
✧ lekhraj thakur ✧
@_lekhraj_
Followers
631
Following
658
Media
801
Statuses
5K
आवाज़ नहीं शब्दों से बात करता हूं। ✧ भारतीय हूं ✧ ◕ हिंदू हूं ◕ तथा सामाजिक व राजनीतिक विषयों पर हल्का-फुल्का व्यंग्यकार हूं। #जय_श्रीराम 🚩 #हर_हर_महादेव 🚩
भारत
Joined July 2021
श्रूयतां धर्मसर्वस्वं श्रुत्वा चैवावधार्यताम्। आत्मनः प्रतिकूलानि परेषां न समाचरेत्॥ श्लोकार्थ – धर्मसर्वस्व अर्थात पूरा का पूरा धर्म थोड़े में कहा जाए तो वह इतना ही है कि जो बात अपने प्रतिकूल हो, वह दूसरों के प्रति मत करो। इसमें सम्पूर्ण शास्त्रों का सार आ जाता है। – पद्मपुराण
4
2
25
एक रिश्वतखोर IPS, जो संभवतः #आरक्षण की स���ढ़ियां चढ़कर किसी अधिक सुयोग्य व्यक्ति का अधिकार मारकर अधिकारी बना था; अपनी अकर्मण्यता, अयोग्यता और अपनी कुर्सी का दुरुपयोग करके शीघ्र धनी बनने की लालसा में अनुचित कार्य करते हुए पकड़े जाने के भय से आत्महत्या कर लेता है, के लिए इतना रोना?
भाजपा का मनुवादी तंत्र इस देश के SC, ST, OBC और कमज़ोर वर्गों के लिए एक अभिशाप बन चुका है। हरियाणा के वरिष्ठ दलित IPS अधिकारी, ADGP, श्री वाई. पूरन कुमार की मजबूरन आत्महत्या की खबर न केवल स्तब्ध करने वाली है, बल्कि सामाजिक अन्याय, अमानवीयता और संवेदनहीनता का भयावह प्रमाण है।
0
0
0
कांग्रेस की चरण पादुकाओं में सदैव लौटने वाला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म @BoltaHindustan क्या बता पाएगा कि उड़ीसा में दशहरा के दिन भगवान राम का पुतला जलाया गया, कितने चैनल्स ने डिबेट की? महिलाओं को बहुसंबंधों से दूर रहने की बात करने वाले धर्माचार्यों पर तो महीनों कार्यक्रम चलते रहे?
0
0
0
इस महिला और इसके द्वारा साझा किए गए वीडियो में दिखाए गए पुरुष को चुनावी प्रक्रिया का शून्य ज्ञान है। ऐसे में यदि चुनाव आयोग सामाजिक मंच द्वारा चुनाव आयोग तथा चुनावी प्रक्रिया के बारे में लोगों के बीच झूठ फैलाने के लिए मामला दर्ज कर दे, दोनों मूढ़ क्षमायाचना करते हुए दिखाई देंगे।
चुनाव आयोग का नया कारनामा देखिए- नए वोटर बनने का आवेदन किया - 16 लाख 93 हज़ार लोगों ने नए वोटर बनाए गए - 21 लाख 53 हज़ार लोग ये भ्रष्टाचार नहीं देश के लोकतंत्र पर हमला है. गोदी मीडिया कुछ नहीं बोलेगा…आपको बोलना होगा. बोलिए…आवाज़ उठाइए…देश का लोकतंत्र बचाइए.
0
0
0
मॉं महालक्ष्मी* संग क्षीरसमुद्र में निवास करने वाले बैकुण्ठपति चतुर्भुज भगवान् श्रीहरि विष्णु की अनन्त कृपा से आपको आत्मिक एवं शारीरिक बल, धर्मनिष्ठ शुद्ध सात्विक बुद्धि, विद्या, गूढ़ ज्ञान, यश, वैभव, ऐश्वर्य और परम सौभाग्य की प्राप्ति हो। 🙏🙏🙏
1
1
4
अभी कुछ दिन पहले @drishtiias पर भी धोखाधड़ी जैसे एक मामले में मात्र ₹5 लाख का जुर्माना लगा है जबकि उनके झूठे विज्ञापन के चक्कर में न जाने कितने ही छात्रों ने उनकी कोचिंग सदस्यता ली होगी। ऐसे घटिया कोचिंग संस्थान पर भी कम-से-कम ₹50 करोड़ का जुर्माना लगना चाहिए था। ठगना भूल जाते।
BIG BREAKING 🚨 Bombay High Court directs Shilpa Shetty and her husband Raj Kundra to deposit ₹60 crore if they want to travel abroad.
