Collector Shajapur Profile Banner
Collector Shajapur Profile
Collector Shajapur

@collectorshajap

Followers
14,881
Following
49
Media
3,783
Statuses
11,812

Official Handle of Collector Shajapur, Government of Madhya Pradesh

Shajapur, India
Joined April 2018
Don't wanna be here? Send us removal request.
Explore trending content on Musk Viewer
@collectorshajap
Collector Shajapur
1 year
लक्ष्य पाने के लिए लगन और मेहनत जरूरी है- स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री श्री @Indersinghsjp - राज्य की कक्षा 10वी एवं 12वी की परीक्षा में जिले एवं प्रदेश की मैरिट में आए छात्र-छात्राओं का सम्मान RM: #school #education #collectorshajapur #jansamparkMP #shajapur
Tweet media one
Tweet media two
Tweet media three
Tweet media four
7
30
235
@collectorshajap
Collector Shajapur
5 months
आज ड्रायवर्स और उनके संगठनों के साथ संपन्न हुई बैठक में एक व्यक्ति द्वारा बैठक में बार-बार 03 जनवरी के बाद किसी भी लेवल पर जाने की बात कहने पर कलेक्टर श्री किशोर कन्याल ने उसे शांत करने के लिए थोड़े तल्ख लहजे में कही गई बात किसी को ठेस पहुंचाने के उद्देश्य से नहीं कही गई थी।
151
20
206
@collectorshajap
Collector Shajapur
3 years
#COVID19 एवं उससे जनित बीमारी के संभावित खतरे की रोकथाम करने के उददेश्य से संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिए शाजापुर नगरीय सीमा क्षेत्र में 07 अप्रैल 2021 को रात्रि 08 बजे से 10 अप्रैल 2021 प्रात: 6 बजे तक कुल 58 घंटे के लिए लाकडाउन लगाने के लिए आदेश जारी किया है। @JansamparkMP
4
11
170
@collectorshajap
Collector Shajapur
4 years
शाजापुर जिला कलेक्टर के पद पर पदस्थ हुए वर्ष 2011 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी श्री दिनेश जैन ने आज शाजापुर में 40 वे कलेक्टर के रूप में पदभार ग्रहण कर लिया है।
Tweet media one
12
8
134
@collectorshajap
Collector Shajapur
2 years
जिले में हो रही अतिवृष्टी के कारण विद्यार्थियों की सुरक्षा एवं स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए 23 अगस्त 2022 को शाजापुर जिले में समस्त शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में कक्षा 1 से 12 के विद्यार्थियों का अवकाश घोषित किया गया है।
Tweet media one
4
15
127
@collectorshajap
Collector Shajapur
5 years
जिले में हो रही अनवरत भारी वर्षा को देखते हुए 14 सितंबर (शनिवार) को जिले के समस्त शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के नर्सरी से लेकर 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों तथा आंगनवाड़ी केंद्रों के बच्चों के लिए अवकाश घोषित किया गया है।
3
3
76
@collectorshajap
Collector Shajapur
4 years
#शाजापुर_कलेक्टर डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत आई.ए.एस का स्थानांतरण #भिण्ड_कलेक्टर के रूप में होने से वे गत दिवस 01 जून 2020 को दोपहर पश्चात #रिलीव हो गए हैं। शाजापुर कलेक्टर का प्रभार अपर कलेक्टर श्रीमती मंजूषा विक्रांत राय को दिया गया है।
Tweet media one
2
7
77
@collectorshajap
Collector Shajapur
3 years
जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत आज संपन्न हुई जनसुनवाई में 95 आवेदन प्राप्त हुए।
Tweet media one
91
4
78
@collectorshajap
Collector Shajapur
2 years
महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू द्वारा #शाजापुर जिले के शासकीय उत्कृष्ट उमावि के शिक्षक श्री ओम प्रकाश पाटीदार को दिल्ली में आयोजित समारोह में राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। @CMMadhyaPradesh @schooledump @JansamparkMP @jd_ujjain @Indersinghsjp
0
11
74
@collectorshajap
Collector Shajapur
4 years
जिले के ग्राम जामनेर में #कोरोना_वायरस प्रभावित व्यक्ति मिलने के कारण पूरे जामनेर एवं चाकरोद ग्राम को सेनेटाइज करें। प्रभावित व्यक्ति के संपर्क में कौन-कौन आया था, इसकी गहराई से जानकारी निकालें. उक्त निर्देश आज प्रभावित ग्राम जामनेर एवं चाकरोद के भ्रमण के दौरान दिए।
Tweet media one
Tweet media two
Tweet media three
Tweet media four
6
8
66
@collectorshajap
Collector Shajapur
5 months
कलेक्टर श्री किशोर कन्याल ने हड़ताल कर रहे ड्रायवर्स से अपील की है कि वे कानून का उल्लंघन नहीं करें। कलेक्टर श्री कन्याल ने सभी जिले वासियों से अनुरोध किया है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और न ही अनावश्यक रूप से परेशान हो। @CMMadhyaPradesh @JansamparkMP
10
13
62
@collectorshajap
Collector Shajapur
4 years
