
देवानंप्रिय
@Tribalmonk_
Followers
4K
Following
67K
Media
3K
Statuses
14K
Verklempt | Flâneur | Solivagant | 🎬📸
Bhopal, Madhya Pradesh
Joined November 2022
गिल्लू केवल एक गिलहरी नहीं, बल्कि मानव और प्रकृति के बीच स्नेह और आत्मीयता का प्रतीक है ! महादेवी वर्मा के संस्मरण ‘गिल्लू’ को पढ़ने के बाद मेरा इस लघु प्राण से ताउम्र रहने वाला अजीब सा आत्मीय रिश्ता बन गया हैं ! शहर की बेजारी में इसका दिख जाना काफ़ी हैं मन की प्रसन्नता के लिए !
11
11
107
वक्त के साथ सब खो देते हैं अपने अस्तित्व के नैसर्गिक रंग को ! जैसे पीपल का यह लालिमा लिए ये नया पत्ता अपने साथियों की तरह उनके हरे रंग में घुलकर अपनी मौलिकता को खो देगा वैसे ही हम भी समाज की भीड़ और उसके रिवाजों संस्कारों में अपनी नैसर्गिक प्रतिभा को मिटा देते हैं.. हैं ना ?
12
22
163
हताश जिंदगी से बड़ा कंफ्यूज हूं ! अकेलापन हैं पर किसी से बात करने मिलने का मन नहीं हैं ! जो आवाज़ें अपनापन देती थीं वो भी असहज करने लगी हैं ! भीड़ भरी उबाऊ दुनियां में न किसी से शिकायत न मिलने इच्छा..चार दिन बाद आज कॉलिंग ऑन किया था फ़िर ऑफ ! बस अब पढ़ाई और मौन संवाद खुद के साथ !
8
17
127
बारिश के बहाव में बहुत कुछ बहा पर इस दीवार ने इस पंखुड़ी को सीने से चिपका कर ठहराव दिया ताकि इसके अस्तित्व का अंत किसी सुंदर चित्र की भांति हो...जिसे मुझ जैसा कोई निठल्ला देखकर क्षण भर को खुश हो जाएं...!
5
5
93
आसमान में बादल फैले हैं चांद पूर्ण आभा बिखेर रहा हैं अचानक बादलों से पूरा चाँद ढक गया मानो किसी ने पर्दा गिरा दिया हो ! फिर बादल हटे और चाँद नए रूप में वापस आया जैसे ज़िंदगी के संघर्षों में कभी कभी हम अपना अस्तित्व खो देते है पर खत्म नहीं होते और हम पहले से बेहतर होकर उभरते हैं !
6
7
81
" बादलों सी बदलती दुनियां के तटस्थ साक्षी सा रक्ताभ चांद !
12
27
243