आशुतोष नारायण दीक्षित
@ashutoshkashi
Followers
1K
Following
110K
Media
4K
Statuses
102K
अभयं सत्त्वसंशुद्धिर्ज्ञानयोगव्यवस्थितिः। दानं दमश्च यज्ञश्च स्वाध्यायस्तप आर्जवम्॥
काशी
Joined July 2015
उतर आते हैं, अश्कों के मोती, जब-जब ये आँखें हैं, रोती। कल रात एक नया गीत लिखा है, आपके प्रेम, समर्थन और आशीष की अपेक्षाओं में। पढ़िए और अनुभव कीजिए सिर्फ़ @kavishala पे.......... https://t.co/3xFclXJvlT
9
10
53
कोई कह रहा है, मंत्री जी बिना विधायक हुए शपथग्रहण कर लिए। कोई कह रहा है, बेटा होना ही पर्याप्त है। मेरी चिंता यह है कि, जब पहले से पता था शपथ लेनी। तब छह दिन में कुर्ता पायज़ामा क्यों नहीं सिलवाए ?
13
3
24
दो दिन में 213 फॉलोअर्स बढ़ गए। जिसने धमकी दी थी उसने भी अनफॉलो नहीं किया 😂😂😂
27
23
128
ठेकेदार नए नए पुतैईय्या को अपनी टीम में भर्ती कर रहे हैं। इतनी कमाई होगी कि इस बार सर्दियों में मूंगफली की जगह बादाम खाया जाएगा। @ashutoshkashi @Minimouse4008 @vijyant_khatri @Ghodewalebhaiya @A1Youthvoice @Agnikaye1
4
4
8
आपके कथन 'मूर्तिपूजा जैसी गंदगी नहीं है' से क्या तात्पर्य है? आपके प्रिय तथाकथित शांतिप्रिय धर्म द्वारा दिन में 5 बार तशरीफ उठा कर बांग देते हुए ये बोलना कि सिर्फ 'ओला ही भगवान है' हीन भावना का परिचय नहीं है तो क्या है? लेकिन आपको नहीं दिखेगा इसलिए आप भी अपना कटवा ही लो...
लिंडु कितने बड़े बेवकूफ होते है। शिया और सुन्नी इस्लाम में जाति नहीं पंथ है जैसे शैव, वैष्णव, शक्त वगैरह है। इस्लाम इस मामले में सबसे अच्छा धर्म है कि उनमें मूर्तिपूजा जैसी गंदगी नहीं है और साथ में वहां हीना भावना से ग्रसित शोषित पीड़ित नहीं है। इस्लाम में योग्यता ही सब कुछ है।
1
5
13
सोशल मीडिया का एक कड़वा सच यह भी है कि, टाइमलाइन पर अपनी असली आईडी से कुछ लोग बहुत ही सज्जन व संभ्रांत बने विचरते हैं। लेकिन इनकी असली कलुषित सच्चाई जो अंतर्मन में दबी होती है, वो एक फेक आईडी से बाहर आ ही जाती है। अगर शब्दों के पैटर्न समझ लें, तो आप भी पहचान लेंगे इन्हें.....
6
12
50
jab koi na aaye tab Aashu Bhaiya:- "जो थी खायी वो कसम क्यों निभायी नहीं, काटी रात मैंने DM में तू आयी नहीं" 😅😂
मेरी शादी की बात पूछने वाली अगर लड़की हो, तो डीएम में आये और लड़का हुआ तो आक थू रहेगा उसपे। अंतिम बात मैं आजीवन किसी एक का ही होकर रहूंगा, तो पहले प्रणय निवेदन को प्राथमिकता दी जाएगी। ऑफर सीमित समय तक.............
1
1
2
इंदिरा मतलब जवाहर लाल, इंदिरा मतलब गरीब बदहाल, इंदिरा मतलब मंहगाई सालों साल, लैंडलाइन में लगेंगे बारह साल, राशन पर मिलेगा गैहूं लाल, इंदिरा मतलब देश बेहाल, आतंकवाद का डरावना काल, इंदिरा मतलब डर, मत करना कोई सवाल, विपक्ष को जेल कोठरी काल, जबरन नसबंदी तत्काल, इंदिरा मतलब आपातकाल!!
10
50
85
बिहार चुनाव की विजय से आज के शपथग्रहण तक में कौन-कौन शपथ लेगा। लास्ट मूवमेंट तक सब सीधे अमित शाह के निर्देशानुसार हुआ है। संगठन के मण्डल अध्यक्षों के साथ बैठक हो। या एक-एक टिकट वितरण सिर्फ भाजपा नहीं पूरे एनडीए के टिकट और बागियों का मान-मव्वल व समन्वय कमाल का रहा है। 95/100
पूरा बिहार चुनाव अमित शाह के अनुसार ही चल रहा है। बिहार चुनाव और उसका परिणाम अमित शाह के कद को बहुत प्रभावित करेगा, आने वाले दिनों में। सत्ता उत्तराधिकार ढूंढते प्रबल उत्तराधिकारी ने अपना पहला दांव चल दिया है। अब देखना है, यह दांव कितना कारगर साबित होगा ?
4
4
9
बिहार भाजपा के सबसे बड़े चेहरे द मुरैठामैन सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा पर भाजपा ने पुनः अपना विश्वास जताया है। पूरे देश में भाजपा की यही स्थिति है। एक ढंग का चेहरा तक नहीं है और जो हैं, उनका राजनीतिक जीवन नष्ट कर रहे हैं घर बिठाकर। भाजपा अब कमल नहीं मोदी को चुनाव चिन्ह मान ली है।
6
10
37
मेरी शादी की बात पूछने वाली अगर लड़की हो, तो डीएम में आये और लड़का हुआ तो आक थू रहेगा उसपे। अंतिम बात मैं आजीवन किसी एक का ही होकर रहूंगा, तो पहले प्रणय निवेदन को प्राथमिकता दी जाएगी। ऑफर सीमित समय तक.............