दृढ़ इच्छाशक्ति के दम पर #कोरोना_वायरस को हराकर जिले के ग्राम अभयपुर निवासी श्री रंजीत उम्र 30 वर्ष स्वस्थ एवं प्रसन्न होकर घर पहुंचे। #negative रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद रंजीत को आज जिला चिकित्सालय के आइसोलेशन वार्ड से डिस्चार्ज किया गया। #coronawarrior #MPFightsCorona
Tweet media one
Tweet media two
3
4
58
@collectorshajap
Collector Shajapur
5 months
शाजापुर कलेक्टर के रूप में पदस्थ हुई सुश्री ऋजु बाफना (आईएएस 2014) ने गत दिवस अपरान्ह में पदभार ग्रहण किया है। सुश्री बाफना ने आज कलेक्टर कार्यालय आने के पूर्व मॉ राजराजेश्वरी मंदिर में दर्शन किये। #JansamparkMP #collectorshajapur
Tweet media one
Tweet media two
Tweet media three
7
7
62
@collectorshajap
Collector Shajapur
5 years
मौसम विभाग द्वारा जिले के लिए जारी भारी वर्षा के हाई अलर्ट एवं लगातार हो रही वर्षा को देखते हुए 13 सितंबर के लिए जिले के समस्त शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के नर्सरी से लेकर 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों तथा आंगनवाड़ी केंद्रों के बच्चों के लिए अवकाश घोषित किया गया है
6
3
59
@collectorshajap
Collector Shajapur
11 months
आम नागरिकों की सुविधा एवं उनकी समस्याओं का त्वरित निराकरण करने के उद्देश्य से प्रतिदिन कलेक्टर कार्यालय में आने वाले आमजनों से कार्यालयीन दिवस में दोपहर 12 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक मुलाकात के लिये उपलब्ध रहूंगा। #collectorshajapur
Tweet media one
8
8
59
@collectorshajap
Collector Shajapur
2 years
#शहीद_दिवस 23 मार्च के अवसर पर शाजापुर में 22 स्थानों पर रक्तदान शिविर आयोजित किए गए थे। इन शिविरों में जिले के नागरिकों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया तथा कुल 2887 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ।
Tweet media one
Tweet media two
5
7
58
@collectorshajap
Collector Shajapur
4 years
शाजापुर जिले के 18 व्यक्तियों के सेम्पल #कोरोना_पॉजिटिव मिले हैं। #Positive व्यक्तियों के निवासों को ईपीसेन्टर घोषित करते हुए इनके घरों से 200 मीटर की परिधी में आने वाले क्षेत्र को जिला दण्डाधिकारी एवं कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने कन्टेनमेंट एरिया घोषित किया है।
4
3
54
@collectorshajap
Collector Shajapur
4 years
जिले के शुजालपुर सिटी बड़ा बाजार निवासी 38 वर्षीय पुरूष एवं पोलायकलां की 52 वर्षीय महिला के सेम्पल कोरोना पॉजिटिव मिलने के कारण इनके निवास स्थलों को ईपीसेन्टर घोषित करते हुए इसके आसपास के घरों से 30 मीटर की परिधी में आने वाले क्षेत्र को कन्टेनमेंट एरिया घोषित किया है
1
3
52
@collectorshajap
Collector Shajapur
4 years
शाजापुर जिले की तहसील अ.बड़ोदिया के ग्राम पगरावदकलाँ में एक व्यक्ति का सेम्पल #कोरोना_पॉजिटिव मिला हैं। पॉजिटिव व्यक्ति के निवास को ईपीसेन्टर घोषित करते हुए इसके घर से 100 मीटर की परिधी में आने वाले क्षेत्र को कन्टेनमेंट एरिया घोषित किया है।
0
3
52
@collectorshajap
Collector Shajapur
4 years
दुग्ध उत्पादको एवं पशुपालक किसानों को KCC उपलब्ध कराने की कार्यवाही शीघ्र शुरू करें। उक्त निर्देश आज दुग्ध सहकारी समिति उज्जैन दुग्ध संघ के अधिकारियों के साथ सम्पन्न हुई बैठक में दिए। more:
Tweet media one
Tweet media two
Tweet media three
2
7
54
@collectorshajap
Collector Shajapur
4 years
जिले में घोषित 5 कंटेनमेंट एरिया को कंटेनमेंट मुक्त कर दिया गया है। कंटेनमेंट मुक्त क्षैत्र में तहसील शुजालपुर के ग्राम जामनेर, चाकरोद, वार्ड क्रमांक 12 नीलकंठेश्वर कॉलोनी, तहसील गुलाना के ग्राम मोचीखेडी एवं तहसील शाजापुर के वार्ड क्रमांक13 पुलिस लाईन के चिन्हित क्षेत्र शामिल है
6
4
52
@collectorshajap
Collector Shajapur
5 months
कलेक्टर श्री किशोर कन्याल को शाजापुर जिले के कलाकार श्री अरविंद मेवाड़ा ने काले पत्थरों की गिट्टी से कलेक्टर का पोर्ट्रेट बनाकर भेंट किया। #JansamparkMP #collectorshajapur
Tweet media one
1
14
51
@collectorshajap
Collector Shajapur
7 months
शाजापुर जिले की गोलाना तहसील के ग्राम कौशलपुर निवासी अरविंद मेवाड़ा ने कलां के क्षेत्र में अपने हुनर से जिले का नाम रोशन किया है। अरविंद ने हाल ही में लोहे की 7 हजार कीलों से अक्षय कुमार की अनूठी तस्वीर बनाई है, जो कि इंटरनेशनल वंडर ऑफ बुक में दर्ज हुई है। #art #collectorshajapur
Tweet media one
3
6
53
@collectorshajap
Collector Shajapur
1 year
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj के 12 अप्रैल को शाजापुर जिले के शुजालपुर में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना-2023 को लेकर प्रस्तावित कार्यक्रम को देखते हुये आज राज्यमंत्री श्री @Indersinghsjp ने अधिकारियों के साथ प्रस्तावित सभा स्थल का निरीक्षण किया। #LadliBehnaYojanaMP
