Yogendra Sharma, PRESIDENT, FONRWA
@_yogendrasharma
Followers
906
Following
832
Media
242
Statuses
395
Socialist by heart, working for the welfare of citizens of Noida. Currently representing Federation Of Noida Resident's Welfare Association.
Noida, India
Joined September 2019
ट्विन टावर के भ्रष्टाचार पर दैनिक जागरण को दिया गया वक्तव्य बिल्डरों और बड़े तत्कालीन अधिकारियों के गठजोड़ से भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टालरेंस की नीति अपनाते हुए अब अधिकारियों पर अतिशीघ्र कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए, सांठ गांठ के सिस्टम से निजात के लिए अहम कदम की ज़रुरत। #Noida
बेईमानी ध्वस्त अस्थियां बाकी, भ्रष्टाचारी स्वछंद कब चलेगा योगी का बुल्डोजर........ बिना भ्रष्ट अधिकारियों सहित संलिप्त लोगों पर कार्रवाई हुए अधूरी है बात, संज्ञान लें @myogiadityanath। फोनरवा अध्यक्ष @_yogendrasharma से विशेष बातचीत #TwinTowerDemolition
#noida
@JagranNews
6
3
18
जैसे विषयों पर चर्चा की गई। मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा सभी समस्याओं के समाधान के लिए आश्वाशन दिया गया। इस अवसर अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी कृष्णा करूणेश , श्रीमान महेंद्र सिंह,मुख्यमहाप्रबंधक एके अरोड़ा, एस पी सिंह, आर पी सिंह ,महाप्रबंधक विजय रावल भी उपस्थित रहे।
0
0
0
आज फोनरवा की नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्रीमान लोकेश एम जी के साथ शहर की विभिन्न समस्याओं पर सकारात्मक बैठक हुई। बैठक में जलापूर्ति, अनाधिकृत निर्माण, अवैध वेण्डर्स, वृक्षों की ट्रिमिंग, सीवरेज व्यवस्था, विद्युत सौन्दर्याकरण एवं विकास कार्यों की पारदर्शिता
1
0
1
आज माननीय विधायक श्री पंकज सिंह जी को नोएडा शहर प्रमुख समस्याओ से अवगत कराया।माननीय विधायक जी ने आश्वस्त किया कि वे शीघ्र ही नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ फोनरवा की एक संयुक्त बैठक आयोजित करेंगे, ताकि समस्याओं का स्थायी समाधान सुनिश्चित किया जा सके।@PankajSinghBJP
0
0
4
भारतीय संविधान के शिल्पकार, समता और न्याय के पुरोधा डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर को शत्-शत् नमन। आइए, उनके सिद्धांतों और विचारों से प्रेरणा लेकर एक समावेशी, समानतापूर्ण और न्यायपूर्ण भारत के निर्माण का संकल्प लें — जहाँ हर व्यक्ति को समान अधिकार, अवसर और सम्मान मिले। भारत माता की जय
0
0
1
सादर प्रणाम 🙏 महोदया, नोएडा शहर व RWA,s से संबंधित समस्याओं के समाधान हेतु सफलतापूर्वक मीटिंग कराने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद ।माननीय मुख्यमंत्री जी नेतृत्व में प्रदेश की समस्त समस्याओं का समाधान होगा। योगेन्द्र शर्मा
मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी महाराज से आज लखनऊ में जनपद अलीगढ़ के कोल विधान सभा क्षेत्र के माननीय विधायक श्री अनिल पाराशर जी ने शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर फेडरेशन ऑफ नोएडा रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन, नोएडा के अध्यक्ष श्री योगेन्द्र शर्मा जी, महासचिव श्री के.के. जैन
1
2
7
लाखों करोड़ों,कार्यकर्ताओं के आदर्श, हम सबके अभिवावक, गौतमबुद्धनगर लोकसभा क्षेत्र को नई पहचान देने वाले लोकप्रिय नेता आदरणीय सांसद,@dr_maheshsharma जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ एवं बधाई
2
3
30
आज ग्रेटर नोएडा आवास पर माननीय बिजली मंत्री श्री @aksharmaBharat जी से मुलाक़ात कर, मार्गदर्शन प्राप्त किया एवं शहर की बिजली व्यवस्��ा के बारे में अवगत कराया मंत्री जी ने आश्वासन दिया है कि शीघ्र ही इंफ्रास्ट्रक्चर को मज़बूत बना कर जनमानस की समस्याओं को दूर किया जाएगा।
2
1
13
स्वतंत्रता दिवस की आप सबको हार्दिक शुभकामनाएँ। आप सभी से निवेदन है कि अपने घर ,कॉयलय फ़ैक्ट्री पर तिरंगा लगाये। इस अभियान से हमें अपने देश के स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदानों को याद करने और उनके सपनों को पूरा करने की प्रेरणा मिलेगी.आइए हम सब मिलकर इस अभियान को सफल बनायें।
0
0
10
नोएडा शहर की क़ानून व्यवस्था को ओर अधिक दुरुस्त करने के लिए फोनरवा कार्यालय पर पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह जी, अपर पुलिस आयुक्त शिव कुमार मीणा जी ने Rwa’s के साथ बैठक की। पुलिस आयुक्त द्वारा शीघ्र समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया गया।@CP_Noida @noidapolice
0
1
7
गौतमबुद्ध नगर के लोकप्रिय सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री आदरणीय @dr_maheshsharma जी को पार्लियामेंटरी हाउसिंग कमेटी का चेयरमैन बनाए जाने पर बहुत बहुत बधाई एवं अनंत शुभकामनाएँ….