पूरी किसी भी दिन I love you too jaanu😘😘 भाई लड़की का नाम है तो मैं लड़की ही मानूंगा बाकी का मुझे नहीं पता शादी तो दूर हम लोग अखंड सिंगल है 🥹🥹 Tl देखने के बाद ही बोलता हूं मै और अगर गलती से tl देखे बिना बोल भी दिया तो उसके लिए क्षमा है ये बात आप मुझे dm में भी बोल सकते
6
6
17
द काॅन्सपिरेसी किंग द्वारा एक नयी पटकथा लिखी जा रही है। मुझे इसके दो अर्थ समझ आ रहे हैं। पहला स्पष्ट रुख और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग कार्यक्रम। दूसरा गुप्त सुरक्षा संगठनों द्वारा देश में सीक्रेट एजेंट्स को विशेष कार्यों के लिए विकसित करना। इतनी अधिक दिलचस्पी शङ्का तो पैदा करती है।
0
6
16
ठेकेदार @ashutoshkashi की साइट पर दिल्ली के मशहूर आर्किटेक्ट, सिविल इंजीनियर @Lovi3039 का एक दिवसीय ट्रेनिंग सत्र साइट पर आयोजित हुआ, लवी जी ने टाइल लगाने का शानदार प्रक्रिया प्रैक्टिकल समझाया। खैर इंजीनियर जी का मोबाइल गायब हो गया जो कि दुखद है, लेकिन चोर मिला ही नहीं खेद है।
3
3
7
देश के चुने प्रधानमंत्री पर लगातार हमलावर होना। देश के युवाओं को भड़काने की कोशिश करना। देश की संस्थाओं को टार्गेट करना। देश के मीडियाहाउसेज़ और मीडियाकर्मियों को टार्गेट करना। लेफ्ट का कांग्रेस में बढ़ता प्रभुत्व और अंत में असंसदीय शब्दकोश। विकल्पहीन विपक्ष के कारण ये स्थिति है।
भारत जैसे देश में यूक्रेनियन नकल करके टीशर्ट और जाॅगर्स पहनकर संसद भवन पहुँचना, रैलियां करना। पता नहीं कौन से सलाहकार हैं, जो राहुल जी को ऐसी युक्तियाँ सुझाते हैं। मुद्दे की बात अगर छोड़ भी दें, तो अंतिम बार कब उन्होंने भारत के भविष्य की बातें की थीं ?
1
13
27
भारत जैसे देश में यूक्रेनियन नकल करके टीशर्ट और जाॅगर्स पहनकर संसद भवन पहुँचना, रैलियां करना। पता नहीं कौन से सलाहकार हैं, जो राहुल जी को ऐसी युक्तियाँ सुझाते हैं। मुद्दे की बात अगर छोड़ भी दें, तो अंतिम बार कब उन्होंने भारत के भविष्य की बातें की थीं ?
आपने राहुल गांधी को अति गंभीर राजनीतिज्ञ के जैसे कब देखा था ? कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने जिसे बरसों तक राजीव से दूर रखा। आज वो राहुल के करीब हैं और वो दिग्गज कांग्रेस से दूर। कांग्रेस को SM पे सुप्रिया श्रीनेत और टीवी पे लेफ्ट के विवेक श्रीवास्तव डिफेंड करते हैं।
1
12
25
आपने राहुल गांधी को अति गंभीर राजनीतिज्ञ के जैसे कब देखा था ? कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने जिसे बरसों तक राजीव से दूर रखा। आज वो राहुल के करीब हैं और वो दिग्गज कांग्रेस से दूर। कांग्रेस को SM पे सुप्रिया श्रीनेत और टीवी पे लेफ्ट के विवेक श्रीवास्तव डिफेंड करते हैं।
1
5
21
Sir के काम के दबाव में कुछ blo मर गए, कुछ की तबियत खराब हुई और कुछ को हार्ट अटैक पड़े। अभी ममता बनर्जी ने इसके बारे में पोस्ट किया तो लोग बोल रहे कि वो राजनैतिक फायदा उठा रही। वो राजनेता है, फायदा उठाएगी ही। पर किसी के मुंह से शायद ही उन blos के लिए सहानुभूति के शब्द निकले हों।
20
86
286
ये इंफोसिस वाला नारायण मूर्ति किसी दिन 24 24 घंटे ड्यूटी करने वाले पुलिस वालों, लगातार दो तीन शिफ्ट गाड़ी चलाने वाले ट्रेन ड्राइवरों और दिन के 12 -14 घंटे काउंटर पर बैठने वाले सेल्समैनों के हत्थे चढ़ गया तो इसे बहुत बुरी तरह से पीटेंगे। नंगा करके।
12
35
208
अब ये पुरुष दिवस वाली नयी भसड़ क्या मची है, भाई ? सुबह से लोगों के अंदर का मुंशी प्रेमचंद बाहर निकलकर ओवरफ्लो हो रहा है। पुरुष रोते नहीं, पुरुष एकांत में रोते हैं। पुरुष ये, पुरुष वो.... रहने दीजिये भाईयों व उनकी बहनों। हमारा जीवन है, हम जी लेंगे और आपसे शिक़ायत नहीं करेंगे।
3
13
35