Tweet media one
Tweet media two
Tweet media three
9
10
50
@collectorshajap
Collector Shajapur
3 years
सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कोरोना महामारी से संबंधित झूठी, भ्रामक एवं आपत्तिजनक संदेश, खबरे, वीडियों, तस्वीरे, आडियों या आडियों क्लिप्स आदि फैलाए जाने पर भारतीय दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत प्रतिबंध लगाया है। @healthminmp @JansamparkMP @mohdept
1
0
51
@collectorshajap
Collector Shajapur
4 years
राजगढ़ जिले के ग्राम रनारा थाना छापीहेड़ा के श्री लक्ष्मीनारायण पिता गुलाब दांगी के शाजापुर के निजी चिकित्सा संस्था सिटी हॉस्पिटल में ईलाज के दौरान पलंग से बांधकर रखने के कारण सिटी हॉस्पिटल को जारी लायसेन्स एवं रजिस्ट्रेशन सीएमएचओ द्वारा आगामी आदेश तक निलंबित किया गया है।
Tweet media one
8
1
48
@collectorshajap
Collector Shajapur
6 months
कलेक्टर श्री किशोर कन्याल एवं पुलिस अधीक्षक अधीक्षक श्री यशपाल सिंह राजपूत ने बताया कि शाजापुर नगर में स्थिति शांतिपूर्ण है। मतगणना स्थल के सामने कुछ असामाजिक तत्वों ने पत्थर फैंककर स्थिति बिगाड़ने का प्रयास किया था, जिस पर हल्का बल प्रयोग कर नियंत्रण पा लिया गया है।
2
6
50
@collectorshajap
Collector Shajapur
4 years
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के कार्य में लापरवाही बतरने एवं प्रगति हासिल नहीं करने के कारण 09 पटवारियों को नोटिस दिया गया है।
4
3
46
@collectorshajap
Collector Shajapur
1 year
प्रदेश के स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) एवं सामान्‍य प्रशासन राज्यमंत्री श्री @Indersinghsjp ने आज शुजालपुर में 12 अप्रैल को मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj के प्रस्तावित कार्यक्रम को देखते हुए की जा रही तैयारियों का जायजा लिया। #collectorshajapur #JansamparkMP
Tweet media one
Tweet media two
3
5
47
@collectorshajap
Collector Shajapur
4 years
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2020-21 की बीमांकन की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2020 तक बढ़ाई गई है। उपसंचालक कृषि को निर्देश दिए है कि वे तत्काल कृषि विभाग के अमले के माध्यम से बीमांकन की अंतिम तिथि का ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक प्रचार-प्रसार कराएं।
9
6
47
@collectorshajap
Collector Shajapur
4 years
#COVID19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बेरछा में कंटेन्मेंट क्षेत्र का निरीक्षण कर सर्वे की गति बढ़ाने के निर्देश दिये। बढ़ते संक्रमण को देखते हुए #बेरछा में लाकडाउन की अवधि 3 दिन और बढ़ाने के लिए कहा। #MPFightsCorona #ShajapurFightsCorona
Tweet media one
Tweet media two
Tweet media three
1
2
46
@collectorshajap
Collector Shajapur
1 year
पशु एंबुलेंसो का अवलोकन किया जिले के लिए 5 पशु एंबुलेंस प्राप्त - पशुपालक टोल फ्री नंबर 1962 पर कॉल कर घर पर पशुओ का ईलाज करवा सकते हैं -- पशुपालकों को 150 रूपये शुल्क देना होगा RM: #collectorshajapur #ambulance #animalhospital #JansamparkMP #shajapur #MP
Tweet media one
10
14
48
@collectorshajap
Collector Shajapur
11 months
.आज गुलाना तहसील के भ्रमण के दौरान एबी रोड मझानिया जोड़ के पास विपरित दिशा से आ रहे मोटर साईकल चालक एवं चार पहिया वाहन चालक को रोककर यातायात नियमों के पालन करने की समझाईश दी। #RoadSafety #JansamparkMP #collectorshajapur #shajapur #MP @CMMadhyaPradesh @JansamparkMP
1
7
49
@collectorshajap
Collector Shajapur
1 year
प्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग राज्यमंत्री एवं जिला प्रभारी श्री @Raobrijendra1 ने गत दिवस शाजापुर में विकास कार्यों की समीक्षा की। इस अवसर पर स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री श्री @Indersinghsjp भी मौजूद थे। Read More 👉 #collectorshajapur #shajapur
Tweet media one
Tweet media two
3
7
45
@collectorshajap
Collector Shajapur
10 months
#स्वतंत्रता_दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय पर प्रदेश के स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) एवं सामान्य प्रशासन राज्यमंत्री श्री @Indersinghsjp ने ध्वजारोहण कर सलामी ली। #IndependenceDay2023 @CMMadhyaPradesh @schooledump @JansamparkMP
2
23
46
@collectorshajap
Collector Shajapur
5 months
