Vikas Bidhuri | विकास बिधूड़ी 🇮🇳
@VIKASBIDHURII
Followers
8K
Following
4K
Media
805
Statuses
2K
छात्र हितों के लिए संघर्षरत University of rajasthan law college, jaipur सेवा परमो धर्म: #8947901️⃣1️⃣8️⃣0️⃣
Jaipur, India
Joined January 2015
#SI_भर्ती_महाघोटाले में भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने का नतीजा.... तानाशाही की सभी सीमाएं पार .... जैसे कोई आपातकाल लगा हुआ है, क्या न्याय के खिलाफ आवाज उठाना गुनाह है। चंद भ्रष्ट आधिकारियों के दबाव में आधी रात को बिना किसी नोटिस के पुलिस गिरफ्तार करने आती है...मैं अपनी पत्नी
36
478
1K
मुख्यमंत्री साहब क्यों वाह-वाही का ढिढोंरा पीट रहे हो जब आपको माननीय न्यायालय के आदेशों की पालना ही नहीं करनी थी तो क्यों प्रदेश के नौजवानों को गुमराह कर SIT की जांच का ढिढोंरा पीटा ? SOG/SIT की जांच में स्पष्ट है कि पेपर तो 35 दिन पहले ही लीक हो गया था...अब सरकार अपील दायर करके
राजस्थान में सरकार और प्रशासन के बीच चल रही रस्साकशी थमने का नाम नहीं ले रही। हालात ये हैं कि मुख्यमंत्री खुद भी असमंजस की स्थिति में दिखाई दे रहे हैं। कुछ दिन पहले हाईकोर्ट आदेश पर श्रेय लेने में सबसे आगे रही सरकार ने अब SI भर्ती मामले में उसी आदेश के खिलाफ अपील दायर कर दी है।
9
193
445
सरकार बौखलाई हुई है.... कांग्रेस सरकार में 19 में से लीक हुए 17 पेपरों में क्लीन चिट देकर, SI भर्ती महाघोटाले में हाईकोर्ट का फैसला भी सरकार को अखर रहा है । #si_भर्ती_2021_रद्द_करो
6
177
500
S.I. भर्ती 2021को राजस्थान उच्च न्यायालय की सिंगल बैंच द्वारा रद्द करने के दिए गए फैसले के खिलाफ राजस्थान की BJP सरकार द्वारा राजस्थान उच्च न्यायालय में अपील दायर करना सरकार की कथनी और करनी में अंतर को स्पष्ट करता है,भजनलाल जी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने यह अपील दायर करके यह
176
1K
4K
बेशर्मी की इंतेहा...... प्रदेश का दुर्भाग्य देखिए SI भर्ती महाघोटाले में सरकार स्वीकार कर रही है कि पेपर सिर्फ RPSC के सदस्यों ओर दलालों तक ही गया था ज्यादा पेपर लीक नहीं हुआ । जबकि SOG,PHQ,AG ओर मंत्रिमंडलीय कमेटी स्वीकार चुकी है, माननीय न्यायालय की सिंगल बैंच ने भर्ती परीक्षा
10
294
739
Sub inspector भर्ती परीक्षा मामले में सरकार का दोहरा रवैया... सरकार ने हाईकोर्ट के जज समीर जैन के सिंगल बैंच के फ़ैसले के खिलाफ अपील दायर कर दी है । एक तरफ सरकार भर्ती रद्द कर वाह वाही लूट रही है दूसरी ओर फर्जी थानेदारों के पक्ष में पैरवी करने का खुमार चढ़ा हुआ है । @PMOIndia
40
371
928
20 वां आंशिक राउंड समाप्त कांग्रेस से भाया:- 69462 भाजपा से मोरपाल सुमन:- 53868 निर्दलीय नरेश मीणा :-53740 कुल मत:-183099 (80.21%) अंता उपचुनाव में 15594 मतों से कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया विजय ।
2
4
37
सांगानेर थाना क्षेत्र में हरिशंकर भोजनालय में बड़ा दर्दनाक हादसा, छत गिरी , राहत बचाव कार्य जारी।
1
7
72
यह कविता शर्मा वहीं है जो SHO महेश नगर रहते हुए आधी रात को धरपकड़ के लिए मेरे फ्लैट महावीर नगर पर आकर अवैध रूप से गिरफ्तारी करने का प्रयास करती है, लेकिन मौके पर पहुंचे मंत्री डॉक्टर किरोड़ीलाल मीणा के बाद मौके से खाली हाथ लौटना पड़ता है ओर तो ओर उस सरकार के कैबिनेट मंत्री से
हरमाडा हादसे में जिम्मेदारों पर कार्रवाई होनी चाहिए.... ट्रैफ़िक TI कविता शर्मा लग रही है..क्योंकि ट्रोले शहर के अंदर दिन वक़्त नहीं आ सकते है.... 100 की स्पीड ट्रोला no एंट्री में आया कैसे?? ये कविता शर्मा वहीं है... जो SI भर्ती परीक्षा मामले में बेरोजगार नेता विकास विधुड़ी के
13
228
763
आपके आशीर्वाद और आत्मीय शुभकामनाओं के लिए सादर धन्यवाद।
पेपरलीक और भ्रष्टाचार के खिलाफ मुखर आवाज, राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा जी को जन्मदिवस पर ढेरों बधाई एवं शुभकामनाएं। जिसने सत्ता से लड़ना सीखा, जनता के लिए जीना सीखा। किसान, युवा या गरीब—हर वर्ग की आवाज़ बनकर खड़ा रहा। राजस्थान का लाल – किरोड़ी लाल मीणा
