Shivani Sahu
@askshivanisahu
Followers
23K
Following
17K
Media
3K
Statuses
7K
Journalist | इलाहाबादी | विवाद पसंद नहीं। एक पता यहाँ भी- https://t.co/oeUEj0uD2S
allahabad
Joined November 2023
गोलकीपर को भी पता है, सामने सीएम हैं, क्यों रोककर पंगा ले। गोल हो ही जाने दिया जाए। 😀 #Messi
https://t.co/s1VPhwwMeG
4
4
60
मेसी और तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी. जिस हिसाब से मेसी को देखने के लिए लोग उमड़ रहे हैं, ऐसा लगता है कि अगर मेसी हर महीने 2-3 दिन इंडिया में रह जाए तो ये खेल क्रिकेट के बराबर पहुंच जाएगा. टीम भी बन जाएगी. मोदी जी इस मुद्दे पर बात करेंगे. 😄 https://t.co/LTphdpEngZ
8
22
392
Christianity and classical liberalism—can they coexist? Carl Trueman and Vincent Phillip Muñoz debate the biggest questions facing American conservatism. Christian nationalism. Post-liberalism. Government's role in virtue. Where nationalism becomes dangerous. FULL
7
4
22
बरेली में बारात लेकर आए दूल्हे ने फेरों से पहले भारी-भरकम दहेज की मांग कर दी। कहा- मुझे ब्रेजा कार और 20 लाख रुपए चाहिए। तभी फेरे लूंगा, नहीं तो बारात वापस ले जाऊंगा। इस पर लड़की वालों ने बहुत समझाया, बुझाया। मिन्नतें कीं, लेकिन वह अपनी मांग पर अड़ा रहा। परिवार को बेबस देखकर
11
22
145
लखनऊ के डॉ. राम मनोहर लोहिया नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के थर्ड ईयर स्टूडेंट शिवम शुक्ला को वालीबॉल खेलते समय अचानक घुटनों में चोट लग गई। चोट से उनके घुटने की हड्डी डिसलोकेट हो गई। जिसके चलते उन्हें तेज दर्द होने लगा। पैनस्प्रे लेने के बाद उन्हें तुरंत रिलीफ मिल गई, लेकिन कुछ देर बाद
28
56
252
मैं 70 साल का हूं। मेरे 6 बच्चे हैं। अपनी प्रॉपर्टी को सभी बच्चों में बराबर बांटना चाहता हूं। लेकिन, बड़ा बेटा और बहू पूरी संपत्ति अपने नाम कराना चाहते हैं। इसलिए रोज मारते-पीटते हैं। रस्सी में बांधकर रखते हैं। खाना मांगने पर डंडे से पीटते हैं। मुझे कई बार कुत्ते की जूठी रोटी तक
14
10
91
Underrated: Starting homeschool mid-year Overrated: Waiting until next fall while your kids spend another semester being indoctrinated The "right time" to reclaim your children's education is right now. January might be the best decision you ever make.