कलेक्टर श्री किशोर कन्याल का स्थानांतरण भोपाल होने के कारण आज उन्होंने कलेक्टर का पदभार जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संतोष कुमार टैगोर को सौंपा। #भारमुक्त #collectorshajapur
Tweet media one
3
14
44
@collectorshajap
Collector Shajapur
4 years
शाजापुर नगर की उदासी गली, कुरैशी मोहल्ला, महुपूरा, पटेलवाड़ी, विजय नगर, शुजालपुर का वार्ड क्रमांक 02 किला रोड, ग्राम मांदलाखेड़ी, अकोदिया का वार्ड क्रमांक 11, वार्ड क्रमांक ���ाकरोद, ग्राम मंडावर को कंटेनमेंट क्षेत्र से मुक्त कर दिया है।
0
0
43
@collectorshajap
Collector Shajapur
3 years
शाजापुर जिले के समस्त नगरीय क्षेत्रों में शुक्रवार शाम 6 बजे से सोमवार प्रात: 6.00 बजे तक तथा प्रतिदिन रात्रि 10 बजे से प्रात: 6 बजे तक के लिए कोरोना कर्फ्यू (लाकडाउन) लगाने के लिए आदेश जारी किया है।
4
5
47
@collectorshajap
Collector Shajapur
4 years
समाज के कमजोर वर्गों के कृषि भूमि-धारकों को उधार देने एवं उसके पश्चात उनकी भूमि हड़पने के कुचक्र को विफल करने के उद्देेश्य से तहसील कार्यालय स्तर पर 13 एवं 14 जुलाई 2020 को शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए हैं।
1
2
43
@collectorshajap
Collector Shajapur
3 years
#शाजापुर जिला मुख्यालय पर पिछले एक सप्ताह से #कोरोना_महामारी संक्रमण के अधिक संख्या में मरीज सामने आने पर वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए स्वयं सड़क पर उतरकर व्यवसायियों तथा आमजन को मास्क लगाने तथा सावधानी रखने की सलाह दी @healthminmp @JansamparkMP
Tweet media one
Tweet media two
Tweet media three
Tweet media four
2
4
45
@collectorshajap
Collector Shajapur
3 months
कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने शाजापुर जिले की जनपद पंचायत मो. बड़ोदिया क्षेत्र के ग्राम कुम्हारिया खास में देवास की मंत्रा इंटरप्राईज के श्री शिवम गिरी द्वारा सोयाबीन के भूसे से बनाई जा रही बायोब्रिकेट का अवलोकन किया। #collectorshajapur
Tweet media one
Tweet media two
1
6
44
@collectorshajap
Collector Shajapur
1 year
भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी श्री किशोर कुमार कन्याल ने आज #शाजापुर कलेक्टर का पदभार ग्रहण कर लिया है। श्री कन्याल को पूर्व कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने प्रभार सौंपा। श्री कन्याल भारतीय प्रशासनिक सेवा वर्ष 2013 बैच के अधिकारी हैं। #collectorshajapur #JansamparkMP
Tweet media one
Tweet media two
Tweet media three
Tweet media four
6
2
43
@collectorshajap
Collector Shajapur
4 years
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत फसल बीमा की राशि नहीं मिलने की प्राप्त शिकायतों का निराकरण करने के लिए फसल बीमा सेल के गठन का संशोधित आदेश जारी किया है।
9
2
43
@collectorshajap
Collector Shajapur
4 years
ईदुज्जुहा एवं रक्षाबंधन त्यौहार एवं अन्य कार्यक्रमों को दृष्टिगत रख्ते हुए 05 अगस्त तक के लिए पुलिस रेगुलेशन एक्ट की धारा 17 के तहत 37 कर्मचारियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओ को विशेष पुलिस अधिकारी नियुक्त किया है
1
4
43
@collectorshajap
Collector Shajapur
2 years
संयुक्त कलेक्टर श्री नरेन्द्र नाथ पाण्डेय को शाजापुर अनुविभाग के लिए आगामी आदेश तक अनुविभागीय अधिकारी एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी के रूप में पदस्थ किया है।
5
4
43
@collectorshajap
Collector Shajapur
1 year
#मुख्यमंत्री_जनसेवा_अभियान2 के क्रियान्वयन में शाजापुर जिला प्रथम स्थान पर रहने पर मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj द्वारा कलेक्टर श्री किशोर कुमार कन्याल को बधाई दी गई। RM: #collectorshajapur #JansamparkMP #shajapur #MP
Tweet media one
0
14
41
@collectorshajap
Collector Shajapur
2 years
#स्वतंत्रता_दिवस पर जिलेवासियों को बधाई और शुभकामनाएँ स्वतंत्रता के 75 वे वर्ष को हम #AmritMahotsav के रूप में मना रहे हैं। सभी नागरिक #HarGharTiranga अभियान में अपने घरों पर तिरंगा ध्वज फहराकर राष्ट्र के प्रति प्रेम का प्रदर्शन करें। #independenceday2022
Tweet media one
2
2
43
@collectorshajap
Collector Shajapur
4 years
जिले में #Covid_19 पॉजिटिव की संख्या को देखते हुए जिले के समस्त बैंकों के बीसीओं को 15 अप्रैल से प्रातः 9 बजे से शाम 4 बजे तक ग्राम पंचायतों में बैठकर बैंकिंग सेवा कार्य संचालन की अनुमति दी गई है
1
1
43
@collectorshajap
Collector Shajapur
4 years
शाजापुर नगर के पूर्व में घोषित कंटेनमेंट एरिया विजय नगर में #कोरोना_वायरस (कोविड-19) के संक्रमण के कोई भी पॉजिटिव मरीज नहीं मिलने के कारण इस क्षेत्र को कंटेनमेंट एरिया से मुक्त कर दिया गया है। #MPFightsCorona #ShajapurFightsCorona
