
UPPSS(उ०प्र०प्राथमिक शिक्षक संघ)
@UPPSS1921
Followers
17K
Following
2K
Media
370
Statuses
1K
बेसिक शिक्षकों का एक मात्र मान्यता प्राप्त संगठन ,87/9 शिक्षक भवन रिसालदार पार्क लखनऊ स्थापना वर्ष -1921 @DrDCSHARMAUPPSS
Joined September 2020
विरोध सिर्फ TET का नहीं बल्कि यह ज़बरन और अव्यवहारिक रूप से थोपी गई सिर्फ़ एक परीक्षा नहीं है, बल्कि आने वाले समय में इसी प्रकार से किसी और चीज़ को भी योग्यता से जोड़कर थोपने की कोशिश किए जाने का मार्ग खोलने का कार्य करेगी। यह तानाशाही का विरोध है ।
1
19
32
#16_सितंबर को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले मा. प्रांतीय अध्यक्ष डॉ दिनेश चंद्र शर्मा जी के नेतृत्व में प्रदेश के समस्त 75 जिलों के शिक्षक अपनी आजीविका की सुरक्षा के लिए मा.प्रधानमंत्री जी को ज्ञापन प्रेषित करेंगे। @DrDCSHARMAUPPSS
@UPPSS1921 #काला_क़ानून_वापस_लो
0
9
9
16 सितंबर को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले अपनी आजीविका की सुरक्षा के लिए माननीय प्रधानमंत्री जी को ज्ञापन प्रेषित करेंगे । #TET #CTET #uppss
@DrDCSHARMAUPPSS @UPPSS1921
0
13
24
#PROTECT_TEACHERS_LIFE आरटीई लागू होने के पूर्व में नियुक्त शिक्षकों पर भी टेट की परीक्षा उत्तीर्ण करने की अनिवार्यता की ख़बरों ने 25-30 वर्ष से अध्यापन कर रहे शिक्षकों में चिंता एवं तनाव पैदा कर दिया है ।उत्तर प्रदेश में अब तक दो शिक्षक इस तनाव के कारण आत्म हत्या कर चुके हैं
96
233
263
जनपद चित्रकूट के सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहा ।सम्मेलन में उपस्थित शिक्षकों में आरटीई लागू होने की तिथि से पूर्व के शिक्षकों पर टेट थोपने जैसे अन्याय पूर्ण फैसले से व्यथित होकर बुंदेलखंड में अब तक २ शिक्षकों द्वारा आत्महत्या करने जैसी घटनाओं पर जबरदस्त रोष देखने
197
315
410
आवश्यक सूचना: समस्त शिक्षक साथियों को अवगत कराना है उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ हर स्तर पर संघर्ष एवं वार्ता के लिए तैयार एवं प्रयासरत है। कृपया अपने ब्लॉक अध्यक्ष/मंत्री से संपर्क साधते हुए आज प्रदेश स्तर से दिए गए प्रोफार्मा पर अपनी डिटेल लिखित में सांझा करें। आगे की
13
45
102
संघ कार्यालय शिक्षक भवन लखनऊ में प्रदेश कार्यसमिति एवं जिला अध्यक्ष/मंत्री की संयुक्त बैठक बुलाई गयी। बैठक में चर्चा उपरांत निम्न निर्णय लिए गए।* संघ द्वारा माननीय सर्वोच्च न्यायालय एवं भारत सरकार में अपना पक्ष मजबूती से रखा जाएगा।* उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा
137
321
470
प्रदेश के लोकप्रिय उप मुख्यमंत्री मा श्री ब्रजेश पाठक जी से स्नेहिल भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया ।@brajeshpathakup
57
162
249
हम सबके प्रिय वरिष्ठ भाजपा नेता श्री नीरज सिंह जी से भेंट करके जन्मदिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं । @NeerajSinghSays
59
131
187
मा सदस्य विधान परिषद डॉ जयपाल सिंह व्यस्त जी के शिक्षक भवन लखनऊ पधारने पर स्वागत एवं अभिनंदन ।
48
106
185
जनपद प्रयागराज के सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहा ।सम्मेलन में पुरानी पेंशन बहाली,निःशुल्क चिकित्सा सुविधा,उपार्जित अवकाश,प्रत्येक विद्यालय में प्रधानाध्यापक के नियुक्ति जैसी मांगों पर एकता बद्ध होकर पुन:आंदोलन करने का निर्णय लिया गया ।सम्मेलन में शिक्षक महासंघ के
107
200
338
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रामपुर कार्यालय पर हजारों शिक्षकों ने पहुंचकर में धरने में उपस्थिति दर्ज कराई प्रधानाध्यापकों के सरप्लस एवं विद्यालय मर्जिंग व अन्य मांगों के निराकरण न होने पर एक साथ एक स्वर में विरोध दर्ज कराय। @CMOfficeUP
@DrDCSHARMAUPPSS
@RampurDm
1
79
93
जो शिक्षक साथी धरने में प्रतिभाग नहीं करते हैं यह वीडियो उनके लिए है। अभी से जाग जाइए और अपने हक और हुकूक की आवाज बुलंद कीजिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर समय से धरने पर पहुंचिए। #स्कूल_मर्जर @upbasic_shiksha
3
160
265
प्रांतीय अध्यक्ष आदरणीय डॉ दिनेश चंद्र शर्मा जी के आह्वान पर आज मर्जर/पेयरिंग के खिलाफ धरना प्रदर्शन में जिला अध्यक्ष आदरणीय श्री अशोक कुमार मिश्रा जी द्वारा जिला अधिकारी अमेठी को ज्ञापन सौंपा गया जिसमे सभी ब्लॉकों के पदाधिकारी एवं हजारों शिक्षकों ने सहभागिता की🙏
2
26
35
जनपद झांसी-उ.प्र.प्रा.शि.संघ की प्रदेशीय कार्यसमिति के दिशा निर्देश पर प्रदेश के हजारों विद्यालयों को पेयरिंग के नाम पर बंद करने तथा प्रधानाध्यापक विहीन करने के विरोध में आयोजित धरने/प्रदर्शन में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर झांसी में उमड़ा शिक्षक सैलाब।
4
192
179
जनपद मुरादाबाद-उ.प्र.प्रा.शि.संघ की प्रदेशीय कार्यसमिति के दिशा निर्देश पर प्रदेश के हजारों विद्यालयों को पेयरिंग के नाम पर बंद करने तथा प्रधानाध्यापक विहीन करने के विरोध में आयोजित धरने/प्रदर्शन में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर मुरादाबाद में उमड़ा शिक्षक सैलाब।
2
40
42
सम्मानित साथियों जो लोग मर्जर को लेकर कोर्ट गए उनकी नियत पर कोई प्रश्न चिह्न नहीं है क्योंकि उनके द्वारा मा हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ के वरिष्ठतम अधिवक्ता की फीस चुकाने के लिये अथक प्रयास करके ही आर्थिक सहयोग प्राप्त किया होगा ।इसलिए जिन साथियों ने भी आर्थिक सहयोग किया और जो साथी
7
42
76
आने वाली पीढ़ियों को हम बता सकेंगे कि जब विद्यालय मर्ज हो रहे थे और लोग गुलदस्ते दे रहे थे तब उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने धूप और बरसात को दरकिनार करके @DrDCSHARMAUPPSS जी के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में नन्हें छात्रों के भविष्य के लिए धरना-प्रदर्शन किया था।
7
55
128