस्तारण के निर्देश संबंधित को दिए, मिशन शक्ति के अन्तर्गत राजस्व विभाग द्वारा महिलाओं के नाम खतौनी में विरासत दर्ज कराते हुए उसकी खतौनी का निशुल्क वितरण किया गया.
1
4
35
#MissionShakti जनपद स्तर पर #DrivingMyDreams कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आयी महिलाओं को ड्राइविंग का प्रशिक्षण कार्यक्रम #DPRC_Shamli में प्रारंभ हुआ @CMOfficeUP @dm_shamli @CdoShamli @UPMahilaKalyan @missionshaktiup @PoliceShamli @BsaShamli @MinistryWCD
1
3
11
मिशन शक्ति 5.0 के अन्तर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतों में कैम्प लगाकर जागरूकरता अभियान चलाया योजनाओं की जानकारी दी गई।
1
3
27
‘नारी सुरक्षा’ प्रदेश सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओं में है। प्रदेश के सभी जनपदों में 'वन स्टॉप सेंटर' के माध्यम से 2 लाख से अधिक महिलाएं लाभान्वित हुई हैं। वहीं, 181-महिला हेल्पलाइन योजना के अंतर्गत 07 लाख से अधिक महिलाओं को सहायता दी गई है। #MissionShaktiUP
0
24
30