0
1
39
@collectorshajap
Collector Shajapur
4 years
उपार्जन केन्द्रों पर किसानों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए जिले के व्यापारियों से अनुरोध किया है कि वे उपार्जन केन्द्रों से भी किसानों की सहमति के आधार पर सौदा पत्रक के माध्यम से खरीदी कर सकते हैं।
4
4
41
@collectorshajap
Collector Shajapur
4 months
कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने आज भ्रमण के दौरान ग्राम झोंकर एवं रूलकी के अमृत सरोवर तथा हनोती के नवीन तालाब निर्माण का निरीक्षण किया। #collectorshajapur #shajapur #MP
Tweet media one
Tweet media two
Tweet media three
0
3
41
@collectorshajap
Collector Shajapur
4 years
आज कृषि विभाग के उपसंचालक श्री आरपीएस नायक, कृषि वैज्ञानिक डॉ. कायम सिंह एवं अनुविभागीय अधिकारी श्री एस.एल. सोलंकी के साथ ग्राम सुनेरा, कुकड़ेश्वर तथा कांजा क्षेत्र के खेतों में जाकर अचानक पीली पड़ रही सोयाबीन की फसल का अवलोकन किया।
Tweet media one
Tweet media two
Tweet media three
Tweet media four
5
5
41
@collectorshajap
Collector Shajapur
4 years
अतिवर्षा एवं बाढ़ की स्थिति से निपटने की पूर्व तैयारियों के संबंध में सामान्य निर्देश एवं आपदा प्रबंधन की तैयारियों के संबंध में चेक लिस्ट पर कार्यवाही करने हेतु 04 जून 2020 को प्रात 11.00 बजे कलेक्टर सभागृह शाजापुर में बैठक आयोजित होगी।
0
2
40
@collectorshajap
Collector Shajapur
2 years
राज्य शासन के निर्देशानुसार माह के प्रथम कार्य दिवस आज 01 सितम्बर 2022 को शाजापुर जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट परिसर में सभी शासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने राष्ट्रगीत वंदे मातरम, राष्ट्रगान जन-गण-मन एवं मध्यप्रदेश गान का गायन किया।
Tweet media one
1
7
42
@collectorshajap
Collector Shajapur
4 years
शाजापुर नगर के सिटी हॉस्पिटल में भर्ती मरीज श्री लक्ष्मीनारायण पिता गुलाब निवासी रनारा द्वारा इलाज के पैसे नहीं देने के कारण अमानवीय व्यवहार के संबंध में टाइम्स नाउ न्यूज चैनल से मिली शिकायत के आधार पर अपर कलेक्टर श्रीमती मंजूषा विक्रांत राय ने जाँच दल का गठन किया है।
Tweet media one
4
2
41
@collectorshajap
Collector Shajapur
4 years
जिले की कालापीपल तहसील के ग्राम खोकरकला में विगत वर्ष अतिवृष्टि से फूटे तालाब का आज अवलोकन किया। इस दौरान वृहद स्तर पर अध्ययन करने के बाद ही तालाब की मरम्मत के लिए डिजाईन बनाने के निर्देश कार्यपालन यंत्री जल संसाधन श्री डी. के. जैन को दिये।
Tweet media one
Tweet media two
Tweet media three
1
2
40
@collectorshajap
Collector Shajapur
2 years
आज शुजालपुर के जेठड़ा जोड़ पर तंबू में रह रहे घुमक्कड़ लोगों को कम्बल वितरित किए। तहसीलदार को निर्देश दिये कि इस तरह से रहने वाले घुमक्कड़ लोगों के आधार कार्ड बनवाएं। इन लोगों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली का खाद्यान्न भी प्राप्त होने लगे, इसकी व्यवस्था करें।
Tweet media one
Tweet media two
Tweet media three
2
3
38
@collectorshajap
Collector Shajapur
2 years
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने इंदौर में आयोजित 'राज्य स्तरीय रोजगार दिवस' कार्यक्रम के दौरान #शाजापुर जिले के हितग्राही श्री जितेन्द्र पाटीदार से वर्चुअल चर्चा की। @CMMadhyaPradesh @minmpmsme @mintechnicalmp @JansamparkMP #EmploymentInMP
0
4
39
@collectorshajap
Collector Shajapur
3 years
#शाजापुर जिले में इस माह के प्रारम्भ से #COVID संक्रमण की तेजी से हो रही बढ़ोतरी को दृष्टिगत रखते ग्रामीण क्षेत्रों में लगने वाले हाट बाजारों पर प्रतिबंध लगाया है। #COVIDSecondWave
0
4
39
@collectorshajap
Collector Shajapur
4 years
ग्राम के शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण को खराब न होने दें।यह बात आज अरनियाकलां क्षेत्र के ग्रामीणों के साथ चर्चा के दौरान कही। जनप्रतिनिधियों से कहा कि ग्राम के सौहार्दपूर्ण वातावरण कोखराब करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी
Tweet media one
Tweet media two
1
5
34
@collectorshajap
Collector Shajapur
2 years
ग्राम खड़ी में आज प्रशासन ने बड़ी कार्यवाही करते हुए अपराधिक प्रवृत्ति के सुरेश उर्फ रांका का अवैध निर्माण ध्वस्त किया तथा अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों को कृषि कार्य के लिये पट्टों पर दी गई लगभग 110 बीघा भूमि भी सुरेश के कब्जे से मुक्त कराई @CMMadhyaPradesh @mohdept @JansamparkMP
6
7
40
@collectorshajap
Collector Shajapur
4 years