0
11
52
पेपरलीक और भ्रष्टाचार के खिलाफ मुखर आवाज, राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा जी को जन्मदिवस पर ढेरों बधाई एवं शुभकामनाएं। जिसने सत्ता से लड़ना सीखा, जनता के लिए जीना सीखा। किसान, युवा या गरीब—हर वर्ग की आवाज़ बनकर खड़ा रहा। राजस्थान का लाल – किरोड़ी लाल मीणा
7
71
457
राजस्थान पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया गया है, SOG/SIT/ATS हेड वीके सिंह जी का तबादला कर ADG लॉ एंड ऑर्डर के पद पर नियुक्त किया गया है । वीके सिंह जी ने अपने कार्यकाल में SOG में रहते हुए विशेष तौर पर पेपर माफियाओं पर नकेल कसने का कार्य बेहतरीन तरीके से निभाया है, अब प्रदेश
9
139
1K
RAS-2023 (Rajasthan Administrative Service) के तमाम होनहार अभ्यर्थियों को ढेर सारे बधाई एवं शुभकामनाएं । MAINS 2023 के अभ्यर्थियों के लिए जायज समय की मांग को लेकर 2024 जनवरी में 9 -18 जनवरी तक राजस्थान विश्विद्यालय के मुख्य द्वार पर 10 दिनों तक धरना दिया जिससे मेहनतकश
2
2
81
टोंक - सवाई माधोपुर सांसद के बेटे का निधन आदरणीय सांसद हरीश मीना जी के इकलौते बेटे श्री हनुमंत मीणा की आकस्मिक निधन की खबर अत्यंत दुःखद है । ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और परिवार को इस असहनीय दु:ख को सहन करने की शक्ति दे । @HC_meenaMP
0
10
145
#SI_भर्ती_2021 को रद्द करने के एकलपीठ के फैसले के खिलाफ दायर अपील पर हाईकोर्ट की डिवीजन बैंच 24 नवंबर से फाइनल सुनवाई शुरू करेगी। कार्यवाहक CJ एसपी शर्मा की खंडपीठ ने मामले में फाइनल सुनवाई की तारीख तय करते हुए सभी पक्षकारों को लिखित बहस प्रस्तुत करने के लिए कहा। मूल याचिकाकर्ता
6
80
383
RLP नेता डॉ. श्रवण चौधरी की गिरफ्तारी... पीड़ितों के साथ SMS ट्रॉमा सेंटर धरने पर बैठे डॉ श्रवण चौधरी को डिटेन कर लिया गया है, जो अभी प्रताप नगर थाने में है। पुलिस की गुंडागर्दी अपने चरम पर है — सरकार अपनी नाकामियों पर पर्दा डालने के लिए आवाज उठाने वाले युवाओं को गिरफ्तार कर
8
146
738
DU के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष भाई रौनक खत्री को जयपुर पुलिस की हिरासत में लेना बेहद निंदनीय है । आखिर यह कैसा लोकतंत्र है कि पीड़ितों से मिलने एवं सरकारी खामियों पर सवाल उठाने वालों को ही पुलिस नजरबंद करे ? @PoliceRajasthan तत्काल प्रभाव से रौनक खत्री की रिहाई करें । @RajCMO
इंकलाब ज़िंदाबाद! रौनक खत्री कल जयपुर प्रवास पर थे । रात को एसएमएस अस्पताल में आग लगने से एक बड़ा हादसा हुआ। जब वे मौके पर पहुँचे तो जयपुर पुलिस ने उन्हें बिना किसी कारण के हिरासत में ले लिया। रात से अब तक उन्हें जबरन ‘खो नागोरियान थाने’ में डिटेन कर रखा गया है। -Office of Ronak
4
17
247
जयपुर SMS अस्पताल की अग्निकांड ने कई निर्दोषों की जान लेकर सरकार की जिम्मेदारी की पोल खोली है । ये कोई हादसा नहीं, लापरवाही और भ्रष्ट प्रशासन का नतीजा है । पूरे मामले की न्यायिक जांच के साथ पीड़ितों को आर्थिक संबल प्रदान करे । #SMSHospital #SMSHospitalFire
@ANI @PTI_News
2
12
133
जयपुर स्थित SMS अस्पताल में हुई आगजनी के बाद पीड़ित परिवार वहां धरने पर बैठे है,मैं स्वयं भी जयपुर में घटना स्थल पर पहुंच रहा हूं | जयपुर शहर व जयपुर जिले के RLP कार्यकर्ता तत्काल धरना स्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिवारों के साथ बैठें |
65
413
2K
किसान नेता को अंतिम नमन.... राजस्थान प्रदेश के वरिष्ठ किसान नेता श्री रामेश्वर डूडी जी का निधन हम सभी के लिए अपूरणीय क्षति है । वे लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे और बीती मध्यरात्रि को उन्होंने अंतिम सांस ली। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं शोकाकुल
15
10
193