0
0
0
गंवई के जूता प्रोग्राम के बाद यह खबर निकल कर सामने आई है यह भी देखिए 👇👇👇👇
43
2K
5K
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की रिपोर्ट में #Punjab को देशभर में नशेड़ियों का अड्डा बताया गया है। पिछले साल NCB द्वारा पूरे #भारत में पकड़े गए कुल नशे का 45% सिर्फ पंजाब में पकड़ा गया। नशेड़ियों की सरकार में नशेड़ियों की बल्ले-बल्ले नहीं होगी तो किसकी होगी? #ISupportAjeetBharti
🚨 Just IN 🚨 Punjab’s AAP government has filed multiple FIRs against 50+ Twitter handles for abusing CJI B.R. Gavai.
0
1
2
अजीत भारती की गिरफ्तारी हो चाहे ना हो, लेफ्ट का प्रपंच अब नहीं चलने वाला। अगर उनपर कंटेम्प्ट चलेगा तो वो सुप्रीम कोर्ट की और बखिया उधेड़ेंगे, छोड़ दिया जाएगा तब भी उधेड़ते रहेंगे। ◆◆ रही बात गवई की तो वो जाति से जो भी हो, बुद्धि से नितांत 'नीच' व्यक्ति है, ऐसा उसके बयान कहते
16
504
2K
अगर @NybursApp की ओर से कोई इस पोस्ट को पढ़ रहा हो तो कृपया संज्ञान लें। मुझे पता है कि मेरे फोन में नेटवर्क नहीं है। लेकिन फिर भी ऐप में कम-से-कम इतनी व्यवस्था तो रखो कि अंतिम बार जब ऐप को एक्सेस किया था तो उस समय की पोस्ट्स पढ़ सकें, कोई नया पोस्ट ड्राफ्ट कर सकें…‽ @svembu 🤔
2
1
10
प्रधानमंत्री की घोषणाएं बड़ी याद रहती हैं, अपनी घोषणाओं पर दो सवाल पूछ लो तो घिग्घी बंद हो जाती है? चुनावों से पहले पंचायत सहायकों की पेन डाउन हड़ताल में उनके साथ बैठकर क्या कहा था – दो मिंट का काम है, एक नोटिफिकेशन और सब ठीक। आप लोगों को विभाग में मर्ज हम करेंगे। क्या हुआ उसका?
प्रधानमंत्री जी ने आपदा राहत के लिए 1500 करोड़ रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की थी, लेकिन वह राशि हमें अभी तक प्राप्त नहीं हुई है।
0
0
0
“कहीं कोई और तो आपके नाम पे जारी सिम इस्तेमाल तो नहीं कर रहा? आज ही संचार साथी पोर्टल पर आएं और चेक करें आपके नाम पे कितने सिम जारी हुए हैं : https://t.co/TVHIyWnpvH Sanchar Saathi ऐप आज ही डाउनलोड करें।” ऐप डाउनलोड करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि ऐप काम तो करता ही नहीं है।
0
0
0
यही नीला गवई होता और उसने ‘I ♥️ M…’ के ‘M’ पर ऐसा ही कोई जोक मारा होता तो‚ निश्चित रूप से‚ आज की तारीख तक शांतिप्रिय कौम के नागरिकों द्वारा नीलबाबा के अनन्य चेले गवई के खिलाफ गुस्ताखी और गले रेतने वाले जुलूस निकल गए होते‚ और यही दलित CJI लिखित में माफीनामा छापकर गिड़गिड़ाता।
मैं तो पहले ही बोल चुका हूँ, आज जो हुआ उस पर कुछ नहीं बोलूगा।ये ज़रूर कहुगा की CJI साहब को भगवान पर अपने बयान पर माफ़ी माँगनी चाहिए।
0
0
0
2 कौड़ी की औकात वाले मुख्य मूढ़ाधीश को एक धर्मनिष्ठ अधिवक्ता ने उसकी औकात दिखा दी। अदालती कार्यवाही के दौरान #BRGavai पर फेंका जूता। हैरान परेशान गवई ने हादसे के बाद कहा कि ‘ऐसी घटनाओं से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता।’ संभवतः गवई भूल रहा है कि डेढ़ महीने बाद वह रिटायर होने वाला है।
0
0
0
जानी मानी मुक्त ऑनलाइन सामग्री कोष कंपनी #Wikipedia के पूर्व सह-संस्थापक लैरी सेंगर ने कहा है कि, “#Israel के प्रति विकिपीडिया के पक्षपाती होने की काफ़ी आलोचना हुई है, लेकिन 🇮🇳 हिंदुओं के प्रति इसके पक्षपातपूर्ण व्यवहार के बारे में कम ही बात होती है, जबकि इसके प्रमाण उपलब्ध हैं।”
🚨 BIG REVELATION 🚨 Former Wikipedia co-founder Larry Sanger claims: “Wikipedia is BIASED against Hindus/India.”
0
0
0