कलेक्टोरेट परिसर में बिना मास्क के किसी भी व्यक्ति के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया है।
1
4
34
@collectorshajap
Collector Shajapur
4 years
#COVID19 के संक्रमण को रोकने के लिए लगाए गए प्रतिबंध के दौरान पशुओं को भोजन की दिक्कत न हो इसके लिए शाजापुर नगर में 6 स्थानों पर पशु चारा एवं पानी की व्यवस्था की है। अनुविभागीय अधिकारी श्री एस.एल. सोलंकी एवं तहसीलदार द्वारा की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण भी किया गया।
Tweet media one
5
4
40
@collectorshajap
Collector Shajapur
4 years
#Covid_19 के संक्रमण को रोकने के लिए लगभग डेढ़ माह से #lockdown लगाया गया है। इस कारण गरीब मजदूरों के सभी कामकाज लगभग बंद हो गए हैं। इसे देखते हुए इन जरूरतमंदों के भोजन के लिए श्री योगेन्द्र सिंह जादौन (बंटी बना) ने दीनदयाल अन्त्योदय रसोई योजना के लिए आज 11 हजार रूपये चेक सौंपा
2
3
39
@collectorshajap
Collector Shajapur
11 months
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने शाजापुर जिले के गुलाना में नवनिर्मित प्रदेश के प्रथम "सीएम राइज स्कूल" भवन का लोकार्पण किया एवं बच्चों से चर्चा कर उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। @CMMadhyaPradesh @schooledump
Tweet media one
Tweet media two
Tweet media three
1
5
39
@collectorshajap
Collector Shajapur
1 year
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डॉ. @varunkapoor170 ने आज #शाजापुर के जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के प्राचार्यों की कार्यशाला में सायबर सुरक्षा संबंधित जानकारी प्रदान की। #cybersecurityawareness #JansamparkMP
Tweet media one
Tweet media two
Tweet media three
2
2
40
@collectorshajap
Collector Shajapur
1 year
आज कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री किशोर कन्याल द्वारा राजनैतिक दलो की उपस्थिति में ईव्हीएम गोडाउन के कक्षों को खोला गया एवं BEL बैंगलुरू से आये इंजीनियर के द्वारा एफएलसी कार्य के लिए ईव्हीएम गोडाउन से मशीन निकवाकर एफएलसी का कार्य प्रारंभ किया गया जो 22 जून पूर्ण हुआ है।
Tweet media one
1
4
36
@collectorshajap
Collector Shajapur
1 year
#समाधान_ऑनलाईन में मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने शिकायतकर्ताओं से की चर्चा - सी.एम. हेल्पलाईन एवं मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान में शाजापुर जिला प्रथम आने पर मुख्यमंत्री ने बधाई दी - RM👉 #collectorshajapur #shajapur #MP
Tweet media one
Tweet media two
Tweet media three
1
9
36
@collectorshajap
Collector Shajapur
3 years
जिले में बढ़ते कोरोना वायरस(COVID-19) की चैन तोड़ने के लिए व उससे जनित बीमारी के संभावित रोकथाम करने के उद्देश्य से कोरोना कर्फ्यू की अवधि में 24 तक वृद्धि की गई है।
5
1
39
@collectorshajap
Collector Shajapur
4 years
जिले में प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना अंतर्गत चयनित 24 ग्रामों में आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक 13 अगस्त को प्रात: 11.00 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई है।
4
4
36
@collectorshajap
Collector Shajapur
3 years
कोरोना महामारी के समय लोगों को भोजन कराने के लिए अंजुमन जैदी जमात कमेटी बोहरा समाज द्वारा जिला मुख्यालय पर संचालित दीनदयाल रसोई के लिए 30 हजार रूपये का चेक गत दिवस भेंट किया गया। #MPFightsCorona #ShajapurFightsCorona #MaskUpMP
Tweet media one
3
1
38
@collectorshajap
Collector Shajapur
4 years
कालापीपल तहसील के ग्राम कमालपुर के कमलसिंह पिता प्रभुलाल की मृत्यु 27 अप्रैल 2020 को कृषि कार्य करते समय बिजली का करंट लगने से होने के कारण उसकी वैध वारिस पत्नी श्रीमती रामेश्वरी बाई मीणा के लिए मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजना के तहत 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है।
0
3
37
@collectorshajap
Collector Shajapur
4 years
#Covid_19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए लगाए गए 07 अप्रैल से 09 अप्रैल तक के 3 दिवस के टोटल लॉकडाउन अवधि में आदेश जारी कर जिले में मेडिकल एवं दूध डेयरी जैसी आवश्यक वस्तुओं के प्रतिष्ठानों दुकानों का समय निर्धारण कर छूट प्रदान कि गयी थी।
2
4
39
@collectorshajap
Collector Shajapur
5 months
#75 वें_गणतंत्र_दिवस पर ग्राम बोलाई के शासकीय उमावि में प्रदेश के उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं आयुष मंत्री श्री @Indersinghsjp , कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना, पुलिस अधीक्षक श्री यशपाल सिंह राजपूत एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने विद्यार्थियों के साथ रूचिकर भोजन ग्रहण किया। #RepublicDay2024