1
1
13
योग एक प्राचीन भारतीय जीवन-पद्धति है, जिसके माध्यम से शरीर, मन और मस्तिष्क को पूर्ण रूप से स्वस्थ किया जा सकता है। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। #InternationalYogaDay2024
0
0
4
BJP, लखनऊ मे प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री @Bhupendraupbjp , माननीय उप मुख्यमंत्री श्री @kpmaurya1 जी, एवं श्री @brajeshpathakup जी, अमरपाल मौर्य जी, श्री ब्रजकिशोर जी एवं वरिष्ठजनों की गरिमामयी उपस्थिति में BJP की राष्ट्रवादी नीतियों से प्रभावित होकर सदस्यता ग्रहण की। #Noida
4
4
15
आज माननीय बिजली मंत्री श्री @aksharmaBharat जी से मुलाक़ात कर,शहर की बिजली व्यवस्था के बारे में अवगत कराया माननीय मंत्री जी ने शीघ्र ही समस्याओं का समाधान का आश्वासन दिया #Noida
@myogiadityanath
@myogioffice
@CeoNoida
@Dkumarchandel
@manti
@isomendratomar
@BJP4UP
@BJP4India
0
0
6
आज माननीय बिजली मंत्री श्री @aksharmaBharat जी से मुलाक़ात कर,शहर की बिजली व्यवस्था के बारे में अवगत कराया माननीय मंत्री जी ने शीघ्र ही समस्याओं का समाधान का आश्वासन दिया @myogiadityanath @myogioffice @CeoNoida @Dkumarchandel @manti @isomendratomar @BJP4UP @BJP4India
0
3
7
युवाओं के अत्यंत प्रिय एवं देश के प्रतिष्ठा कवि @DrKumarVishwas जी से उनके आवास पर शिष्टाचार भेंट की। भगवान श्रीराम एवं भारतीय संस्कृति के प्रति उनके विशेष प्रेम पर विस्तृत चर्चा हुई ।
0
0
11
आज सेक्टर 39 के कम्युनिटी सेंटर में एनबीटी द्वारा साइबर सुरक्षा सभा का आयोजन किया गया जिसमें एडिशनल DCP श्रीमान शक्ति अवस्थी एवं ACP श्रीमान रजनीश वर्मा जी के साथ सायबर एक्सपोर्ट ने महत्वपूर्ण सुझाव दिये। जागरूकता ही साइबर ठगी का एकमात्र उपाय है।
0
0
11
आज माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर सेक्टर 71 मे राज्यमंत्री लोक निर्माण विभाग एवं जिला प्रभारी मंत्री श्रीमान बृजेश सिंह व जिला अधिकारी गौतम बुद्ध नगर श्री मनीष कुमार जी के साथ ‘स्वच्छता के लिए एक घंटे का श्रमदान’किया।
0
0
8
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, पूर्व केन्द्रीय मंत्री, त्रिपुरा राज्य के प्रभारी एवं गौतमबुद्ध नगर के लोकप्रिय लोकसभा सांसद Dr. Mahesh Sharma जी को जन्मदिन की बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।
0
1
15
शानदार….. ज़बरदस्त…..ज़िंदाबाद चंद्रयान-3 की सफलतम लैंडिंग पर सभी देशवासियों बधाई : चंद्रमा पर चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग पर देश के वैज्ञानिकों, माननीय प्रधानमंत्री और सभी देशवासियों को शुभकामनाएं।यह देश के लिए बहुत ही ऐतिहासिक और गौरवांवित करने वाला पल है।
0
0
18