12
13
109
कानपुर में गुरुवार को 551 जोड़ों का सामूहिक विवाह और निकाह हुआ था। इसमें रसगुल्लों के लिए लूट मच गई थी। अब इस आयोजन में घोटाले की बात सामने आई है। दरअसल, 15 हजार लोगों के खाने के लिए टेंडर दिया गया था, लेकिन फर्म ने सिर्फ 5 हजार लोगों के लिए ही खाना बनाया। खाना कम पड़ने की भनक
11
18
148
कानपुर में 20 लाख रुपए की लालच में किडनैप करने वाला खुद अस्पताल पहुंच गया। दरअसल, किडनैपर को पकड़ने जब पुलिस पहुंची तो वह भागने के लिए छत से कूद गया और हाथ-पैर तोड़वा बैठा। आरोपी पर अपने साथियों के साथ मिलकर एक युवक को पिस्टल के बल पर अगवा करने और रातभर कमरे में बंद कर मारने
7
8
59
यूपी में अब शीतलहर पड़ने लगी है, जिससे ठंड बढ़ गई है। आज सुबह से लखनऊ, बाराबंकी, बरेली और गोरखपुर समेत 30 जिलों में घना कोहरा छाया रहा। सड़कों पर 10 मीटर दूर तक देखना मुश्किल हो गया। कानपुर लगातार दूसरे दिन सबसे ठंडा रहा। यहां शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री दर्ज किया गया।
17
14
81
लखनऊ में शादी की तैयारियों में लगे सिपाही ने अचानक सुसाइड कर लिया। शुक्रवार को पूरा दिन जब उसने फोन नहीं उठाया तो मां-बाप ने उसके रूममेट को फोन किया। रूममेट ने कमरे पर जाकर देखा तो सिपाही का शव फंदे से लटका हुआ था। उसने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। आलमबाग पुलिस ने शव को फंदे से
21
32
233
जिस दिन आप अपनी सोच को सकारात्मक कर लेते हैं, उसी दिन आपकी ज़िंदगी भी बेहतर होने लगती है। शुभप्रभात🌸
29
14
77
यूपी में फिर सीमा-सचिन जैसी लव स्टोरी सामने आई है। बांग्लादेशी युवती ने अमरोहा के युवक से सऊदी अरब में शादी की। बांग्लादेश के एयरपोर्ट पर 'बाय-बाय बांग्लादेश' रील बनाई। फिर नेपाल के रास्ते यूपी आकर अमरोहा में 2 महीने से अवैध रूप से रह रही थी। IB की टीम ने रीना बेगम और पति राशिद
10
19
132
हर जगह हवस के पुजारी बैठे हैं, बस मौका ढूँढते रहते हैं। गोरखपुर, महिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड कराने गई कर्मचारी ने कहाँ पहले कपड़े उतारो फिर होगा महिला के न्यूड होते ही अश्लील हरकत और जबरदस्ती की कोशिश की। महिला के चिल्लाने पर उसका मुंह दबाकर जान से मारने की धमकी दी और फरार
25
25
186
वैभव सूर्यवंशी की उम्र पर बहस व्यर्थ है. बात इस बच्चे के प्रदर्शन की होनी चाहिए. हर सीरीज में कोई न कोई ऐसी पारी खेल जाता है जो दूसरे सीनियर खिलाड़ी भी नहीं कर पा रहे हैं. एक मैच में 14 छक्के मारना आसान बात नहीं है, आज से 17 साल पहले ऑस्ट्रेलिया के किसी खिलाड़ी ने 12 छक्के मारे
25
77
1K
इतना सस्ता, कहाँ मिलता हैं। 🙂 हमारे यहाँ तो 90 रुपये में मिलता हैं।
91
18
319
यूपी के बुलंदशहर में दूल्हे ने 51 लाख रुपए कैश से सजी थाली ठुकरा दी। लड़की वालों ने काफी समझाया, लेकिन दूल्हा अपनी बात पर अड़ा रहा। बाद में एक चांदी का सिक्का लेकर सादगी के साथ शादी की। दरअसल, जयपाल सिंह के बेटे विवेक की 11 दिसंबर को शादी थी। इसी दिन तिलक का भी कार्यक्रम था। इस
17
29
263
गोरखपुर में पकड़ा गया फर्जी आईएएस गौरव कुमार सिंह का ख्वाब पूरा नहीं हुआ तो वह 'ख्वाब' में ही जीने लगा। किस्मत से निराश गौरव ने पहले खुद को आईएएस घोषित किया, इसके बाद फर्जी पहचान बनाई। 2022 में वह सीतामढ़ी में आदित्य सुपर-50 नाम से कोचिंग में पढ़ाने लगा। यहीं से उसकी ठगी की राह
19
17
120
भारत की स्टार पहलवान विनेश फोगाट (31) ने शुक्रवार को बड़ा फैसला लेते हुए संन्यास से वापसी का एलान किया और कहा कि वह अब अपना अधूरा ओलंपिक सपना पूरा करने के लिए 2028 लॉस एंजेलिस ओलंपिक की तैयारी करेंगी। 2024 में विनेश फाइनल में पहुंचने के बाद पदक नहीं जीत सकी थीं और अब उनका ख्वाब
10
14
206