Tweet media one
Tweet media two
2
5
39
@collectorshajap
Collector Shajapur
2 years
73 वे गणतंत्र दिवस की समस्त नागरिकों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। #RepublicDay #RepublicDay2022 #RepublicDayIndia
Tweet media one
5
5
36
@collectorshajap
Collector Shajapur
4 years
#कोरोना_वायरस (कोविड-19) के कारण विगत कई दिनों से बंद धार्मिक स्थलों को खोला जाना है। इनके खोलने के पूर्व संक्रमण की रोकथाम के लिए आवश्यक कदम उठाए जाने हेतु की जाने वाली व्यवस्थाओं को देखने के लिए आज माँ राज राजेश्वरी मंदिर एवं मुरादपुरा हनुमान मंदिर के परिसर का निरीक्षण किया।
Tweet media one
Tweet media two
0
0
36
@collectorshajap
Collector Shajapur
3 years
17 मई तक जिले के नगरीय क्षेत्रों एवं बड़े ग्रामीण कस्बों में #CoronaCurfew लगाया गया है। इसका सख्ती से पालन कराए जाने के लिए नाका चेकिंग पाईंट बनाकर दो शिफ्टों में कार्यपालिक दंडाधिकारियों को प्रभारी बनाते हुए इसमें पुलिस बल, राजस्व तथा वन विभाग के कर्मचारियों की ड्यूटि लगाई है।
2
1
35
@collectorshajap
Collector Shajapur
4 years
रबी विपणन वर्ष 2020-21 में समर्थन मूल्य पर गेहूँ की खरीदी की तिथि 30 मई तक बढ़ा दी गई है। समर्थन मूल्य पर 26 मई तक उपार्जन किया जाना है, किन्तु विभिन्न कारणों से खरीदी में व्यवधान होने से सभी किसानों से गेहूँ की खरीदी नहीं हो पाई थी..
4
4
36
@collectorshajap
Collector Shajapur
4 years
किसान बंधु पहले से आकर खरीदी केन्द्रों पर भीड़ नही लगाए। जिस दिन का मेसेज मिले उसी दिन अपनी फसल लेकर खरीदी केन्दों पर आए। यह अनुरोध उन सभी किसान बंधुओं से किया है जो पहले से खरीदी केन्द्र पर आकर खड़े हो रहे है, जबकि उन्हे मेसेज एक या दो दिन बाद का होता है।
9
4
37
@collectorshajap
Collector Shajapur
4 years
#शाजापुर जिले में आज तीन और व्यक्तियों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। इस प्रकार अब जिले में चार कोरोना पॉजिटिव मरीज है। जिले के वार्ड क्रमांक 13 पुलिस लाईन शाजापुर में एक 25 वर्षीय पुरूष तथा गुलाना तहसील के ग्राम मोचीखेड़ी में 50 एवं 24 वर्षीय महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है।
0
6
37
@collectorshajap
Collector Shajapur
5 years
जिले मे अति वर्षा के कारण 9 सितम्बर 2019 (सोमवार) को जिले में कक्षा नर्सरी से 12 तक सभी शासकीय एवं अशासकीय शालाओं के बच्चों के लिए अवकाश घोषित किया गया है। शिक्षकों के लिए यह अवकाश लागू नही होगा।
2
3
34
@collectorshajap
Collector Shajapur
3 years
11 मई को जनपद पंचाय�� शुजालपुर की 15 ग्राम पंचायतों से की जायेगी वीडियो कांफ्रेंसिंग
3
1
36
@collectorshajap
Collector Shajapur
4 years
शाजापुर जिले के पूर्व में घोषित कंटेनमेंट एरिया ग्राम पाडली एवं महूपुरा पटेलवाड़ी शाजापुर में कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण के कोई भी पॉजिटिव मरीज नहीं मिलने के कारण इन क्षेत्रों को कंटेनमेंट एरिया से मुक्त कर दिया गया है।
0
1
34
@collectorshajap
Collector Shajapur
4 years
शाजापुर जिले की परिस्थिति को देखते हुए पूर्व में जारी आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए संपूर्ण शाजापुर जिले की समस्त राजस्व सीमाओं में आज 22 जुलाई से आगामी आदेश तक रात्रि कालीन कर्फ्यू रात्रि 8:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक पूर्व अनुसार शर्तों के अधीन जारी किया गया है।
Tweet media one
0
7
32
@collectorshajap
Collector Shajapur
4 years
जिले के पूर्व में घोषित कंटेनमेंट एरिया शाजापुर नगर के गायत्री नगर एवं पटवारी मोहल्ला, शुजालपुर के बड़ा बाजार, पोलायकलां, बेरछा के वार्ड क्र. 8 एवं 14 तथा अकोदिया मंडी क्षेत्रों को कंटेनमेंट एरिया से मुक्त कर दिया गया है।
1
2
33
@collectorshajap
Collector Shajapur
4 years
जिले में कुल 161135 परिवारों का स्वास्थ्य परीक्षण होना है, जिसमें से अब तक 105481 परिवारों का स्वास्थ्य परीक्षण करा लिया गया है।
1
3
36
@collectorshajap
Collector Shajapur
3 years
ड्यूटी रोस्टर अनुसार 20 एवं 21 अप्रैल, 2021 को डॉ. डी.के. घनघोरिया द्वारा ड्यूटी रोस्टर प्राप्त नहीं करने तथा इमरजेंसी ड्यूटी नहीं करने तथा ड्यूटी करने से मना करने के कारण बताओं सूचना पत्र जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है।
0
3
36
@collectorshajap
Collector Shajapur
5 years
शाजापुर जिले के ग्राम रिछोदा में निजी विद्यालय की बच्चों से भरी मारूति वेन के कुए में गिरने की सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुँचकर मुआयना किया। घटना की जांच के निर्देश दिए है। साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी को भी स्कूल के वैधानिकता की जांच करने के लिए भी कहा। #jansamparkMP
Tweet media one
Tweet media two
Tweet media three
6
2
34
@collectorshajap
Collector Shajapur
3 years
प्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी राज्यमंत्री तथा शाजापुर जिले के प्रभारी मंत्री श्री @Raobrijendra1 शाजापुर में जिला योजना समिति की बैठक ले रहे है। इस अवसर पर स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) एवं सामान्य प्रशासन राज्यमंत्री श्री @Indersinghsjp भी मौजूद है। @minphemp @JansamparkMP
Tweet media one
Tweet media two
Tweet media three
0
3
36
@collectorshajap
Collector Shajapur
11 months
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj के शाजापुर जिले के गुलाना पहुंचने पर स्थानीय हैलीपेड पर आत्मीय स्वागत किया गया। #CMmadhyapradesh #JansamparkMP
Tweet media one
Tweet media two
Tweet media three
1
3
36
@collectorshajap
Collector Shajapur
4 years
किसान भाइयों के वर्ष2019 की फसल बीमा राशि वितरण के संबंध में आज प्रदेश के स्कूल शिक्षा(स्वतंत्र प्रभार)एवं सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री श्री इंदरसिंह परमार ने आज शुजालपुर में बीमा कंपनी,कृषि एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर बीमा राशि वितरण में विसंगतियों की समीक्षा की.
Tweet media one
Tweet media two
4
3
34
@collectorshajap
Collector Shajapur
1 year
लाहोरी की कु. नेहा गंगवाल को रेडक्रास सोसायटी की ओर से स्कूल फीस भरने के लिए 5 हजार रूपये की आर्थिक सहायता दी। #school #education #shajapur #collectorshajapur
Tweet media one
4
6
34
@collectorshajap
Collector Shajapur
1 month
#लोकसभा_निर्वाचन_2024 - कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋजु बाफना ने शाजापुर शहर के मतदान केन्द्र क्रमांक 154 मार्केटिंग सोसायटी पहुंचकर मतदान किया और सभी मतदाताओं से मतदान करने की अपील की। #ChunavKaParv #DeshKaGarv #ivote4sure #LokSabhaElections2024 #YouAreTheOne
Tweet media one
1
2
36
@collectorshajap
Collector Shajapur
4 years
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत खरीफ 2020 हेतु ऋणी एवं अऋणी कृषकों के बीमांकन की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2020 कर दी गई है।
3
5
36
@collectorshajap
Collector Shajapur
3 years
जिले के ग्राम भाटखेड़ी निवासी दिव्यांग बालिका कु. योगिता जाधव के लिए उसके घर में शौचालय का निर्माण करवाया। साथ ही बालिका के पढ़ने की उत्सुकता को देखते हुए उसको एंड्राइड मोबाईल भी भेंट किया। @JansamparkMP @CMMadhyaPradesh
Tweet media one
Tweet media two
Tweet media three
1
1
36
@collectorshajap
Collector Shajapur
1 year
जिले के सभी नागरिकों से अनुरोध है कि अपने #आधार_कार्ड में पहचान प्रमाण एवं पते के प्रमाण को अपडेट कराएं, जिससे कि उन्हें विभिन्न योजनाओं और सेवाओं का सुविधा पूर्वक लाभ ले सकें और भविष्य में उन्हें किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े। RM 👉
Tweet media one
0
5
35
@collectorshajap
Collector Shajapur
3 years
आज कलेक्टर कार्यालय परिसर शाजापुर से जनपद पंचायत शाजापुर, मो.बड़ोदिया, शुजालपुर एवं कालापीपल के लिए सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह अभियान अन्तर्गत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन पर जनजागरुक्ता हेतु स्वच्छता रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। @swachhbharat
Tweet media one
2
3
36
@collectorshajap
Collector Shajapur
4 years
वर्षाकाल के दौरान बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए जिला मुख्यालय पर अतिवृष्टि एवं बाढ़ नियंत्रण कक्ष की स्थापना की है। यह बाढ़ नियंत्रण कक्ष कलेक्टर कार्यालय के कमरा नम्बर 90 में क्रियाशील रहेगा। इसका दूरभाष क्रमांक 07364-227202 है।
3
2
32
@collectorshajap
Collector Shajapur
3 years
राज्य शासन के निर्देशानुसार आज शाजापुर नगर के सोमवारिया स्थित पुराना कोतवाली थाना परिसर में महिला पुलिस थाने का शुभारंभ किया। @JansamparkMP
Tweet media one
Tweet media two
Tweet media three
Tweet media four
1
3
33
@collectorshajap
Collector Shajapur
1 year
शीतलहर को देखते हुए जिले के संचालित सभी शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में कक्षा 5 वी तक विद्यार्थियों के लिए 27 जनवरी 2023 का अवकाश घोषित किया है। #school @schooledump @Indersinghsjp @JansamparkMP #JansamparkMP #jansamparkshajapur
2
3
34